Placeholder canvas

Shashi Dhiman: IPL में इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का पंजाब किंग्स से क्या है कनेक्शन? हर मैच में लूट रही है महफिल

Shashi Dhiman: IPL में इस 'मिस्ट्री गर्ल' का पंजाब किंग्स से क्या है कनेक्शन? हर मैच में लूट रही है महफिल

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग, सबसे ज्यादा रोमांचक और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ग्लैमरस लीग है। साल दर साल लीग की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है। मैच में हर साल ज्यादातर मैच में कोई मिस्ट्री गर्ल कैमरे में नजर आती है और उनकी उस तस्वीर से पूरा सोशल मीडिया क्रश बनाने की बात करने लग जाता है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको पंजाब किंग्स की उस मिस्ट्री गर्ल जोकि अब मिस्ट्री नहीं है, उनके विषय में बताने जा रहे हैं, जो चाहे मुंबई का आईपीएल मैच हो या महाराष्ट्र का आईपीएल मैच हर जगह पंजाब किंग्स की जर्सी पहने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते नजर आती हैं। आइये जानते हैं कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिनका नाम Shashi Dhiman है.

कौन है Shashi Dhiman?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shashi Dhiman (@sassygirlofficial)

पंजाब किंग्स की टीम को सपोर्ट करने के लिए इस साल टीम की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा मैदान पर हर मैच में उपस्थित नही रहती हैं। लेकिन एक मिस्ट्री गर्ल शशि धीमान ( Shashi Dhiman) टीम को हर मैच में सपोर्ट करती नजर आ रहीं हैं। जिसके बाद फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये खूबसूरत लड़की है कौन? और इसका पंजाब किंग्स के साथ क्या कनेक्शन है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shashi Dhiman (@sassygirlofficial)

इसका जवाब है कि शशि धीमान (Shashi Dhiman) पंजाब किंग्स टीम को सोशल मीडिया पेज के लिए एंकरिंग का काम कर रहीं हैं, जिसके चलते वो पंजाब किंग्स की ऑफिशियल अकाउंट पर चाहे वो यूट्यूब हो, इंस्टाग्राम हो या फेसबुक हो, वो लगातार अपने रिल्स पोस्ट करती रहती हैं।

ALSO READ: IPL 2022: “एक बिहारी दुसरे पर भारी….” होशियारी दिखाने चले थे महेंद्र सिंह धोनी ईशान किशन के सामने हुए फुस्स

स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं शशि धीमान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shashi Dhiman (@sassygirlofficial)

शशि धीमान (Shashi Dhiman) चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, लेकिन 2020 में वो मुंबई में शिफ्ट हो गई थीं। वो पहले स्टैंड पर कॉमेडी भी कर चुकी हैं, जिसके कई वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं। शशि धीमान (Shashi Dhiman) पिछले चार साल से ज्यादा समय से स्टैंडअप कॉमेडी कर रहीं हैं। वो दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर, बांद्रा और थाणे में कई शो कर चुकी हैं, जिसके चलते वो काफी प्रसिद्ध भी हुई थीं।

यही नहीं उन्होंने कई इंटरव्यू पंजाबी में भी लिए हैं, जिसके बाद उनके वो इंटरव्यू भी काफी पसंद किए गए हैं। शशि धीमान (Shashi Dhiman) अपने अलग अंदाज में स्टैंड अप कॉमेडी के लिए काफी मशहूर हैं। साथ ही पंजाब किंग्स की टीम को सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट करती नजर आ रही है। पंजाब किंग्स की टीम वर्तमान समय में 11 मैच में पांच जीत के साथ 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

ALSO READ; “दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता प्रेग्नेंट हुई लेकिन बच्चा मुरली विजय का था” दोस्त से मिले धोखे के बाद आत्महत्या करना चाहते थे DINESH KARTHIK

IPL 2022: PUNJAB KINGS छोड़ने के बाद पहली बार बोले KL Rahul, बताया- प्रीति जिंटा की टीम से अलग होने का कारण

KL Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के 15वें संस्करण में दो नई टीम जुड़ी हैं जिसमें कप्तान KL Rahul की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) टीम जुड़ी है। मुंबई इंडियंस के रिटेन ना करने के बाद गुजरात टाइटंस में हार्दिक पांड्या को ड्राफ्ट कर लिया था।

इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स में भी KL Rahul को अपनी टीम के लिए ड्राफ्ट कर लिया था। लखनऊ टीम के कप्तान बनने से पहले केएल राहुल पंजाब टीम से जुडे थे। उनके पंजाब टीम छोड़ने के विषय में कई कयास लगाए गए लेकिन अब केएल राहुल में खुद इसकी जानकारी दी है। जानिए क्या कहा केएल राहुल ने…

