Placeholder canvas

वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली कौन है बेहतर? ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर उस्मान ख्वाजा ने दिया जवाब

sachin virat 1

टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्ले से इतिहास रचा है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में तमाम ऐसे रिकॉर्ड्स कायम किए हैं जिन्हें तोड़ पाना साधारण क्रिकेटरों के बस की बात नहीं है। लेकिन एक खिलाड़ी है जो सचिन तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड्स पर नज़र गड़ाए बैठा है। उसका लक्ष्य भारत के दिग्गज बल्लेबाज को पछाड़ना है।

हम जिस खिलाड़ी की यहां चर्चा कर रहे हैं वो कोई और नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ने का फैसला लिया है। किंग कोहली इस वक्त फॉर्म में हैं और विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं।

हाल ही में उन्होंने वनडे विश्व कप में दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

उस्मान ख्वाजा का बड़ा बयान

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तर्क के साथ बताया है कि आज के दौर में सचिन तेंदुलकर से बेहतर प्लेयर कोहली क्यों हैं।

ख्वाजा ने कहा कि,

 “वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में, मैं यह कहने जा रहा हूं कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं, यदि आप आंकड़े देखें, तो उन्होंने लगभग उतने ही शतक लगाए हैं, जितने सचिन ने बनाए थे, लेकिन उन्होंने (विराट कोहली) बहुत कम मैच खेले हैं। जब मैं बड़ा हुआ तो सचिन सभी खिलाड़ियों के लिए बेंचमार्क थे, लेकिन अब विराट कोहली जो कर रहे हैं, किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है।”

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का वनडे करियर

आकड़ों पर नज़र डालें तो सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे इंटनेशनल मैचों की 452 पारियों में 18,426 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले। सचिन ने अपने वनडे करियर के दौरान 2016 चौके और 195 छक्के जड़े।

वहीं, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 284 मैच खेले हैं। इनकी 272 पारियों में उन्होंने 13,239 रन बनाए हैं। इसमें 47 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। किंग कोहली के बल्ले से अब तक 1241 चौके और 143 छक्के निकले हैं।

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 4 छक्का लगाते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स को छोड़ देंगे इस मामले में पीछे

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 4 छक्का लगाते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स को छोड़ देंगे इस मामले में पीछे

ROHIT SHARMA IND VS AFG WC 23

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व कप में अपने जीत के क्रम को बरकरार रखेगी और चौथे मुकाबले में जीत हासिल करेगी।

इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया था।

इस मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दमपर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया की नज़र भारत बनाम बांग्लादेश मैच पर टिकी है।

रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर आक्रामक रुख अख्तियार करते हैं और 4 छक्के जड़ देते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

इस मामले में वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे। डिविलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 37 छक्के जड़े हैं। वहीं टॉप पर क्रिस गेल 49 छक्कों के साथ बने हुए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

1.क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 49 छक्के

2.एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 37 छक्के

3.रोहित शर्मा (भारत) – 34 छक्के

4.रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 31 छक्के

5.ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – 29 छक्के

ALSO READ: ODI World Cup 2023: इंग्लैंड के शर्मनाक हार के बाद माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, ये टीम खेलेंगी आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल

ODI World Cup 2023: इंग्लैंड के शर्मनाक हार के बाद माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, ये टीम खेलेंगी आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल

MICHAEL VAUGHAN ICC WORLD CUP 2023

रविवार, 15 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट जगत ने कुछ ऐसा इतिहास बनते देखा जिसका अनुमान शायद किसी ने नहीं लगाया होगा। रैंकिंग में नवें नंबर की टीम अफ़गानिस्तान ने सबको चौंकाते हुए गत विजेता इंग्लैंड को को 69 रनों के अच्छे खासे रन के अंतर से हरा दिया।

