Placeholder canvas

Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच हुआ रद्द तो इस टीम को माना जाएगा विजेता

ind vs SL weather

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच कल यानी 17 सितंबर को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होंगी। फैंस के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन दर्शकों को बारिश की चिंता सता रही है।

बारिश बनेगी बाधा?

दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत खेले गए ज्यादातर मुकाबले बारिश से प्रभावित हुए हैं। इससे दर्शकों और खिलाड़ियों का मनोबल टूटा है। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या रविवार को खेले जाने वाले मैच में भी बारिश खलल पैदा करेगी?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कोलंबो में बारिश की संभावना है। दोपहर के वक्त यहां 80-82 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, रात में जब मैच की शुरुआत होगी तो गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया गया है। उस वक्त बारिश की संभावना 70-75 प्रतिशत तक है।

रिजर्व डे को होगा मैच

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल बारिश से प्रभावित हो सकता है। इसके लिए एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने अलग व्यवस्था की है। यदि 17 सितंबर को बारिश की वजह से मैच रुकता है तो उसे अगले दिन यानी 18 सितंबर को पूरा किया जाएगा।

वहीं, अगर सोमवार को भी बारिश खलल पैदा करती है तो और मैच संभव नहीं हो सका, ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मैच के नतीजे के लिए दोनों  टीमों को 20-20 ओवर खेलने होंगे।

Asia Cup 2023 के लिए  दोनों टीमें

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, एक्सर पटेल , श्रेयस अय्यर, प्रिसिध कृष्णा, तिलक वर्मा।

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा।

ALSO READ: Asia Cup 2023: ACC ने दिया फैंस को तोहफा, भारत और श्रीलंका का फाइनल देखने के लिए नहीं देना होगा पैसा, ऐसे देख सकते हैं फ्री में लाइव

Asia Cup 2023: ACC ने दिया फैंस को तोहफा, भारत और श्रीलंका का फाइनल देखने के लिए नहीं देना होगा पैसा, ऐसे देख सकते हैं फ्री में लाइव

IND vs SL 1st ODI REPORT

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच कल यानी 17 सितंबर को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होंगी। फैंस के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन ये मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन कोलंबो में 75-80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। यही वजह है कि एसीसी ने इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की है।

बहरहाल, इस आर्टिकल के जरिये हम आपको एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स देंगे।

तो इस तरह फ्री में देख पाएंगे मुकाबला

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)  के तहत खेले जाने वाले भारत बनाम श्रीलंका  मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी। इसका टॉस 2.30 बजे होगा।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण होगा।

बात करें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की तो दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबला का मजा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ले सकते हैं। इस ऐप पर एशिया कप के सभी मैचों की फ्री स्ट्रीमिंग की जा रही है।

Asia Cup 2023 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

श्रीलंका: दासुन शनाका (सी), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (वीसी), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, समारा समाराविक्रमा, महीश थीकसाना, डुनिथ वेलालेज, मथीसा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

ALSO READ: Asia Cup 2023 Final 2023: विराट, गिल और रोहित तो दूर की बात अगर चल गये ये 2 खिलाड़ी तो फाइनल में खत्म है श्रीलंका का खेल!

Asia Cup 2023 Final 2023: विराट, गिल और रोहित तो दूर की बात अगर चल गये ये 2 खिलाड़ी तो फाइनल में खत्म है श्रीलंका का खेल!

TEAM INDIA AGAINST SRILANKA ASIA CUP 2023

कल यानी 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. यह मैच भी आर. प्रेमदास स्टेडियम कोलंबो में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मैच 3:00 बजे शुरू होगा. अपने अंतिम सुपर-चार के मैच में बांग्लादेश के सामने भारत 6 रन से हार कर फाइनल में पहुंच है.

हालांकि इस मैच का कोई मतलब नहीं था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार एक मानसिक प्रेशर जरूर दे गया, लेकिन ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि फाइनल में भारत श्रीलंका पर भारी पड़ेगा. फाइनल में भारत की यह दो खिलाड़ी कमल का प्रदर्शन कर सकते हैं.

कुलदीप यादव

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप में यजुवेंद्र चहल के जगह पर कुलदीप यादव को मौका दिया था. कुलदीप यादव ने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

एशिया कप के सुपर-चार के मैच में जब पाकिस्तान भारत के सामने था तो कुलदीप ने पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था.

वहीं अगले मैच में उन्होंने श्रीलंका के चार खिलाड़ियों को अपने जाल में फसाया. फाइनल में कुलदीप से एक बार फिर से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

जसप्रीत बुमराह

लगभग 1 साल से जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने वापसी की और बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन जब एशिया कप में बुमराह उतरे तो उन पर बहुत दबाव था.

पहले मैच में पाकिस्तान के सामने उन्होंने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने गेंद को दोनों तरफ लहराया. उनके पहले स्पैल में बाबर आजम जैसे विश्व के सबसे बेहतर खिलाड़ी भी जूझते नजर आए. बुमराह ने धाकड़ वापसी की है और फाइनल में भी बुमराह से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ऐसी होगी फाइनल की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ हार में भारतीय टीम का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, फाइनल से पत्ता कटना तय!