KL Rahul ने खुद खोला राज

KL-Rahu

IPL के 15वें संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) पिछले साल पंजाब टीम के कप्तान थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को ऑक्शन के लिए प्रस्तुत करने का फैसला किया था। ऐसा उन्होंने क्यों किया था? इसको लेकर कई अफवाह और बातें सामने आईं हैं।

LUCKNOW SUPER GIANTS

लेकिन अब KL Rahul ने एक सवाल जवाब के दौरान इस बात को खुद ही बता दिया है। आगे के लिए आईपीएल की राह और क्या हो सकती है। ये जानना चाहते थे। ऐसा KL Rahul ने बताया है। केएल राहुल ने कहा कि,

” मैं उनके ( पंजाब किंग्स ) के साथ पिछले चार साल तक रहा हूं और पंजाब टीम के साथ मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा था। मैं बस ये देखना चाहता था, अगर मैं मेरी नई यात्रा शुरू होती है। तब फिर मेरे पास और क्या क्या क्या है, जो मैं कर सकता हूं। मैं पंजाब की टीम के साथ लंबे वक्त तक जुड़ा रहा हूं। मैं सिर्फ यही देखना चाहता था, कि क्या मैं कुछ और भी है जो कर सकता हूं”।

ALSO READ:IPL 2022: मैच से पहले ऋषभ पंत के लिए बड़ी खुशखबरी, स्वस्थ होते ही अपने देश का सीरीज छोड़ IPL खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी

पंजाब टीम के कोच अनिल कुंबले केएल राहुल को साथ बनाए रखना चाहते थे

Anil kumble on Kl rahul
Anil kumble on Kl rahul

KL Rahul के पंजाब टीम को छोड़ने के विषय में टीम के कोच अनिल कुंबले ने भी अपने मन की बात जाहिर की। जिसमें वो पिछले दो साल से वही टीम बनाने की बात कह रहे है। उन्होंने KL Rahul के फैसले का सम्मान करने की बात की है। अनिल कुंबले ने कहा कि,

” हम जाहिर तौर पर उनको (KL Rahul ) को अपने साथ बनाए रखना चाहते थे, क्योंकि उनको लगातार पिछले दो साल से टीम का कैप्टन बनाए रखने के पीछे ये ही सबसे बड़ी वजह रही थी। ये बात अलग थी, कि केएल राहुल ने नीलामी में उतरने का फैसला लिया था। हम उनका सम्मान करते हैं और उनके द्वारा किए गए इस फैसला को भी हमने सम्मान दिया। ये एक खिलाड़ी का अपना एक अधिकार होता है कि वो क्या करना चाहते हैं”।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल की शुरुआत से पहले मयंक अग्रवाल ने की विजेता की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे मजबूत

IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों के PUNJAB KINGS में आने से प्रीति जिंटा बनी ख़िताब की सबसे बड़ी दांवेदार

PUNJAB KINGS

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होने वाली है। 27 मार्च को PUNJAB KINGS की टीम अपना मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलेगी। इस मुकाबले के लिए टीम की ऑनर में से एक बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।

पिछले साल केएल राहुल की कप्तानी में PUNJAB KINGSकुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि उन्होंने बल्ले से पूरा समर्थन किया था। लेकिन टीम ने रिटेन नही किया। अब मयंक अग्रवाल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होने वाली है। 27 मार्च को PUNJAB KINGS के साथ लीडरशिप की शुरुआत करेंगे। लेकिन इसी के साथ ये चार खिलाड़ी टीम में हर्ष का कारण है। जानिए कौन खिलाड़ी है…

 शिखर धवन ( Shikhar Dhawan)

शिखर धवन

मयंक अग्रवाल की अगुवाई में शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) PUNJAB KINGS के साथ उनके अंडर में खेलते नजर आएंगे। शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) को 8 करोड़ ओर 25 लाख की कीमत के साथ उन्हें अपनी टीम में लिया है। शिखर धवन एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सलामी बल्लेबाजी में केएल राहुल की कमी पूरी करते नजर आयेगी। 2021 में आईपीएल के सीजन में शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ने कुल 380 रन बनाए है। जिसमें तीन अर्धशतक भी शमिल है।

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

जॉनी बैरेस्टो

मयंक अग्रवाल की कप्तानी में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) PUNJAB KINGS के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते है। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को टी20 फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट कहा जाता है। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पंजाब टीम ने 6 करोड़ 25 लाख के साथ अपने साथ जोड़ा है। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने आईपीएल 2021 सीजन के सात मैच में 248 रन बनाए हैं।

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

rabada dhawan

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पंजाब टीम का हिस्सा है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को PUNJAB KINGS ने 9 करोड़ ओर 25 लाख अपने साथ जोड़ा है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पंजाब टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित होंगे। हाल में उन्होंने नेशनल टीम में कमाल का प्रदर्शन किया है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल में 50 मैच में 76 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

