Placeholder canvas

लखनऊ टीम ने गौतम गंभीर को बनाया मेंटॉर, गंभीर ने ख़ुशी का इजहार करते कहा- उत्तर प्रदेश की टीम के लिए…

गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भले ही राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है. लेकिन उन्होंने क्रिकेट से कभी नाता नहीं तोडा. अपनी कप्तानी में कोलकाता को 2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले गंभीर को अब नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. बता दें इस बार आईपीएल 2022 में 2 नयी टीमें लखनऊ और अहमदाबद के साथ अब कुल 10 टीम हो गयी है. हालांकि अभी इन दोनों नयी टीमों का नाम फाइनल नहीं हुआ है.

लखनऊ टीम के मेंटॉर बनाये गए गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

लखनऊ टीम में अभी तक ऐसी खबरे आ रही थी की 3 खिलाड़ियों का नाम BCCI के पास भेजा चूका है जो के एल राहुल, युजवेंद्र चहल और राशिद खान है वही कोच के लिए एंडी फ्लावर को चुना गया है. और आज टीम के मेंटॉर का नाम भी ऐलान कर दिया गया जो कि गौतम गंभीर को दिया गया है. गौतम गंभीर अब लखनऊ टीम के मेंटॉर बनाये गए है.

गौतम गंभीर ने टीम के लिए कही ये बात

गौतम गंभीर

टीम से जुड़ने के बाद गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा- डॉ गोयनका और आरपीएसजी ग्रुप को यह शानदार अवसर देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। टूर्नामेंट जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है। एक विजेता के रूप में विरासत छोड़ने की इच्छा अभी भी चौबीसों घंटे प्रोत्साहित करती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिए लड़ूंगा।’

ALSO READ: लखनऊ टीम को मिल गया अपना कप्तान, इन खिलाड़ियों के साथ टीम है तैयार!

फ्रेंचाइजी के मालिक ने किया स्वागत

फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया। उन्होंने कहा- गौतम का एक शानदार रिकॉर्ड है। मैं उनके क्रिकेट अनुभवों का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

बता दें गंभीर ने आईपीएल करियर में 154 मैचों में 31.01 के शानदार औसत से 4218 रन बनाए हैं। इसमें 36 अर्धशतक शामिल हैं।

ALSO READ: IPL 2022: लखनऊ टीम के कोच का नाम हुआ तय, ये दिग्गज होगा हेड कोच

लखनऊ टीम को मिल गया अपना कप्तान, इन खिलाड़ियों के साथ टीम है तैयार!

IPL-2022-Auction

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में दो नई टीमों को खेलने का मौका दिया गया है। जिसमे लखनऊ टीम से जुड़ी बड़ी खबरे सामने आई है। जिसके अनुसार लखनऊ की टीम ने तीन खिलाड़ियों का नाम फाइनल कर लिया है। आईपीएल के नियम के अनुसार आईपीएल की दोनो नई टीमें अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों का चयन कर सकते है। जिसके चलते लखनऊ ने इन तीन नामों को बीसीसीआई की मोहर के लिए भेज दिया है। जिसके बाद इनका आधिकारिक ऐलान कर दिया जायेगा। जानिए कौन है वो तीन खिलाड़ी….

केएल राहुल

के एल राहुल

आईपीएल सीजन 2021 में पंजाब की टीम की कप्तानी करते दिखे केएल राहुल इस बार लखनऊ की टीम में नजर आयेंगे। केएल राहुल और पंजाब की टीम के बीच अनबन की खबरे सामने आई थीं। जिसके बाद केएल राहुल ने खुद को ऑक्शन में भेजने का निर्णय किया था। पिछले सीजन में केएल राहुल के बल्ले से काफी रन निकले थे। लेकिन फिर भी पंजाब की टीम प्वाइंट टेबल में निचले पायदान पर थी। कप्तान केएल राहुल और पंजाब की फ्रेंचाइजी के बीच अनबन इसी वजह से हुई थी। ऐसा कहा जा रहा था।

के एल राहुल खिलाड़ी एक है लेकिन वो काम तीन तरह का करते है. एक अच्छे बैट्समेन के साथ साथ वह अच्छे विकेटकीपर भी है, साथ में वह टीम का कमान भी सँभालते है मतलब लखनऊ को अपना कप्तान भी मिल गया.

राशिद खान

राशिद खान

अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर और हैदराबाद के खास खिलाड़ी राशिद खान इस बार ऑक्शन का हिस्सा हैं। लखनऊ की टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों में रशीद खान का नाम भी चुन लिया है। हैदराबाद की टीम से राशिद खान के रिटेन ना करने के बाद कई सवाल उठे थे। जिसका जवाब फ्रेंचाइजी ने दिया था कि अगर कोई खिलाड़ी ऐसा मानता है कि ऑक्शन में उसे ज्यादा पैसे मिलेंगे। तो हम उसे ऐसा करने से नही रोकेंगे। जिसके बाद राशिद खान को लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश था। हालांकि लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल और राशिद खान से खिलाड़ियों के पुराने अनुबंध पूरे होने से पहले ही संपर्क स्थापित कर लिया था। जिसके कारण इन दोनो खिलाड़ियों पर नियम उलंघन की बाते भी कहीं गई थी।

ALSO READ: IPL 2022: लखनऊ टीम के कोच का नाम हुआ तय, ये दिग्गज होगा हेड कोच

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलने वाले चहल को आरसीबी ने रिटेन नही किया है। जिसके बाद अब वो लखनऊ की टीम से खेलते नजर आयेंगे। बता दे, चहल में अपने कैरियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी। लेकिन वो उस टीम में ज्यादा कमाल नही दिखा सके। फिर आरसीबी से जुड़ने के बाद चहल के करियर ने नई उड़ाने भरी। लेकिन अब आईपीएल में युजवेंद्र चहल लखनऊ की टीम के साथ नजर आयेंगे।

ALSO READ: युजवेंद्र चहल ने बताया विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा में से कौन है बेहतरीन कप्तान

IPL 2022: लखनऊ टीम के कोच का नाम हुआ तय, ये दिग्गज होगा हेड कोच

लखनऊ

IPL 2022 Mega Auction : आईपीएल के 15वे सीजन में मेगा ऑक्शन के कारण सभी पुरानी टीमों के ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ी टीम में होंगे और बाकी ऑक्शन में आ चुके है। इसी के साथ इस सीजन में दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कदम रखा है। लखनऊ और अहमदाबाद की टीम, जिसमे लखनऊ की टीम को और खेलने के किए लगभग तीन खिलाड़ी तय हो चुके है और कोच कौन होगा। ये भी लगभग तय हो चुका है। जानिए कौन होंगे वो खिलाड़ी और कोच..

लखनऊ टीम के कोच के लिए नाम लगभग तय

एंडी फ्लावर

लखनऊ फ्रेंचाइजी के किए तीन कोच के नाम सामने आए थे। जिसके बाद अब एंडी फ्लावर के नाम पर मोहर लगाते दिखाई दे रही है। एंडी फ्लावर इस सीजन से पहले पंजाब की टीम के सपोर्टिंग कोच रह चुके है। जिसके बाद उन्होंने पंजाब टीम से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद लखनऊ की टीम में होंगे ये बात सामने आ रही है। एंडी फ्लावर जिंबाबे के कप्तान रह चुके हैं। जिम्बाबे और इंग्लैंड की टीम को कोचिंग भी दे चुके है। इसी के साथ पाकिस्तान प्रीमियर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) सेंट लुसिया जूक्स के कोच रह चुके हैं। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और हैदराबाद टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन का नाम लखनऊ टीम के बॉलिंग कोच के लिए लिया जा रहा है।

ALSO READ: IPL 2022 Mega Auction: लखनऊ की टीम को मिले ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, जानिए इन खिलाड़ीयों के नाम

