Placeholder canvas

“रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद भी हार्दिक पांड्या ही रहेंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान”

HARDIK PANDYA AND ROHIT SHARMA

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया था और उपकप्तान सुर्यकुमार यादव को बनाया गया था. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा वापस भी आते हैं तो हार्दिक की कप्तान बने रहेंगे.

आकाश चोपड़ा ने कही ये बात

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ चुनी गई टीम पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या टी20 में कप्तान बन गए हैं. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) या कोई अन्य सीनियर खिलाड़ी के उपलब्ध होने पर भी हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे. रोहित अनुपलब्ध थे और कोहली के बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है, क्योंकि चयन समिति ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किसे आराम दिया है और किसे बाहर किया है.’

ALSO READ: IPL से पहले नीता अंबानी का मास्टर स्ट्रोक, इस दिग्गज की हुई मुंबई इंडियंस में एंट्री, बड़े टूर्नामेंट में कर चुका है कमाल

ऋषभ पंत पर क्या बोले आकाश चोपड़ा

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 और वनडे दोनों ही टीमों नहीं चुना गया है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि

‘उन्हें नहीं पता ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में चुना जाएगा या नहीं.’

उन्होंने कहा,

‘हमें अभी सूत्रों के हवाले से खबरें पढ़ने को मिल रही हैं. सुनने में आया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के मद्देनजर वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत को एनसीए भेजा गया है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैच होंगे. हमें यह नहीं पता कि वह इसमें चुने जाएंगे या नहीं.’

आप से बता दें कि ऋषभ पंत इस समय चोटिल चल रहे हैं, जिसके वजह से उनको श्रीलंका सीरीज से बाहर रखा गया था.

ALSO READ: आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में गेंद से तबाही मचा रहा ये खिलाड़ी, अब UP के इस खिलाड़ी को मिला बड़ा इनाम, हार्दिक पंड्या बनायेंगे बड़ा नाम

दिनेश कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन होगा आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का कप्तान और उपकप्तान

dinesh karthik on team india wc 2023 captain

साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ियों को नेतृत्व करने का मौका मिला है। जब भी नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो जाते हैं या फिर उन्हें कभी ब्रेक दिया जाता है। टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपने का फैसला बीसीसीआई ने लिया है।

साल 2023 के आखिरी में भारत को वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले कप्तान और उप कप्तान के नामों का खुलासा किया है।

दिनेश कार्तिक ने कहीं बड़ी बात

क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा है कि

“विश्व कप में जाने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व एक करीबी फैसला होगा. यह रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच होगा. दोनों ही बड़े नाम हैं.”

हार्दिक पांड्या ने मजबूती के साथ आगे बढ़ाया नाम

दिनेश कार्तिक यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि

‘भले ही केएल राहुल पिछले सफेद गेंद के फॉर्मेट में कप्तान रहे हों, हार्दिक पांड्या ने अपना नाम मजबूती के साथ आगे बढ़ाया है. अगले 12 महीनों के लिए हम उन्हें उप कप्तान के रूप में देख सकते हैं. वर्ल्ड कप में भी वह उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे.

Read More : टी20 से विराट कोहली ने लिया आराम तो, U-19 स्टार इस खिलाड़ी को पहली बार मिला भारतीय टीम में मौका

बतौर कप्तान सफल हुए हैं हार्दिक पांड्या

साल 2022 की शुरुआत में भारत ने कई सारे खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका दिया, जिसमें शिखर धवन, केएल राहुल,हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, लेकिन इन सब में सफल हार्दिक पांड्या ही रहे हैं।

हार्दिक पांड्या को जब भी कप्तानी करने का मौका मिला है उन्होंने भारतीय टीम को जिताने के साथ-साथ बतौर कप्तान भी खुद को सफल साबित किया है।

Read More : भारतीय टीम से बुलावे का इंतजार कर रहे इन 3 खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी में हुई चांदी, करोड़ो में लगी बोली

IND vs BAN: संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम से क्यों किया गया बाहर? अब असली वजह आई सामने

SANJU SAMSON & RAHUL DRAVID

10 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ शुरू होगी। इस सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई। टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

पत्नी की प्रेग्नेंसी के कारण लिया आराम

इस सीरीज में संजू सैमसन मौके न देने के कारण बीसीसीआई से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कि इतने अच्छे फॉर्म और प्रदर्शन के बाबजूद संजू सैमसन को एकदिवसीय टीम में जगह क्यों नहीं रही है, लेकिन अब संजू सैमसन के सवाल का जवाब सामने आया है।

