दीपक चाहर

दीपक चाहर: इंडियन प्रीमियर लीग का 55वां मुकाबला सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड में हुआ। जहां सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 140 रन पर ही ढेर हो गई।

Read More : क्या UAE लीग में महेंद्र सिंह धोनी होंगे CSK की नई टीम का हिस्सा? बीसीसीआई ने सुनाया अपना अंतिम फैसला

मुकाबले के बाद दीपक चाहर ने दी प्रतिक्रिया

दीपक चाहर ने कहा कि-

यह अच्छी तरह से स्विंग कर रही थी और साथ ही पिच धीमी थी। उन्होंने कहा, माही भाई से मेरी बातचीत हुई, जब विकेट धीमे हो रहे हैं, तो आपको तेज गेंदबाजी करने, धीमी गेंदबाजी करने और स्विंग कराने की जरूरत नहीं है, बल्लेबाजों के लिए पावरप्ले में बाउंड्री लगाना मुश्किल होता है। हमें लगा कि दूसरी पारी में विकेट धीमा हो जाएगा और बादल छाए हुए थे,

तेज गेंदबाज दीपक चाहर बोले-

इसलिए कोई ओस नहीं थी – इसलिए माही भाई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस ट्रैक पर 165 एक पार स्कोर था। पावरप्ले महत्वपूर्ण था क्योंकि गेंद अच्छी तरह से आती है और हमारे पास शानदार पावरप्ले था। चोटों के साथ यह बहुत मुश्किल होता है,

हर बार जब आप चोटिल होते हैं तो आप जीरो से शुरुआत करते हैं। अभी भी 100% नहीं है लेकिन टीम में योगदान देने के लिए काम करने की कोशिश कर रहा हूं।

दीपक चाहर ने चेन्नई को दिया दो विकेट का फायदा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज में 18 गेंदों पर 24 रन तो वही डेवोन ने 13 गेंदों में 10 रन अजिंक्य ने 20 गेंदों पर 21 रन तो वही मोइन अली ने 12 गेंदों पर 7 रन शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर 25 रन तो वही अंबाती रायडू ने 23 रन जडेजा 21 रन बनाने में कामयाब रहे। धोनी ने 20 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजों की करें तो अक्षर पटेल ने 2 विकेट मिचेल मार्श ने तीन विकेट लिए हालांकि ललित यादव और खलील अहमद एक-एक विकेट लिया।

Read More : IPL की इन 6 फ्रेंचाइजीयों ने मिलकर खरीद ली पूरी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग की टीम, जानिए MI से लेकर CSK तक किसने खरीदी कौन सी टीम

Published on May 11, 2023 9:39 pm