TEAM INDIA

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में बारिश ने का मैचों को प्रभावित किया है। टीम इंडिया जिम्बाब्वे (IND VS ZIM) के साथ रविवार को मैच खेलने वाली है। सुपर 12 के मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान, आयरलैंड और अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को बारिश ने बाधित किया। इन तीन मैच में टॉस भी नहीं हुआ है।

अब 5 नवंबर यानी रविवार को MCG मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश बाधा बन सकती है। भारतीय टीम को इस मैच में रिजर्व डे की जरूरत पड़ सकती है। जानिए क्या है टीम इंडिया और जिम्बाब्वे मैच में मौसम का हाल…

बारिश कर सकती है मैच खराब

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे टीम के बीच मैच के दौरान बारिश की 30 फीसदी बारिश की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर और शाम को बारिश हो होगी। यहां पर न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

इस मैदान पर कुल 20 टी20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम 8 बार मैच जीत और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 मैच जीत मिली है। जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 141 तो वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 128 रहा है।

Also Read : सूर्यकुमार यादव के लिए आई खुशखबरी, बने दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, मोहम्मद रिजवान की हुई छुट्टी

टीम इंडिया हो चुकी है 74 पर ऑल आउट

भारत बनाम जिम्बावे मैच में टीम इंडिया के लिए एक अनचाहा रिकॉर्ड इस मैदान कर ही बना है। मेलबर्न के मैदान का न्यूनतम स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम के नाम है। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान कर 74 रन पर ऑल आउट हो चुकी है।

भारतीय क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन :

वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा ( विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

Also Read : रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल

Published on November 6, 2022 12:34 am