माइकल वॉन ने किया बड़ा दावा

इसके बाद पूरी दुनिया इंग्लैंड की इस अप्रत्याशित हार पर बात करने को मजबूर हो गई। लेकिन इसके बावजूद पूर्व इंग्लिश कप्तान और अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल वॉन ने अपनी राय रखते हुए इंग्लैंड की सेमीफ़ाइन की संभावनाओं को लेकर एक बड़ा अनुमान लगाया। अफ़गानिस्तान के हाथो मिली करारी हार के बाद भी माइकल वॉन शायद ज़रूरत से ज़्यादा सकारात्मक नज़र आए।

मैच के बाद ट्विटर पर अपनी पोस्ट में वॉन ने लिखा कि,

‘विश्व कप सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड’।

हालांकि कई क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इसे वॉन का अतिआत्मविश्वास माना और कहा कि वो सिर्फ़ मुबालगा कर रहे हैं इतनी जल्दी कुछ भी कह रहे हैं।

अफगानिस्तान ने दी इंग्लैंड को करारी शिकस्त

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़गानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने महज़ 57 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज़ इकराम अलीखिल के 58 रनों के सहारे अफ़गानिस्तान सभी विकेट खोने के बावजूद में 284 रनों का स्कोर खड़ा किया।

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ पूरी तरह अफ़गानिस्तान के स्टार गेंदबाज़ों, मोहम्मद नबी, राशिद खान, और मुजीब-उर-रहमान की स्पिन तिकड़ी के सामने बिखरे हुए नज़र आए।

इन तीनों स्टार गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के 10 में से कुल 8 विकेट अपने नाम किए और गत विजेता टीम को 215 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड के खिलाफ़ अफ़गानिस्तान की ये शानदार जीत उन टीमों के लिए भी खतरे की घंटी है जो अभी तक उसे कम कर के आँक रही थी।

ALSO READ: ‘इस्लाम अपना लो…’ दानिश कनेरिया का छलका दर्द, बताया अफरीदी समेत दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में करते थे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर

‘इस्लाम अपना लो…’ दानिश कनेरिया का छलका दर्द, बताया अफरीदी समेत दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में करते थे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर

DANISH KANERIA ON SHAHID AFRIDI

पाकिस्तान की टीम इस वक्त भारत दौरे पर है। बाबर आजम की अगुवाई वाली ये टीम वनडे विश्व  कप 2023 के लिए भारत आई है। साल 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची है और विवादों में घिर गई है। दरअसल, पाकिस्तान के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हमास को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत को आतंकवादी संगठन हमास को समर्पित किया है।

रिजवान ने लिखा कि,

“यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय। अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बेहद आभारी हूं।”

दानिश कनेरिया ने सुनाई आपबीती

इसपर अब क्रिकेट जगत में बहस शुरु हो गई है। क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गजों ने मोहम्मद रिजवान के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है। इस बीच पाकिस्तान की टीम के आखिरी हिंदू क्रिकेटर रहे दानिश कनेरिया ने अपनी आपबीती दुनिया के साथ साझा की है। उन्होंने पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रुम में उनके साथ क्या-क्या होता था, इसकी सच्चाई दुनिया के सामने रख दी है।

दानिश कनेरिया ने ड्रेसिंग रूम से जुड़े कुछ किस्से साझा किए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

“चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, मेरे साथ हर दिन ऐसा होता था।”

तुम इस्लाम अपना लो…

मालूम हो कि, साल 2014 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया था। इस दौरान श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज दिलशान को अहमद शहजाद ने इस्लाम अपनाने की सलाह दी थी। इससे जुड़ा एक वीडियो दानिश कनेरिया ने साझा किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब दिलशान पारी खत्म करके पवेलियन की ओर लौट रहे होते हैं तब अहमद शहजाद उनसे कहते हैं कि,

“अगर आप मुस्लिम नहीं हैं और बाद में धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनते हैं, तो कुछ भी करिए स्वर्ग जाएंगे।”

कनेरिया ने दी रिजवान को सलाह

गौरतलब है कि दानिश कनेरिया पर साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें बैन कर दिया। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले।

इनमें उन्होंने क्रमश: 261 और 15 विकेट चटकाए। वहीं, रिजवान के ट्वीट का जवाब देते हुए दानिश कनेरिया ने उन्हें अगली जीत इंसानियत को समर्पित करने की सलाह दी।

