Placeholder canvas

IPL 2023: “हम 200 रन बना सकते थे, लेकिन…” राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या

HARDIK PANDYA POST MATCH PRESENTATION GT

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 177 रन लगा दिए.

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और मुक़ाबला अपने नाम कर लिया. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

कप्तान हार्दिक पंड्या ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘ईमानदारी से कहूं तो नहीं (पावरप्ले के बाद हार की उम्मीद नहीं थी), लेकिन यही इस खेल की खूबसूरती है. खेल खत्म होने तक कभी खत्म नहीं होता, हमारे लिए एक और सबक. (नूर अहमद) वह ऐसा व्यक्ति हैं, जिसे चुनना मुश्किल है, उसने हमें बड़ी सफलता दिलाई, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने प्रदर्शन नहीं किया. शरीर अच्छा है, सब कुछ अच्छा है. यह काफी लंबा टूर्नामेंट है. बहुत सारे मैच बाकी हैं, हमें अभी भी काफी ग्रुप क्रिकेट खेलने की जरूरत है. (गुजरात के स्कोर पर) मैं इस टोटल को छोटा महसूस कर रहा था. मेरे आउट होने के बाद उन्होंने कुछ अच्छे ओवर फेंके, लेकिन हमें थोड़ा और मेहनत करनी चाहिए थी और 200 रन बनाने चाहिए थे.’

संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के आगे हार्दिक ने टेके घुटने

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने स्कोरबोर्ड पर 177 रन लगाया. 178 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. गुजरात टाइटंस के तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के दोनों सलामी को सिर्फ 4 रन के अंदर पवेलियन भेज दिया.

बीच में आए आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे राजस्थान रॉयल्स मैच में वापसी कर सके. संजू सैमसन ने 32 गेंदो में 3 चौके और 6 छक्को की मदद से 60 रनों की पारी खेली.

इसके बाद बचा-खुचा काम शिमरोन हेटमायर ने किया. हेटमायर ने 26 गेंदो में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 56 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से जीत दिला दिया.

ALSO READ: “इनका हर मैच में यही है….” मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा नीतीश राणा का गुस्सा, गेंदबाजों को लगाई फटकार

IPL 2023: हार्दिक पंड्या का ओवरकांफिडेंस गुजरात टाइटंस पर पड़ा भारी, इस एक छोटी सी गलती की वजह से राजस्थान ने 3 विकेट से जीता मैच

HARDIK PANDYA SANJU SAMSON RR VS GT

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 177 रन लगा दिए.

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और मुक़ाबला अपने नाम कर लिया. अंतिम ओवर तक चले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से शिमरोन हेटमायर और संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जमाया.

गुजरात टाइटंस ने बनाए थे 177 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटन्स की शुरुआत साधारण रही और सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा सिर्फ 4 रन बनाकर बोल्ट के शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. शुभमन गिल ने 34 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए.

वहीं साईं सुदर्शन ने 20 रन बनाए और शुभमन का अच्छा साथ दिया. इस बीच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 गेंदो में तेजतर्रार 28 रन बनाए. अंतिम में मिलर ने 46 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए जिससे गुजरात टाइटंस का स्कोर 170 के पार पहुंचा.

संजू सैमसन के अर्द्धशतक की बदौलत जीती राजस्थान

178 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. गुजरात टाइटंस के तरफ से मोहम्मद शामी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के दोनों सलामी को सिर्फ 4 रन के अंदर पवेलियन भेज दिया. बीच में आए आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा, जिससे राजस्थान रॉयल्स मैच में वापसी कर सके.

संजू सैमसन ने 32 गेंदो में 3 चौके और 6 छक्को की मदद से 60 रनों की पारी खेली. इसके बाद बचा-खुचा काम शिमरोन हेटमायर ने किया. हेटमायर ने 26 गेंदो में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 56 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से जीत दिला दिया.

