Placeholder canvas

IND vs SA: कोई मॉडल तो कोई है टीचर, यह है साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की ग्लैमरस वाइफ, देखें धांसू PHOTOS

कोई मॉडल तो कोई है टीचर, यह है साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की ग्लैमरस वाइफ, देखें धांसू PHOTOS

इन दिनों इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अफ्रीका ने 2-1 से बढ़त बनाकर रखी हुई है. क्रिकेटर्स की जब बात होती है तो उनके लिए कई लोग मैदान में खासकर मैच देखने आते हैं. हम आपको अफ्रीकी क्रिकेटर्स के लाइफ पार्टनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अक्सर मैदान में देखा जाता है. इनकी खूबसूरती के आगे कई अदाकाराएं फेल हैं.

1. रासी वान डेर डूसेन

RASSIE VAN DER DUSSEN WIFE

रासी वान डेर डूसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) की पत्नी का नाम लारा हैं, उन्हें अक्सर आईपीएल 2022(IPL 2022) में राजस्थान के मैच में देखा जाता था. रासी वान डरडुसेन(RASSIE VAN DER DUSSEN) आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेल रहे थे, उनकी पत्ना लारा आईपीएल से ही चर्चाओं में बनी हुई हैं. रासी वेन डरडुसेन इन दिनों अफ्रीकी टीम में इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दिख रहे हैं.

2. केशव महाराज

Keshav Maharaj

अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज(KESHAV MAHARAJ) की पार्टनर लेरिशा मुनसामी को अक्सर ग्राउंड पर केशव(KESHAV) के लिए देखा जाता है. लेरिशा मुनसामी बहुत ही खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया(SOCIAL MEDIA) पर उनका अलग ही जलवा रहता है.

3. एडन मार्करम

ADIEN MARKRAM

एडन मार्करम(ADIEN MARKRAM) इन दिनों अपनी चोट के चलते आराम कर रहे हैं. मार्करम की पार्टनर का नाम निकोल डैनिएल है. निकोल बहुत ही खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती सोशल मीडिया(SOCIAL MEDIA) अक्सर फ्लॉन्ट होती दिखाई देती है. निकोल डेनिएल अपना एक बेकिंग हाउस चलाती हैं.

ALSO READ: IND vs SA: टीम इंडिया को मिला रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकल्प, 10 ओवर में ही भारत के पक्ष में कर देते हैं मैच

4. एनरिक नॉर्किया

ANRICH NORTJE WIFE

अफ्रीकी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया(ANRICH NORTJE) इन दिनों टीम में अपनी गेंदबाज़ी से सभी को परेशान कर रहे हैं. नॉर्किया की पत्नी का नाम मिचेल क्लेउ हैं, वो बहुत ही खूबसूरत हैं. मिचेल अपनी खूबसरती को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

5. क्विनटन डिकॉक

QUINTON DE KOCK WIFE

अफ्रीकी ओपनर क्विनटन डिकॉक(QUINTON DE KOCK) अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. डिकॉक की पत्नी का नाम साशा हर्ले है. साशा आईपीएल(IPL) में चियरलीडर का काम भी कर चुकी हैं. आईपीएल 2012(IPL 2012) में ही दोनों की मुलाकात हुई थी.

ALSO READ: T20 World Cup 2022: विश्व कप से पहले भारतीय टीम को इन 3 ओपनर खिलाड़ियों पर करना चाहिए फोकस, रोहित से भी तेज बनाते हैं रन

भारतीय टीम सूपड़ा साफ़ करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने कहा – ‘जय श्री राम’

INDIAN TEAM

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का सफर बहुत ज्यादा खराब रहा है. वहीं मुश्किलों से जूझ रही दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम ने शानदार वापसी की है. जहाँ पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2-1 से जीत दर्ज की तो वहीं वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की है. अब शर्मनाक अंदाज में भारत को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने ‘जय श्री राम’ कहा है.

INDIAN TEAM को हराकर दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने कहा – ‘जय श्री राम’

INDIAN TEAM

केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को 4 रनों से हरा दिया. ये मैच दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) के शानदार बल्लेबाजी के कारण बेहद रोमांचक हो गया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के गेंदबाजो ने जीत छीन ली. इस जीत में अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज (KESHAV MAHARAJ) की बेहद अहम भूमिका रही. सीरीज जीत के बाद सोशल मीडिया पर केशव महाराज ने अपने भावनाएं जताते हुए कहा कि-

” हमारे लिए यह एक बेहतरीन सीरीज रही. इससे ज्यादा मैं इस टीम पर गर्व नहीं कर सकता कि हम कहाँ से निकलकर आये हैं और सीरीज को अपने नाम किया है. अब समय है फिर से तैयार होने का और अगली चुनौती को स्वीकार करने का. जय श्री राम.”

केशव महाराज ने भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान

INDIAN TEAM

 

बात करें अगर केशव महाराज (KESHAV MAHARAJ) के इस सीरीज में रोल की तो, वो बेहद अहम नजर आता है. टेस्ट सीरीज में भले ही वो एक विकेट ले सके. लेकिन वनडे सीरीज में उनका रोल बड़ा हुआ. उन्होंने 3 अहम विकेट अपने नाम किया. जिसमें 2 बार उन्होंने भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के दिग्गज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का अहम विकेट लिया. जो सीरीज का फैसला करने में बेहद अहम रहे. ऐसे में उनकी तबरेज शम्सी (TABRAIZ SHAMSI) के साथ जोड़ी बहुत ज्यादा सफल रही है. जिसके कारण अब महाराज तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Keshav Maharaj (@keshavmaharaj16)

RSA vs IND: भारत के खिलाफ ऐसी होगी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI, टीम में हो सकते है ये बदलाव

TEMBA BAVUMA

पार्ल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम ने शानदार अंदाज में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को 31 रनों से हराया. जिसके कारण ही उनकी टीम मजबूत नजर आ रही है. दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA) बड़ा बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं. जिसमें कुछ खिलाड़ियो पर उनकी नजरें बनी रहती है.

TEMBA BAVUMA टीम की बल्लेबाजी पर देगें जोर

south africa odi team

दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक के साथ जानेमन मलान दोबारा नजर आ सकते हैं. ये दोनों बल्लेबाज पहले वनडे मैच में अच्छा करने में सफल नहीं रहे थे. जिसके कारण वो अच्छी वापसी करना चाहेंगे. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA) उतरेंगे.

जिन्होंने पिछले मैच में 110 रनों की पारी खेली थी. जबकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए एडन मार्क्रम दोबारा उतर सकते हैं. जो पिछले मैच में रन आउट हो गए थे. वहीं पिछले मैच के हीरो रहे रसी वन डर डूसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. जिन्होंने पिछले मैच में नाबाद 129 रन बनाए थे. वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी, जो जारी रखना चाहेंगे.

गेंदबाजी में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम भरेगी नया दम

TEMBA BAVUMA

बात करें अगर नंबर 7 पर खेलने वाले ऑलरांउडर ऐंडिल फेहलुकवायो की तो वो पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. जबकि नंबर 8 पर मार्को यान्सिन को दोबारा मौका मिल सकता है. वो बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. जबकि स्पिन गेंदबाजी में एक बार फिर से केशव महाराज (KESHAV MHARAJ) और तबरेज शम्सी ही नजर आने वाले हैं. उनके प्रदर्शन मे लय नजर आ रही है. वहीं तेज गेंदबाजी में लुंगी एंगीडी दोबारा नजर आ सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रसी वन डर डूसेन, डेविड मिलर, एडन मार्क्रम, ऐंडिल फेहलुकवायो, टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA), मार्को यान्सिन, लुंगी एंगीडी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी.