Placeholder canvas

“रोहित भाई का विकेट लेना सपने जैसा…”बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम हसन भी हुए हिटमैन के मुरीद, तारीफ में कही ये बात

TANZIM HASAN ON ROHIT SHARMA

फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम आज बांग्लादेश से हार गई. रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया. बांग्लादेश के तरफ से मैच के हीरो रहे कप्तान शाकिब अल हसन. शाकिब ने बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए. वही गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सुर्यकुमार यादव को बोल्ड कर पवेलियन भेजा.

इस प्रदर्शन के लिए उनको मैच का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया. लेकिन शाकिब के अलावा तंजीम हसन का भी बांग्लादेश के जीत में अहम रोल था. उन्होंने रोहित शर्मा और तिलक वर्मा का विकेट निकाल बांग्लादेश को मैच में बढ़त दिलाई.

रोहित शर्मा भाई का विकेट सपने जैसा था

मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए तंजीम हसन ने कहा,

‘रोहित भाई का पहला विकेट एक स्वप्निल विकेट था. मैं लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं और इसी तरह मुझे सफलता मिलती है. जब मेरी टीम को मुझसे लंबे स्पैल में गेंदबाजी की जरूरत होती है तो मैं मानसिक रूप से इसके लिए तैयार रहता हूं. दो गेंद आठ रन, यह बहुत कड़ा था इसलिए मैं यॉर्कर के लिए गया. हम भारत के खिलाफ बहुत अच्छी जीत के साथ जा रहे हैं.’

17 को खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल

इस मैच में बांग्लादेश ने दिखाया कि वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. हालांकि भारत इस हार से बहुत निराश नहीं होगा क्योंकि इस मैच का एशिया कप फाइनल से कोई संबंध नही था. शुबमन गिल ने कठिन ट्रैक पर पूरी क्षमता से बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल ने भी अच्छा हाथ दिखाया.

श्रीलंका और भारत के बीच होगा फाइनल

अब भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. श्रीलंका के लिए प्लस प्वाइंट यह होगा कि वह अपने घर पर फाइनल खेलेंगे.

वहीं भारतीय टीम श्रीलंका पर भारी पड़ती दिख रही है. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की टीम में वापही होगी.

ALSO READ: IND vs BAN: 11 साल में पहली बार बांग्लादेश के हाथो भारत को मिली करारी हार, रोहित की इस गलती से 6 रन से शर्मनाक हार

IND vs BAN: 11 साल में पहली बार बांग्लादेश के हाथो भारत को मिली करारी हार, रोहित की इस गलती से 6 रन से शर्मनाक हार

Collage Maker 16 Sep 2023 11 05 AM 8311

आज आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी. अपने फैसले में हमेसा स्थिर रहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने शाकिब और तौहीद हृदयोय के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 265 रन का टोटल लगाया है. जवाब में भारत के तरफ से शुबमन गिल ने शतक जड़ा लेकिन भारत 6 रन से मैच हार गया.

बांग्लादेश ने खेली जबरदस्त पारी

टाॅस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों का सामना मोहम्मद शामी और शार्दुल ठाकुर से हुआ. जहां एक तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तंज़ीद हसन और अनामुल हसन को पवेलियन भेजा वही शामी ने लिटन दास को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश के पहले तीन विकेट सिर्फ 28 के स्कोर पर गिर गया था. लेकिन आज बांग्लादेश के तरफ से कप्तान ने जिम्मेदारी संभाला और शानदार अर्धशतक जड़ दिया. शाकिब का साथ तौहीद हृदयोय ने दिया. शाकिब ने 85 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन बनाए. वही तौहीद ने 54 रनों की पारी खेली. अंत में नसुम अहमद ने 44 तो मेंहदी हसन ने 29 रन बनाए जिससे बांग्लादेश ने पारी को शानदार फिनिश किया.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक लेकिन भारत 6 रन से हारा

266 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत साधारण रही. लगातार तीन अर्धशतक लगाकर उतरे रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा भी 5 रन बनाकर चलते बने. मैच कुछ आगे बढ़ा तो ईशान किशन 5 तो केएल राहुल 19 रन बनाकर अपना विकेट फेक गए. लेकिन एक तरफ से भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन ने अपना क्लास दिखाया. शुबमन गिल ने चेस करते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा. शुबमन ने 133 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 121 रनों की पारी खेली. शुबमन का साथ सुर्यकुमार यादव ने 22 रन बनाकर दिया. अंत में अक्षर पटेल ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली लेकिन भारत लक्ष्य से 6 रन दूर रह गया.

