Placeholder canvas

IPL 2022: ओडियन स्मिथ को मिली थी फिर अंतिम ओवर और पहले ही गेंद पर लगा छक्का, बताया- क्या सोच रहे थे अंतिम ओवर में

Odean Smith 1

मुंबई इंडियंस (एमआई) को IPL 2022 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 12 रन से मात दी। इसी के साथ पिछला मैच गंवाने वाली पंजाब जीत की पटरी पर लौट आई है। 

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीएएस) में खेले गए मैच में पंजाब ने 199 स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में एमआई 9 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही जुटा सकी। मुंबई के लिए सर्वाधिक रन युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 49 रन की पारी खेली।

ओडियन स्मिथ ने गेंद से बचाया मैच

odean smith mi pbks 2022 ipl

पंजाब के पिछले मैच में ओडियन स्मिथ ने अखरी ओवर में लगातार छक्के खाकर मैच हरवाया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आखरी ओवर बेहेतर किया और अपनी टीम को जिताने में मदद की। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“मैं बस यही सोच रहा था कि यह ऐसा संयोग है, मैं (गुजरात टाइटंस के खिलाफ) उसी स्थिति में था। लेकिन मैंने आज रात ही अपना साथ दिया। मुझे लगा कि उसके (उनादकट) के लिए यह मुश्किल होगा अगर वह सीधे बाउंड्री पर या लेग साइड पर जाता है।”

ALSO READ:IPL 2022: लगातार मिली हार को पचा नहीं पाए कप्तान रोहित शर्मा, बोले- ‘198 का स्कोर हमारे लिए कुछ नहीं था लेकिन..’

सूर्यकुमार के जाते ही उम्मीदें खत्म

pbks

लक्ष्य का पीछा करते हुए मंबई ने सधा हुआ आगाज किया और पहले विकेट के लिए 31 रन जुटाए। रोहित शर्मा (17 गेंदों में 28) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन ईशान किशन (3) का बल्ला खामोश रहा। वहीं, ब्रेविस ने तिलक वर्मा (20 गेंदों में 36) के साथ 84 रन की साझेदारी कर मुंबई को सैकड़े के पार पहुंचाया। हालांकि, तिलक के 13वें और कीरोन पोलार्ड (12) के 17वें ओवर में रन आउट होने के बाद एमआई की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई।

मुंबई की रही सही उम्मीदें सूर्यकुमार यादव (30 गेंदों में 43) के 19वें ओवर में आउट होने के बाद खत्म हो गईं। वहीं, एमआई को अंतिम ओवर में जयदेव उनादकट (12), जसप्रीत बुमराह (0) और टायमल मिल्स (0) के तौर पर तीन झटके लगे। पंजाब ने के लिए ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार शिकार किए। कगिसो रबाडा ने दो और वैभव अरोड़ा ने एक विकेट झटका।

ALSO READ:IPL 2022 MIvsPBKS: रोहित शर्मा के लिए शर्मनाक बना आईपीएल 2022, टीम मैनेजमेंट की इस गलती को भुगत रही मुंबई इंडियंस

IPL 2022: मैन ऑफ़ द मैच मिलने पर भी खुश नहीं हैं ओडियन स्मिथ, जीत के बाद सार्वजनिक की पंजाब किंग्स की कमजोरी

ipl-2022-rcb-vs-pbks

IPL 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 205 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैन ऑफ़ द मैच मिलने पर भी खुश नहीं हैं ओडियन स्मिथ

ओडियन स्मिथ पंजाब किंग्स

इस मैच में ओडियन स्मिथ की 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने पूरे खेल को पंजाब की ओर कर दिया जिसकी बदौलत उन्होंने मैन ऑफ द मैच भी जीता। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“हम अच्छी शुरुआत करने पर जोर दे रहे थे। हमें बस उस विश्वास की जरूरत थी। जो गेंदबाजी के साथ इतना अच्छा नहीं चला। मुझे कुछ चीजों पर काम करना है। बल्लेबाजी अच्छी थी क्योंकि मैंने अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। यह सब रणनीति लागू करने के बारे में था और मैं वह नहीं कर सका और इसलिए यह खराब हो गया। पंजाब ने अभी तक खिताब नहीं जीता है, लेकिन हमें विश्वास की जरूरत है। हमने ’14 पिक्स’ देखीं, 13 हमारे लिए बाकी हैं।”

ALSO READ: IPL इतिहास में ऐसा करने वाला बनी पंजाब बनी पहली टीम, जीत से गदगद मयंक अग्रवाल ने इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

206 रनों का लक्ष्य आसानी से पंजाब किंग्स ने किया हासिल

PBKS win over rcb

206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवर में 156 के स्कोर पर पंजाब ने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ओडियन स्मिथ मैदान पर आए। तब पंजाब को 31 गेंदों पर 50 रन की जरूरत थी। ओडियन ने शाहरुख खान के साथ मिलकर मैच पलट दिया। ओडियन को 10 के स्कोर पर अनुज रावत ने ड्रॉप किया था। इसका खामियाजा पूरी RCB टीम को भुगतना पड़ा। 

