Placeholder canvas

IND vs ENG, STATS: भारत की हार के बाद मैच में बने 16 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

VIRAT KOHLI

भारत और इंग्लैंड के बीच आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आज पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाने के साथ ही आज का मैच भी गंवा दिया और भारत को आज पुरे 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

भारत हारा लेकिन विराट कोहली ने इतिहास रच दिया

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारी की बदौलत आज बेहद ही शानदार तरीके से रन बटोरे और स्कोर को 168 रनों तक लेकर गये. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 120 रनों से ज्यादा नही बना पाएगी. भारत को अपना 100 रन पूरा करने में ही 15 ओवर लग गये.

हालांकि बाद में हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाये, जिसे इंग्लैंड ने 4 ओवर शेष रहते ही 10 विकेट से हासिल कर लिया. और इसी के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से आज 50 रनों की पारी निकली, विराट कोहली ने इस पुरे टूर्नामेंट में खूब रन बनाये, लेकिन वो टीम को फाइनल तक नही ले जा सके. हालांकि आज उन्होंने 40 रन बनाते ही टी20 में अपने 4000 रन पुरे कर लिए हैं.

विराट कोहली के इस रिकॉर्ड समेत आज के मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. टी20 विश्व कप बनाम शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टीमों में केएल राहुल

3(8) बनाम पाक दुबई, 18(16) बनाम न्यूजीलैंड दुबई, 4(8) बनाम पाक मेलबर्न, 9(14) बनाम दक्षिण अफ्रीका पर्थ, 5(5) बनाम इंग्लैंड एडिलेड

2. सुपर 12 के बाद से विश्व कप 2022 में सर्वाधिक रन

273 विराट कोहली (स्ट्राइक रेट 139) *, 229 एसके यादव (स्ट्राइक रेट 194) *, 201 जी फिलिप्स (स्ट्राइक रेट 158), 180 नजमुल हुसैन (स्ट्राइक रेट 115), 178 के विलियमसन (स्ट्राइक रेट 116)

3. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 1992 विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम विश्व कप के फाइनल में खेली थी.

4. जोस बटलर ने आज अपने टी20आई करियर का 19वां अर्धशतक जड़ा है.

5. एलेक्स हेल्स ने आज अपने टी20आई करियर का 12वां अर्धशतक लगाया है.

6. हार्दिक पांड्या ने आज अपने टी20आई करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है.

7. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली

72* बनाम दक्षिण अफ्रीका मीरपुर 2014, 89* बनाम वेस्टइंडीज मुंबई वानखेड़े 2016, 50 बनाम इंग्लैंड एडिलेड 2022

बता दें कि विराट कोहली टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में तीन बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

8. विराट कोहली ने आज अपने टी20 करियर का 37वां अर्धशतक जड़ा है.

9. विराट कोहली ने टी20 विश्व में अब तक 14 अर्धशतक बनाए हैं.

10. भारतीय टीम की इस टी20 WC में पावरप्ले का प्रदर्शन

एडिलेड में:-

60/0 बनाम बांग्लादेश, 63/0 बनाम इंग्लैंड

अन्य स्थान:-

32/2 बनाम पाकिस्तान, 27/2 बनाम नीदरलैंड, 24/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 28/3 बनाम जिम्बाव्बे

11. किंग विराट कोहली ने T20I में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले प्लेयर बन गए हैं.

12. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पार्टनरशिप:

170*जोस बटलर – एलेक्स हेल्स एडिलेड 2022, 168 क्विंटन डी कॉक – रिली रोसौ 2022, 166 महेला जयवर्धने – कुमार संगकारा बनाम वेस्टइंडीज 2010, 152*बाबर आजम – मोहम्मद रिजवान बनाम भारत 2021

13. किसी भी विकेट के लिए T20I में भारत बनाम सबसे बड़ी पार्टनरशिप:

174*क्विंटन डी कॉक – डेविड मिलर गुवाहाटी 2022, 170*जोस बटलर – एलेक्स हेल्स एडिलेड 2022, 152*बाबर आजम – मोहम्मद रिजवान दुबई 2021

ALSO READ: ENG vs IND: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जिद्द में डूबी भारतीय टीम, भारतीय कप्तान की इस गलती की वजह से शर्मनाक तरीके से हारा भारत