ALSO READ:बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, पहली बार इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारत छोड़ विदेशी टीम के लिए किया इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू, पहले ही मैच में किया शानदार प्रदर्शन

INDIAN TEAM

टीम इंडिया की मुख्य स्क्वॉड फ़िलहाल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी एशिया कप 2023 में एक्शन में है। शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने टूर्नामेंट के खिताबी मुक़ाबले में भी जगह बना ली है जहाँ उसका मुक़ाबला मेजबान श्रीलंका से होगा। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के 2 स्टार गेंदबाज़ सुर्खियों में हैं।

दरअसल, इनके सुर्खियों में रहने की वजह है एक वक़्त तक टीम इंडिया से अंदर-बाहर रहने के बाद बाहर दो टीमों के लिए डेब्यू करना। इन दोनों में से एक गेंदबाज़ ने कुछ महीने पहले ही लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की थी और वो कुछ सीरीज़ में भारतीय टेस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी रहा।

दोनों खिलाड़ियों का शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन

यहाँ हम बात करे हैं घरेलू क्रिकेट के दिग्गज और सौराष्ट्र की रणजी टीम के कप्तान जयदेव उनादकट, और हरियाणा से तअल्लुक़ रखने वाले स्पिनर जयंत यादव के बारे में। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप में अपने करियर का आगाज़ किया है। उनादकट ने ससेक्स के लिए तो वहीं जयंत ने मिडिलसेक्स के लिए अपने काउंटी करियर की शुरुआत की।

इन दोनों के काउंटी डेब्यू की खास बात ये रही कि दोनों ही गेंदबाज़ों ने अपने-अपने डेब्यू मैच में क्रमशः 5-5 विकेट चटकाए। सौराष्ट्र को अपनी कप्तानी में रणजी चैंपियन बनाने वाले उनादकट ने ससेक्स के लिए खेलते हुए 32.4 ओवर में लेस्टरशायर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 94 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और टीम की 15 रन की जीत में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। बता दें कि ससेक्स की कप्तानी कोई और नहीं दिग्गज भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा कर रहे हैं।

जयंत यादव ने लंकाशायर के खिलाफ़ खोला अपना विकेट का पंजा

दूसरी तरफ़ बात करें जयंत यादव की तो उन्होंने मिडिलसेक्स के लिए खेलते हुए लंकाशायर की टीम के 5 विकेट 33 ओवर में 131 रन देकर चटकाए। गौरतलब है कि जयंत लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा हाल ही में एशिया कप और विश्व कप 2023 की स्क्वॉड में जगह बनाने में नाक़ाम रहे लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल भी केंट के लिए अपने काउंटी करियर की शुरुआत कर चुके हैं।

ALSO READ: संन्यास लेने को मजबूर हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कप्तान-कोच ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका है बाहर!

संन्यास लेने को मजबूर हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कप्तान-कोच ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका है बाहर!

INDIAN TEAM

टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका में है और एशिया कप 2023 में खेलती नज़र आ रही है। आज भारत और बांग्लादेश के बीच इस टूर्नामेंट का जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच खेलने के लिए उतरेगी। उम्मीद है कि 17 सितंबर को होने वाले इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी।

इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

एशिया कप 2023 के बाद भारतीय टीम वनडे विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएगी। इस बार ये टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में होगा जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, एक खिलाड़ी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की जिन्हें ना तो एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया। और ना ही वह वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं। इस खिलाड़ी को कप्तान और कोच ने दूध से मख्खी की तरह निकालकर फेंक दिया है।

मालूम हो कि तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में खेला था। इस सीरीज के बाद उन्हें दोबारा मौका ही नहीं मिला। सेलेक्टर्स ने उन्हें ड्रॉप कर दिया।

वह आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। लेकिन 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। हर्षल पटेल ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 29 विकेट हासिल किए हैं।

धुरंधरों के रहते टीम में वापसी मुश्किल

गौरतलब है कि टीम इंडिया में हर्षल पटेल के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। ये गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं।

हर्षल पटेल ने अपने आखिरी 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही चटकाए हैं। यही वजह है कि अब इस खिलाड़ी के पास संन्यास लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।

ALSO READ: Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने की है मैच फिक्सिंग? पाकिस्तान को बाहर करने के लिए रची गई साजिस, शोएब अख्तर ने कही ये बात

Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने की है मैच फिक्सिंग? पाकिस्तान को बाहर करने के लिए रची गई साजिस, शोएब अख्तर ने कही ये बात

shoaib akhtar 1

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में बारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब होगी।

