Placeholder canvas

Petrol Pump पर मीटर में जीरो देखते रह जाते हैं आप, उधर पेट्रोल पंप वाले लगा देते हैं चूना

petrol pump cheats

देश में पेट्रोल- डीजल की कीमत जिस तरह आसमान छूते जा रही है उसे खरीदने में हर किसी की हालत खराब हो चुकी है. ऐसे में हर कोई पेट्रोल या डीजल लेते समय बड़ी ही बारीकी से पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के मीटर पर अपना ध्यान लगाए रहते हैं. आपको बता दें कि पेट्रोल भरने के लिए जब आप कर्मचारी को कहते हैं, तो वह आपको मीटर पर देखने के लिए कहता है ताकि आप इस जीरो को देखकर संतुष्ट हो जाए कि गाड़ी में पूरे पैसे का पेट्रोल या डीजल भरा गया है, लेकिन खेल बस इतना ही नहीं है. एक और जगह है जहां पर आपको खास अपनी पैनी नजर बनाए रखनी होगी, वरना आपका बड़ा नुकसान हो सकता है.

इस तरह से कर्मचारी करते हैं धोखा

हम आज आपको पेट्रोल- डीजल की शुद्धता से जुड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अगर आप बारीकी से ध्यान नहीं दे तो आप को चूना भी लगाया जा सकता है. पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की मशीनों पर अलग-अलग सेक्शन में आपको कितने रुपए का पेट्रोल भरा गया है उसकी मात्रा और सारा का सारा डाटा दिखाया जाता है.

इसी मशीन पर एक स्क्रीन पर आपको डेंसिटी भी दिखाई देती है जो सीधे तौर पर इंधन की क्वालिटी यानी शुद्धता को दर्शाती है. मीटर में फ्यूल क्वालिटी वाले सेक्शन में नहीं बल्कि डेंसिटी दिखाने वाले सेक्शन में खेल किया जाता है.

नहीं ध्यान देने पर लगा दिया जाता है चूना

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) कर्मचारी आपको मीटर में जीरो देखने के लिए बोलते हैं लेकिन डेंसिटी पर नजर डालने के लिए कभी नहीं कहते. ऐसी संख्या बेहद ही कम होगी जो इस पर गौर करते होंगे. पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के मशीन में मौजूद यह डेंसिटी दर्शाने वाला मीटर सीधे तौर पर यह बताता है कि इंजन की स्पीड का किस तरह की है.

दरअसल इसके जरिए ये तय किया जाता है कि आपके कार या बाइक में जो पेट्रोल डाला जा रहा है वह कितना शुद्ध है या उसमें कितनी मिलावट है.

Read More : 5 बदकिस्मत खिलाड़ी जिन्हें टीम इंडिया में नहीं मिला कोच और कप्तान का साथ, शानदार प्रदर्शन के बाद भी जल्द हो गये बाहर

हजारो लोगों को रोज चुना लगा देते हैं पेट्रोल पंप वाले, इन बातो का रखें ध्यान कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही ठगी

पेट्रोल डीजल

पेट्रोल पंप पर अक्सर डीजल और पेट्रोल भरवाने वाले लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आता है। कई बार आपने इसकी खबरें भी पड़ी होती है। लेकिन सिर्फ सुनने पर इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लोग सोचते हैं कि पेट्रोल पंप पर कैसे कोई ठगी कर सकता है।

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी बहुत लोगों के साथ इस तरीके से ठगी करते हैं। जिसकी भनक तक नहीं लगती है कई बार पेट्रोल या डीजल कि जितनी कस्टमर उन्हें पैसे देता है उसके हिसाब से पेट्रोल और डीजल नहीं मिलता है और इस बारे में लोगों को पता भी नहीं चलता है।

उन्हें लगता है कि पेट्रोल उनको पूरा मिला है कभी-कभी ऐसा होता है कि जो पेट्रोल पर कर्मचारी होते वह ग्राहकों से बातचीत करते करते उनका ध्यान दूसरी तरफ कर देते हैं और पेट्रोल और डीजल कम कर देते हैं। लोग इनकी बातों में लग जाते हैं और अपने मीटर को नहीं देखते हैं और इसी का फायदा उठाते हुए उन्हें कम पेट्रोल और डीजल देते हैं।

ALSO READ:Jaya Kishori: जानिए जया किशोरी एक भागवत कथा के कितने रुपए लेती हैं, और उन पैसों का क्या करती हैं

 पेट्रोल पंप पर ऐसे बचे ठगी का शिकार होने से

अगर आप भी पेट्रोल पंप पर जाते हैं और पेट्रोल और डीजल डलवाते हैं, तो आप एकदम सतर्क रहें। बातचीत पर ध्यान ना दें बल्कि मीटर पर ध्यान दें।

जहां से पेट्रोल और डीजल डलवाने की काउंटिंग शुरू होती है, क्योंकि कई बार ऐसा होता कि जब आप पेट्रोल और डीजल डलवा रहे होते हैं तब आपका ध्यान कहीं और रहता है, आप नहीं देख पाते कि आपने जितने पैसे दिए हैं उतना पेट्रोल और डीजल आपको मिल पाया है या नहीं।

