Placeholder canvas

IPL 2022: आईपीएल का हर रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखते है ये 5 विदेशी खिलाड़ी, मगर कभी हिस्सा नहीं बने आईपीएल का

IPL

भारतीय प्रीमियर लीग IPL में ज्यातर खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए उत्साहित होते है। इंटरनेशनल मैच की तरह दबाव, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच और शोरगुल माहौल और करोड़ो में बिकते खिलाड़ी, इन सब से IPL का दर्जा विश्व की सबसे बेहतरीन IPL टीम होने का दर्जा दिलाती है। लेकिन क्या आप जानते है ये 5 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नही हो सकते हैं। जानिए क्यों…

मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad), अफगानिस्तान

मोहम्मद शहजाद

विश्व टी20 के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी खेलने वाला ये खिलाड़ी अफगानिस्तान की टीम का खिलाड़ी है। 2018 के एशिया कप की वो शतकीय पारी शायद ही कोई क्रिकेट फैंस भूल सकता है। जिस तरह मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) ने वो पारी खेली थी। अंतरराष्ट्रीय मंच पर अफगानिस्तान के नाम करने में इस खिलाड़ी का काफी बड़ा नाम है। 2017 में उनके आईपीएल में शामिल होने की उम्मीद थी। मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) को पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिलती है। उन्होंने कुल 70 टी20 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 2015 रन बनाए है। जिसमे 1 शतक और 12 पचास शामिल हैं।

जेम्स एंडरसन (James Anderson), इंग्लैंड

anderson

इंग्लैड एक इस खिलाड़ी को ” स्विंग का जादूगर” कहा जाता है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनके बराबर के खिलाड़ी बहुत कम है। पिछले एक दशक में इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में राज किया है। लेकिन टी20 फॉर्मेट से 2009 में ही खुद को अलग कर लिया था। जेम्स एंडरसन (James Anderson) अगर आईपीएल IPL का हिस्सा होते तो शायद उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए होते। उन्होंने 160 टेस्ट मैचों में 614 विकेट हासिल किए हैं। वही 19 टी20 मैच में 18 विकेट झटके हैं।

मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim), बांग्लादेश

मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के क्रिकेट में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से एक्टिव इस खिलाड़ी ने 200 से ज्यादा मैच अपने देश के लिए खेले हैं। 35 साल के इस खिलाड़ी ने 200 से ज्यादा वनडे और 99 टी-20 मैचों में 1456 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करके मैच फिनिश करते है। लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को IPL में स्थान नही मिला

जो रूट (Joe Root), इंग्लैंड

जो रूट

इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) का विश्व क्रिकेट में एक अलग पायदान है। लेकिन उनके ऊपर लगी टेस्ट खिलाड़ी की छवि के चलते 2018 के ऑक्शन में किसी फ्रेचाइजी ने इन्हे पिक नही किया था। जिसके बाद वो आईपीएल का हिस्सा नही बन पाए। उन्होंने 32 टी-20 मैचों में रूट ने 893 रन बनाए है। एक वक्त पर उन्हें विराट कोहली के बराबर का खिलाड़ी भी बताया गया था।

ALSO READ:IND vs WI: टीम इंडिया में ये 2 खिलाड़ी बन गए नंबर 5 के सबसे बड़ा दावेदार, अकेले दम पर पलट देते है मैच

बाबर आज़म ( Babar Azam), पाकिस्तान

BABAR AAZAM PC

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी का हुनर हाल में टी20 विश्व कप में देखा गया। इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम से 73 टी-20 मैच में 2620 रन बनाए हैं। जिसमें 25 पचास और 1 शतक शामिल हैं। बाबर आज़म एक शानदार कप्तान भी हैं। आईसीसी टी20 2021 में उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनो ही देखने को मिली। लेकिन IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं हैं इसलिए इस खिलाड़ी को आईपीएल में खेलते नही देखा जा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: 1.5 और 1 करोड़ वाले बेस प्राइस के लिस्ट में चमक गया इन युवा खिलाड़ियों की किस्मत, देखिए पूरी सूची

साल 2022 में क्रिकेट जगत के ये 5 स्टार खिलाड़ी कहेंगे अलविदा, संन्यास का करेंगे एलान !

जेम्स एंडरसन

क्रिकेट में इस समय दशक के सबसे धुरंधर खिलाड़ियों की श्रेणी में आने वाले खिलाड़ी मैच में मैदान पर नजर आते हैं। लेकिन इस में 5 खिलाड़ी ऐसे भी है, जिसका 2022 के साल क्रिकेट के लिहाज से काफी खत्म होने वाला है। ये खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में काफी योगदान दे चुके है। लेकिन अब इस साल वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं….

टिम पेन

टीम पेन

37 साल के ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम पेन ने 2009 में अपने देश के लिए खेलना शुरू किया था। उन्होंने अपने देश के लिए 35 – 35 टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने कुल 2424 रन बनाए है। जिसमे उनकी एक वनडे शतकीय और 9 टेस्ट अर्धशतकीय और 5 वनडे अर्धशतकीय परियां शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 10 अक्टूबर 2017 में भारत के खिलाफ अपना अंतिम टी20 मैच खेला था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ” सैंडपेपर घटना” के बाद टीम को कमान संभालने वाले टिम पेन अब संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हाल में टीम पेन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से दूर जाने का मन बना लिया है। हालांकि अभी ऑस्ट्रेलिया टीम के पास कोई टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज नही है।

क्रिस गेल

क्रिस गेल

42 साल के यूनिवर्स बॉस, वर्ल्ड बॉस, मास्टर स्ट्रोम और सी मशीन के नाम से मशहूर खिलाड़ी क्रिस गेल इस साल अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते नजर आ सकते हैं। अभी तक उन्होंने 103 टेस्ट मैच जिसमे 7,214 रन 15 शतक और 37 अर्धशतक के साथ बनाए हैं। इसी के साथ 301 वन डे मैच खेल चुके हैं। जिसमे उन्होंने 10,480 रन 25 शतक और 54 अर्धशतक के साथ बनाए हैं। वही टी20 के बादशाह के रूप में मशहूर खिलाड़ी में 79 टी20 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 1,899 रन 2 शतक और 14 अर्धशतक के साथ बनाए है।

जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन

39 साल के इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भी ये अंतिम इंटरनेशनल साल हो सकता है। उन्होंने अपनी टीम के लिए 168 टेस्ट और 194 वन डे मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 1,258 टेस्ट में और 273 वन डे में बनाए है। वही गेंदबाज ने 26.48 की औसत से 639 टेस्ट विकेट लिए हैं। जिसमे उन्होंने 31 बार 5 विकेट लेने का और 3 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। वही वनडे में 269 विकेट लिए हैं। जिसमे 2 बार 5 विकेट भी लिए हैं।

मैथ्यू वेड

मैथ्यू वेड

34 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का भी 2022 अंतिम अंतरराष्ट्रीय साल हो सकता है। उन्होंने अपने देश के लिए 36 टेस्ट और 97 वनडे खेले हैं। जिसमे उन्होंने 1,613 टेस्ट रन और 1,867 वन डे रन बनाए हैं। टेस्ट में 4 शतक, 5 अर्धशतक और वन डे में 1 शतक और 11 अर्धशतक बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 2021 में पहले टी20 के खिताब के सेमीफाइनल में उनका काफी दबदबा रहा था।

ALSO READ: IND vs SA: कभी भारत के जीत का हीरो रहा ये खिलाड़ी टीम के लिए बन गया है नासूर, अब बाहर करने में टीम की भलाई

इमरान ताहिर

इमरान ताहिर

42 साल के दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर इस साल अपने करियर को गुड बाय बोल सकते हैं। उन्होंने अपनी टीम की ओर से 20 टेस्ट के 107 वन डे मैच खेले हैं। जिसमे टेस्ट में 57 और वनडे में 173 विकेट लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से जुलाई 2019 में अपना अंतिम वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद वो नेशनल टीम में नही दिखाई दिए हैं।

ALSO READ: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव! Umesh Yadav को मिल सकता है मौका

IND vs SA: जेंसन ने आंखे तरेरीं तो भड़के बुमराह ने दिखाया बल्ला, लोगों ने एंडरसन की दिलाई याद, देखें वीडियो

बुमराह

IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह का जबरदस्त रूप देखनो को मिला. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा. अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों का औसत प्रदर्शन रहा. इसी बीच बलेल्बजी करने आये जसप्रीत बुमराह ने अपने आप खो दिया.

दरअसल, दूसरी पारी के 54वे ओवर में ये घटना हुई जिसमे बुमराह अपना आपा खोते हुए दिखे. भारतीय टीम उस समय 8 विकेट गंवा चुकी थी और बल्लेबाजी करने जसप्रीत बुमराह मैदान पर आये हुए थे. गेंदबाजी के लिए 6 फुट लम्बे मार्को जेंसन आये हुए थे. उन्होंने अपने ओवर में लगातार 4 शॉट गेंद डाली जो लगतार बुमराह के शरीर पर लगी. और चौथी गेंद पर जेंसन ने बुमराह को घुर कर देखा. जिसके बाद बुमराह ने भी घूर कर देखने लगे फिर जेंसन कुछ कहते हुए नजर आये जो बुमराह को बिलकुल उकसा देते है.

अंपायर ने किया बीच-बचाव

दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की और बढ़ते हुए भीड़ गए अंपायर बीच-बचाव करते हुए दोनों के बीच आ जाते है जिसके बाद बुमराह दक्षिण अफ्रिक के कप्तान डीन एल्गार और बावुमा से भी बात करते दिखे. इन सब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसको फैंस एंडरसन बनाम बुमराह 2.0 देखने को मिला.फैंस जेंसन को खूब चेतवानी डे रहे है और मजाक भी बना रहे .

https://twitter.com/Umakant_27/status/1478691855806070789

https://twitter.com/ashutosh_sri8/status/1478710906322186241

https://twitter.com/BombayVada/status/1478706579377569792

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज के साथ ही तबाह होगा इस प्लेयर का करियर! अब Virat Kohli नहीं करेंगे गलती को नजरअंदाज

ये हैं 4 दिग्गज क्रिकेटर जिन्हें अभी तक IPL खेलने को नहीं मिला मौका, अभी भी है मौके की तलाश

Anderson tamim

IPL 2022 के लिए हर टीम अपनी प्लानिंग बनाने में लगी हुई है, चाहे वो नई टीमें हों या फिर पुरानी टीमें  हालांकि नई टीमों का थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि उनको अपना पूरा नया कोर बनाना है। पुरानी 8 टीम इस मामले में बेहतर हालात में हैं। वही, कई क्रिकेटर ऐसे है जिनके हाल ही के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उन पे बड़ी बोली लग सकती है और कुछ ऐसे जिन पर कोई भी टीम पैसा लगाने की भी नही सोचेगी। लेकिन बीते सालो में और आज तक भी कुछ ऐसे गज़ब खिलाड़ी रहे है जिन्होंने आज तक IPL का एक भी मैच नही खेला है। नजर डालेंगे ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर। 

जो रूट

Root

जो रूट आज के दौर में टेस्ट मैचों और एकदिवसीय क्रिकेट में एक महान बल्लेबाज हैं। वह इंग्लैंड के लिए टी20 खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने IPL का एक भी संस्करण नहीं खेला है। रूट को IPL 2018 की नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं चुना, और इसके बाद ईसीबी ने रूट को IPL 2019 सीज़न खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि वे उस सीज़न के दौरान कई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ खेल रहे थे। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए जो रूट ने 110 टेस्ट मैचों में 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 32 टी20 मैचों में 800 से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे शानदार आंकड़ों के बावजूद वह आजतक IPL नही खेल सके। 

जेम्स एंडरसन

Anderson

यह तेज और स्विंग गेंदबाज दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज है। एंडरसन टेस्ट मैचों में 600 विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। उन्हें IPL में काफी ऊंची कीमत पर खरीदा जा सकता है लेकिन एंडरसन ने खुद ही सबसे छोटे प्रारूप में खेलने से अपने आप को दूर रखा। क्रिकेट के इस दिग्गज ने आज तक एक भी IPL मैच नही खेला है।  39 वर्षीय जेम्स एंडरसन अभी भी अपनी गेंदबाजी में सटीक और तेज हैं। 

तमीम इकबाल

Tamim

बांग्लादेश के लिए खेलने वाले सबसे महान सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल, अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वह 2012 और 2013 सीज़न में पुणे फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। इसके बाद उन्हें किसी भी IPL सीजन में नही खरीदा गया। तमीम इकबाल बांगलादेश के लिए 78 टी20 मैचों में 1700 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

ALSO READ: IPL 2022: 2009 में Manish Pandey ने रचा था इतिहास, अब इस टीम के बन सकते है कप्तान

मोहम्मद शहजाद 

Shahzad

अफगानिस्तान के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सभी क्रिकेट प्रेमी रूबरू है। मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के एक अहम सदस्य है।  लंबे लंबे छक्के लगाने वाले मोहम्मद शहजाद काफी तूफानी बैटिंग करते है लेकिन फिर भी उनको आज तक एक भी IPL मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। मोहम्मद शहजाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा भी थे। 

ALSO READ: खत्म होने की कगार पर है इस भारतीय खिलाड़ी का करियर पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया से किया बाहर अब आईपीएल टीम ने भी दिखाया बाहर का रास्ता