14. T20I में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप:

182 डेविड मालन – इयोन मॉर्गन बनाम न्यूजीलैंड नेपियर 2019, 170*जोस बटलर – एलेक्स हेल्स बनाम भारत एडिलेड 2022, 167*जोस बटलर – डेविड मालन बनाम दक्षिण अफ्रीका केप टाउन 2020

15. T20I में बिना विकेट गंवाए हासिल किया गया सबसे बड़ा स्कोर:

200 पाक बनाम इंग्लैंड कराची 2022 (बाबर, रिजवान), 170 न्यूजीलैंड बनाम पाक हैमिल्टन 2016 (गुप्टिल, विलियमसन), 169 इंग्लैंड बनाम भारत एडिलेड 2022 (बटलर, हेल्स)

16. 2013 के बाद भारतीय टीम का आईसीसी टूर्नामेंट में सफर 2014 टी20 विश्व कप फाइनल में हारे, 2015 ODI WC सेमी में हार गए, 2016 T20 WC सेमी में हार गए, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हारे, 2019 ODI WC सेमीफाइनल में हार गए, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हारे, 2022 T20 WC सेमी में हार गए.

ALSO READ:“भारत सबसे बड़ा फिसड्डी है….” टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी भूले अपनी औकात, टीम इंडिया को सुना रहे खरीखोटी

“भारत सबसे बड़ा फिसड्डी है….” टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी भूले अपनी औकात, टीम इंडिया को सुना रहे खरीखोटी

IND vs PAK

भारत और इंग्लैंड के बीच आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. एडिलेड का ये मैदान आज भारत के लिए अभिशाप साबित हुआ. भारतीय टीम को आज इस मैदान पर बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारत को इंग्लैंड के सामने 10 विकेट से करारी हार मिली है. इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाये हैं.

भारत को शर्मनाक हार का करना पड़ा सामना

भारतीय टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बेहद ही स्लो शुरुआत दिया. भारत ने शुरुआती 15 ओवर्स में सिर्फ 100 रन ही बनाये. अंतिम 5 ओवर्स में हार्दिक पंड्या की बदौलत टीम इंडिया ने 68 रन बनाया और इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य को इंग्लैंड ने बेहद आसानी से ही पूरा कर लिया. इंग्लैंड के तरफ से एलेक्स हेल्स और जोस बटलर बल्लेबाजी के लिए उतरे और दोनों ही बल्लेबाजों ने मात्र 16 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. एलेक्स हेल्स ने 86 तो जोस बटलर ने 80 रन बनाये.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का जमकर मजाक बनाया गया. भारतीय फैंस सेमीफाइनल की हार बर्दास्त नही कर सके और उन्होंने भारतीय टीम को जमकर खरीखोटी सुनाई.

ALSO READ: ENG vs IND: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जिद्द में डूबी भारतीय टीम, भारतीय कप्तान की इस गलती की वजह से शर्मनाक तरीके से हारा भारत

आइये देखते हैं भारत की हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कैसा रिएक्शन दिया है:

https://twitter.com/WordPressDev110/status/1590661556580515840?s=20&t=j2mdB9QTrKD0n-_IyBRtew

https://twitter.com/bhardwajsahb/status/1590661557956284418?s=20&t=j2mdB9QTrKD0n-_IyBRtew

https://twitter.com/quackkk__/status/1590660024560365569?s=20&t=j2mdB9QTrKD0n-_IyBRtew

https://twitter.com/SaleemK46867526/status/1590660040767074304?s=20&t=j2mdB9QTrKD0n-_IyBRtew

https://twitter.com/maggieJaneSh/status/1590660047448969216?s=20&t=j2mdB9QTrKD0n-_IyBRtew

https://twitter.com/inaseerkhannk1/status/1590660056038535168?s=20&t=j2mdB9QTrKD0n-_IyBRtew

 

 

https://twitter.com/Silkytweetsx/status/1590651922939539456?s=20&t=j2mdB9QTrKD0n-_IyBRtew

https://twitter.com/fuckuassssshole/status/1590659241136001029?s=20&t=j2mdB9QTrKD0n-_IyBRtew

ALSO READ: ‘केएल राहुल केवल कमजोर टीमों को कुचलता है’ भारत की हार के बाद भड़के फैंस, सोशल मीडिया को लगाई फटकार

