TEMBA BAVUMA

पार्ल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम ने शानदार अंदाज में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को 31 रनों से हराया. जिसके कारण ही उनकी टीम मजबूत नजर आ रही है. दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA) बड़ा बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं. जिसमें कुछ खिलाड़ियो पर उनकी नजरें बनी रहती है.

TEMBA BAVUMA टीम की बल्लेबाजी पर देगें जोर

south africa odi team

दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक के साथ जानेमन मलान दोबारा नजर आ सकते हैं. ये दोनों बल्लेबाज पहले वनडे मैच में अच्छा करने में सफल नहीं रहे थे. जिसके कारण वो अच्छी वापसी करना चाहेंगे. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA) उतरेंगे.

जिन्होंने पिछले मैच में 110 रनों की पारी खेली थी. जबकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए एडन मार्क्रम दोबारा उतर सकते हैं. जो पिछले मैच में रन आउट हो गए थे. वहीं पिछले मैच के हीरो रहे रसी वन डर डूसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. जिन्होंने पिछले मैच में नाबाद 129 रन बनाए थे. वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी, जो जारी रखना चाहेंगे.

गेंदबाजी में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम भरेगी नया दम

TEMBA BAVUMA

बात करें अगर नंबर 7 पर खेलने वाले ऑलरांउडर ऐंडिल फेहलुकवायो की तो वो पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. जबकि नंबर 8 पर मार्को यान्सिन को दोबारा मौका मिल सकता है. वो बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. जबकि स्पिन गेंदबाजी में एक बार फिर से केशव महाराज (KESHAV MHARAJ) और तबरेज शम्सी ही नजर आने वाले हैं. उनके प्रदर्शन मे लय नजर आ रही है. वहीं तेज गेंदबाजी में लुंगी एंगीडी दोबारा नजर आ सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रसी वन डर डूसेन, डेविड मिलर, एडन मार्क्रम, ऐंडिल फेहलुकवायो, टेम्बा बावूमा (TEMBA BAVUMA), मार्को यान्सिन, लुंगी एंगीडी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी.