Placeholder canvas

IPL 2022: आईपीएल को इन 2 शहरों से मिलीं 2 नई टीम, जानिए कौन है किस टीम का मालिक

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे कामयाब क्रिकेट लीग है। इंटरनेशनल खिलाड़ियों की उपस्तिथि और नेशनल खिलाड़ियों के साथ मिलकर ये लीग दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों की लिस्ट में शुमार है। आईपीएल के मनोरंजन का समय माना जाता है और इसी में अब दो नई टीम अहमदाबाद रेनेगेटेड और लखनऊ स्कॉर्चर्स को भी आईपीएल 2022 से सीजन का हिस्सा बना दिया जाएगा। आइए जानते हैं आईपीएल को दो नई टीमों के बारे में…

लखनऊ स्कारचर्स ( Lucknow Scorchers)

lucknow scorchers


भारत के टॉप बिजनेस मैन गौतम अदानी और संजीव गोयनका ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई, लेकिन संजीव गोयनका ने अडानी एंड अडानी ग्रुप को मात देकर सोमवार को दुबई में चल रही बिडिंग में एक फ्रेंचाइजी अपने नाम किया।

संजीव गोयनका पहले भी पुणे वारियर्स के मालिक रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी टीम का नाम लखनऊ स्कारचर्स रखा है। बता दें, बीसीसीआई ने टेंडर भरने से पहले टीम के ओनर के तौर पर सालाना टर्न ओवर 3000 करोड़ होना चाहिए ये शर्त शामिल किया था। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल

अहमदाबाद रेनेगेटेड ( Ahmedabad Renegates)

Ahmedabad Renegates

वहीं सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम को 5600 करोड़ रुपये में खरीदा। अहमदाबाद रेनेगेटेड ने अपनी टीम खरीद आईपीएल की 10वीं टीम बन गई है। इस टीम के बाद से आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ जाएगी या फिर टी20 विश्व कप की तरह टीम को 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा। और हर ग्रुप की 2 टॉप टीम सेमीफाइनल मैच खेलेंगी।

ALSO READ: Ind vs Pak: एक बार विश्व कप मैच क्या जीत गया पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कह दी ये बड़ी बात

आईपीएल 2022 में होंगी 10 टीमें, 9 ग्रुप बिडिंग का हिस्सा

ipl AUCTION

इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 सीजन से नियमों में कुछ बदलाव होने की संभावना है। मैच के दिनो का समयांतराल बढ़ जायेगा। आईपीएल सीजन 2022 में कुल 10 टीम आपस में भिड़ती नजर आएंगी। आपको बता दें कि आईपीएल की बिडिंग में कुल 9 ग्रुप ने हिस्सा लिया। इन ग्रुप के नाम अडानी ग्रुप, टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, RP संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स ( मीडिया), जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े हुए लोग शामिल थे।

ALSO READ: Ind Vs Pak 2021 WC: जब कोहली-पंत की जोड़ी पाकिस्तान के लिए बन रही थी मुसीबत, मोहम्मद रिजवान मैदान में ही पढ़ने लगे थे नमाज़, वीडियो वायरल