Placeholder canvas

IPL 2022 Coach Update: हैदराबाद को मिले ये दो कोच, एक ने जल्द ही लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

SUNRISERES HYDRABAD

इंडियन प्रीमियर लीग में ऑक्शन की तारीखों के ऐलान के बाद सभी टीम ने अपनी तैयारियों में तेजी कर दी है। 7 और 8 फरवरी की बैंगलोर में ऑक्शन हो सकता है, ऐसा बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है। इसी के साथ हैदराबाद की फ्रेंचाइजी में दो नाम बतौर कोच शमिल हो गए हैं। जानिए कौन है हैदराबाद के नए कोच….

ब्रायन लारा जुड़े हैदराबाद फ्रेंचाइजी से

brain lara

ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के नामी खिलाड़ी है। उनके पास किया महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाने का अनुभव है। इसी के चलते उन्हें टीम का रणनीतिक सलाहकार और बैटिंग कोच बनाया गया है। ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 133 टेस्ट मैच और 299 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम पर 11953 रन बनाने का रिकॉर्ड है। जिसमे उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। वही वनडे फॉर्मेट में 10405 रन बनाए है। जिसमे 19 शतक शामिल हैं। इस प्रकार इंटरनेशनल मैच में उनके पास 53 शतक लगाने का अनुभव है। ब्रायन लारा एक टेस्ट पारी में 501 रन बना चुके है। ब्रायन लारा एक नाम पर 9 डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड हैं। इसी के साथ साथ 2 ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड है। ब्रायन लारा को आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना था उन्होंने कई शानदार परियों से सबका दिल जीता है।

ALSO READ: IPL 2022 : RCB को मिला नया कप्तान, अब इन 3 खिलाड़ियों में जंग ! 

डेल स्टेन बने गेंदबाजी कोच

डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन को हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। डेल स्टेन के ना पर 699 इंटरनेशनल विकेट का रिकॉर्ड है। डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका एक लिए 93 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 435 विकेट लिए है। वहीं 125 वन डे मैच में 196 विकेट किए है। इसी के साथ 43 टी20 मैच में 64 विकेट किए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी डेल स्टेन के पास हैं। इसी के साथ साथ 2343 दिन तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 की जगह का विश्व रिकॉर्ड है। जोकि सिर्फ डेल स्टेन के पास है। हैदराबाद की फ्रेंचाइजी इन दोनो महान खिलाड़ियों के साथ टीम को खिताब दिलाना चाहेगी।

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद टीम को मिला कप्तान, श्रेयस नहीं अब इन 2 खिलाड़ियों में जंग!

IPL 2022: आईपीएल की नई टीम लखनऊ को मिला उप कप्तान, ये खिलाड़ी होगा केएल राहुल का सहयोगी

KL RAHUL/ केएल राहुल

IPL 2022 को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। आठ पुरानी टीमें अपने खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं। अब लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमें अपने पाले में कर सकती हैं। हालांकि अभी तक अहमदाबाद की टीम को बीसीसीआई की ओर से लैटर ऑफ इंटेंट नहीं मिला है, इसलिए माना जा रहा है कि अभी टीम किसी भी खिलाड़ी से बात नहीं कर पा रही है। साथ ही बीसीसीआई ने लखनऊ से भी ये काम करने के लिए मना किया है। 

एंडी  फ्लावर और गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गौतम गंभीर

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने हाल ही में एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर को मेंटर के रूप में चुना है। लेकिन कुछ खबरें छनछनकर बाहर जरूर आ रही हैं। लखनऊ की टीम के बारे में जो खबरें सामने आई हैं, उसमें पता चला है कि टीम ने अपने तीन खिलाड़ी करीब करीब फाइनल कर लिए हैं। जैसे ही बीसीसीआई की ओर से हरी झंडी मिलेगी, तीनों खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया जाएगा। 

ये खिलाड़ी होगा लखनऊ का उपकप्तान

rashid-khan

मीडिया रिपोर्ट से अनुसार माना जा रहा है कि IPL 2022 के लिए लखनऊ की टीम ने कप्तान के लिए केएल राहुल का नाम फाइनल कर लिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि टीम में अफगानिस्तान की मिस्ट्री गेंदबाज Rashid Khan का नाम शामिल हैं। राशिद खान को साल 2017 फरवरी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा था।

