Placeholder canvas

Petrol-Diesel Price: होली के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए आपके शहर में भाव

पेट्रोल डीजल

IOCL, Petrol-Diesel Price Today 21 March 2022: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग इसका असर दुनिया भर के देशों में देखने को मिल रहा है रूस को अमेरिका सहित कई देशों ने समझाया लेकिन रूस मानने को तैयार नहीं है। भारत में IOCL ने आज यानि 21 मार्च 2022 को पेट्रोल- डीजल के रेट जारी कर दिये हैं।

IOCL के अनुसार जारी रेट नोएडा में देखें तो पेट्रोल 95.51 द्वितीय प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है, वहीं डीजल 87.01 रुपए पर बिक रहा है। वही दिल्ली में इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा कि अगर कीमत देखें तो दिल्ली के रेट थोड़े सही हैं और नोएडा में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है।

जानिए इन शहरों में पेट्रोल डीजल का क्या है भाव

पेट्रोल डीजल के दाम

मुंबई में पेट्रोल109.98 रुपए वहीं डीजल 94.14 रुपए है। दिल्ली 95.41 रुपए ,वहीं डीजल 86.67 रुपए,कोलकाता 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए पर बेचा जा रहा है। चेन्नई 101.40 वहीं डीजल 91.43 रुपए है।

रांची में पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपये और डीजल 91.56 रुपए में बेचा जा रहा है। भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये, डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 100.58 रुपये पर स्थिर है, जबकि डीजल 85.01 रुपये पर बनी हुई है।

ALSO READ: खुशखबरी: काजू-बादाम सहित कई Dry Fruits की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या रह गई है नई कीमत

ऐसे जाने पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट

पेट्रोल दाम

अगर आप लोग पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट चेक करना चाहते हैं तो यह आपके पास बहुत अच्छा मौका है इस तरीके से आप लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। आप एक एसएमएस से लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें। इस तरीके से आप अपने शहर के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। पेट्रोल डीजल के दाम हर रोज तय किए जाते हैं।

Read more-PETROL-DIESEL PRICE: पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने की सबसे बड़ी कटौती, UP में 12-12 रु हुआ सस्ता, तो बिहार में भी बहार, जानिए अपने शहर में आज के भाव

PETROL-DIESEL PRICE: पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने की सबसे बड़ी कटौती, UP में 12-12 रु हुआ सस्ता, तो बिहार में भी बहार, जानिए अपने शहर में आज के भाव

पेट्रोल डीजल

केंद्र सरकार ने भारत के जनता को दीवाली के शुभ अवसर पर एक बड़ा सा तोहफा दिया है। सरकार एक्साइज शुल्क में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद भारत में पेट्रोल के दाम मे 5 रुपये और डीजल के दाम में 10 रुपये की भारी गिरावट आई है। जो नई कीमत है वह आज से लागू होगा। बता दें देश मे पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही थी,  लेकिन अब कुछ राहत मिलेगा।

केंद्र सरकार ने दीवाली पर मिडल क्लास को दिया बड़ा तोहफा

पेट्रोल दाम

केंद्र सरकार ने दिवाली पर जनता को भारी छुट दिया हैं. इससे महंगाई की मार झेल रहें जनता को अब राहत मिलने की उम्मीद हैं. केंद्र सरकार ने दीवाली पर मिडल क्लास को बड़ा तोहफा दिया. पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 रुपये और 10 रुपये घटाई एक्साइज ड्यूटी घटा दी हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करे तो वह पर पेट्रोल 104.44 रुपये एवं डीजल 93.17 रुपये तक प्रति लीटर मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में डबल राहत

पेट्रोल price

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल में दाम करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जनता को दिवाली पर बड़ी उपहार दिया हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल में 5 व् 10 रु कम करने के बाद , योगी सरकार ने पेट्रोल के दाम में 7 रु और डीजल में 2 रु कम कर जनता को चुनाव से पहले दिवाली का बड़ा उपहार दिया हैं. इस तरह से उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल के दामों में  12-12 रु की कमी आई हैं. अब लखनऊ में पेट्रोल 94.94 और डीजल 86.89 रु प्रति लीटर की दर से मिलेगा.

बिहार में भी बहार

बिहार में भी नितीश की सरकार ने दिवाली पर पेट्रोल का वैट पर 1.30 रु व डीजल पर 1.90 रु घटाने का एलान किया. अब बिहार में राज्य और केंद्र का वैट घटाकर पेट्रोल में 6.30 रु . और डीजल में 11.90 रु सस्ता मिलेगा.

पेट्रोल के कीमत में कल से 5 रुपए कर डीजल के कीमत में10 रुपये की कमी दिखेगा। बात करे कई बड़े शहरों की तो वहां पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती के बाद इतने रुपये हो जायेगे। देखें नया प्राइज

चेन्नई में अब पेट्रोल  101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 91.43 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

कोलकाता में पेट्रोल करीब 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 89.79 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

लखनऊ में पेट्रोल करीब 102 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 89 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा।

जयपुर में पेट्रोल करीब 114 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 99 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा।

शिमला में पेट्रोल करीब 103 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 88 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा।

देहरादून में पेट्रोल करीब 101 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 90 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा।

वही मुंबई में अब नया रेट पेट्रोल के 110 रुपये और डीजल 91.43 रुपये में मिलेगा।

सरकार ने पहले दिए थे संकेत

सरकार पहले ही कह चुकी थी कि अर्थव्यवस्था में हुए रिकवरी के अच्छे संकेत मिलने के बाद तेल के कीमत में राहत दी जा सकती है। इस माह यानि अक्टूबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन काफी अच्छा रहा। देश मे जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन रहा। और पिछले 4 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा।

पेट्रोल और डीजल के कीमत की बढ़ोतरी की बात करें तो माह अक्टूबर में काफी तेजी से बढ़ा। पेट्रोल हर रोज 30 से 35 पैसा बढ़ कर 7.45 पैसा महंगा हुआ बल्कि डीजल के क़ीमत में 7.90 पैसा की बढ़ोतरी देखी गयी। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो दीवाली की तोहफा दिए है उससे इस माह में बढ़े हुए डीजल के दाम वापिस हो गए।