Placeholder canvas

रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, ये 3 युवा खिलाड़ी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बना सकते हैं जगह

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं । एक तरफ जहां सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में खुद को शामिल करने के लिए मैदान पर खूब पसीना बहा रही हैं, तो वहीं इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी है।

इस साल भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है, तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इन युवा खिलाड़ियों को लेकर के बड़ी भविष्यवाणी की है।

रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यु पर अपनी राय रखी और उन्होंने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि,

‘इस सीजन जिस तरह यशस्वी ने क्रिकेट खेला है, उनमें पिछले साल की तुलना में काफी सुधार आया है। यह दर्शाता है कि यह युवा अपने खेल पर परिश्रम करने के लिये तैयार है। वह मैदान के चारों और शॉट लगा रहा है। यह अच्छा संकेत है।’

रिंकू सिंह पर भी बोले रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने केकेआर के बेहतरीन युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह की भी जमकर तारीफ की उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

‘दूसरे रिंकू सिंह हैं। उनकी एक शानदार कहानी है। जितना मैंने उनको देखा उनके पास शानदार टेम्परामेंट है। यह दोनों ही खिलाड़ी कमजोर ब्रैकग्राउंड से आते हैं। उन्होंने काफी मेहनत की है। आप इनमें टॉप पर जाने की भूख देख सकते हो।’

वर्ल्ड कप के लिए पेश कर सकते हैं अपनी दावेदारी

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और उन खिलाड़ियों के नाम बताएं, जो आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि,

‘वहां साईं सुदर्शन हैं, एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़… लेकिन मैं तिलक वर्मा को चुनूंगा, जायसवाल और रिंकू सिंह को चुनूंगा। वे ऐसे हैं जो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ वास्तव में आगे बढ़ सकते हैं। ये वो प्लेयर हैं जो वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।’

Read More : IPL 2023: ऊंची दुकान फीके पकवान… 3 खिलाड़ी जिन्हें खरीदकर टीमों को हुआ करोड़ों का नुकसान, 1 का तो 1 रन पड़ा 1 करोड़ 10 लाख का