ALSO READ: “ऑर्डर मेरे को नहीं…” आलोचक ने कहा बैठे-बैठे क्या खाते रहते हो जाकर मैदान में 2-4 छक्के मारकर आओ, तो सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब

“ऑर्डर मेरे को नहीं…” आलोचक ने कहा बैठे-बैठे क्या खाते रहते हो जाकर मैदान में 2-4 छक्के मारकर आओ, तो सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब

SURYAKUMAR YADAV

स्टार भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस वक़्त टीम की वनडे विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई स्क्वॉड का हिस्सा हैं, हालांकि अभी तक खेले गए तीन मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इस बीच सूर्यकुमार यादव डगआउट में ही बैठे हुए नज़र आए हैं। हालांकि मैदान पर मौका न मिलने के बाद भी बीते दिनों वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने।

इसकी एक वजह थी सूर्यकुमार यादव का वायरल हुआ एक वीडियो। ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान का है। इसमें नंबर वन टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़ सूर्यकुमार कुछ खाते हुए नज़र आ रहे हैं।

वीडयो के समय की बात करें तो तक़रीबन उस वक़्त का है जब 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दूसरी पारी में 12 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में नज़र आ रही थी।

सूर्यकुमार यादव ने किया रिएक्ट

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक फ़ैन ने इस पर कमेंट करते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि,

“सर डगआउट में बैठ के क्या खाते रहते हो? ग्राउंड पर जाकर दो चार छक्के मार आओ”।

फ़ैन के इस कमेंटट के बाद 33 वर्षीय बल्लेबाज़ जवाब देने से खुद को नहीं रोक सके और उस फ़ैन की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि,

“ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी पर दो भाई”।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गर्जा सूर्या का बल्ला

गौरतलब है कि फ़ैन के कमेंट से ज़्यादा फ़िलहाल सूर्यकुमार यादव का जवाब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फ़ैंस पर काफ़ी मज़ेदार रिएक्शंस भी दे रहे हैं।

क्रिकेट की बात करें तो विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेली गई तीन मैचों की घरेलू वनडें सीरीज़ में सूर्या ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे फ़ॉर्मेट में अपनी खोई हुई फ़ॉर्म को हासिल किया। तीन मैचों की सीरीज़ में उन्होंने दो अर्धशतक (50 और नाबाद 72 रन) के साथ 65 की औसत से तीन मैचों में कुल 130 रन बनाए।

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय, इस खिलाड़ी की जगह रोहित शर्मा देंगे मौका!

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय, इस खिलाड़ी की जगह रोहित शर्मा देंगे मौका!

ASHWIN AND ROHIT

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है। सभी टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया था।

इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दमपर शानदार जीत दर्ज की। भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया।

अश्विन को मिल सकती है प्लेइंग 11 में एंट्री

अब भारत की नज़र 19 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर टिकी है। पुणे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे विश्व कप का अपना चौथा मैच खेलना है। उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

इस बीच खबर आ रही है कि भारत बनाम बांग्लादेश मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में एंट्री मिल सकती है।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। खबर है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इस मुकाबले में शामिल नहीं होंगे।

उनके हाथ में लगी चोट की वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकता है। ऐसे में भारत को मदद मिल सकती है। इसके अलावा रोहित शर्मा स्पिनर्स के लिए मददगार इस पिच पर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं। वे शार्दुल ठाकुर को आराम दे सकते हैं।

पिछले दो मैचों में फ्लॉप साबित हुए शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप 2023 में अब तक 2 मैच खेले हैं। इनमें वह गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए थे लेकिन शार्दुल इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिसने एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

ऐसे में कप्तान उन्हें भारत बनाम बांग्लादेश मैच में आराम दे सकते हैं। अश्विन ने हाल ही में भारत की वनडे टीम में वापसी की है। उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं। इसमें अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं। उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन टीम इंडिया के लिए उपोयगी साबित होंगे।