ये तीन खिलाड़ी भी लगभग हो चुके है फाइनल

युजवेंद्र चहल राशिद खान

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 20 करोड़ की रकम का ऑफर दिया है। ऐसा रिपोर्ट्स के माध्यम से कहा जा रहा है। जिसपर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। केएल राहुल के साथ साथ अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और आरसीबी से खेलने वाले युजवेंद्र चहल को भी टीम ने अपने साथ जोड़ने का निर्णय किया है। ऐसा माना जा रहा है। ये तीन खिलाड़ी लखनऊ की टीम में खेलते नजर आ रहें है।

BCCI को भेज चुके है मंजूरी के लिए अपील

आईपीएल के नियम के अनुसार नई दोनों टीमें पहले तीन तीन खिलाड़ी ऑक्शन से पहले चुन सकती हैं। इसी के चलते केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और रशीद खान के नामों को बीसीसीआई के सामने रख दिया है। जैसे ही बीसीसीआई इन नामों पर मुहर लगा देगी वैसे ही लखनऊ की टीम इनकी घोषणा कर देगी। केएल राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान बनाए जाने की बात सामने आई है।

ALSO READ: ‘RCB तुमसे दूसरे तरह से मिलना होगा..’ RCB से बाहर होने पर टूट गए युजवेंद्र चहल, भावुक होकर लिखा इमोशनल लेटर

IPL 2022: नीलामी से पहले इन 3 खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर अपने खेमे में शामिल करेगी लखनऊ की टीम

लखनऊ

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन : आईपीएल की लखनऊ की फ्रेंचाइजी बीसीसीआई के नियमानुसार तीन खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले अपने साथ मिला सकती है। सभी पुरानी 8 फ्रेंचाइजी ने 30 नवंबर को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद साफ है कि कौन से खिलाड़ी ऑक्शन में है। ये दोनो नई फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों में अपने कप्तान को चुन लेगी, ऐसा कहा जा सकता है। लखनऊ की टीम किन तीन खिलाड़ियों के साथ अपनी टीम की शुरुआत करेगी, आइए जानते हैं..

केएल राहुल

के एल राहुल

एक अंग्रेजी वेबसाइट की माने तो लखनऊ की फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान बनाने के लिए लंबे समय से संपर्क कर रही है। जिसके कारण केएल राहुल पर अनुबंध में होते हुए दूसरी टीम के साथ संपर्क के आरोप भी लगा था। साथ ही बैन की बात की जा रही है। लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को आईपीएल के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी रकम का ऑफर दिया है। इसलिए ये कहा जा सकता है कि केएल राहुल आईपीएल 2022 के सीजन में लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी और कप्तानी के रोल में नजर आयेंगे।

ऐसा दावा हो रहा है कि राहुल के साथ लखनऊ की टीम कागजी काम पूरा कर चुकी हैं। बीसीसीआई के सीबीसी के मामले के निपटारे के बाद लखनऊ की टीम राहुल का नाम बतौर कप्तान सबसे सामने रख सकती है। 20 करोड़ के रकम के साथ राहुल आज तक के आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। 2018 में विराट कोहली पर उनकी फ्रेंचाइजी में 18 करोड़ खर्चे थे।

रशीद खान

राशिद खान

अफगानिस्तान के स्पिनर और विश्व के खतरनाक गेंदबाज रशीद खान भी लखनऊ की टीम में दिखाई दे सकते है। हैदराबाद फ्रेंचाइजी के मुताबिक रशीद खान को पिछले आईपीएल ऑक्शन में 9 करोड़ की कीमत के साथ खरीदा गया था। लेकिन इस बार रशीद को ऑक्शन में ज्यादा कमाई नजर आ रही थी। इसलिए उन्होंने ऑक्शन का रुख किया है। ऐसा हैदराबाद फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी में अपनी बातचीत में बताया है। रशीद खान आईपीएल हैदराबाद टीम के लिए अब तक कुल 76 मैचों खेले हैं। जिसमे उन्होंने 6 की औसत से 93 विकेट अपने नाम किए है। लखनऊ की टीम रशीद खान के साथ अपना संपर्क कर चुकी हैं, ऐसा रिपोर्ट्स में कहा गया था। इस बार रशीद खान 10 से 15 करोड़ की कीमत में फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते है।

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद को आईपीएल 2022 के लिए मिला कप्तान, ये खिलाड़ी हैं सबसे बड़े दावेदार!