ऐसे में हमेशा सतर्क रहें पेट्रोल पंप पर बहुत ही सावधानी के साथ पेट्रोल और डीजल भरवाए किसी के भी बातों में ना आए। और जितने पैसे दिए उतना डीजल और पेट्रोल भरा है कि नहीं, ये सब जानने के लिए मीटर पर अपना नजर बनाए रखें।

लोगों को पता तक नहीं चलता कि वह इसी वजह से जब भी आप पेट्रोल पंप पर जाएं पूरा ध्यान रखें और पेट्रोल डलवाते समय मीटर पर जरूर ध्यान रखें।

ALSO READ: GOLD PRICE: सुबह होते ही औंधे मुंह गिरा सोना, अब इससे कम नहीं होगी कीमत, जानिए क्या है 1 तोला गोल्ड की कीमत

Petrol Diesel Price: चुनाव खत्म होने के बाद अब 7 दिनों में 5 रूपये बढ़े पेट्रोल के दाम, यहां मिल रहा सबसे सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

पेट्रोल price

Petrol Diesel Rate: भारत देश में महंगाई आसमान छू रही है महंगाई के कारण आम आदमी की जेब ढीली होती जा रही है। एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर कच्चे तेल के दाम में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। वही पेट्रोल डीजल के दामों में आए दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम पहले से ही काफी महंगे थे और अब फिर से पेट्रोल- डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। सोमवार पेट्रोल डीजल के दाम जारी किए गए हैं जिसमें पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है वहीं डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। आइए जानते हैं पेट्रोल-डीजल इस वक्त किस भाव पर बिक रहा है

महंगाई के साथ इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल- डीजल

पेट्रोल डीजल अब काफी महंगा हो चुका है पेट्रोल डीजल के दाम सोमवार को देर शाम जारी किए गए हैं यह सुबह मंगलवार को लागू हो जाएंगे। आपको बता दें राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार को पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। आपको बता दें की पेट्रोल डीजल की यह बढ़ोतरी सप्ताह की तीसरी बढ़ोतरी है। 1 हफ्ते के अंदर पेट्रोल के दाम 4.90 रुपये बढ़ चुके हैं।

आइए जानते हैं इन शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव

चेन्नई

पेट्रोल-105.18 रुपए प्रति लीटर
डीजल-95.33 रुपया प्रति लीटर

जयपुर

पेट्रोल-111.04 रुपए प्रति लीटर
डीजल-94.53 रुपए प्रति लीटर

हैदराबाद

पेट्रोल-112.71 रुपये प्रति लीटर
डीजल-99.07 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल-99.26 रुपए प्रति लीटर
डीजल-90.92 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल– 104.78 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 89.02 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली

पेट्रोल– 99.41 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 90.77 रुपए प्रति लीटर

नोएडा

पेट्रोल-99.22 रुपए प्रति लीटर
डीजल-90.86 रुपए प्रति लीटर

तिरुवंतपुरम

पेट्रोल– 110.65 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 97.74 रुपए प्रति लीटर

पटना

पेट्रोल– 110.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 95.18 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़

पेट्रोल-98.85 रुपए प्रति लीटर
डीजल-85.34 रुपए प्रति लीटर

भुवनेश्वर

पेट्रोल– 105.97 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 95.88 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम

पेट्रोल-99.75 रुपया प्रति लीटर
डीजल-91.12 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल– 114.19 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 98.50 रुपए प्रति लीटर

Read more-IPL 2022 Orange Cap की लिस्ट हुई तैयार, रोहित शर्मा टॉप 10 से हुए बाहर, ये खिलाड़ी है लिस्ट में टॉप पर

Petrol-Diesel Price: होली के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए आपके शहर में भाव

पेट्रोल डीजल

IOCL, Petrol-Diesel Price Today 21 March 2022: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग इसका असर दुनिया भर के देशों में देखने को मिल रहा है रूस को अमेरिका सहित कई देशों ने समझाया लेकिन रूस मानने को तैयार नहीं है। भारत में IOCL ने आज यानि 21 मार्च 2022 को पेट्रोल- डीजल के रेट जारी कर दिये हैं।

IOCL के अनुसार जारी रेट नोएडा में देखें तो पेट्रोल 95.51 द्वितीय प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है, वहीं डीजल 87.01 रुपए पर बिक रहा है। वही दिल्ली में इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा कि अगर कीमत देखें तो दिल्ली के रेट थोड़े सही हैं और नोएडा में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है।

जानिए इन शहरों में पेट्रोल डीजल का क्या है भाव

पेट्रोल डीजल के दाम

मुंबई में पेट्रोल109.98 रुपए वहीं डीजल 94.14 रुपए है। दिल्ली 95.41 रुपए ,वहीं डीजल 86.67 रुपए,कोलकाता 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए पर बेचा जा रहा है। चेन्नई 101.40 वहीं डीजल 91.43 रुपए है।