ALSO READ:IPL 2022: DELHI CAPITALS के ओपनर पृथ्वी शॉ हुए यो यो टेस्ट में फेल, क्या अब नहीं खेल पाएंगे आईपीएल? जानिए

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)

संदीप शर्मा

PUNJAB KINGS ने मेगा ऑक्शन में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को अपने साथ जोड़कर कम कीमत में अच्छा खिलाड़ी अपने नाम कर लिया है। संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को पंजाब टीम ने मात्र 50 लाख में अपने नाम किया है। लेकिन वो टीम में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभाने में पूरी तरह से सक्षम है। कप्तान मयंक अग्रवाल उन्हे अपनी प्लेइंग 11 का हिसा जरूर बनायेगे ऐसा माना जा रहा है।

ALSO READ:ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग, जसप्रीत बुमराह ने लगायी जबरदस्त छलांग, कोहली और जडेजा का हुआ नुकसान

ये है IPL इतिहास की अब तक 5 सबसे खूबसूरत मालकिन, पांचवे नंबर वाली को नीलमी में देख फैंस हुए थे दीवाना

IPL

आईपीएल (IPL) में दर्शकों को क्रिकेट रोमांच के साथ ही ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिलता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फीमेल टीम ओनर के बारे में बताने जा रहें हैं ,जिनकी मौजूदगी मैच में अक्सर ‘सेंटर ऑफ एक्ट्रैक्शन’ बन जाती हैं।

गायत्री रेड्डी(Gayatri Reddy)

गायत्री रेड्डी

गायत्री, डेक्कन क्रॉनिकल(Deccan Chronicle)  अखबार के मालिक टी वेंकटराम रेड्‌डी की बेटी हैं। गायत्री रेड्डी आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) की ओनर रहीं। आईपीएल की शुरुआत से ही डेक्कन चार्जर्स टीम को चीयर करती आई गायत्री को फैंस ने साउथ की एक्ट्रेस समझ लिया था। फिलहाल साल 2012 में ये टीम खत्म हो गई थी।

जूही चावला (Juhi Chawla)

जूही चावला

जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फ्रेंचाइजी टीम के को-ओनर्स हैं।  जिनकी इस टीम में बॉलीवुड के किंग खान के साथ हिस्सेदारी है। जूही अक्सर अपने दोस्तों के साथ अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंचती हैं।

शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty)

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को उनके पति राज कुंद्रा(Raj Kundra) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम वेलेंटाइन डे के मौके पर गिफ्ट की थी। इस टीम में दोनो की 11.7 फीसदी की हिस्सेदारी थी। साल 2013 में राज कुंद्रा के स्पॉट फिक्सिंग मामले में हुए खुलासे के बाद टीम से इनका मालिकाना हक खत्म कर दिया गया था।

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

PUNJAB KINGS

आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह-मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हमेशा टीम को चीयर करते हुऐ नजर आती हैं। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की इस टीम में करण पॉल (Karan Paul) के साथ हिस्सेदारी है।

ALSO READ:IPL 2022 : PUNJAB KINGS ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना नया कप्तान, पहली बार आईपीएल ख़िताब जीत रचेगा इतिहास

काव्या मारन (Kaviya Maran)

काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी हैं। 29 साल की काव्या पहली बार आईपीएल 2018 में अपनी टीम को चियर करते हुए नजर आईं थीं। आपको बता दें कि काव्या मारन सिर्फ क्रिकेट की शौकीन ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी स्कॉलर भी रही हैं।

ALSO READ:IPL 2022: RCB को मिल गया नया एबी डिविलियर्स, मैदान पर करता है सिर्फ चौके और छक्के की बरसात

IPL 2022: नीलामी से पहले पंजाब किंग्स को लगा झटका, इस वजह से प्रीति जिंटा नहीं बन पाएगी नीलामी में शामिल

PUNJAB KINGS

इंडियन प्रीमियर लीग IPL का 15वां ऑक्शन शुरू हो चुका है। लेकिन ऑक्शन टेबल पर अपनी टीम के लिए बिडिंग करने के लिए बॉलीवुड डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा मौजूद नही रहेंगी। हल बार ऑक्शन में वो अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से खिलाड़ियों के ऊपर कीमत के लिए बोलिया लगती नजर आती हैं। लेकिन वो इस ऑक्शन में शिरकत कर पाएंगी। इसके पीछे की वजह बताई गई है, जानिए क्या कारण है कि प्रीति जिंटा नही कर पाएगी IPL 15th Mega Auction में शिरकत…