ALSO READ: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ तेज शतक जड़ने के बाद भी खुश नहीं हैं वेंकटेश अय्यर, कहा “शतक तो ठीक है लेकिन…

जीत के बाद संजू सैमसन ने बताया कि एडम जाम्पा को अचानक क्यों इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया टीम में शामिल

sanju samson post match rr

आज आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और संजू सैमसन के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मैच इसलिए भी दिलचस्प है कि क्योंकि माही एक कप्तान के रूप में 200 वां मैच खेल रहे हैं. इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 175 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 172 रन बनाए और जीत से 3 रन दूर रह गए. आइए जानते हैं मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने क्या कहा.

संजू सैमसन ने खोला ये राज

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि,

‘हमें खिलाड़ियों को श्रेय देना होगा. उन्होंने अंत में खुद को शांत रखा और वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हमने अपने कैच लपके. चेपाॅक से हमेशा अच्छी यादें जुड़ी रहती हैं. गेंद ग्रिप कर रही थी और इसलिए, हम ज़म्पा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में लाए. रुतु के आउट होने से हमारा पावरप्ले अच्छा रहा. पिछले दो ओवर तनावपूर्ण थे, लेकिन हम बच गए. ( धोनी के बारे में) आपको उस व्यक्ति का सम्मान करना होगा, वह क्या कर सकता है.’

अंतिम गेंद पर निकला मैच का परिणाम

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जाॅस बटलर के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 175 रन का टोटल लगाया था. 176 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन काॅनवे के बीच एक बार फिर अच्छी साझेदारी हुई. एक तरफ रहाणे ने 19 गेंदो में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. वही काॅनवे ने 6 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली.

अंतिम में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने तेजतर्रार पारियां खेली. जहां धोनी ने 32 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ जडेजा ने 25 रन बनाए. लेकिन दोनो खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लक्ष्य से 3 रन दूर रहे गए.

ALSO READ: “मेरे लिए ये सब मायने नहीं रखता कि….” राजस्थान से मिली हार के बाद कैप्टन कूल ने खोया आपा, बोल गये ये बड़ी बात

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को नजरअंदाज कर संजू सैमसन ने इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

sanju samson post match

आज आईपीएल (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals vs Rajsthan Royals) की टीम आमने-सामने थीं. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 199 रन बनाया था जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 142 रन बना सकी और मैच 57 रन से हार गई. जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

संजू सैमसन ने कही ये बात

जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘लगभग सब कुछ योजना के अनुसार हुआ. मुझे लगता है कि मेरे रन नहीं बनाने की योजना नहीं चली (हंसते हुए). जिस तरह से मैं इस प्रारूप को खेलता हूं, मैं कुछ गेंद लेकर जम जाता हूं और फिर वहां जाकर खुद को अभिव्यक्त करता हूं. वे 40-50 तेज गति से दौड़ते हैं और जोस अपने अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है.’

शानदार विकेटकीपिंग पर उन्होंने कहा कि

‘बस लग रहा था कि मैं उस तरह का कैच लूंगा. पिछला मैच जब हम यहां खेले थे, तो मैदान बहुत गीला था और हम गेंद को सूखा नहीं रख पा रहे थे. हमें गीली गेंदों की आदत डालनी होगी. युजी और ऐश भाई जानते हैं कि गीली गेंद से कैसे गेंदबाजी करना है. मुझे लगता है कि अश्विन हमेशा बल्लेबाज को पढ़ लेते हैं. गेंद का नया होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और ऐश भाई ने दो महत्वपूर्ण ओवर किए.’

बटलर और जायसवाल का रहा जलवा

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जाॅस बटलर ने शानदार अर्धशतक जमाया. जहां एक तरफ यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदो में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली, वहीं जाॅस बटलर ने 59 गेंदो में 11 गेंदो और एक छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली.

अंत में आकर शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंदो में एक चौके और चार छक्के की मदद से 39 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया.

ALSO READ: “मैंने जो कुछ भी आज किया वो उनसे सीखा है” यशस्वी जायसवाल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया अपनी शानदार पारी का पूरा श्रेय

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 2 बड़े बदलाव तय, इन 11 खिलाड़ियों को डेविड वार्नर देंगे मौका, ये खिलाड़ी होगा इम्पैक्ट प्लेयर

IPL 2023 DELHI CAPITALS CAPTAIN

पहले दो मैच गंवाने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम गुवाहाटी पहुंच गई है। जहां टीम शानिवार को बरसापारे स्टेडियम राजस्थान के खिलाफ अपना टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेलेगी। टीम इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करनी चाहेगी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

1.टाॅप ऑर्डर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बार फिर पृथ्वी शाॅ और डेविड वार्नर ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों टीम पर ताबड़तोड़ और अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी।

वहीं इस मैच में मिचेल मार्श की जगह इस मैच में राइली रूसो को खेलने का मौका मिल सकता है। जो नंबर 3 पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं।

2.मध्यक्रम

मध्यक्रम में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सरफराज खान, रोवमैन पाॅवेल, अमन खान और अभिषेक पोरेल नजर आ सकते हैं। इन सभी बल्लेबाजों को मध्य क्रम की जिम्मेदारी लेनी होगी साथ ही टीम मैनेजमेंट को शानदार फॉर्म मे चल रहे अक्षर पटेल को ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका देना होगा। ताकि वें टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें।

3. गेंदबाजी क्रम

दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी क्रम एक बार भारतीय गेंदबाजों से सजा हुआ दिखाई दे सकता है। टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं, वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर चेतन साकरिया, मुकेश कुमार और खलील अहमद की तिकड़ी नजर आ सकती है। जो एक बार फिर मैच में सूझबूझ से गेंदबाजी करती हुई दिखाई दे सकती है।

इम्पैक्ट प्लेयर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस मैच मे यदि पहले बल्लेबाजी करती है, टीम ईशांत शर्मा को इम्पैक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है और यदि बाद में बल्लेबाजी करती है टीम मनींष पांडे या अमन खान को इस्तेमाल कर सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शाॅ, रिलीज रूसो, सरफराज खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रोवमैन पाॅवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मुकेश कुमार और खलील अहमद

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान राॅयल्स की प्लेइंग 11 हुई तय, ये खिलाड़ी होगा इम्पैक प्लेयर, इस दिग्गज का आईपीएल डेब्यू तय!

एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, जल्द हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी

एबी डिविलियर्स

भारतीय टीम पिछले 13 सालों से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है, टीम इंडिया ने अपना आखिरी टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था तब से भारतीय टीम फाइनल सेमीफइनल में तो पहुंच रही है, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पा रही है। यही कारण है कि बीसीसीआई ने तीनो फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर रही है, जिसके मद्देनज़र बीसीसीआई ने पिछले साल हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बनाया है।

इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम कप्तान के टूर पर बताया है, जो टीम इंडिया में कप्तान के तौर पर कई झंडे गाड़ सकता है।

यह खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान को लेकर एबी डिविलियर्स ने जियो सिनेमा पर कहा है कि

“संजू सैमसन एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह शांत और तनावमुक्त रहते हैं। वह कौन सा फैसला लेने वाले हैं कोई अंदाजा नहीं लगा सकता, जो कि कप्तान के तौर पर बहुत ही अच्छा संकेत है। रणनीतिक रूप से मुझे लगता है कि वह काफी मजबूत हैं। सैमसन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ वह टाइम बिताते हैं। उसे वहां से सीखने के लिए बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”

एबी डिविलियर्स ने आगे बोलते हुए कहा कि

“उनमें कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं। कौन जानता है कि वह एक दिन भारतीय टीम के कप्तान आसानी से बन सकते हैं और मुझे लगता है कि ये होगा।”

राजस्थान रॉयल्स को अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ के खिलाफ 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पिछले साल टीम को पहुंचाया था फाइनल में

संजू सैमसन साल 2013 से राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े थे फ्रेंचाइजी ने पिछले साल उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया था। उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फेल बार ही फाइनल में पंहुचा दिया था।

हालंकि उनकी टीम को फाइनल में गुजरात के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में संजू सैमसन की कप्तानी काफी तारीफ की गयी थी।

वहीं संजू सैमसन इस सीजन में भी बेहतरीन कप्तानी कर रहे है। उन्होंने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 72 रनो से एक बड़ी जीत दिलवाई थी। हालंकि इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें पंजाब के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने अब तक आईपीएल में 33 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 16 में जीत मिली है। वहीं, 17 में हार का सामना करना पड़ा है।