ALSO READ:ASHES SERIES: लगातार दूसरी हार के बाद फूटा इंग्लैंड कप्तान जो रूट का गुस्सा, इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

इसके बाद उन्होंने IPL में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि इस बार हैदराबाद की टीम ने राशिद खान को रिलीज कर दिया है। अगर लखनऊ की टीम में कप्तान केएल राहुल और उपकप्तान Rashid Khan हो जाएं तो टीम काफी शानदार हो जाएगी।

बता दें कि Rashid Khan को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी है क्योंकि वह अफगानस्तान की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। अगर राशिद खान के IPL करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2017 से अब तक 76 मैच खेले हैं और उन्होंने 93 विकेट चटकाए हैं वो भी 20.6 की शानदार औसत के साथ। 

ALSO READ: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों के पास है आखिरी मौका, नही चला बल्ला तो लेना पड़ेगा संन्यास

‘राशिद खान को और पैसो की इच्छा थी, ऑक्शन ही उनके इच्छा को पूरा कर सकती’, राशिद खान को रिटेन ना करने पर हैदराबाद टीम ने बताया कारण

राशिद खान

प्लेयर्स अपडेट : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बीसीसीआई के नियमानुसार 30 नवंबर को अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट को सबके सामने रख दिया है। जिसके बाद टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान को रिटेन ना किए जाने पर सवाल उठाए गए। जिसके जवाब में हैदराबाद के सीईओ शानमुगम ने क्या कहा आइए जानते हैं।

सीईओ शानमुगम ने बताया क्यों नही कर सके रशीद को रिटेन

हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग की ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेन खिलाड़ियों के नाम जारी होने के बाद एक सवाल सबसे ज्यादा सामने आया। टीम के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान को हैदराबाद की टीम ने रिटेन क्यों नही किया? जिसका जवाब टीम के सीईओ शानमुगम ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में रिटेन लिस्ट जारी होने के बाद दिया। उन्होंने बताया कि ‘अगर कोई खिलाड़ी अपनी कीमत के कारण ऑक्शन में जाने का इच्छुक है। तब हम उस खिलाड़ी के इच्छा का सम्मान करते हैं’। आगे शानमुगम ने कहा कि अब हम ये देखना चाहेंगे कि रशीद खान की इस इच्छा को ऑक्शन पूरा कर पाता है या नहीं। बता दे, डेविड वार्नर भी इस सीजन में फ्रेंचाइजी के साथ अनबन के चलते ऑक्शन का हिस्सा हैं।

ALSO READ: IPL 2022: डेविड वॉर्नर को मिला सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी का ऑफर, क्रिकेटर ने दिया ये जवाब 

दो टीम कर रही है रशीद से संपर्क

IPL 2022
IPL 2022

स्टार स्पोर्ट्स के ही एक कार्यक्रम के अनुसार राशिद खान को आईपीएल की दो टीमों जोकि पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगी। वो रशीद को अपने साथ मिलाने की इच्छुक हैं। लखनऊ की टीम के रिटेंशन से पहले रशीद के संपर्क के चलते रशीद खान पर नियम उलंघन का मामला भी सामने आया है। दोनो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को तीन तीन खिलाड़ी पहले चुनने का मौका मिलेगा।

हैदराबाद ने रिटेन किया इन खिलाड़ियों को

हैदराबाद की टीम ने बतौर कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ की रकम के साथ टीम से जोड़ा है। साथ ही अब्दुल समद और उमरान मलिक 4 – 4 करोड़ की राशि के साथ टीम में बनाए रखा है। हैदराबाद की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के ऑक्शन के लिए अपने 90 करोड़ में से 22 करोड़ खर्च कर चुकी है। अब फ्रेंचाइजी के पास 68 करोड़ की राशि बची है।

ALSO READ: IPL 2022 RETAINTION: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन न करके सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

IPL 2022: केएल राहुल और राशिद खान से हो गई बड़ी गलती, BCCI लगा सकती है इतने सालों का आईपीएल से बैन! जानिए पूरा मामला