 डेविड वार्नर

डेविड वार्नर

हैदराबाद की टीम को 2016 में आईपीएल खिताब दिलाने वाले वार्नर टीम को छोड़कर ऑक्शन का रुख कर चुके है। वार्नर के कप्तान के साथ ही साथ एक शानदार सलामी बल्लेबाज भी है। इसलिए लखनऊ की टीम केएल राहुल के साथ उप कप्तान के तौर कर ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को टीम से जोड़ सकती है। डेविड वार्नर आईपीएल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।

हालांकि हाल ही में उनकी पत्नी ने वार्नर के लीग मैचों के लिए बिग बैश सीरीज को छोड़ने की बात की है और बताया है कि वार्नर अब लीग खेलने पर ज्यादा ध्यान देना चाह रहे है। साथ ही जनवरी होने वाली एक लीग के लिए वार्नर दुबई भी जा सकते है। ये सभी बाते वार्नर की छवि जिस पर बॉल टेंपरिंग का दाग लगा है, उसे और भी धूमिल कर सकती है। लेकिन फिर भी लखनऊ की टीम वार्नर जैसे सलामी बल्लेबाज की अपने साथ जरूर मिलना चाहेगी।

ALSO READ: IPL 2022: रिटेन लिस्ट जारी होते ही हो लखनऊ टीम के कप्तान का नाम आया सामने, ये खिलाड़ी होगा नई टीम का नया कप्तान!

REPORT: लखनऊ की टीम ने नीलामी से पहले के एल राहुल को दिया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर, कीमत जान खुला का खुला रह जाएगा मुंह

के एल राहुल

आईपीएल 2022 ऑक्शन : पंजाब की टीम और केएल राहुल के बीच के विवाद के चलते अब राहुल अब 15वे सीजन में ऑक्शन का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन ऑक्शन से पहले ही आईपीएल से जुड़ी नई फ्रेंचाइजी में राहुल में दिलचस्पी दिखाई है।

20 करोड़ का ऑफर दिया गया केएल राहुल को

के एल राहुल

रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल के साथ टीम से जुड़ने के लिए संपर्क किया है। राहुल को लखनऊ की टीम के साथ जुड़ने के लिए आईपीएल के इतिहास की सबसे ऊंची रकम 20 करोड़ की पेशकश की गई है। अगर राहुल इस मान लेते हैं तब वह आईपीएल के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जायेंगे। इससे पहले विराट कोहली को 18 करोड़ की सबसे ऊंची रकम लेते का रिकॉर्ड हासिल है।

स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार केएल राहुल के साथ लखनऊ की टीम पंजाब के रिटेंशन लिस्ट से पहले ही संपर्क बना चुकी थी। जिसके कारण राहुल पर नियम उलंघन का मामला भी संज्ञान में आया है। यदि ऐसा होता है तब राहुल एक साल के लिए नियम उलंघन के चलते आईपीएल से बैन भी किए जा सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2022: कोच अनिल कुंबले ने बताया पंजाब किंग्स ने क्यों केएल राहुल को नहीं किया रिटेन, मोहम्मद शमी पर कही ये बात

तीन रोल में टीम को करते है सपोर्ट

के एल राहुल

केएल राहुल को प्राथमिकता देने कारण उनकी टीम के लिए उपलब्धता है। राहुल एक सलामी बल्लेबाज है कोई टीम की जरूरत के मुताबिक मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज होने के कारण वो टीम में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को खेलने का मौका दे सकते है। पिछले कुछ समय से राहुल को कप्तानी के रोल में भी देखा जा रहा है। इसलिए आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के लिए केएल राहुल तीन तरह से टीम का सपोर्ट कर सकते हैं।

लखनऊ फ्रेंचाइजी पहली बार है आईपीएल का हिस्सा

IPL 2022
IPL 2022

आईपीएल के 15वे संस्करण 2022 में दो नई टीमों का पदार्पण हुआ है। पहली पर लखनऊ की टीम आईपीएल के टूर्नामेंट में खेलती नजर आयेगी। Insidesport के मुताबिक, RPSG ग्रुप ने 7000 करोड़ की बड़ी रकम के साथ आरपी राजीव गोयनका ने फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया है।

ALSO READ: IPL 2022: केएल राहुल और राशिद खान से हो गई बड़ी गलती, BCCI लगा सकती है इतने सालों का आईपीएल से बैन! जानिए पूरा मामला

IPL 2022: आईपीएल को इन 2 शहरों से मिलीं 2 नई टीम, जानिए कौन है किस टीम का मालिक

ipl TWO new team

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे कामयाब क्रिकेट लीग है। इंटरनेशनल खिलाड़ियों की उपस्तिथि और नेशनल खिलाड़ियों के साथ मिलकर ये लीग दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों की लिस्ट में शुमार है। आईपीएल के मनोरंजन का समय माना जाता है और इसी में अब दो नई टीम अहमदाबाद रेनेगेटेड और लखनऊ स्कॉर्चर्स को भी आईपीएल 2022 से सीजन का हिस्सा बना दिया जाएगा। आइए जानते हैं आईपीएल को दो नई टीमों के बारे में…

लखनऊ स्कारचर्स ( Lucknow Scorchers)

lucknow scorchers


भारत के टॉप बिजनेस मैन गौतम अदानी और संजीव गोयनका ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई, लेकिन संजीव गोयनका ने अडानी एंड अडानी ग्रुप को मात देकर सोमवार को दुबई में चल रही बिडिंग में एक फ्रेंचाइजी अपने नाम किया।

संजीव गोयनका पहले भी पुणे वारियर्स के मालिक रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी टीम का नाम लखनऊ स्कारचर्स रखा है। बता दें, बीसीसीआई ने टेंडर भरने से पहले टीम के ओनर के तौर पर सालाना टर्न ओवर 3000 करोड़ होना चाहिए ये शर्त शामिल किया था। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल

अहमदाबाद रेनेगेटेड ( Ahmedabad Renegates)

Ahmedabad Renegates

वहीं सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम को 5600 करोड़ रुपये में खरीदा। अहमदाबाद रेनेगेटेड ने अपनी टीम खरीद आईपीएल की 10वीं टीम बन गई है। इस टीम के बाद से आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ जाएगी या फिर टी20 विश्व कप की तरह टीम को 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा। और हर ग्रुप की 2 टॉप टीम सेमीफाइनल मैच खेलेंगी।

ALSO READ: Ind vs Pak: एक बार विश्व कप मैच क्या जीत गया पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कह दी ये बड़ी बात

आईपीएल 2022 में होंगी 10 टीमें, 9 ग्रुप बिडिंग का हिस्सा

ipl AUCTION

इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 सीजन से नियमों में कुछ बदलाव होने की संभावना है। मैच के दिनो का समयांतराल बढ़ जायेगा। आईपीएल सीजन 2022 में कुल 10 टीम आपस में भिड़ती नजर आएंगी। आपको बता दें कि आईपीएल की बिडिंग में कुल 9 ग्रुप ने हिस्सा लिया। इन ग्रुप के नाम अडानी ग्रुप, टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, RP संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स ( मीडिया), जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े हुए लोग शामिल थे।

ALSO READ: Ind Vs Pak 2021 WC: जब कोहली-पंत की जोड़ी पाकिस्तान के लिए बन रही थी मुसीबत, मोहम्मद रिजवान मैदान में ही पढ़ने लगे थे नमाज़, वीडियो वायरल