ओडियन आठ गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शाहरुख 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यह पंजाब किंग्स के IPL इतिहास का दूसरा सबसे सफल चेज है। इससे पहले उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 211 का लक्ष्य हासिल किया था।

ALSO READ: IPL 2022 MIvsDC Match2: रोहित की इस गलती का मुंबई को भुगतना पड़ा खामियाज़ा, पहले मैच में मिली शर्मनाक हार

IPL 2022: 205 रन बनाने के बाद भी हारी RCB तो भड़के कप्तान फाफ डुप्लेसिस, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

फाफ डू प्लेसिस/FAF DU PLESIS PC

IPL 2022 में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए जीत से आगाज किया है। रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में सीजन के तीसरे मैच में पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। RCB की ओर से मिले 206 रनों के बड़े लक्ष्य को पंजाब ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी लाइन-अप के दम पर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

फाफ डुप्लेसिस ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस

RCB के नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि खराब फील्डिंग से टीम को मैच हारना पड़ा। जरूरी कैच छोड़ना उन्हे मैच हरवा देता है और यही आज के मैच में हुआ। बातचीत में उन्होंने कहा,

 “मुझे लगता है कि बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी थी। वो अंत में गिरा कैच और फिर ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों पर 25 रन बनाए। मुझे लगता है कि जब हमने उनका कैच छोड़ा तो वह शायद 10 रन पर थे। अगर वह आउट होते तो निचले क्रम के बल्लेबाज आते। अच्छे कैच ही आपको मैच जीताते हैं।”

ALSO READ:IPL 2022 में महज तीन मैच के बाद ही मचा बवाल, इस टीम को बैन करने उठी मांग, जानिए कारण

RCB के कप्तान ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजो के तारीफों के बांधे पूल

rcb against pbks

फाफ डुप्लेसिस ने आगे कहा,

“मैदान पर थोड़ी ओस थी, गेंदबाजों के लिए कठिन रात थी, लेकिन मुझे लगा कि वे गीली गेंद से काफी अच्छे थे। छोटे मार्जिन, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी तरह से इसका पीछा किया। उनके पास वास्तव में अच्छा पावरप्ले था। दूसरी पारी में गेंद थोड़ी और स्किड हुई और फिर हमने उसे खूबसूरती से वापस खींच लिया। हमने बीच में काफी अच्छी चीजें कीं। लेकिन आप जानते हैं कि ओडियन स्मिथ आपके साथ क्या कर सकते हैं। तो आपको उन मौकों को पकड़ना होगा। यहां तक ​​कि दूसरे खिलाड़ी, शाहरुख खान ने भी आज रात आखिरी दो गेंदों तक कमाल किया। अगर शुरुआत से ही अवसरों को पकड़ा होता तो मैच अलग होता।”

पंजाब के लिए शिखर धवन और भानुका राजपाक्षा ने तेजी से रन बटोरे और फिर अंत में ओडीन स्मिथ ने सिर्फ 8 गेंदों में 25 रन उड़ाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, लेकिन सबसे महंगे भी साबित हुए और 4 ओवरों में 59 रन खर्च कर डाले।

ALSO READ: RCB vs PBKS : फाफ डु प्लेसिस की इस छोटी सी गलती की वजह से 205 रन बनाने के बाद भी RCB को करना पड़ा हार का सामना

RCB vs PBKS : फाफ डु प्लेसिस की इस छोटी सी गलती की वजह से 205 रन बनाने के बाद भी RCB को करना पड़ा हार का सामना

PBKS win over rcb

IPL 2022 ( RCB vs PBKS ) : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पंजाब किंग्स टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर लीग मैच में आईपीएल में जीत से अपनी शुरुआत की है। इस मैच में मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) ने पहले टॉस जीता और फिर मैच भी अपनी झोली में डाल दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और पंजाब किंग्स (PANJAB KINGS) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में पंजाब की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। लेकिन इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से एक गलती हो गई, जोकि टीम को काफी महंगी पड़ी।

RCB ने पहले बल्लेबाजी कर बनाया 205 रन

faf du plesis and virat kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने आक्रामक क्रिकेट के लिए जानी जाती है। आरसीबी टीम के खिलाड़ी भले ही नए हों, लेकिन इस फ्रेंचाइजी के रन बनाने की स्पीड पुरानी ही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र दो विकेट के नुकसान पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) ने अपने पहले ही मैच में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों में 88 रन बनाए। जिसमें उन्होंने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए। 88 रन तीन चौकों और 7 छक्कों की मदद से बनाया।