ALSO READ: आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी पर 25 से 30 करोड़ रूपये तक की बोली लगा सकती हैं मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी पर 25 से 30 करोड़ रूपये तक की बोली लगा सकती हैं मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL 2024

भारत में अगली साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों पर टीमें जमकर पैसा लुटाएंगी। कुछ प्लेयर्स को रिटेन किया जाएहगा तो कुछ पर टीमें बोली लगाएंगी।

आज हम आपको ऐसे खिलाड़ी के विषय में बताएंगे जिस पर आईपीएल में शामिल होने वाली तमाम फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के लिए तैयार होंगी। इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि टीमों ने अभी से इस धाकड़ प्लेयर को टीम में शामिल करने की योजना बनानी शुरु कर दी है।

रचिन रवींद्र होंगे आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2024 में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे। उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियां जमकर पैसा बहाएंगी। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

इस टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 61 के औसत से 1 शतक की बदौलत 183 रन बनाए हैं। वहीं, उनके नाम 2 विकेट भी दर्ज हैं।

ये टीमें बहाएंगी पानी की तरह पैसा

गौरतलब है कि कीवी टीम के स्टार प्लेयर रचिन रवींद्र ने 2021 में भारत के खिलाफ कानपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया था और नाबाद 18 रन बनाए थे। ये खिलाड़ी महाने बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानता है।

माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी रचिन रवींद्र को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 25 करोंड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं। वहीं, एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स 30 करोंड़ रुपये तक खर्च कर सकती है।

ALSO READ: 128 साल बाद ओलंपिक्स में होगी क्रिकेट की वापसी, ICC ने लगाई मोहर, विराट कोहली पर हुई विशेष चर्चा

128 साल बाद ओलंपिक्स में होगी क्रिकेट की वापसी, ICC ने लगाई मोहर, विराट कोहली पर हुई विशेष चर्चा

IND VS AFG WIN

भारत में इस वक्त वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है। फैंस इस टूर्नामेंट का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इस बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आईसीसी की तरफ से एक और गुड न्यूज़ आ गई है। ओलंपिक्स खेलों में क्रिकेट की दोबारा एंट्री होने जा रही है। यूं तो ओलंपिक्स का आयोजन अगली साल होना है, लेकिन क्रिकेट की एंट्री 2028 में होगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक और चैंपियनशिप या वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट देखने को मिल सकता है।

ओलंपिक्स में होगी क्रिकेट की वापसी

क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी होगी। साल 1900 में क्रिकेट का ओलंपिक खेलों में आयोजन हुआ था। उस वक्त ब्रिटेन ने फाइनल में फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।

अब एक बार फिर क्रिकेट की ओलंपिक खेलों में धूम होने वाली है। मुंबई में आयोजित हुए 141वें आईओसी के सत्र में इस पर फैसला हुआ है। अब आईसीसी की ओर से भी इसके ऊपर बयान जारी कर मुहर लगाई गई।

बता दें कि ओलंपिक्स में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी। साल 1900 में ओलंपिक्स में क्रिकेट खेला गया था। अब एक बार फिर फैंस को क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। मुंबई में आयोजित हुए 141वें आईओसी सत्र में इसको लेकर फैसला किया गया।

विशेष मीटिंग में हुई विराट कोहली पर चर्चा

इस दौरान एलए 28 के स्पोर्ट्स डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि किंग कोहली दुनिया के तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं।

कैम्प्रियानी ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि यहां मेरा दोस्त विराट कोहली है, जो 340 मिलियन फॉलोअर्स (369 मिलियन ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर) के साथ सोशल मीडिया पर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला एथलीट है। यह लेब्रोन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स की कुल फॉलोअर्स से भी अधिक हैं। यह एलए 28 के लिए विन विन सिचुएशन है।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“आईओसी और क्रिकेट समुदाय को क्रिकेट के रूप में पारंपरिक क्रिकेट देशों से आगे बढ़ने के लिए वैश्विक मंच पर दिखाया जाएगा, जबकि ओलंपिक मूवमेंट को एथलीटों और प्रशंसकों के पहले से अप्रयुक्त समुदायों तक पहुंच प्राप्त होगी। यह इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे कोई दूसरे को समृद्ध बना सकता है।”

ALSO READ: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल होकर कप्तान हुए बाहर, अब ये दिग्गज होगा अगले मैच में कप्तान!

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल होकर कप्तान हुए बाहर, अब ये दिग्गज होगा अगले मैच में कप्तान!

SHAKIB AL HASAN AND ROHIT SHARMA

शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 में तीसरी जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 86 रनों की आतिशी पारी खेलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दवाब बनाया। भारत ने इस मुकाबले को 117 गेंदों को शेष रहते हुए 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

अब टीम इंडिया की नज़र बांग्लादेश के खिलाफ मैच पर टिकी है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के खेलने पर संशय बना हुआ है।

इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटल हो गए थे। उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट है जिसके कारण शाकिब का भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल माना जा रहा है। स्टार ऑलराउंडर की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था।

फिलहाल बांग्लादेश की टीम पुणे में है और भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है। शाकिब के हाथ में चोट की वजह से उन्हें बल्लेबाजी में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से उनका भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी टीम के लिए करारा झटका है। फिलहाल वह डॉक्टर्स की देखरेख में हैं और जल्द ही उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया जाएगा।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

ALSO READ: IND vs PAK: ‘अगर चाचा के पुत्तर ने…’ बाबर आजम ने लिया विराट कोहली से गिफ्ट तो भड़क गए वसीम अकरम!

IND vs PAK: ‘अगर चाचा के पुत्तर ने…’ बाबर आजम ने लिया विराट कोहली से गिफ्ट तो भड़क गए वसीम अकरम!

BABAR AZAM AND VIRAT KOHLI

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों  टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों का मामूली लक्ष्य थमाया जिसे टीम इंडिया ने 117 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद विरोधी टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से एक खास डिमांड की। उन्होंने किंग कोहली से दो जर्सी मांगी जिनपर उनका साइन है। विराट ने बाबर की इस मांग को पूरा किया और उन्हें साइन की हुई दो जर्सी भेंट की।

बाबर आजम के इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान को फटकार लगाई।

वसीम अकरम ने लगाई बाबर आजम को फटकार

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से जुड़े एक टीवी शो के पैनल का हिस्सा रहे वसीम अकरम से एक फैन ने पूछा कि,

“मैंने देखा कि बाबर आजम को विराट से 2 टीशर्ट मिलीं। टीवी चैनल पर इस वीडियो को लगातार दिखाया जा रहा है। मैं इतना पूछना चाहता हूं कि जब आप इतने निराशाजनक तरीके से मुकाबला हार गए, इससे पाकिस्तान के फैंस दुखी हैं तो फिर बाबर को सबके सामने विराट से जर्सी नहीं लेनी चाहिए थी।”

इस पर वसीम अकरम ने रिएक्ट करते हुए कहा कि,

“आज ये दिन नहीं था कि आप बड़ा मुकाबला गंवाने के बाद सबके सामने इस तरह से जर्सी गिफ्ट लें। जब मैंने ये देखा तो ऐसा ही कहा..आप अगर ऐसा करना ही चाहते थे और आपके चाचा के पुत्तर (लड़के) ने आपसे कहा था कि कोहली की टीशर्ट लेकर आना तो आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर ऐसा कर सकते थे। सार्वजनिक रूप से ऐसा नहीं करना चाहिए था।”

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखरने पर मजबूर कर दिया। शार्दुल ठाकुर के अलावा भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के दौरान भी अपनी छाप छोड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 63 गेंदों में 86 रन बनाए। इस शानदार पारी के दौरान हिटमैन के बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

ALSO READ: World cup 2023: शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद को भी नहीं छोड़ा, भारत से मिली शर्मनाक हार पर बिफरे पूर्व कप्तान