ससुराल में हेकड़ी दिखाना सूर्यकुमार यादव को पड़ गया भारी, पत्नी ने घर आते ही लगाई क्लास, पत्नी के साथ सूर्या का फनी वीडियो हो रहा वायरल

Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों भारतीय टीम के साथ टी20 विश्व कप खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं, इस दौरान उनका बल्ला खूब धमाल मचा रहा है। जहां पर उनकी पत्नी देविशा शेट्टी भी उनके साथ हैं। सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जिसके बाद अब उनका पोस्ट किया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव का ये फनी अंदाज में ससुराल से वापस आने वाले कॉन्टेंट पर आधारित वीडियो है, जिसके बाद इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव को आखिर में अपनी पत्नी के आगे एक्टिग करते हुए हंसी का हिस्सा बनना पड़ा।

रील बनाकर सूर्यकुमार यादव बोले अगर मझे गुस्सा आ गया ना…

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी गिनती ट्रेंड को फॉलो करते हुए रील, मस्ती मज़ाक वाले क्रिकेटर में की जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सूर्यकुमार यादव इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और वो भारत को टी20 विश्व कप जीताने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी नजर आ रहीं हैं। जिसमें उन्होंने इसके टाइटल लिखा है कि ” जब हम अपने ससुराल से वापस आते हैं”।

इस वीडियो की शुरुआत में देवीशा, सूर्यकुमार यादव से इस डायलॉग पर एक्टिंग कराती नजर आती हैं कि

“तू वहां पर क्या बोल रहा था? अगर मेरा दिमाग गरम हो गया तो तू क्या कर लेगा”।

जिस पर सूर्यकुमार यादव एक्टिंग करते हुए कहते हैं कि

“मैं…मैं..मैं…. अगर एक बार मेरा दिमाग गरम हो गया तो ठंडा भी बहुत जल्द ही हो जाता है”।

Also Read :सूर्यकुमार यादव की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, उनके सामने ऐश्वर्या राय भी पड़ जाती हैं फीकी

काफी पसंद किया जा रहा वीडियो

सूर्यकुमार यादव का ये वीडियो पोस्ट करने के एक दिन के अंदर एक मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। वहीं ये वीडियो करीब दो लाख लाइक और काफी कमेंट भी बटोर चुका है।

सूर्यकुमार यादव और देवीशा शेट्टी ने जिस पर एक्टिंग की है वो डायलॉग मशहूर फिल्म आवारा पागल दीवाना का है। इस पोस्ट पर काफी लोगों ने मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने लिखा‘वाह, सूर्या दादा।’

रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने भी कॉमेंट किया। सिंगर शिल्पा सुरुच ने लिखा हाहा यह बहुत शानदार है।

भारत को सेमीफाइनल में पहुँचाने में निभाई अहम भूमिका

भारतीय टीम ने आज जिम्बाब्वे को हराकर आज सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा, अगर भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देता है, तो इस बार टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2022 जीतने का सपना एक बार फिर पूरा हो सकता है।

भारत ने 15 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता था और अब एक बार फिर 15 साल बाद भारत ये करिश्मा दोहरा सकता है। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा है, सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में से 3 में अर्द्धशतक लगाया है।

Also Read :IND vs ZIM: “वो जो कर रहे हैं…..” सेमी फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को दी चुनौती, भारतीय प्रशंसको से कहा धन्यवाद, जीत हमारी होगी

सूर्यकुमार यादव की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, उनके सामने ऐश्वर्या राय भी पड़ जाती हैं फीकी

सूर्यकुमार यादव की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, उनके सामने ऐश्वर्या राय भी पड़ जाती हैं फीकी

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों खूब चर्चा में चल रहे हैं। हाल ही में एशिया कप में उनके बल्ले जमकर रन बरसे। सूर्यकुमार यादव ने एक ही ओवर में चार छक्के भी जड़े। 

उन्हीं की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने विशाल स्कोर बनाया, जिसकी वजह से टीम को जीत मिली और टीम इंडिया एशिया कप 2022 के सुपर 4 में पहुंच गई। बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 6 चौके और छह छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने इस मैच में 26 गेंदों में 68 रन बनाए।

शानदार रहा है रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav क्रिकेट के मैदान में अतरंगी शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। किसी भी गेंदबाज के खिलाफ मैदान के चारों तरफ रन बनाने की काबिलियत रखने वाले इस खिलाड़ी को भारत का एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है। इसीलिए सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। 

अपनी टीम के लिए उन्होंने कई अहम योगदान दिए हैं और मैच जीताए है। भारत के लिए उन्होंने 13 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे के इन मैचों में 34.0 की औसत से 340 रन बनाए हैं, वहीं टी20 में 39.89 की औसत से 758 रन बनाए हैं। इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सूर्यकुमार अहम रोल अदा कर सकते हैं। 

पर्सनल लाइफ में बड़े रोमांटिक हैं सूर्यकुमार यादव

आईपीएल से इंटरनेशनल क्रिकेट मे अपनी पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का करियर जितना खास रहा है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ अतरंगी रही है। सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट के मैदान में जितने आक्रमक नजर आते हैं वे पर्सनल लाइफ में बेहद रोमांटिक है। 

सूर्यकुमार ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड देविशा से साल 2016 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2012 में हुई थी। मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई मुलाकात के बाद से सूर्य और देविशा के बीच दोस्ती हुई और देखते ही देखते दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया। दक्षिण भारत से ताल्लुक रखने वाली देविशा ने सूर्यकुमार से साउथ के रिवाज में ही शादी करी। 

ALSO READ:IND vs ZIM: “वो जो कर रहे हैं…..” सेमी फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को दी चुनौती, भारतीय प्रशंसको से कहा धन्यवाद, जीत हमारी होगी

सूर्यकुमार की बल्लेबाजी की दीवानी हुई थी देविशा

surya

देविशा को सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के अंदाज ने दीवाना बना दिया था। अपने कॉलेज के समय में सूर्यकुमार बैडमिंटन और क्रिकेट खेलते थे और उनके पिता ने उन्हे दोनो खेल को जारी रखने को कहा। 

बाद में उन्हें अशोक आर कामत और विलास गोडबोले ने प्रशिक्षित किया जिससे वह क्रिकेट में घुस गए। सूर्यकुमार के माता-पिता को उनके टैलेंट पर भरोसा था जिसे देख कर वह उन्हे भारत के लिए खेलता देखना चाहते थे। सूर्यकुमार की मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने मां बाप का सपना पूरा किया। 

ALSO READ:IND vs ZIM, STATS: मैच में बने कुल 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs ZIM, STATS: मैच में बने कुल 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

SURYAKUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव: आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का अंतिम सुपर 12 मैच खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान का ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजी से 186 रन बनाए. और अंत में लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय टीम ने ये मैच बड़े अंतर से अपने नाम किया.

भारत की जीत के साथ ही मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारिती 20 ओवरों में 186 रन बनाए. आज भारत के तरफ से सिर्फ 3 बल्लेबाज ही लय में नजर नहीं आए, जिसमे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है.

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये, उन्होंने 61 रनों की पारी खेली, तो केएल राहुल ने शानदार 51 रन बनाए, आज विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके फिर भी उनके बल्ले से 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी निकली.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही. भारत ने उनके शुरुआती 5 विकेट 36 रनों पर ही पवेलियन पहुंचा दिया. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में मात्र 115 रनों पर ही सिमट गई.

भारत की इस जीत के साथ ही मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइये नजर डालते हैं आज के दिन बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. केएल राहुल ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर में अपना 22वां अर्धशतक लगाया है.

2. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर में अपना 12वां पचासा जड़ा है.

3. भारतीय टीम ने चौथी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.

4. केएल राहुल ने लगातार दूसरा अर्धशतक इस टी20 विश्व कप में बनाया है.

5. सूर्यकुमार यादव ने इस टी20 विश्व कप में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा है.

6. टी20 विश्व कप (गेंदों) में भारत के लिए सबसे तेज 50 रन
12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
18 केएल राहुल बनाम एससीओ दुबई 2021
20 युवराज सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2007
23 सूर्यकुमार यादव बनाम जिम मेलबर्न 2022

7. T20 विश्व कप में सर्वोच्च SR (100+ गेंदों का सामना करना पड़ा)
193.96 सूर्यकुमार यादव (2022) *
175.70 माइकल हसी (2010)
169.29 ल्यूक राइट (2012)
163.86 ग्लेन फिलिप्स (2022)
161.81 केविन पीटरसन (2007)

8. एक T20I में भारत के लिए अंतिम 5 ओवरों में सर्वाधिक रन बनाए
63 विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
58 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
56 सूर्यकुमार यादव बनाम जिम मेलबर्न 2022

ALSO READ: “आखिर क्यों है वो टीम में निकालो उसे बाहर” भारत की जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी BCCI पर भड़के लोग

9. मोहम्मद रिजवान (2021 में 1326 रन) के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ T20I रन बनाने वाला दूसरे बल्लेबाज बने हैं सूर्यकुमार यादव

10. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आज 50वां मैच बतौर कप्तान खेला है.

11. भारतीय टीम और जिंबाब्वे के बीच अब तक 8 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 6 मैच तो वहीं जिंबाब्वे ने 2 मुकाबले जीते हैं.

12. रेजिस चकाब्वा टी20 विश्व कप के इस संस्करण में 6 बार सिंगल डीजिट के स्कोर पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

13. जिम्बाब्वे द्वारा खोए गए 23 विकेट इस विश्व कप में पावरप्ले में किसी टीम द्वारा खोए गए सबसे अधिक हैं.

ALSO READ: IND vs ZIM: भारत ने पाकिस्तान को दिखाया कैसे जिम्बाब्वे को हराती है चैम्पियन टीम, 71 रनों से जीतकर रॉयल तरीके से सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

“आखिर क्यों है वो टीम में निकालो उसे बाहर” भारत की जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी BCCI पर भड़के लोग

IND vs ZIM

आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का सुपर 12 का अंतिम मुकाबला उसी मैदान पर खेला गया, जहां 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. आज का मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

भारत ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की बदौलत ठोके 186 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत से ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. भारत को पहले झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में जल्दी ही लग गया. उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. केएल राहुल ने अपना इस टूर्नामेंट का दूसरा अर्द्धशतक जड़ा.

इसके बाद विराट कोहली 26 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार यादव का तूफान अंत तक नहीं थमा. सूर्या ने 61 रनो की नाबाद पारी खेली. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की इस पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए.

भारत ने जीत के साथ पॉइंट टेबल किया टॉप

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को मात्र 115 रनों पर आल आउट कर दिया, जिसके बाद भारत ने 71 रनों के विशाल स्कोर से इस जीत को अपने नाम कर लिया.

भारत की जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत पर फैंस भड़कते नजर आए और उन्हें सेमीफाइनल से बाहर करने की मांग उठाई है. भारतीय फैंस को ऋषभ पंत की धीमी और छोटी पारी बिलकुल पसंद नहीं आई. आज ऋषभ पंत के पास एक बड़ी पारी खेल अपने आपको टी20 टीम में स्थापित करने का बड़ा मौका था.

हालांकि आज भी ऋषभ पंत ने वही किया और एक छोटी सी पारी खेल पवेलियन लौट गये. इस दौरान सबसे खराब बात ये रही कि उन्होंने हमेशा की तरह खराब शॉट पर अपना विकेट गंवाया.

ALSO READ:PAK vs BAN: अंपायर की दादागिरी से सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, नहीं तो बांग्लादेश की पक्की थी SEMIFINAL में जगह

यहाँ देखें फैंस ऋषभ पंत की इस पारी पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं:

https://twitter.com/TrollKLRHaters/status/1589184004657680384

https://twitter.com/I_am___Abhishek/status/1589185190756495360

ALSO READ: IND vs ZIM: भारत ने पाकिस्तान को दिखाया कैसे जिम्बाब्वे को हराती है चैम्पियन टीम, 71 रनों से जीतकर रॉयल तरीके से सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

“पता नहीं किस मिट्टी का बना है ये” सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

IND vs ZIM

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच ग्रुप 12 का अंतिम मैच खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान का टॉस जीतकर ये फैसला बिलकुल सही था, क्योंकि अभी हमने इसी मैदान पर पहले 2 मैच देखें, जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की.

भारत ने खड़ा की जिम्बाब्वे के खिलाफ विशाल स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में जल्दी ही लग गया. कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल ने आज फिर अर्द्धशतक जड़ा उन्होंने 51 रनों की पारी खेली. वहीं आज विराट कोहली 25 गेंदों पर सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गये.

दिनेश कार्तिक की जगह आज ऋषभ पंत को मौका दिया गया था, लेकिन ऋषभ पंत इसका मौका नही उठा सके और 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये. फिर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए मैदान पर मौजूद थे.

दोनों ही बल्लेबाजों ने अंत में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया. अंतिम 4 ओवरों में इन बल्लेबाजों ने 15 रन प्रतिओवर से रन बनाने का लक्ष्य रखा.

सूर्यकुमार यादव ने आज मात्र 25 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 186 रनों का स्कोर बोर्ड पर रखा. अब जिम्बाब्वे को जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे.

ALSO READ: PAK vs BAN: अंपायर की दादागिरी से सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, नहीं तो बांग्लादेश की पक्की थी SEMIFINAL में जगह

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1589192074599202819

ALSO READ: विराट कोहली ने मोटा कहकर कर दिया गया था टीम से बाहर, अब उसी ने अकेले दम पर मुंबई को बनाया सैयद मुश्ताक अली का विजेता

https://twitter.com/ashrohitian2/status/1589191906105643009

 

RSA vs NED: “कितने पैसे दिए भाई पाकिस्तान ने हारने को” हार के बाद जमकर ट्रोल हुई साउथ अफ्रीका, फैंस ले रहे मजे

SA vs NED

साउथ अफ्रीका का मुकाबला आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 40वें मैच में नीदरलैंडस से हुआ. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीकन कप्तान का ये फैसला बिलकुल गलत साबित हुई और अंत में साउथ अफ्रीका को 13 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

साउथ अफ्रीका हुई जमकर ट्रोल

नीदरलैंडस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाया और साउथ अफ्रीका को 159 रनों का लक्ष्य दिया. साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम में वो धार नजर नहीं आया, जिसके लिए ये टीम जानी जाती है.

साउथ अफ्रीका की तरफ से सिर्फ 3 बल्लेबाज ही 20 रनों के स्कोर तक पहुंच सके, इसके अलावा पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 145 रन ही बना सकी और अंत में साउथ अफ्रीका को इस रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा.

साउथ अफ्रीका की हार का सबसे बड़ा फायदा भारतीय टीम को हुआ. भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब दूसरी टीम का निर्धारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच से होगा. अगर पाकिस्तान ये मैच जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा, लेकिन हारता है तो साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी.

ALSO READ: IND vs ZIM: भारत की सबसे बड़ी मजबूती ही बन चुकी है सबसे बड़ी कमजोरी, नहीं सुधरे तो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होना तय

साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर इस टीम का जमकर मजाक बन रहा है. आइये नजर डालते हैं कुछ ट्वीट पर:

https://twitter.com/In2Monirul/status/1589093279811137538?s=20&t=0dS1veN9UVgwEmxib9N-Mg

ALSO READ: नीदरलैंडस के सामने बड़े उल्टफेर का शिकार हुई साउथ अफ्रीका, 13 रनों से करना पड़ा हार का सामना, भारत की पक्की हुई सेमीफाइनल में जगह

नीदरलैंडस के सामने बड़े उल्टफेर का शिकार हुई साउथ अफ्रीका, 13 रनों से करना पड़ा हार का सामना, भारत की पक्की हुई सेमीफाइनल में जगह

SA vs NED

आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का सुपर 12 का अंतिम दिन है. टी20 विश्व कप का 40वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंडस के बीच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंडस टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

नीदरलैंडस ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंडस ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाये और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया. नीदरलैंडस की ओर से ओपनर बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की. मैक्स ने 29 रन तो मीबर्ग ने 37 रनों की पारी खेली, इसके बाद नंबर 3 पर आए टॉम कूपर ने 35 रन बनाये तो वहीं एकरमन ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली.

साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज को 2, एनरिक नोर्त्जे को 1 और एडेन मार्करम को 1 विकेट मिला. बाकी के तेज गेंदबाज आज कुछ खास कमाल नहीं कर सके.

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भी रही फ्लॉप

नीदरलैंडस द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम आज बल्लेबाजी में भी कुछ खास नही कर सकी. डीकॉक ने 13 तो टेम्बा बावुमा ने 20 रनों की पारी खेली. वहीं रासुव के बल्ले से 25 रन आए. डेविड मिलर और एडेन मार्करम भी आज अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके और दोनों बल्लेबाज सिर्फ 17-17 रन बनाकर पवेलियन चलते बने.

इन सबके बाद हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज ने जरुर साउथ अफ्रीका को जीताने की कोशिस की, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके और साउथ अफ्रीकन टीम को अंत में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. केशव महाराज ने 13 तो हेनरिक क्लासेन ने 21 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: भारत-जिम्बाब्वे मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द हो सकता है मुकाबला!

भारत की पक्की हुई सेमीफाइनल में जगह

साउथ अफ्रीका की हार का सबसे बड़ा फायदा भारत और पाकिस्तान को हुआ. अब भारतीय टीम अपना अंतिम मैच हार जाती है या फिर बारिश आ जाता है, तो भी टीम इंडिया पॉइंट टेबल में टॉप पर रहेगी और उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

वहीं अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है, तो उसकी जगह भी सेमीफाइनल में पक्की हो जायेगी, लेकिन अगर पाकिस्तान हारा तो साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

ALSO READ: IND vs ZIM: भारत की सबसे बड़ी मजबूती ही बन चुकी है सबसे बड़ी कमजोरी, नहीं सुधरे तो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होना तय

IND vs BAN, STATS: सांस रोक देने वाले मैच में बने कुल 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, कोहली से पहले आज तक कोई दूसरा नहीं कर सका है ये कारनामा

VIRAT KOHLI IND VS BAN

विराट कोहली: आज ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 35वां मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. भारतीय टीम ने आज टीम में 1 बदलाव किया और अक्षर पटेल की टीम में वापसी कराई.

भारत ने 5 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में पक्की की जगह

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली के अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन बना डाले, बीच में सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इन खिलाड़ियों को छोड़ आज भारत की बल्लेबाजी फिर फ्लॉप रही.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शानदार शुरुआत किया. बांग्लादेश की तरफ से लिट्टन दास ने बारिश को देखते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया और मात्र 25 गेंदों में 59 रन बना दिए. इसी बीच बारिश आई और मैच जब शुरू हुआ तो 4 ओवर कम करके बांग्लादेश को 151 रनों का लक्ष्य दिया गया.

बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो भारत ने मैच में वापसी की और बांग्लादेश को एक के बाद एक झटके देने शुरू किया, भारत ने सबसे पहले लिट्टन दास को पवेलियन की राह दिखाई, जिसमे सबसे बड़ा योगदान केएल राहुल का रहा. केएल राहुल ने दूर से सटीक थ्रो मारकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई और यहीं से मैच भारत के पक्ष में आया. अंत में भारत ने ये मैच 5 रनों से जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप पर अपना कब्जा जमा लिया है.

ALSO READ:IND vs BAN: “इंडिया धोखेबाज है” बांग्लादेश की हार पर रो पड़े पाकिस्तानी, भारत पर लगाया चीटिंग का आरोप, मिला करारा जवाब

भारत की जीत के साथ ही इस मैच में कुछ रिकॉर्ड बने तो कुछ रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. केएल राहुल ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा है.

2. विराट कोहली आज टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गए हैं. उन्होंने 1 हजार रनों का आकड़ा पार कर लिया है.

3. लिटन दास ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 8वां अर्धशतक जड़ा है.

4. केएल राहुल ने टी20 विश्व कप में अपना चौथा पचासा जड़ा है.

5. विराट कोहली ने आज टी20 विश्व कप में अपना 12वां अर्धशतक जड़ दिया है.

6. भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं. जिसमें 11 मैच भारत ने जीती तो वहीं बांग्लादेश सिर्फ 1 मैच जीता है.

7. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर में अपना 36वां अर्धशतक जड़ा है.

8. केएल राहुल ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लिए हैं.

9. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 350 चौके पूरे किए.

10. लिटन दास ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 चौके पूरे कर लिए हैं.

11. विराट कोहली ने इस टी20 विश्व कप में तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है.

ALSO READ: IND vs BAN: लाइव मैच के दौरान अंपायर से भीड़ गये शाकिब अल हसन, विराट कोहली को देखते ही बदले चाल ढाल, पड़ गये ठंडे, देखें वीडियो