भारत पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में श्रीलंका को हराकर जगह बनाई। वहीं, श्रीलंका ने पाकिस्तान को बीते दिन खेले गए मैच में हराकर फाइनल में एंट्री की। अब सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराने के लिए फिक्सिंग की थी।

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच सुपर-4 राउंड का अहम मुकाबला था। प्वॉइंट्स टेबल के हिसाब से अगर भारतीय टीम इस मैच में हार जाती तो श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाती। ऐसे में पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाता। लेकिन टीम इंडिया ने ये मैच जीतकर पाकिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखा था।

ट्रोलर्स पर भड़के शोएब अख्तर, लगाई क्लास

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत खेले गए इस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स वायरल हुए। इनमें दावा किया गया था कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए फिक्सिंग की थी। इस पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी रिएक्ट किया है।

उन्होंने बताया है कि इस तरह के मीम्स उन्हें भी भेजे गए थे। इस पर दिग्गज खिलाड़ी ने भारत पर आरोप लगाने वालों को लताड़ लगाई है।

शोएब अख्तर ने कहा कि,

“मुझे नहीं पता कि तुम लोग क्या कर रहे हो। मुझे ये कहते हुए मीम्स और मैसेज आ रहे हैं कि इंडिया ने मैच फिक्स किया है। वे पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर हार रहे हैं। क्या तुम ठीक हो? वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वेल्लालागे और असालंका ने अच्छी गेंदबाजी की। आपने देखा वो 20 साल का बच्चा? उसने रन भी बनाए। मुझे इंडिया और बाकी देशों से फोनकॉल आ रहे हैं कि वो जाबूझकर हार रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“वो क्यों हारेंगे, मुझे बताओ? वो फाइनल में जाना चाहते हैं। आप बिना किसी वजह से मीम्स बना रहे हैं। भारत की ओर से यह अच्छा फाइटबैक था। जिस तरह से कुलदीप खेला, वो शानदार था। जसप्रीत बुमराह को देखिए, छोटे टोटल को बचाव करते हुए फाइट देखिए।”

ALSO READ: Asia Cup 2023: 4 श्रीलंकाई खिलाड़ी जो फाइनल मैच में बन सकते हैं टीम इंडिया के मुसीबत!

Asia Cup 2023: 4 श्रीलंकाई खिलाड़ी जो फाइनल मैच में बन सकते हैं टीम इंडिया के मुसीबत!

sri lanka

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होंगी। श्रीलंका ने बीते दिन पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में एंट्री की है।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच कोलंबो में दोपहर 3 बजे से शुरु होगा। भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ इस मैच में उतरेगी और खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। लेकिन टीम इंडिया को श्रीलंका के चार खिलाड़ियों से सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। ये खिलाड़ी अपने घातक प्रदर्शन से भारत के खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकते हैं।

कुसल मेंडिस (बल्लेबाज)

इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज कुल मेंडिस का शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में इस खिलाड़ी ने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी।

उनकी इसी पारी के दमपर श्रीलंका एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच सकी है। ऐसे में भारतीय टीम को इस प्लेयर से सतर्क रहने की जरुरत है।

दासुन शनाका (ऑलराउंडर और श्रीलंका के कप्तान)

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान दसुन शनाका भी भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ घातक गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। इसके अलावा वह विरोधी टीम को झटका देने के लिए खास रणनीति तैयार करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी अगुवाई में टीम अब फाइनल में भारत से भिड़ेगी।

दुनिथ वेल्लालागे (लेफ्ट आर्म स्पिनर)

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में सुपर-4 राउंड का जबरदस्त मैच खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी। लेकिन टीम के लिए श्रीलंका के स्टार स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे मुसीबत साबिच हुए थे।

20 वर्षीय खिलाड़ी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का चुटकियों में विकेट चटकाया था। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने कहर बरपाया था। ऐसे में टीम इंडिया को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में इस प्लेयर से सावधान रहना होगा।

चरिथ असलांका (स्पिन ऑलराउंडर)

गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चरिथ असलांका ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को फाइनल का टिकट दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। अब इस खिलाड़ी हौसले बुलंद है। ऐसे में टीम इंडिया को असलांका से सावधान रहना होगा।

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 से पहले आई बुरी खबर, शुरुआती टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

वनडे विश्व कप 2023 से पहले आई बुरी खबर, शुरुआती टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

ASIA CUP 2023 IND VS PAK TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टबूर से करेगी। वहीं, 14 अक्टबूर को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। आगामी टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले तगड़ा झटका लग सकता है।

ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए थे। वह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने संकेत दिए हैं कि नसीम शाह आगामी वनडे विश्व कप के शुरुआती मैचों में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे। दरअसल, भारत के खिलाफ सुपर-4 राउंड के तहत खेले गए मैच में नसीम शाह चोटिल हुए थे।