KL RAHUL AND RASHID KHAN

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खिलाड़ियों के रिटेंशन के चलते फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के रिश्ते में काफी कुछ बदल गया है। कुछ खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कम कीमत पर भी खेलने को तैयार हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी अधिक कीमत की वजह से रिटेन होने से मना कर दिए, इसी में एक नाम है केएल राहुल और राशिद खान का जिनके व्यवहार से उनकी फ्रेंचाइजी खुश नहीं है, केएल राहुल पर तो पंजाब किंग्स के मालिक ने काफी विवादित बयान भी दे दिया है, ऐसे में खबर आ रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने नियम का उलंघन किया है और BCCI की नजर में इनका गुनाह साबित होता है, तो दोनों को आईपीएल से अगले 1 साल के लिए बैन किया जा सकता है।

राशिद खान और केएल राहुल से हुई ये गलती

KL RAHUL PUNJAB KINGS
KL RAHUL PUNJAB KINGS

पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले और पंजाब के लिए 2018 से 2021 तक कप्तानी करने वाले केएल राहुल  और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले मिस्ट्री अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान पर आईपीएल के नियम का उलंघन करने का आरोप लगा है। दोनो खिलाड़ियों का बीसीसीआई के नियम के अनुसार 30 नवंबर तक अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ का कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन केएल राहुल और राशिद खान का आईपीएल की नई टीम लखनऊ के साथ बातचीत का मामला सामने आया है। जोकि नियम के विरूद्ध है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब तक दोनो खिलाड़ियों का अपनी टीम के साथ करार था। उसी दौरान दोनो को लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से एक ऑफर दिया गया था। दोनो खिलाड़ी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के संपर्क में थे। केएल राहुल को 20 करोड़ और राशिद खान को 16 करोड़ की रकम ऑफर की गई थी, जिसके बाद ये एक विवाद बन गया। ऐसा सामने आया है कि अगर दोनो खिलाड़ी दोषी पाए गए, तो बीसीसीआई के आईपीएल नियम के उलंघन के चलते दोनो पर एक साल का आईपीएल बैन लगाया जा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: “मुझे नहीं किसी और को मिलना चाहिए 16 करोड़…” धोनी ने महानता दिखाते हुए रिजेक्ट कर दिया था CSK का ऑफर, अब माही की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

सनराइर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया 22 करोड़ में रिटेन

SRH TEAM IPL

हैदराबाद की ओर से उनके सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान को ऑक्शन में उतारा गया है। ये हैरानी वाली बात थी, क्योंकि राशिद खान एक मिस्ट्री और शानदार स्पिनर हैं। नामचीन बल्लेबाज भी उनकी गेंदों का सामना करने से कतराते हैं। साथ ही वो अंतिम ओवर्स में अपनी बैटिंग के दम पर मैच भी जितवा सकते हैं, लेकिन हैदराबाद ने उन्हे ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है।

ऑरेंज आर्मी की तरफ से केन विलियमसन को बतौर कप्तान 14 करोड़, अब्दुल समद को 4 करोड़ और उमरान मलिक को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है।

केएल राहुल और पंजाब किंग्स के रास्ते हुए जुदा

rahul kxip 571 855 1

केएल राहुल और पंजाब की टीम के बीच अनबन की खबरे आ रही थीं। जोकि पंजाब फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट के साथ ही सही साबित हुई है। पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ की राशि खर्च करने के बाद टीम से जोड़े रखा है।

ALSO READ:IPL 2022: रिटेन लिस्ट जारी होते ही हो लखनऊ टीम के कप्तान का नाम आया सामने, ये खिलाड़ी होगा नई टीम का नया कप्तान!

IPL 2022 RETAINTION: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन न करके सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

SRH PLAYOFF SCENARIO

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन 2022: ऑरेंज आर्मी हैदराबाद ने अपने टीम खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। कप्तान केन विलियमसन के साथ अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया गया है। वार्नर और फ्रेंचाइजी के मतभेद के चलते वार्नर ऑक्शन का हिस्सा हैं।

इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया कप्तान

Kane Williamsons
Kane Williamsons

केन विलियमसन – 14 करोड़

अब्दुल समद – 4 करोड़

उमरान मलिक – 4 करोड़

बीसीसीआई के नियमानुसार आईपीएल की फ्रेंचाइजी कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ज्यादा से ज्यादा दो विदेशी खिलाड़ियों को टीम में स्थान किया जा सकता है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ साथ भारतीय दो अनकेप खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है।

नामचीन खिलाड़ियों को नही किया रिटेन

SUNRISERES HYDRABAD

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ डेविड वार्नर की अनबन की खबरे आ रही थी, जिससे साफ तौर पर स्पष्ट था कि वार्नर को टीम का हिस्सा नहीं बनाया जायेगा। लेकिन वार्नर के साथ ही कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों को रिटेन नही किया गया है। इसमें रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन के साथ जानी बेयरेस्टो और मनीष पांडे कैसे खिलाड़ियों के होते हुए दो अनकैप खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया गया है।

ALSO READ:IPL 2022 Retaintion : एक नजर में देखें किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पास बचे हैं कितने पैसे

सनराइजर्स हैदराबाद की पर्स में कितना है बजट?