दरअसल संजू सैमसन की वाइफ चारूलता मां बनने वाली हैं। जिसके कारण संजू सैमसन ने आगामी एकदिवसीय सीरीज से आराम लिया है। वें इस समय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।

वहीं आपको बता दें कि पिछले दिनों संजू सैमसन ने क्रिसमस पर अपनी वाइफ के साथ फोटो शेयर की थी। जहां उनकी पत्नी प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई थी।

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जो नहीं थे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका पाने के हकदार, चयनकर्ता और कप्तान के फेवरेट होने की वजह से मिला मौका

हार्दिक पंड्या बने उपकप्तान

आपको बता दें कि एकदिवसीय सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है, जबकि हार्दिक पंड्या को पहली बार एकदिवसीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में विराट कोहली को भी चुना गया है। इनके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया गया है।

वही इस एकदिवसीय टीम में रिषभ पंत को चोट के कारण नहीं चुना गया है। जबकि शिखर धवन के न चुने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें आराम दिया गया है या ड्रॉप किया गया है।

ALSO READ: अश्विन ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज कहा ऋषभ पंत और विराट कोहली ने नहीं सुनी कप्तान केएल राहुल की बात, इस वजह से अक्षर और उनादकट ने की पहले बल्लेबाजी

TEAM INDIA से हार्दिक पंड्या का पत्ता काट सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, 2018 में HARDIK ने भारत के लिए खेला था अंतिम टेस्ट मैच

HARDIK PANDYA TEST

टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं, बस जरूरत है इन खिलाड़ियों को एक और मौका देने की. इन खिलाड़ियों ने कई मौके पर टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच विनिंग पारियां खेलकर अपने आपको साबित किया है. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने अपना अंतिम टेस्ट मैच भारत के लिए 30 अगस्त 2018 को खेला था.

इसके बावजूद भी टीम मैनेजमेंट द्वारा इन्हें लगातार मौका नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि यह धीरे-धीरे अब पीछे छूटते जा रहे हैं. मगर इनके अंदर हार्दिक पंड्या की कमी को दूर करने की पूरी तरह क्षमता है.

अर्जुन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जो इस वक्त युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं. भविष्य में इस खिलाड़ी में यह क्षमता है कि वह हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया (Team India) में मौका पा सके.

दीपक हुड्डा

इस खिलाड़ी ने भी कई बार अपने ऑलराउंडर अंदाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच विनिंग पारियां खेली है. अभी तक भारत के लिए 10 वनडे और 15 टी-20 मैच खेलते हुए दीपक हुड्डा ने अपने आप को हर बार साबित किया है. यही वजह है कि टीम इंडिया में यह खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की जगह को रिप्लेस करने की पूरी काबिलियत रखते हैं.

विजय शंकर

इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बार धमाल मचाया है पर अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है. हालांकि उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें अपने आप को बखूबी साबित किया है.

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने कई बार टीम इंडिया (Team India) के लिए विस्फोटक पारियां खेली हैं. भले ही इन्हे टीम में मौका दिया जा रहा है लेकिन बतौर ऑलराउंडर उनपर मैनेजमेंट कम भरोसा जता रहे हैं.

अगर वह इस ओर काम करते हैं तो यह तय है कि आने वाले समय में उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है.

ALSO READ:आईपीएल नीलामी के तुरंत बाद मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका सबसे महंगा खिलाड़ी हुआ चोटिल, पुरे सीजन से हो सकता है बाहर

वेंकटेश अय्यर

एक वक्त में जब हार्दिक पांड्या चोटिल चल रहे थे तब टीम इंडिया (Team India) में लगातार उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को मौका मिल रहा था जो पांड्या के सबसे बड़े रिप्लेसमेंट माने जा रहे थे.

इन दिनों वह अपनी खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनके अंदर एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाने की क्षमता पूरी तरह भरी हुई हैं.

ALSO READ: Ranji Trophy की एक पारी में 8 विकेट लेकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे दीपक धपोला का विराट कोहली से है ये रिश्ता

“क्यों उन दोनों का करियर बर्बाद कर रहे हो, आखिर कब मिलेगा उन्हें टीम में जगह” श्रीलंका के खिलाफ टीम देख BCCI पर भड़के फैंस

IND VS SL

भारत को आने वाले 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है और कप्तान रोहित शर्मा, सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल को टी-20 टीम से बाहर रखा गया है.

एकदिवसीय सीरीज में केएल राहुल ने जगह जरूर बनाई है, लेकिन उनको उपकप्तान नही बनाया गया है. इस खबर आने पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है. आइए पढ़ते हैं कि लोग सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन दे रहा है.

यहाँ देंखे रिएक्शन

https://twitter.com/kohlified2/status/1607786114001309696

ALSO READ:विराट कोहली की बहन नहीं है किसी अप्सरा से कम, खूबसूरती ऐसी की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खा जाएं मात

ऐसी है भारतीय टीम

टी20: हार्दिक पंड्या(कप्तान), सुर्यकुमार यादव(उपकप्तान), ईशान किशन(विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

एकदिवसीय: रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल(विकेटकीपर), सुर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

ALSO READ: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत को मिले नये कप्तान और उपकप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, ये दिग्गज खिलाड़ी बना कप्तान, तो इन्हें बनाया गया नया उपकप्तान

INDIAN CRICKET TEAM

भारतीय टीम ने अभी हाल ही में बांग्लादेश में 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम किया है. इसके बाद भारतीय टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की ही वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में तो दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होना है वहीं इस सीरीज का अंतिम और तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.

कुछ बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी

अर्शदीप सिंह की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है. उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं, तो बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.

इन खिलाड़ियों को मिला श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका

बीसीसीआई ने इस वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को वनडे टीम से आराम देने का फैसला किया है. वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी नही हो सकी है. ये दोनों खिलाड़ी टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है.

चयनकर्ताओं के केएल राहुल से उपकप्तान का पद छिनते हुए हार्दिक पंड्या को नया उपकप्तान बनाया गया है.

ALSO READ: “मुझे नहीं समझ आ रहा मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ……”आईपीएल नीलामी में अन्सोल्ड जाने के बाद दुखी हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

ये है श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: 2023 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल आया सामने, जानिए, कब, कहां और किस देश से होगा टीम इंडिया का मुकाबला

हार्दिक पंड्या से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर 2 के साथ हर बार होती आई है नाइंसाफी

Hardik Pandya

पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया जा सकता है। लेकिन भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हार्दिक पंड्या से भी बेहतरीन टीम के कप्तान बन सकते हैं। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।

1.ऋषभ पंत –

रिषभ पंत भारतीय टीम के इस समय स्थाई सदस्य है। वह किसी भी परस्थितियों में मैच का रूख पलटने का दम रखते हैं। उन्होंने कई बार भारतीय टीम के लिए यह काम किया भी है। पंत बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी में भी काफी सक्षम है।

वह अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को काफी मैच जिता चुके हैं। यदि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का मौका मिलता है तो वहां भारतीय टीम के लिए एक अच्छे कप्तान बन सकते हैं।

2. संजू सैमसन –

संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज है। उनके अंदर एक लीडर बनने की क्षमता है। जो हमें आईपीएल 2022 में भी देखने को मिला। जहां उन्होंने अपनी टीम को पहली बार में ही आईपीएल के फाइनल में पहुंचने का कारनामा किया था।

इस लिहाज से संजू सैमसन को यदि भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिलता है, तो वह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं।

ALSO READ: मयंक अग्रवाल नहीं इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

3. सूर्यकुमार यादव –

सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए है साथ ही वह आईसीसी के नंबर एक टी20 बल्लेबाज भी है। सूर्यकुमार यादव को यदि भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाता है तो वह भारतीय टीम के एक अच्छे कप्तान बन सकते हैं।

ALSO READ: भुवनेश्वर कुमार को किया जाएगा नजरअंदाज, टीम की मालकिन काव्या मारन का ये पसंदीदा खिलाड़ी बनेगा सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान

हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन में कौन होगा गुजरात का कप्तान और क्या होगी टीम में दोनों की भूमिका, कोच आशीष नेहरा ने किया खुलासा

KANE WILLIAMSON AND HARDIK PANDYA

बीते शुक्रवार को कोच्चि में हुआ आईपीएल का मिनी ऑक्शन डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ा ही खास रहा। ऑक्शन में कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व में कई खास खिलाड़ियों को बहुत कम दाम में खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया। टीम ने केन विलियम्सन, शिवम मावी, मोहित शर्मा और ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेगें केन विलियमसन

इन खिलाड़ियों में खासतौर पर केन विलियम्सन को खरीदने पर आशीष नेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा,

“केन एक अच्छे बल्लेबाज हैं। वह हमारे लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।”

वही उन्होंने हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा,

“हार्दिक पंड्या ने पिछले साल केवल एक बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की, अन्यथा उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की। विलियमसन के साथ 3 पर, हार्दिक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।”

ALSO READ:भारत को विश्व कप 2011 जीताने वाले इस खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस ने भारी कीमत देकर टीम में किया शामिल

