GAUTAM GAMBHIR

टेस्ट क्रिकेट में अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के चयनकर्ताओ ने दिग्गज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उसके बाद से उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियो को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा चल रही है. भारतीय टीम के दिग्गज गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने अब उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकता है.

GAUTAM GAMBHIR ने बताया चेतेश्वर पुजारा के उत्तराधिकारी का नाम

CHETESHWAR PUJARA

श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का ऐलान हुआ तो चेतेश्वर पुजारा (CHETESHWAR PUJARA) और अजिंक्य रहाणे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब उनके उत्तराधिकारी के नामों की बात करे तो हनुमा विहारी, शुभमन गिल, प्रियांक पांचाल और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) का नाम आ रहा है. लेकिन अब तक भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसको लेकर अपना रूख साफ नहीं किया है. अब क्रिकेट के शो में इस बारें में बात करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने कहा कि-

” वह अब तक शानदार रहे हैं. उनके पास सभी शॉट हैं और मध्यक्रम के बल्लेबाज का स्वभाव है. मुझे समझ नहीं आता कि वह भारत की प्लेइंग इलेवन में पुजारा की जगह क्यों नहीं ले सकते.”

ALSO READ:IND vs SL, STATS: पहले मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 89 रनों की पारी में ईशान किशन ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

श्रेयस अय्यर ने किया था शानदार डेब्यू

SHREYAS IYER

हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में ही श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जहाँ पर उन्होंने पहले मैच में ही शतक लगातक खुद को साबित कर दिया था. लेकिन उस सीरीज में उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भले ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन अब वो लगातार खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

डेब्यू मैच में शतक लगाकर अय्यर मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) , रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) और पृथ्वी शॉ जैसे क्रिकेट दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे. उनपर गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) की नजरें टिकी हुई है.

ALSO READ:IND vs SL:”झुकेगा नहीं…..” रविंद्र जडेजा अपने सेलीब्रेशन के कारण सोशल मीडिया पर छाए, कप्तान रोहित शर्मा का दिखा जलवा

Published on February 25, 2022 7:16 am