Placeholder canvas

जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में छाया था मातम, जमीन पर बैठकर रोने लगा ये खिलाड़ी, देखें UNSEEN वीडियो

shadab khan cry

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस वक्त पाकिस्तान की टीम बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही है, जहां शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद इस टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो चुकी है. जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को मिली हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों का बेहद ही बुरा हाल रहा.

जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान शादाब खान मैच हारने के बाद घुटने पर बैठ कर रोते बिखलते नजर आए जो इस बात को साफ दर्शा रहा है कि इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के लिए अपने आप को स्थापित करना काफी मुश्किल हो चुका है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DBTV Sports (@dbtvsports)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में लगातार दूसरा मुकाबला हारने के बाद इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप कप्तान शादाब खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां वह ड्रेसिंग रूम के पास घुटने के बल बैठ कर रोते नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर बाकी खिलाड़ियों ने समझाया जिसके बाद वह थोड़े शांत रहें.

इस मुकाबले की अगर बात करें तो जिंबाब्वे के खिलाफ शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

अभी भी बाकी है उम्मीद

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने दूसरे मुकाबले में कप्तान शादाब खान ने भले ही गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए हो लेकिन जब बल्लेबाजी करने का वक्त आया तो वह केवल 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए.

अब पाकिस्तान को अपनी स्थिति सुधारने और टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी के बचे तीन मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे तभी जाकर कुछ संभव हो सकता है.

ALSO READ: भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी अब साउथ अफ्रीका पर ‘हमले’ को है तैयार, VIDEO में जाहिर किए मंसूबे

1 रन से गंवाया दूसरा मुकाबला

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ये लगातार पाकिस्तान की दूसरी हार है. आपको बता दें कि सबसे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 रन से पाकिस्तानी टीम को हार मिली जहां अब टीम धीरे-धीरे सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती नजर आ रही है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 129 रन बना पाई.

ALSO READ: T20 World Cup 2022: विराट कोहली को नकल उतारती हुई नजर आई श्रीसंत की बेटी, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान की हार के बाद भिड़े जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, एक दूसरे पर कर रहे कटाक्ष

ZIM vs PAK

टी20 वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी बार है, जब पाकिस्तान (Pakistan) को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 23 अक्टूबर को भारत ने 4 विकेट पाकिस्तान को हराया था. वहीं जिम्बाब्वे के हाथों शर्मनाक हार के बाद इस वक्त सोशल मीडिया पर पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

इस बीच जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच भिड़ंत हो गई है. दोनों को एक दूसरे पर तंज कसते हुए देखा गया.

इस वजह से मचा बवाल

जिम्बाब्वे के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधते हुए जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया और उन्होंने मिस्टर बीन को मेंशन करते हुए लिखा था कि जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! शेवराँन को बधाई, अगली बार असली मिस्टर बीन भेजो.

जहां उनके जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने टि्वटर हैंडल से लिखा कि उनके पास असली मिस्टर बीन तो नहीं हो सकता, मगर उनके पास असली क्रिकेट भावना जरूर है और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है. मिस्टर प्रेसिडेंट बधाई हो आपकी टीम ने आज वास्तव में अच्छा खेला.

यह पूरा ‘बीन’ विवाद

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के बीच में विवाद काफी पुराना है. दरअसल 25 अक्टूबर को पीसीबी ने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी, जिस पर जिम्बाब्वे के एक फैन ने कमेंट किया था और लिखा था कि

“जिम्बाब्वेवासियों के रूप में हम आपको माफ नहीं करेंगे. आपने एक बार हमें मिस्टर बीन रोवन के बजाय फ्रॉड पार्क बीन दिया था. हम कल मामले को सुलझा लेंगे बस प्रार्थना करें कि बारिश आपको बचा लें.”

उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसपर कई दिग्गज खिलाड़ी भी कमेंट करते नजर आए.

ALSO READ:टी20 विश्व कप 2022 की मिल गईं 2 फाइनलिस्ट टीम, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल

पाकिस्तान को मिली दूसरी हार

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए इस वक्त एक बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो चुकी है, क्योंकि भारत से हारने के बाद उसे जिम्बाब्वे के साथ भी हार का सामना करना पड़ा. स्थिति यह है कि पाकिस्तान (Pakistan) की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई.

दरअसल इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 130 रन बनाए, वहीं पाकिस्तान की टीम केवल 129 रन बना पाई और 1 रन से मैच हारना पड़ा.

ALSO READ: बाबर आजम ने स्लिप में लपका कैच ऑफ द टूर्नामेंट, खुद को भी नहीं हुआ यकीन, रह गये भौचक्के, देखें वीडियो

ZIM vs PAK: भारत से लड़ने के लिए जिसे पाकिस्तान ने दी फाइटर पायलट बनने की ट्रेनिंग उसी ने पाक को हरा सेमीफाइनल की दौड़ से किया बाहर

SIKANDAR RAZA

ICC टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार के दिन पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (ZIM vs PAK) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को एक रन से मात दे दी और मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। इसके जवाब नें पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन बना पाई। इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे।

सिकंदर रजा का ऑलराउंड प्रदर्शन

ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पाकिस्तान पर टी20 वर्ल्ड कप में एक रन से रोमांचक भरी जीत में अहम भूमिका निभाई। रजा ने अपने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार भी जीता। सिंकदर रजा ने शादाब खान, शान मसूद और हैदर अली का विकेट लिया। 

फाइटर पायलट बनना चाहते थे सिकंदर रजा

बहुत कम लोग जानते होंगे कि जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर प्लेयर का कनेक्शन पाकिस्तान से है। सिकंदर रजा क्रिकेटर बनने से पहले पाकिस्तानी एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनकर देश के लिए कुछ करना चाहते थे।

एक समय था जब सिकंदर रजा पाकिस्तान एयर फ़ोर्स में फ़ाइटर पायलट बनने के लिए तैयारी में जुटे थे। लेकिन उनकी आंखों में खराबी के चलते उनका ये सपना सच नहीं हो सका था। सिंकदर रजा को बोन मैरो में इंफेक्शन हो गया था। उन्हें कैंसर तक होने का खतरा था लेकिन, किस्मत से वो बच गए।

ALSO READ:अभी भी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती है पाकिस्तान, अब करना होगा ये काम

सिकंदर रजा का मानना है कि उन्होंने जो फाइटर पायलट बनने की ट्रेनिंग ली, उससे उन्हे जीवन में बहुत फायदा हुआ है। एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए सिकंदर रजा ने कहा, 

“मेरे एयर फ़ोर्स के अनुभव से मुझे बहुत फ़ायदा मिलता है। हम आसानी से हार नहीं मानते। मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता अगर मुझे गेंद लगे या चोट लगे। एयर फ़ोर्स कॉलेज में बिताए गए साढ़े तीन साल की यह अच्छी सीख है। मैं फ़ाइटर पायलट भले ही नहीं बना लेकिन, बतौर इंसान मैं हमेशा एक फ़ाइटर ही रहूंगा”

ALSO READ: IND vs NED: नीदरलैंडस के गेंदबाज पॉल वैन मीकरेन ने कहा रोहित और कोहली से ज्यादा खतरनाक है ये भारतीय बल्लेबाज, गेंदबाजी करने में छूट जाते हैं पसीने