गुजरात ने खरीदे जबरदस्त खिलाड़ी

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स ने ऑक्शन में बड़ी जबरदस्त टीम दिखी। टीम के कोच आशीष नेहरा ने ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिसमें उन्होंने केन विलियमसन, शिवम मावी और ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा।

इन खिलाड़ियों के आने के बाद गुजरात की टीम अब और काफी मजबूत नजर आ रही है। गुजरात की टीम अगले सीजन में भी हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में ही मैदान पर उतरेगी।

ALSO READ: एशिया कप से ही चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हुए पूरी तरह से फिट, इस सीरीज से होगी दोनों की वापसी

IPL 2023: एक नजर में देखेंआईपीएल 2023 के सभी टीमों के कप्तान, अभी तक बस इस टीम को नहीं मिला अपना लीडर

IPL 2023 TROPHY

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी के बाद इसकी चर्चा जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा की तरह अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं कुछ चेहरों में बदलाव भी किया गया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पिछले सीजन इन खिलाड़ियों द्वारा खराब प्रदर्शन रहा जिस वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया.

आज हम आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खेले जाने वाले 10 फ्रेंचाइजी के 10 कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

IPL 2023 में 10 टीमों के कप्तान

1. चेन्नई सुपर किंग-महेंद्र सिंह धोनी

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस

3. मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा

4. पंजाब किंग्स- शिखर धवन

5. दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत

6. राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन

7. कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर

8. लखनऊ सुपरजाइंट्स- केएल राहुल

9. गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या

ALSO READ: चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ही करेगी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित की होगी छुट्टी ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान!

इस फ्रेंचाइजी को अभी भी कप्तान की तलाश

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लगभग सभी टीमों के कप्तान का चेहरा सामने आ चुका है. बस सनराइजर्स हैदराबाद ही एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक अपने नए कप्तान की घोषणा नहीं की है.

दरअसल केन विलियमसन को रिलीज करने के बाद अभी तक हैदराबाद के फैंस अपने नए कप्तान का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही ये फ्रेंचाइजी एक नए चेहरे की घोषणा कर सकती है.

ALSO READ: आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने बनाई अब तक की सबसे मजबूत टीम, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरे श्रेयस अय्यर तो जीत पक्की

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ही करेगी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित की होगी छुट्टी ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान!

TEAM INDIA

एशिया कप और टी20 विश्व कप हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का गुस्सा टीम सलेक्टरों पर फूटा. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए बनाई गई चयन समिती को भंग कर दिया. टी20 विश्व कप के बाद भारत न्यूजीलैंड दौरा करने का गया था, जिसका सलेक्शन पहले ही हो चुका था. अब भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों का सलेक्शन बर्खास्त हुई सलेक्शन कमिटी करने वाली है. खबरों की माने तो इस दौरे से ही रोहित शर्मा की कप्तान पद से छुट्टी होगी और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के नये टी20 कप्तान बनेंगे.

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया

बीसीसीआई के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक चेतन शर्मा की र्वतमान सेलेक्शन कमिटी श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिये दो भारतीय टीम को सेलेक्ट करने वाली है. इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा

, ‘पुरानी सेलेक्शन कमिटी शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल की टीम को सेलेक्ट करेगी.’

बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा कि,

‘चेतन शर्मा और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है. उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्राफी के मुकाबले देखे और रणजी ट्राफी के पहले 2 दौर के मैच भी. देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिए मौजूद थे. उन्हें 25 दिसंबर तक 2 महीने का विस्तार मिला है.’

ALSO READ: आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने बनाई अब तक की सबसे मजबूत टीम, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरे श्रेयस अय्यर तो जीत पक्की

अगला चयनकर्ता कौन हो सकता है

चयन समिती में एक मुख्य चयनकर्ता होता है जो चयन समिती का हेड होता है. टी20 सलेक्शन कमिटी के हेड चेतन शर्मा थे. अब चूंकि चयन समिती भंग हो गई है तो नई समिती के लिए आवेदन भी आने लगे है.

चेतन शर्मा और उनके मध्य क्षेत्र के साथी हरविंदर सिंह ने सेलेक्टर्स के पद के लिए फिर आवेदन किया है जिसमें वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरसिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद कुमार भी शामिल हैं. उम्मीद है कि क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी इन आवेदन पर जल्द ही फैसला लेगी.

ALSO READ: IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा ने राज से उठाया पर्दा इस वजह से विराट कोहली से पहले अक्षर पटेल से कराई गई बल्लेबाजी