Placeholder canvas

WPL 2024 जीतने वाली Royal Challengers Bangalore पर हुई पैसों की बारिश, ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल

wpl 2024 prize money

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हरा दिया. इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीतने में सफल रही. ये महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का दूसरा ही साल था और उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली, जबकि मेंस टीम पिछले 16 सालों में अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर पैसों की जमकर बारिश हुई है.

Royal Challengers Bangalore पर हुई पैसों की बारिश

स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का प्रदर्शन लीग मैचों में कुछ खास नहीं रहा, टीम ने चौथे नंबर के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन नॉक आउट मैचों में आरसीबी ने गजब का खेल दिखाया और लगातार 2 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई, जहां उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ था.

दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल बेहद ही शानदार खेल दिखाया था और इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दावेदार थी, लेकिन पिछले बार की तरह इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा जमा लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को ये टूर्नामेंट जीतने के लिए 6 करोड़ रूपये जबकि उप विजेता रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ की ईनाम राशिद दी गई.

इन खिलाड़ियों पर भी हुई पैसों की बारिश

महिला आईपीएल की विजेता बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की श्रेयंका पाटिल को पर्पल कैप और एलिस पैरी को ऑरेंज कैप मिला. श्रेयंका पाटिल ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं, जबकि एलिस पैरी ने 347 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया. आरसीबी के इन दोनों ही खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये मिले.

यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बनीं. उन्हें 5 लाख रुपये मिले. वहीं, श्रेयंका को इमर्जिंग प्लेयर का भी अवॉर्ड मिला. इसके लिए भी उन्हें 5 लाख रुपये मिले. इस तरह उन्हें कुल 10 लाख रुपये मिले. मैच में 3 विकेट लेने वाली आरसीबी की सोफी मोलिनॉक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

ALSO READ: Team India तीसरी बार खेलेगी WTC Final, भारतीय टीम को अब बस इतने मैच में हासिल करनी होगी जीत

Women’s Premier League 2024: कल से होगा महिला आईपीएल 2024 की शुरुआत, जानिए कब, कहां और कैसे देख पायेंगे लाइव, देखें सभी टीमों का स्क्वाड और शेड्यूल

Women's Premier League 2024 all details

Women’s Premier League 2024 Details: महिला आईपीएल (वीमेंस प्रीमियर लीग 2024) की शुरुआत 23 फरवरी, शुक्रवार से होगी. महिला आईपीएल 2024 (Women’s Premier League 2024) का पहला मैच पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पिछले साल की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा.

पिछले साल की तरह इस साल भी यह टूर्नामेंट पांच टीमों के बीच ही खेला जायेगा. टूर्नामेंट में पिछली साल की तरह इस साल भी फाइनल को लेकर कुल 22 मैच खेले जाएंगे. आइए जानते हैं टूर्नामेंट की पूरी डिटेल्स.

कब और कहां खेले जायेंगे Women’s Premier League 2024 के मुकाबले

महिला आईपीएल 2024 ((Women’s Premier League 2024) के सभी 22 मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. 23 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी तो वहीं इस टूर्नामेंट का अंतिम और फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा.

वहीं बात करें कि ये मुकाबले कहां खेले जायेंगे तो आपको बता दें कि महिला आईपीएल 2024 (Women’s Premier League 2024) के सभी मुकाबले दिल्ली और बैंगलोर में खेले जाएंगे, दिल्ली में खेले जाने वाले सभी मुकाबले अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं बैंगलोर के सभी मुकाबले फेमस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे. पिछले साल महिला आईपीएल (Women’s Premier League 2024) मुंबई में खेला गया था.

महिला आईपीएल 2024 (Women’s Premier League 2024) के शुरुआती 11 मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, तो वहीं एलिमिनेटर और फाइनल समेत अंतिम 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

इन 5 टीमों के बीच होगी विजेता बनने की जंग

डब्ल्यूपीएल 2024 (Women’s Premier League 2024) में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जो ट्रॉफी के लिए लड़ाई करेंगी. पांच टीमों में- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स शामिल होगी. सभी टीमें 8-8 लीग मैच खेलेंगी.

टॉप पर रहने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी, जबकि नंबर दो और तीन पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.

कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं पूरा टूर्नामेंट

महिला आईपीएल 2024 यानी डब्ल्यूपीएल 2024 को स्पोर्ट्स 18 के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबलों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट के ज़रिए की जाएगी, तो अगर आपके पास जिओ सिनेमा है, तो आप इन मुकाबलों को फ्री में घर बैठे लाइव देख सकते हैं.

एक नजर में देखें महिला आईपीएल 2024 की सभी टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स – जेमिमाह रोड्रिग्स, लौरा हैरिस, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, तानिया भाटिया, पूनम यादव, टिटास साधु.

गुजरात जायंट्स – लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, सयाली सतघारे, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, बेथ मूनी, लिया ताहुहू, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील, सयाली सथगरे.

मुंबई इंडियंस – अमनजोत कौर, अमेलिया केर, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, कीर्तन बालाकृष्णन, नट साइवर-ब्रंट*, पूजा वस्त्राकर, सजीवन संजना, प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, सैका इशाक,  शबनिम इस्माइल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – दिशा कसाट, शबनीम इस्माइल, स्मृति मंधाना, आशा शोभना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, नदाने डी क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, शबनम सतीश, इंद्राणी रॉय, ऋचा घोष, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, केट क्रॉस, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स.

यूपी वॉरियर्स – किरण नवगिरे, डैनी व्याट, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पारशवी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली, लक्ष्मी यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर.

कुछ ऐसा है Women’s Premier League 2024 का पूरा शेड्यूल

23 फरवरी मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
24 फरवरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्ज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
25 फरवरी गुजरात जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
26 फरवरी यूपी वॉरियर्ज बनाम दिल्ली कैपिटल्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
27 फरवरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जाएंट्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
28 फरवरी मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्ज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
29 फरवरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
1 मार्च यूपी वॉरियर्ज बनाम गुजरात जाएंट्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
2 मार्च रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
3 मार्च गुजरात जाएंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
4 मार्च यूपी वारियर्ज बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
5 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस अरुण जेटली स्टेडियम
6 मार्च गुजरात जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अरुण जेटली स्टेडियम
7 मार्च यूपी वॉरियर्ज बनाम मुंबई इंडियंस अरुण जेटली स्टेडियम
8 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्ज अरुण जेटली स्टेडियम
9 मार्च मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाएंट्स अरुण जेटली स्टेडियम
10 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अरुण जेटली स्टेडियम
11 मार्च गुजरात जाएंट्स बनाम यूपी वॉरियर्ज अरुण जेटली स्टेडियम
12 मार्च मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अरुण जेटली स्टेडियम
13 मार्च दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जाएंट्स अरुण जेटली स्टेडियम
15 मार्च एलिमिनेटर अरुण जेटली स्टेडियम
17 मार्च फाइनल अरुण जेटली स्टेडियम

ALSO READ: IPL 2024 से पहले Mohammed Shami ने Gujarat Titans को दिया बड़ा झटका, टूर्नामेंट से पहले इस वजह से नाम लिया वापस

BCCI ने जारी किया Schedule, 23 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज, DC और MI के बीच होगा पहला मैच, जानिए कब होगा फाइनल मुकाबला

DC vs MI Schedeule

BCCI: फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। BCCI ने क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट में से एक के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट फैंस के लंबे समय से इसका इंतजार था। अब आखिरकार वह दिन आ गया है, जब फैंस को रोमांचक टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर फैंस में अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा। खास बात है कि रोमांचक टूर्नामेंट का आगाज 23 फरवरी को होने जा रहा है।

BCCI ने जारी की महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल

BCCI ने डब्ल्यूपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। साल 2024 में क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट में से एक डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मुकाबले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी के 11 मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

BCCI जल्द ही जारी करेगी आईपीएल का शेड्यूल

डब्ल्यूपीएल का एलिमिनेटर मैच और फाइनल मैच दोनों दिल्ली में ही खेला जाएगा। ऐसे में फैंस अभी से इसको लेकर रोमांचित हो रहे हैं। खास बात है कि 17 जनवरी को डब्ल्यूपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, इसके बाज जल्द ही आईपीएल शुरू हो जाएगा।

हालांकि आईपीएल का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही आईपीएल का भी शेड्यूल सामने आ सकता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे ही डब्ल्यूपीएल खत्म होगा, इसके एक सप्ताह के भीतर आईपीएल का आगाज हो सकता है।

ALSO READ: Test Team का हुआ ऐलान Team India के विराट कोहली, रोहित शर्मा और बुमराह हुए बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला मौका!