Placeholder canvas

IND vs SL: भारतीय टीम से मिली शर्मनाक हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने सीधे तौर पर इन 2 खिलाड़ियों को माना हार का जिम्मेदार

भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) पर जीत के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत की है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 62 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट पर 199 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। यह टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए।

श्रीलंकाई कप्तान के चेहरे पर छाई निराशा

dasun shanaka

मैच के बाद बातचीत में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टीम की हार पर निराशा जताई और कहा कि वह और बेहतर कर सकते थे और उन्हें और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा,

“हम तीनों विभागों में वास्तव में अच्छे नही थे। उन्होंने (भारत) खूबसूरती से बल्लेबाजी की, खेल और परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ा। मैं और गेंदबाजी कर सकता था। हमारे पास दो फ्रंटलाइन स्पिनर थेक्षाना और हसरंगा नहीं हैं। रिप्लेसमेंट खिलाड़ी वास्तव में अनुभवी नहीं हैं। असलांका इस खेल में सबसे बढ़िया रहे। चमीरा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हमारा मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज है, लेकिन परिस्थितियों ने मुझे उसे अधिक समय तक गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी।”

ALSO READ:IND vs SL: 62 रनों से मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कोच को भी दे डाली नसीहत

टी20 विश्व कप की तैयारी में है भारतीय टीम

IND vs WI

वेस्टइंडीज को हराने का बाद भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं श्रीलंका की टीम रैंकिंग में 9वें स्थान पर है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने विराट कोहली समेत अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। 

भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी में लग चुकी है नये कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम को हर हाल में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीताना चाहते हैं

ALSO READ: IND vs SL: कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को Ishan Kishan ने दिया फॉर्म में वापसी का पूरा श्रेय