ALSO READ: IPL 2023, Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी, टॉप 5 में सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी है शामिल

IPL 2023: पंजाब के खिलाफ अश्विन से क्यों कराई ओपनिंग? संजू सैमसन ने बताई बड़ी वजह

d3kkjg6g sanju samson

आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जहां पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला तो वहीं पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 198 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन बनाकर के ढेर हो गई। लेकिन इन सबके बीच में हैरान कर देने वाली बात यह थी कि राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर आर अश्विन को मैदान पर उतारा गया था।

संजू ने उठाया अश्विन से ओपनिंग कराने के रहस्य से पर्दा

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद अश्विन से ओपनिंग करने की वजह बताते हुए बात की और कहा कि

“जोश बटलर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे वह बल्लेबाजी के लिए पूरी तरीके से फिट नहीं थे। कैच लेने के दौरान उनकी उंगली में भी चोट आई थी, वहीं हम पंजाब के दो स्पिनर से निपटने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त को मिडिल ऑर्डर में रखना चाहते थे। जिस वजह से हमें अश्विन से ओपनिंग करने का यह फैसला लेना पड़ा।”

पिछले मैच के दौरान जोस बटलर हुए थे चोटिल

बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान राजस्थान के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर बिल्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे तो वहीं बटलर को यह चोट पंजाब के बल्लेबाज शाहरुख खान के कैश लेने के दौरान लगी थी।

हालांकि उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि उनकी उंगली में टांके भी आए हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली के खिलाफ आगामी मुकाबले में राजस्थान की टीम से यह खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे।

Read More : IPL POINTS TABLE: 5वें मैच के बाद आईपीएल का बदला पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों का है बुरा हाल, जानिए टॉप पर किन टीमों का है कब्जा

रोमांचक मैच में 5 रन से हारने के बाद बिफरे संजू सैमसन, सरेआम इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो यह..’

संजू सैमसन

आज आईपीएल में शिखर धवन की पंजाब किंग्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थी. दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मैच जीता है. इस मैच में संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के अर्धशतक की मदद से 197 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 192 रन बना सकी और मैच 5 रन से हार गई. आइए जानते हैं हार के बाद संजू सैमसन ने क्या कहा था.

क्या कहा संजू सैमसन ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए संजू सैमसन ने कहा कि,

‘ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था, नई गेंद के साथ ज्यादा हलचल नहीं थी और उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, पावरप्ले में गति थी. हमारे गेंदबाजों ने उच्च स्कोर वाले विकेट पर विविधता का इस्तेमाल किया और मुझे लगा कि हमने उन्हें 197 तक सीमित करने के लिए अच्छा किया.

बीच के ओवरों में कोचों ने उसके पीछे (ध्रुव जुरेल पर) बहुत काम किया है, आईपीएल से पहले हमारे पास वर्क वीक कैंप था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारे कैंप में काफी समय काम किया है, हजारों गेंदों का सामना किया है और मैं खुश हूं जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं. मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन यह स्पष्ट था कि यह शुरुआत में ही थी, अगले गेम में इस तरह की चीजों के लिए बेहतर तैयार रहने की जरूरत है.’

रोमांच से भरपूर था राजस्थान का रन चेज

198 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवर में ही आउट कर दिया. यशस्वी सिर्फ सिर्फ 11 यन बनाकर आउट हो गए. बटलर को चोट लगने को वजह सलामी बल्लेबाज के रूप में आए रवि अश्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

इसके बाद जाॅस द बाॅस भी सिर्फ 19 रन बनाकर नाथन एलिस के शिकार बन गए. कप्तान संजू सैमसन ने जरूर कुछ अच्छे शाॅट खेला और स्कोर को एक तेजी प्रदान किया. सैमसन ने 25 गेंदो में 42 रनों की पारी खेली. अंतिम में सिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदो में 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. हेटमायर का साथ ध्रुव जुरेल ने दिया, लेकिन यह साझेदारी भी काफी नही थी और राजस्थान रॉयल्स मैच 5 रन से हार गई.

ALSO READ:RR vs PBKS: राजस्थान के खिलाफ पंजाब किंग्स में हुआ दुनिया के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, देखें संभावित प्लेइंग XI

हर मैच में तूफानी बल्लेबाजी करेगें यह 2 बल्लेबाज, जीत के बाद संजू सैमसन ने किया इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़

संजू सैमसन

रविवार को आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। जहां राजस्थान राॅयल्स की टीम ने एकतरफा मुकाबला में 72 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट में शुरूआत एक शानदार जीत के साथ की। उनकी इस जीत से टीम के कप्तान संजू सैमसन काफी खुश नजर आए।

संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि मैच के पहले मैं बस सोच रहा था कि हम सीजन की शुरुआत कैसे करेंगे लेकिन अब मैच के बाद मैं जीत से बहुत खुश हैं। गौरतलब है कि राजस्थान राॅयल्स ने इस मैच में बहुत शानदार खेल दिखाया।

राजस्थान राॅयल्स ने बल्लेबाजों पावरप्ले में बड़ी तूफानी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने महज 6 ओवर में 85 रन बनाए दिए थे। इस दौरान जोस बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रन बनाए थे। जिसमें जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। जिनकी तारीफ करते हुए कहा कि जोस और यशस्वी जैसे बल्लेबाज होने से हम तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद कर सकते हैं। चर्चा में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से वहां रहना चाहता था और पारी का अंत करना चाहता था। लेकिन दुर्भाग्यवश में आउट हो गया था।

अभी कमजोरियों पर ध्यान देना है

संजू सैमसन ने टूर्नामेंट में अपनी टीम की भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें अपना सिर नीचे रखना होगा, अपनी प्रक्रियाओं पर ध्यान देना होगा। मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वही उन्होंने अपनी टीम की ताकत और कमजोरियों के बारे में बात करते हुए कहा कि ताकत होनी चाहिए, लेकिन कमजोरियां भी होनी चाहिए।

आपको बता दें कि मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान राॅयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे।जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 131 रन ही बना सकी और टीम पहला मैच 72 रनों से हार गई।

ALSO READ:RCB vs MI: मुंबई के खिलाफ विराट कोहली का आया तूफ़ान, नहीं चला रोहित की कप्तानी, IPL इतिहास में 11 साल से पहला मैच हरने का बनाया रिकॉर्ड

RR vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेंगे संजू सैमसन, SRH की शामत आनी तय

RAJSTHAN ROYALS PLAYOFF

आईपीएल 2023 का पांचवा मुकाबला रविवार यानी कि 2 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मुकाबला दूसरे का पहला मुकाबला है। शाम 3:30 बजे से आईपीएल 2022 की उपविजेता रही राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा। राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ सीजन को शुरू करना चाहिए तो ऐसे में क्या होगी संजू सैमसंग की कप्तानी वाली राजस्थान टीम की प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

यह दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

राजस्थान के सबसे पारी की शुरुआत करने के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर और उनके साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल करेंगे। बता दें कि यशस्वी का होम सीजन काफी अच्छा रहा है, तो वहीं बटलर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में बदलाव जायसवाल की अटैकिंग और दाएं हाथ की ओपन जोड़ी राजस्थान के अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद करेगी।

संजू सैमसन संभालेंगे मिडल ऑर्डर

सलामी जोड़ी के बाद मध्यक्रम टीम के एक बहुत बड़ी मजबूत कड़ी होता है। ऐसे में राजस्थान का मिनी लोडर बेहद मजबूत और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले देवदत्त कर सकते हैं वहीं चौथे नंबर पर टीम के कप्तान संजू सैमसन पांचवें नंबर पर रियान पराग छटवें नंबर पर शिमरोन हेटमायर और सातवें नंबर पर जेसन होल्डर संभालेंगे।

यह खिलाड़ी संभालेंगे गेंदबाज़ी की कमान

राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। उनके पास अश्विन चहल जैसे बेहतरीन स्पिनर खिलाड़ी है तो वही संदीप शर्मा मैकॉए और बोल्ट जैसे शानदार तेज गेंदबाज दिखाई देंगे।

राजस्थान के संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पड्डीकल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।

Read More : आईपीएल 2023 के अंत के साथ ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, 2008 से ही मचा रहे धमाल