रांची में पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपये और डीजल 91.56 रुपए में बेचा जा रहा है। भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये, डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 100.58 रुपये पर स्थिर है, जबकि डीजल 85.01 रुपये पर बनी हुई है।

ALSO READ: खुशखबरी: काजू-बादाम सहित कई Dry Fruits की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या रह गई है नई कीमत

ऐसे जाने पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट

पेट्रोल दाम

अगर आप लोग पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट चेक करना चाहते हैं तो यह आपके पास बहुत अच्छा मौका है इस तरीके से आप लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। आप एक एसएमएस से लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें। इस तरीके से आप अपने शहर के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। पेट्रोल डीजल के दाम हर रोज तय किए जाते हैं।

Read more-PETROL-DIESEL PRICE: पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने की सबसे बड़ी कटौती, UP में 12-12 रु हुआ सस्ता, तो बिहार में भी बहार, जानिए अपने शहर में आज के भाव

PETROL-DIESEL PRICE: पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने की सबसे बड़ी कटौती, UP में 12-12 रु हुआ सस्ता, तो बिहार में भी बहार, जानिए अपने शहर में आज के भाव

पेट्रोल डीजल

केंद्र सरकार ने भारत के जनता को दीवाली के शुभ अवसर पर एक बड़ा सा तोहफा दिया है। सरकार एक्साइज शुल्क में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद भारत में पेट्रोल के दाम मे 5 रुपये और डीजल के दाम में 10 रुपये की भारी गिरावट आई है। जो नई कीमत है वह आज से लागू होगा। बता दें देश मे पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही थी,  लेकिन अब कुछ राहत मिलेगा।

केंद्र सरकार ने दीवाली पर मिडल क्लास को दिया बड़ा तोहफा

पेट्रोल दाम

केंद्र सरकार ने दिवाली पर जनता को भारी छुट दिया हैं. इससे महंगाई की मार झेल रहें जनता को अब राहत मिलने की उम्मीद हैं. केंद्र सरकार ने दीवाली पर मिडल क्लास को बड़ा तोहफा दिया. पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 रुपये और 10 रुपये घटाई एक्साइज ड्यूटी घटा दी हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करे तो वह पर पेट्रोल 104.44 रुपये एवं डीजल 93.17 रुपये तक प्रति लीटर मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में डबल राहत

पेट्रोल price

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल में दाम करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जनता को दिवाली पर बड़ी उपहार दिया हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल में 5 व् 10 रु कम करने के बाद , योगी सरकार ने पेट्रोल के दाम में 7 रु और डीजल में 2 रु कम कर जनता को चुनाव से पहले दिवाली का बड़ा उपहार दिया हैं. इस तरह से उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल के दामों में  12-12 रु की कमी आई हैं. अब लखनऊ में पेट्रोल 94.94 और डीजल 86.89 रु प्रति लीटर की दर से मिलेगा.

बिहार में भी बहार

बिहार में भी नितीश की सरकार ने दिवाली पर पेट्रोल का वैट पर 1.30 रु व डीजल पर 1.90 रु घटाने का एलान किया. अब बिहार में राज्य और केंद्र का वैट घटाकर पेट्रोल में 6.30 रु . और डीजल में 11.90 रु सस्ता मिलेगा.

पेट्रोल के कीमत में कल से 5 रुपए कर डीजल के कीमत में10 रुपये की कमी दिखेगा। बात करे कई बड़े शहरों की तो वहां पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती के बाद इतने रुपये हो जायेगे। देखें नया प्राइज

चेन्नई में अब पेट्रोल  101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 91.43 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

कोलकाता में पेट्रोल करीब 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 89.79 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

लखनऊ में पेट्रोल करीब 102 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 89 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा।

जयपुर में पेट्रोल करीब 114 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 99 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा।

शिमला में पेट्रोल करीब 103 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 88 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा।

देहरादून में पेट्रोल करीब 101 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 90 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा।

वही मुंबई में अब नया रेट पेट्रोल के 110 रुपये और डीजल 91.43 रुपये में मिलेगा।

सरकार ने पहले दिए थे संकेत

सरकार पहले ही कह चुकी थी कि अर्थव्यवस्था में हुए रिकवरी के अच्छे संकेत मिलने के बाद तेल के कीमत में राहत दी जा सकती है। इस माह यानि अक्टूबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन काफी अच्छा रहा। देश मे जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन रहा। और पिछले 4 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा।

पेट्रोल और डीजल के कीमत की बढ़ोतरी की बात करें तो माह अक्टूबर में काफी तेजी से बढ़ा। पेट्रोल हर रोज 30 से 35 पैसा बढ़ कर 7.45 पैसा महंगा हुआ बल्कि डीजल के क़ीमत में 7.90 पैसा की बढ़ोतरी देखी गयी। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो दीवाली की तोहफा दिए है उससे इस माह में बढ़े हुए डीजल के दाम वापिस हो गए।