SRH PLAYOFF SCENARIO

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी की तरह से ऑरेंज आर्मी के पास भी 90 करोड़ का बजट है। जिसमे उन्होंने 22 करोड़ की राशि से तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। अब ऑक्शन के लिए टीम के पास 68 करोड़ का बजट बचा है। हैदराबाद अपने खिलाड़ियों को ऑक्शन में भी जीतकर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है।

इन 2 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन न करके सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी

Bhuwneshwar Kumar Srh
Bhuwneshwar Kumar Srh

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो बड़े मैच विनर खिलाड़ियों रशीद खान और भुवनेश्वर कुमार को ऑक्शन में उतार कर ऑक्शन के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी इन दोनो गेंदबाजो पर दांव खेलना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद का इन 2 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला बिलकुल ही समझ से परे है। इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन न करके फ्रेंचाइजी ने अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी मारी है।

ALSO READ: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के लिए कप्तान की किया घोषणा, इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2022 Retaintion : एक नजर में देखें किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पास बचे हैं कितने पैसे

IPL-2022-RETENTION-LIST

आईपीएल 2022 Retaintion: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होना था, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 30 नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित कर दी थी, जिसमे आईपीएल की पिछली सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों के बारे अवगत कराना था, जोकि अब पता चल चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल का ऑक्शन दिसंबर के अंत या फिर जनवरी की शुरुआत में हो सकता है। आइए जानते हैं किस टीम ने किसे किया रिटेन और किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे

मुंबई इंडियंस ने किया इन चार खिलाड़ियों को रिटेन

मुंबई इंडियन

रोहित शर्मा – 16 करोड़

जसप्रीत बुमराह – 12 करोड़

सूर्यकुमार यादव – 8 करोड़

किरोन पोलार्ड – 6 करोड़

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को चुन कर अपने आगे के सफर का ऐलान कर दिया है। मुंबई की फ्रेंचाइजी 42 करोड़ की कीमत के साथ चार खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है। अब फ्रेंचाइजी के पास कुल 48 करोड़ की रकम बची है। जिसमे मुंबई को अपनी पूरी टीम खरीदनी है।

सीएसके ने रिटेन किया अपने चार महारथियों को

चेन्नई सुपर किंग्स

रवींद्र जडेजा – 16 करोड़

महेंद्र सिंह धोनी – 12 करोड़

मोइन अली – 8 करोड़

ऋतुराज गायकवाड़ – 6 करोड़

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। जिसके लिए सीएसके फ्रेंचाइजी ने 42 करोड़ की कीमत को खर्च किया है। अब सीएसके के बजट में 48 करोड़ की राशि है। इस रिटेंशन में एमएस धोनी जोकि सीएसके के कप्तान हैं, उन्हें दूसरे पायदान पर रखा गया है। जबकि ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को पहले पायदान पर रखकर 16 करोड़ की कीमत को अदा किया गया है। साथ ही सुरेश रैना को रिटेन ना किया जाना भी हैरानी की वजह बना हुआ है।

कोलकाता नाइट राइडर्स है अपने चार खिलाड़ियों के साथ तैयार

KKR

आंद्रे रसेल – 12 करोड़

वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़

वेंकटेश अय्यर – 8 करोड़

सुनील नारायण – 6 करोड़

कोलकाता की टीम अपने चार खिलाड़ियों को 34 करोड़ की लागत में रिटेन कर चुकी है। अब केकेआर के पास ऑक्शन के लिए 56 करोड़ की धनराशि बची है। जिससे केकेआर की फ्रेंचाइजी अपनी टीम को पूरा करना चाहेगी।