हर बार करती है फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व

preity zinta 1644584149

किंग्स 11 पंजाब की टीम प्ले ऑफ के लिए निरंतर नही रही है लेकिन उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर प्रीति जिंटा टीम के सपोर्ट के लिए पूरी तरह से समर्पित नजर आई है। टीम के हर सीजन के हर मैच की बात रही हो या ऑक्शन टेबल पर खिलाड़ियों की नीलामी का मुद्दा प्रीति जिंटा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती नजर आई है। टीम में मैच के दौरान भी उनका उत्साहित होना कई बार टेलीविजन पर साफ देखा गया हैं। लेकिन इस बार वो ऑक्शन में नजर नही आएंगी। उनके IPL में भाग लेने पर भी इसके बाद उनके फैंस चिंता जाता रहे है।

टीम के फैसलों में हिस्सेदार

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स 11 पंजाब ने कुल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। जिसके बाद 72 करोड़ के बजट के साथ वो ऑक्शन में हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा बजट के साथ किंग्स 11 पंजाब में प्रवेश किया है। प्रीति जिंटा ऑनलाइन रूप से टीम के साथ फैसले में जुड़ी रहेंगी।

ALSO READ:IPL Mega Auction: कितने बजे शुरू होगी नीलामी, कैसे देख सकते हैं लाइव, जानिए नीलामी से जुड़ी सब कुछ

Auction में भाग ना लेने की बताई ये वजह

प्रीति जिंटा

इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में शिरकत करने वाली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने इस बार ऑक्शन में ना आने के पीछे अपनी निजी वजह को साझा किया है। उन्होंने कहा कि, ” उनका बच्चा अभी छोटा है, इसलिए वो भारत की यात्रा नही कर सकती हैं। जिसके कारण वो ऑक्शन का हिस्सा नही रहेंगी”। किंग्स 11 पंजाब की ऑक्शन टेबल पर प्रीति जिंटा की गैरमौजूदगी फैंस के लिए निराशाजनक है। लेकिन उनके फैंस ने इस पोस्ट पर कई भावात्मक कॉमेंट किए हैं।

ALSO READ:IPL Mega Auction: नीलामी शुरू होते सबसे पहले बिकेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, टीमों में खरीदने की लगेगी होड़

IPL 2022 : मयंक अग्रवाल नहीं ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स का नया कप्तान

Preity-Zinta-IPL

आईपीएल 2022 पंजाब किंग्स: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। रिटेंशन लिस्ट जारी करने के बाद सभी टीमें नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए तैयारियां कर रही है। ऐसी कई फ्रेंचाइजी टीम है जो इस वक़्त अपना कप्तान तलाश कर रही है। ऐसी ही एक टीम है पंजाब किंग्स जो मेगा ऑक्शन में कप्तान के लिए ऐसे खिलाड़ी पर दाव लगाएगी जो टीम को संभालने में माहिर हो।

प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने भी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। टीम को न चाहते हुए केएल राहुल को रिलीज करने पड़ा। कहा जा रहा है कि राहुल की बात IPL की नई टीम लखनऊ से हो गई है। वह लखनऊ टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं। ऐसे में पंजाब ने अर्शदीप सिंह और मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया है।

पंजाब किंग्स लगाएगी इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर दांव

David warner ipl

केएल के रिलीज होने के बाद अब पंजाब को कप्तान की जरूरत है। वह ऐसे खिलाड़ी पर दाव लगाना चाहेगी जो अनुभवी हो और टीम को संभाल सकें। ऐसे में एक नाम है जो प्रिती जिंटा की टीम के लिए सबसे परफेक्ट रहेगा। मीडिया सूत्रों के मुताबिक पंजाब की टीम डेविड वार्नर को खरीदने का प्लान बना रही है।

ALSO READ: REPORTS: टी20 और वनडे कप्तानी छीने जाने के बाद Virat Kohli ने लिया बड़ा फैसला, नहीं होंगे साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा

डेविड वार्नर पर है प्रीति जिंटा की नजरें

पंजाब किंग्स

पंजाब के आलवा भी कई टीमों की निगाहें डेविड वार्नर पर टिकी हुई है। वार्नर एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ अच्छे रणनीतिकार बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षक है। एक खिलाड़ी में इससे ज्यादा डिमांड नहीं की जा सकती है। डेविड वार्नर आईपीएल के 150 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 5,400 रन से ज्यादा बना चुके है।

ALSO READ: अश्विन के बाद अब इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा से है उम्मीद, विराट कोहली ने लम्बे समय से टीम से कर रखा था बाहर

इस ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर खिलाड़ी के साथ उनकी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत कठोर व्यवहार किया। आठ साल पहले उनके साथ जुड़ने के बाद से, वार्नर ने हर सीज़न में हमेशा 500 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने सनराइजर्स को 2016 में अपनी पहली और एकमात्र IPL ट्रॉफी तक पहुंचाया। इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, लेकिन ओवरआल IPL रिकार्ड्स पर नजर डाली जाए तो वार्नर एक परफेक्ट कप्तान की भूमिका निभा सकते है।