जिसके बाद अनुज रावत ( Anuj Rawat) ने 21 रन की पारी खेली। विराट कोहली ( Virat Kohli) 29 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाये इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik) 14 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नॉटआउट पवेलियन लौटे। आरसीबी ने 20 ओवर में 205 रन बनाए।

19वें ओवर में पंजाब किंग्स ने खत्म किया मैच

pbks vs rcb
pbks vs rcb

पंजाब किंग्स की टीम ने लीग में जीत के साथ अपना सफर शुरू किया। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) ने 32 रन, शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ने विस्फोटक अंदाज में 43 रन और भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने भी 43 रनों की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livingstone) ने 19 रन की पारी खेली। अंडर 19 खिलाड़ी राज बावा शून्य पर ही आउट हो गए, जिसके बाद शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) ने 24 और ओडिन स्मिथ ( Odean Smith) ने 25 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और पंजाब किंग्स को पहले ही मैच में जीत दिलाया।

ALSO READ:IPL इतिहास में ऐसा करने वाला बनी पंजाब बनी पहली टीम, जीत से गदगद मयंक अग्रवाल ने इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

ये गलती महंगी पड़ी फाफ डु प्लेसिस को

rcb against pbks

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। आरसीबी ने 6 गेंदबाजों का प्रयोग किया। जिसमे मोहम्मद सिराज ( Mohammad Siraj) ने 4 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट, आकाश दीप ( Akash Deep) ने 3 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) ने 4 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट और हर्षल पटेल ( Harshal Patel) ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 – 1 विकेट अपने नाम किया।

फाफ डु प्लेसिस ने शाहबाज अहमद ( Shahbaz Ahmed) से मात्र एक ओवर गेंदबाजी कराई जबकि वो सबसे किफायती गेंदबाज रहें। एक ओवर में उन्होंने मात्र 6 रन खर्चे। लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उन्हे दुबारा गेंद नहीं दी, जोकि हार का एक कारण माना जा सकता है।

ALSO READ: IPL 2022 में महज तीन मैच के बाद ही मचा बवाल, इस टीम को बैन करने उठी मांग, जानिए कारण

IPL 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने भारत के नाक में कर रखा था दम, अब नीलामी में हुआ मालामाल

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 15वे संकरण के ऑक्शन में 15 देशों के कुल 590 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। पहले दिन मेगा ऑक्शन में 74 धाकड़ खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने नाम किया। जिसके बाद अब बाकी खिलाड़ियों के लिए दूसरा दिन यानी 13 फरवरी का दिन बचा हैं। पंजाब की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में छोटे आंद्रे रसल खेले जाने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) को अपनी ओर शामिल कर लिया है।

बेस प्राइज से 6 गुना कीमत में खरीदा किंग्स इलेवन पंजाब ने

पंजाब किंग्स

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) को किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा है। ओडियन स्मिथ (Odean Smith) का बेस प्राइज एक करोड़ था। इस बार इस युवा खिलाड़ी पर किंग्स इलेवन पंजाब में भरोसा दिखाकर 6 करोड़ में अपनी ओर शामिल कर लिया है। ओडियन स्मिथ (Odean Smith) 140 किलोमीटर प्रति घंटे से गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन पिछले दो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में नेट गेंदबाज की हैसियत से खेलते थे। लेकिन हाल में किए अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

वेस्टइंडीज के छोटे आंद्रे रसल है ओडियन स्मिथ

ओडियन स्मिथ

वेस्टइंडीज के इन ऑल राउंडर खिलाड़ी ओडियन स्मिथ (Odean Smith) को छोटे आंद्रे रसल कहा जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी छोटे फॉर्मेट में काफी खतरनाक साबित होते है। उस पर ओडियन स्मिथ (Odean Smith) काफी अच्छे गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने अपनी 16 पारियों में 18 की औसत से 192 रन बनाए है। जिसमें 10 चौके और 17 छक्के शमिल हैं। साथ ही 32 पारियों में 36 विकेट किए हैं। जिसमे 3 विकेट लेकर 20 रन में उनका अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वो निचले क्रम के बल्लेबाज हैं।

ALSO READ:IND vs WI: पहले टी20 में KL RAHUL की जगह ये धाकड़ खिलाड़ी होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर, IPL में भी लगी है सबसे महंगी बोली

हाल में खेली भारत और वेस्टइंडीज सीरीज में किया था कमाल

IND vs WI

आईपीएल मेगा ऑक्शन शुरू होने के एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को तीन मैच की वनडे सीरीज में मात दी हैं इस सीरीज में ओडियन स्मिथ (Odean Smith) का प्रदर्शन अच्छा था। दूसरे मैच में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। साथ ही तीसरे मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों में 36 रन बनाए थे।

ALSO READ:IPL 2022: आखिरकार इंतेजार हुआ ख़त्म, RCB को मिला अपना नया कप्तान, CSK को दिला चुका है खिताब