हैदराबाद ने ने किया तीन खिलाड़ियों को रिटेन

SUNRISERES HYDRABAD

केन विलियमसन – 14 करोड़

अब्दुल समद – 4 करोड़

उमरान मलिक – 4 करोड़

ऑरेंज आर्मी यानी हैदराबाद की टीम ने कुल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमे कप्तान विलियमसन के साथ दो अनकैप खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। जबकि टीम रशीद खान और भुवनेश्वर जैसे बेहतरीन मैच विनर मौजूद थे। हैदराबाद की टीम में अभी तक खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए 22 करोड़ की राशि की खर्च किया है। अब ऑक्शन के लिए हैदराबाद फ्रेंचाइजी के पास 68 करोड़ की रकम बची है।

दिल्ली की टीम ने अपने इन दिलेर को किया रिटेन

Delhi Capitals 1

ऋषभ पंत – 16 करोड़

अक्षर पटेल – 9 करोड़

पृथ्वी शाह – 7 करोड़ 50 लाख

एनरिक नॉर्खिया- 6 करोड़ 50 लाख

दिल्ली की फ्रेंचाइजी में अपने चार खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए 39 करोड़ खर्च किए हैं। अब ऑक्शन के लिए टीम के पास 51 करोड़ की रकम बाकी है। दिल्ली फ्रेंचाइजी में मार्कस स्टॉयनिश और श्रेयस अय्यर के साथ सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतारा है।

राजस्थान ने रिटेन किए तीन खिलाड़ी

राज्स्थ्ना रॉयल्स

संजू सैमसन – 14 करोड़

जॉस बटलर – 10 करोड़

यशस्वी जायसवाल – 4 करोड़

राजस्थान की टीम पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन को वापस किया है। फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन के लिए 28 करोड़ रुपए खर्च किए है। अब ऑक्शन के लिए राजस्थान के पास 62 करोड़ की बड़ी रकम है।

ALSO READ: राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन समेत इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज का कटा पत्ता, देखें लिस्ट

आरसीबी ने रिटेन किए तीन खिलाड़ी

RCB RETAIN AND RELEASE LIST
RCB RETAIN AND RELEASE LIST

विराट कोहली – 15 करोड़

ग्लेन मैक्सवेल – 11 करोड़

मोहम्मद सिराज – 7 करोड़

आरसीबी के खाते में भी आईपीएल की ओर टीमों की तरह ही 90 करोड़ की रकम थी। जिसमे आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों पर 33 करोड़ की रकम को खर्च कर दिया है। अब बाकी की टीम के लिए रॉयल चैलेंजर्स के खाते में कुल 57 की धनराशि ऑक्शन के लिए है।

पंजाब की टीम करना चाहती है फ्रेश स्टार्ट, दो खिलाड़ी किए रिटेन

KL RAHUL PXIB
KL RAHUL PXIB

मयंक अग्रवाल – 12 करोड़

अर्शदीप सिंह – 4 करोड़

पंजाब किंग्स की टीम ने अपने दो खिलाड़ियों को कुल 18 करोड़ की रकम में रिटेन कर लिया है। जिसके बाद पंजाब की जेब में अब 74 करोड़ की बड़ी रकम बची है। पंजाब ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। अब ऑक्शन में वह अपने कप्तान की भी तलाश करेगी।

ALSO READ: IPL RETAINED: केकेआर है तैयार इन चारो खिलाड़ियों को किया रिटेन, शुभमन गिल जैसे इन दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें लिस्ट

IPL 2022: डेविड वॉर्नर को मिला सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी का ऑफर, क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

डेविड वॉर्नर

2016 में आईपीएल का खिताब सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम से बाहर होने का निर्णय ले किया है। हाल ही में रिटेन लिस्ट को 30 नवंबर तक जारी करने के फरमान जारी हो चुका है। जिसके बाद हैदराबाद टीम के फैंस ने वॉर्नर को टीम में बने रहने की अपील सोशल मीडिया साइट्स पर शुरू कर दी है। लेकिन वॉर्नर में क्या प्रतिक्रिया दी आइए जानते हैं…

वॉर्नर छोड़ चुके है हैदराबाद का साथ

डेविड वॉर्नर

डेविड वार्नर के आईपीएल सीजन 2021 के खत्म होने के साथ ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो ब हैदराबाद टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अपने एक रेडियो इंटरव्यू में वार्नर ने फ्रेंचाइजी के दुर्व्यवहार को स्पष्ट रूप से बताया है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी ने उन्हे बिना कोई वजह बताए प्लेइंग 11 में जगह नही दी। जबकि वार्नर अच्छी फॉर्म में थे इसलिए अब वो अपना नाम ऑक्शन में देंगे।