कप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

इस विषय में जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से नसीम शाह की हेल्थ को लेकर  पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।

कप्तान ने कहा कि,

“मैं इस पर बाद में बात करूंगा। अभी प्लान बी पर कुछ नहीं कह सकता हूं। लेकिन हां, हारिस रउफ ठीक स्थिति में है। उन्हें हल्की चोट लगी है। वह वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे। नसीम शाह भी शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। मुझे रिकवरी के बारे में अभी नहीं पता। मैं बस अपनी राय रख रहा हूं।”

मालूम हो कि नसीम शाह के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ भी चोटिल हैं। उनके दाहिने फ्लैंक में चोट आई है। वह भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रिजर्व डे के दिन चोटिल हुए थे। अब देखना ये होगा कि खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2023 से पहले वापसी कर पाते हैं या नहीं।

17 को खेला जाएगा फाइनल

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका ने इस टीम को दिल की धड़कने रोक देने वाले मुकाबले में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

अब भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है इसलिए 18 सितंबर को रिजर्व डे भी रखा गया है।

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों 5 बदलाव के साथ उतर रही है भारतीय टीम

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों 5 बदलाव के साथ उतर रही है भारतीय टीम

rohit sharma toss pc

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में फाइनल के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से उतरेगी।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होगी।

भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच का टॉस हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर तैयार करने से रोकने में कामयाब होंगे।

टॉस के बाद भारतीय कप्तान ने बताया कि टीम इंडिया इस मैच में पांच बदलाव के साथ उतरी है। इस मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला है।

पांच बदलावों के साथ उतरा भारत

रोहित शर्मा ने कहा कि,

“हम पहले फील्डिंग करेंगे। यह कुछ ऐसा है जो हमने टूर्नामेंट में नहीं किया है, हमने इसे दिन की रोशनी में नहीं किया है। ईमानदारी से कहूं तो विकेट में सभी के लिए सब कुछ है। दिन में तेज गेंदबाजों को भी मूवमेंट मिला है और स्पिनरों को मदद मिली है। बहादुर बनना होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। हमें कुछ अन्य लोगों को खेल का समय देना होगा जिन्होंने नहीं खेला है। हमने पांच बदलाव किये हैं, तिलक का पदार्पण। शमी, सूर्यकुमार और प्रसिद्ध को भी मौका मिला है।”

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर),  तंज़ीद हसन तमीम,  अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन,  नसुम अहमद, तंज़ीम हसन साकिब,  मुस्तफिजुर रहमान।

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, टीम में हुए ये 5 बड़े बदलाव

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, टीम में हुए ये 5 बड़े बदलाव

IND VS BANG TOSS 1

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में फाइनल के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से उतरेगी।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होगी।

भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच का टॉस हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर तैयार करने से रोकने में कामयाब होंगे।

बात करें भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग 11 की तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का निर्णय लिया है। इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इंडियन कैप पहनाई। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर),  तंज़ीद हसन तमीम,  अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन,  नसुम अहमद, तंज़ीम हसन साकिब,  मुस्तफिजुर रहमान।

IND vs BAN Weather: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बारिश की वजह से होगा रद्द? जानिए आज मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

GT vs CSK WEATHER REPORT

आज श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-चार का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. जहां भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में अपना जगह बना चुकी है वही बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. भारतीय समय अनुसार यह मैच 3 बजे से शुरू होगा.

इस एशिया कप में ज्यादातर मैचों में बारिश ने अपनी दस्तक दी है. क्या भारत-बांग्लादेश मैच भी बारिश से प्रभावित रहेगा, आइए इस लेख में जानते हैं.

कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 3 बजे बारिश हो सकती है. वहीं इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक बारिश की कम संभावना है. लेकिन 8 बजे के बाद फिर से बारिश की शुरुआत हो सकती है. जब सुबह 10 बजे कोलंबो में मौजूद रिपोटर से उनका सवाल पूछा गया कि वहां मौसम का क्या हाल है, तो जवाब आया कि मौसम बिल्कुल साफ है और हल्की धूप भी खिली है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में टाॅस देरी से होगा.

भारत करेगी प्लेइंग इलेवन में बदलाव

चूंकि इस मैच का बहुत मतलब नही है इसलिए बताया जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमैंट भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने वाली है. जसप्रीत बुमराह और शुबमन गिल के आराम दिया जाएगा. इनके जगह पर तिलक वर्मा और मोहम्मद शामी को भारत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा.

भारत-बांग्लादेश मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट :

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश – मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम/तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, पहली बार इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका