SURYAKUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव: आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का अंतिम सुपर 12 मैच खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान का ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजी से 186 रन बनाए. और अंत में लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय टीम ने ये मैच बड़े अंतर से अपने नाम किया.

भारत की जीत के साथ ही मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारिती 20 ओवरों में 186 रन बनाए. आज भारत के तरफ से सिर्फ 3 बल्लेबाज ही लय में नजर नहीं आए, जिसमे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है.

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये, उन्होंने 61 रनों की पारी खेली, तो केएल राहुल ने शानदार 51 रन बनाए, आज विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके फिर भी उनके बल्ले से 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी निकली.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही. भारत ने उनके शुरुआती 5 विकेट 36 रनों पर ही पवेलियन पहुंचा दिया. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में मात्र 115 रनों पर ही सिमट गई.

भारत की इस जीत के साथ ही मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइये नजर डालते हैं आज के दिन बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. केएल राहुल ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर में अपना 22वां अर्धशतक लगाया है.

2. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर में अपना 12वां पचासा जड़ा है.

3. भारतीय टीम ने चौथी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.

4. केएल राहुल ने लगातार दूसरा अर्धशतक इस टी20 विश्व कप में बनाया है.

5. सूर्यकुमार यादव ने इस टी20 विश्व कप में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा है.

6. टी20 विश्व कप (गेंदों) में भारत के लिए सबसे तेज 50 रन
12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
18 केएल राहुल बनाम एससीओ दुबई 2021
20 युवराज सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2007
23 सूर्यकुमार यादव बनाम जिम मेलबर्न 2022

7. T20 विश्व कप में सर्वोच्च SR (100+ गेंदों का सामना करना पड़ा)
193.96 सूर्यकुमार यादव (2022) *
175.70 माइकल हसी (2010)
169.29 ल्यूक राइट (2012)
163.86 ग्लेन फिलिप्स (2022)
161.81 केविन पीटरसन (2007)

8. एक T20I में भारत के लिए अंतिम 5 ओवरों में सर्वाधिक रन बनाए
63 विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
58 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
56 सूर्यकुमार यादव बनाम जिम मेलबर्न 2022

ALSO READ: “आखिर क्यों है वो टीम में निकालो उसे बाहर” भारत की जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी BCCI पर भड़के लोग

9. मोहम्मद रिजवान (2021 में 1326 रन) के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ T20I रन बनाने वाला दूसरे बल्लेबाज बने हैं सूर्यकुमार यादव

10. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आज 50वां मैच बतौर कप्तान खेला है.

11. भारतीय टीम और जिंबाब्वे के बीच अब तक 8 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 6 मैच तो वहीं जिंबाब्वे ने 2 मुकाबले जीते हैं.

12. रेजिस चकाब्वा टी20 विश्व कप के इस संस्करण में 6 बार सिंगल डीजिट के स्कोर पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

13. जिम्बाब्वे द्वारा खोए गए 23 विकेट इस विश्व कप में पावरप्ले में किसी टीम द्वारा खोए गए सबसे अधिक हैं.

ALSO READ: IND vs ZIM: भारत ने पाकिस्तान को दिखाया कैसे जिम्बाब्वे को हराती है चैम्पियन टीम, 71 रनों से जीतकर रॉयल तरीके से सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Published on November 6, 2022 5:54 pm