ALSO READ: टिम पेन ने भेजा था अश्लील मैसेज अब डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने तोड़ी चुप्पी, कहा घबराहट होती है

फैंस की स्नेह भरी अपील को कहा ‘नो थैंक्स ‘

30 नवंबर तक रिटेन लिस्ट जारी करने के फैसले के बाद हैदराबाद के फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वार्नर के टीम में बने रहने की अपील शुरू कर दी। जिसमे फैंस ने का तरह के मैसेज से फ्रेंचाइजी को वॉर्नर के रिटेन करने की बात कही है। एक फैन टॉम मूडी हेड कोच और वार्नर कप्तान के बनाने के कॉमेंट पर डेविड वार्नर खुद जवाब देकर “नो थैंक्स” कहा। जिसके बाद साफ है कि वो टीम का हिस्सा नही बनना चाहते हैं।

फ्रेंचाइजी से चल रहा था विवाद

वॉर्नर

आईपीएल 2021 के पहले संस्करण के बाद दुबई में हुए दूसरे संस्करण में वॉर्नर टीम के साथ प्रैक्टिस नही कर पाए थे। वो टीम से कुछ समय के अंतराल पर मिले थे। जोकि कथित तौर पर फ्रेंचाइजी और वार्नर के बीच झगड़े की वजह थी। जिसके बाद वार्नर के फॉर्म में होते हुए भी उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करके केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया था।

इस टीम के बनेंगे कप्तान

आईपीएल 2022 में जुड़ने वाली दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को सभी फ्रेंचाइजी से पहले तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा। जिससे ये बात साफ है कि वार्नर इन्ही दो टीमों में से एक के कप्तान बन सकते हैं।

ALSO READ: लगातार आलोचना झेल रहे हैदराबाद कोच ने किया खुलासा, बोले- डेविड वॉर्नर को फॉर्म की वजह से बाहर नहीं किया न मै उसके पक्ष में था, बताई वजह

“मुझे बिना किसी वजह के सनराइजर्स हैदराबाद से निकाल दिया गया और इससे मुझे काफी दुख हुआ” डेविड वार्नर हुए भावुक

DAVID WARNER

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के टाइटल को ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार अपने नाम कर ही लिया। टी20 विश्व कप इतिहास में अब तक अपने पहले खिताब की तलाश को ऑस्ट्रेलिया ने 7वें संस्करण में पूरा करते हुए पहली बार चैंपियन बनने का स्वाद चखा। जहां ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी जंग में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से परास्त किया।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टी20 विश्व कप 2021

australia WIN-t20-world-cup 2021
australia win-t20-world-cup 2021

यहां दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस से लेकर मैच के आखिर तक न्यूजीलैंड को कोई मौका ही नहीं दिया और शानदार अंदाज में फाइनल अपने नाम किया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 172 रन का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने राह काफी आसान कर दी और 18.5 ओवर में ही ये स्कोर पार कर लिया।

डेविड वार्नर टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर

David Warner and Candice
David Warner and Candice

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने यहां अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए एक और बढ़िया पारी खेली। वार्नर ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली।

वार्नर वैसे मैच को अंत तक तो नहीं ले जा सके, लेकिन उन्होंने टीम को जीत की मंजिल तक तो पहुंचा ही दिया था। डेविड वार्नर के बल्ले से इस मैच के साथ ही इस टूर्नामेंट की तीसरी फिफ्टी निकली। उन्होंने पिछले कुछ समय से चली आ रही खराब फॉर्म को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया के इस टूर्नामेंट में जीत के सबसे बड़े नायक बनकर सामने आए।

ALSO READ:टी20 विश्वकप 2021 महाकुम्भ में किसने लगाये सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा विकेट, रिकार्डो में बस एक जगह भारत का नाम

वार्नर अपने प्रदर्शन से खुश, कही ये बात

David-Warner
David-Warner

वार्नर ने इस टी20 विश्व कप में 7 मैचों में 289 रन बनाए। उन्होंने इस विश्व कप में बाबर आजम के 303 रनों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

वार्नर ने इस पुरस्कार को लेने के दौरान कहा कि “मैंने हमेशा अच्छा महसूस किया। मैंने यहां केवल अपने बेसिक्स पर ध्यान देने की कोशिश की। जाओ और गेंद को हिट करों। लेकिन सिंथेटिक विकेट पर ये करना मुश्किल था। मैं निश्चित रूप से 2015 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा था, लेकिन एक दशक पहले इंग्लैंड से (2010 के टी20 विश्व कप)  हारने का काफी दुख था।”

“अब इस विश्वविजेता टीम के साथ रहना भी शानदार लग रहा है। फाइनल मैच था और हम सभी पर दबाव था लेकिन उसके बाद भी हमने शानदार अंदाज में प्रदर्शन किया।”

ALSO READ: राहुल द्रविड़ के कोचिंग में क्या कर रही टीम इंडिया, तस्वीरों में देखें द्रविड़ ने कैसे लगाई क्लास, जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ी

हैदराबाद पर डेविड वार्नर ने कही ये बात

david warner ipl
david warner ipl

आईसीसी टी20 विश्व कप में धमाल मचाने वाले डेविड वार्नर ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को दिए गये अपने एक इंटरव्यू में कहा कि

“जब आप उस टीम से ड्रॉप किए जाते हैं जिसे आपने इतने सालों तक काफी प्यार दिया है तो फिर काफी दुख होता है। बिना किसी बात के कप्तानी छीन लेने से मुझे दुख हुआ। हालांकि मुझे कोई शिकायत नहीं है। भारत में फैंस ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया और उनके लिए ही आप खेलते हैं। हम एंटरटेनमेंट के लिए खेलते हैं। भले ही मुझे टीम में जगह नहीं मिल रही थी लेकिन मेरी ट्रेनिंग पहले के जैसी ही चल रही थी। मैं और ज्यादा मेहनत कर रहा था।”

ALSO READ: टी20 विश्वकप में धमाल मचा चुके पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की लाइफ के 4 सुपरहीरो की लिस्ट में एक भारतीय भी

लगातार आलोचना झेल रहे हैदराबाद कोच ने किया खुलासा, बोले- डेविड वॉर्नर को फॉर्म की वजह से बाहर नहीं किया न मै उसके पक्ष में था, बताई वजह

हैदराबाद कोच

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में जब डेविड वॉर्नर टीम में मौजूद थे, फिर भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। टीम के आए फैसला सोच से पर था। वार्नर के प्रशासकों ने हैदराबाद टीम को इस बात लिए बहुत ट्रोल भी किया। वार्नर ने भी अपना पक्ष सामने रखा। लेकिन अब ये बात सामने आई है कि वार्नर को क्यों किया गया था टीम से बाहर कोच ने बताया क्यो हुए वार्नर बाहर?

कोच ने बताया क्यो हुए वॉर्नर बाहर

कोच

हैदराबाद टीम के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने एक बातचीत के दौरान ये खुलासा किया है कि डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर करने का फैसला उनकी फॉर्म खराब है, ये कहकर नही लिया गया था। हैदराबाद टीम का कोचिंग स्टाफ उन्हें टीम के प्लेइंग 11 में रखना चाहता था। लेकिन ये फैसला कोचिंग स्टाफ से भी ऊपर के लोगो का था। वार्नर ने प्रैक्टिस मैच नही खेले थे, ये सबसे बड़ी वजह उभरकर सामने आई थी।

कोच ने वॉर्नर पर बोलते हुए कहा 

हैदराबाद टीम के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने कहा कि,

मुझे लगता है डेविड वार्नर के साथ हम लोगों को एहसास हुआ है कि वो अपनी फॉर्म से बाहर बिल्कुल भी नही थे। covid 19 के चलते वो लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने प्रैक्टिस मैच भी नही खेला था। अपनी टीम के साथ वो बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज की सीरीज पर भी नही गए थे। उनके बल्ले पर बॉल सही से आ रही थी। उस समय के हालात हम सभी के हाथ से भार थे। यहां तक की टीम का कोचिंग स्टाफ भी कुछ भी नही समझ पाया। ऐसा बिलकुल भी नहीं  था कि वो फॉर्म में नही थे, लेकिन उन्हें कुछ मैचों का समय देना चाहिए था। जैसा की हमने विश्वकप में देखा कि कुछ मैचों के बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है”.

कोच ने दिया संकेत 

हैदराबाद टीम के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने अपनी बातो से ये बता दिया कि वार्नर को बाहर रखने का फैसला टीम प्रबंधन और स्टाफ के हाथ में नही था। इस बात से साफ है कि ये फैसला टीम के मालिकों का हो सकता है।वार्नर ने क्या कहा?

ALSO READ: पछताएगा हैदराबाद, वीरेंद्र सहवाग ने बताया IPL में इस टीम के हिसा होंगे डेविड वॉर्नर

डेविड वार्नर ने अपनी एक रेडियो इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था कि

उन्हें बिना कोई वजह बताए टीम के प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। हैदराबाद की टीम अब उन्हें अपने साथ नही देखती। इसलिए वो ऑक्शन में अपना नाम देंगे।” वार्नर की इस बातचीत से साफ है कि वार्नर अब एक नई टीम का हिस्सा नजर आयेंगे।विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी डेविड वार्नर विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। उनसे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म हैं जिन्होंने 6 मैचों में 306 रन बनाए थे।

लेकिन वहीं वॉर्नर ने 7 मैचों में 289 रन बनाए है, जिसमे वो एक बार नाबाद भी रहे है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को विश्वविजेता बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। फाइनल ने भी वार्नर ने 53 रनों की बेजोड़ पारी खेलकर टीम को खिताब उठाने में अपना योगदान दिया।

हैदराबाद अब भूल जाए वार्नर को

वॉर्नर

डेविड वॉर्नर अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे ये बात तय है इसलिए 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ से रोमांचक मुकाबला छीनकर टीम को उसका पहला खिताब दिलाने वाले डेविड वार्नर को हैदराबाद की टीम में होने को भूल जाना चाहिए। क्योंकि वार्नर इस बार ऑक्शन में होंगे और किसी अन्य टीम की जर्सी में आईपीएल 2022 खेलते दिखाई देंगे।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी…” ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन बनने के बाद ट्रोल हुआ सनराइजर्स हैदराबाद, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

खराब फॉर्म, बूढ़ा और धीमा… डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद को खुलेआम कही ये बात!

David Warner and Candice

टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत से पहले सभी का मानना था कि भारत, इंग्लैंड या फिर वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बन सकती है, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो देखने को भी वही मिला अभ्यास मैच में ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया. लेकिन जब लीग मैचो की शुरुआत हुई तो भारत और वेस्टइंडीज की टीम तो सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं.

ऑस्ट्रेलिया को सबसे कमजोर टीम मानने वालों की कमी नहीं थी. तो डेविड वॉर्नर पर तो लोगों को विश्वास ही नहीं था. कुछ फैंस थे जो डेविड वॉर्नर पर विश्वास बनाये हुए थे. डेविड वॉर्नर पर विश्वास न करने का लोगों के पास वजह भी था. टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत के पहले आईपीएल में डेविड वॉर्नर प्लेइंग इलेवन तक का हिस्सा नहीं थे.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले उनसे कप्तानी छिनी और फिर टीम से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया, ऐसे में लोगों का मानना था कि डेविड वॉर्नर का करियर अब खत्म होने वाला है, उनकी बल्लेबाजी में वो झलक नहीं दिख रही थी, जो पहले दिखा करती थी. लोगों का मानना था कि जैसे-जैसे डेविड वॉर्नर की उम्र बढ़ रही है, उनकी बल्लेबाजी भी खराब होती जा रही है.

टी20 विश्व कप में डेविड वॉर्नर की बदौलत ही फाइनल जीती ऑस्ट्रेलिया

dAVID WARNER
dAVID WARNER

टी20 विश्व कप की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा था कि डेविड वॉर्नर उनकी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और जैसे ही वो फॉर्म में वापस आयेंगे टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. आरोन फिंच ने जैसा सोचा था हुआ भी वही डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. वो डेविड वॉर्नर ही थे जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 विश्व कप की विजेता बनी है और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया है.

ALSO READ: FACT CHECK: पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराने की बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने लगाए “भारत माता की जय” के नारे, जाने सच

डेविड वॉर्नर की पत्नी ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया करारा जवाब

डेविड वॉर्नर की पत्नी ने उनके प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट कर सीधे आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद पर निशाना साधा है. डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने अपने सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा  ‘आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा, आपको बधाई.’

ALSO READ: T20 WORLD CUP 2021: ICC ने चुनी टी20 विश्व कप 2021 की बेस्ट प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह, जानिए किसे बनाया कप्तान