बांग्लादेश के खिलाफ हार में भारतीय टीम का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, फाइनल से पत्ता कटना तय!

TEAM INDIA ASIA CUP 2023 BAN

कल भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के अंतिम सुपर-चार का मुकाबला खेला गया. इस मैच में सभी को चौंकाते हुए बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया. बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 265 रन का टोटल लगाया था. इसके जवाब में भारत के सभी बड़े नाम घुटने टेक गए. सिर्फ सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने शतकीय पारी खेली. हालांकि इस मैच से भारत को एक सीख जरूर मिल गई जिसका इस्तेमाल वह श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में कर सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ हार से क्या सीखेगा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ हार से भारत को यह समझना होगा कि ईशान किशन उनके पहले प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नही होने चाहिए. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 15 गेंदो का सामना किया और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लक्ष्य का पिछा करना क्रिकेट में बहुत मुश्किल कार्य होता है.

इसका दवाब ईशान किशन के चेहरे पर लगातार दिख रहा था. बांग्लादेशी स्पिनर ईशान किशन को लगातार परेशान कर रहे थे. ऐसे मे भारतीय टीम ईशान किशन के इस पारी से यह समझे कि अब टीम में श्रेयस अय्यर को बुलाने का वक्त आ गया है.

फाइनल में होगी श्रेयस अय्यर की वापसी

श्रेयस अय्यर ने पांच महीने बाद एशिया कप से वापसी की थी. पाकिस्तान के खिलाफ पहले लीग मैच में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. लेकिन यहां वह जल्द आउट हो गए.

इसके बाद उनको एक निगल आ गई जिसके वजह से वह श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ टीम से बाहर रहे. लेकिन अब ताजा आई एक रिपोर्ट की माने तो श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया.

ऐसी होगी फाइनल की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ALSO READ: सुरेश रैना ने बताया उन 2 खिलाड़ियों का नाम जो आईसीसी विश्व कप 2023 में साबित होंगे टीम इंडिया के ट्रम्प कार्ड

सुरेश रैना ने बताया उन 2 खिलाड़ियों का नाम जो आईसीसी विश्व कप 2023 में साबित होंगे टीम इंडिया के ट्रम्प कार्ड

Suresh raina commentary

भारत इस बार एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में खेलेगा. इस वक्त भारत एशिया कप के फाइनल में है जहां उसका सामना कल श्रीलंका से होने वाला है.

इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. रैना ने दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो विश्व कप में भारत के ट्रंप कार्ड साबित होंगे.

किन दो खिलाड़ियों के नाम रैना ने बताए

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 2011 के चैंपियन टीम के सदस्य रहे चुके सुरेश रैना ने कहा है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव रहेंगे. आप से बता दे कि कुलदीप यादव ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है.

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट तो श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट हासिल कर अपने काबिलियत को दर्शा दिया है. वहीं आयरलैंड दौरे से वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप से अपनी पुरानी लय को हासिल कर लिया है. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैन विनिंग परफार्मेंस दिया था.

सुरेश रैना के अनुसार इन टीमों को मिलेगी में जगह

रैना का मानना है कि इस वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान मजबूत दावेदार हैं. रैना के अनुसार टीम इंडिया मौजूदा एशिया कप में फाइनल मैच जीतने के अलावा वर्ल्ड कप में भी जीत हासिल करने वाली है. सुरेश रैना ने कहा कि

“वर्ल्ड कप और एशिया कप दोनों जीतना शानदार रहेगा. पिछली बार हमने वर्ल्ड कप इंडिया में होस्ट किया था. हमने इसमें जीत दर्ज की थी, उम्मीद है कि फिर से टीम इंडिया जीतेगी. रोहित शर्मा और टीम को मैदान पर जाकर खुद को एक्सप्रेस करना है.”

विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

ALSO READ: किस्मत हो तो ऐसी! महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बाइक पर दिया इस युवा क्रिकेटर को लिफ्ट, माही के दरियादिली का वीडियो हुआ वायरल

आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 4 महीने के लिए बाहर हुआ ये बल्लेबाज!

PRITHVI SHAW TEAM INDIA

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम विश्व कप 2023 से ठीक पहले फ़ॉर्म में आ गई हो जो कि फ़ैंस के लिए एक अच्छी ख़बर है लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके हक़ में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लंबे समय से सीनियर टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को टीम में वापसी के लिए अभी 3-4 महीने या उससे भी ज़्यादा लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि फ़िलहाल भारतीय टीम श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 में खेल रही है जहाँ शानदार प्रदर्शन के दम पर मेन इन ब्लू ने फ़ाइनल में जगह बना ली है जहाँ उनका मुक़ाबला गत विजेता और मेजबान, श्रीलंका से होगा।

इस साल भारतीय टीम में वापसी लगभग नामुमकिन

यहाँ हम बात कर रहे हैं युवा भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के बारे में जो एक लंबे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थैम्पटनशायर लिए खेलना शुरु किया था। लेकिन पिछले महीने एक मैच के दौरान वो एक फ़ील्डिंग एफ़र्ट में अपना घुटना चोटिल कर बैठे। इसके बाद वो चोट के चलते टीम लिए बाकी मैचों में नहीं खेल सके।

एक मीडिया रिपोर्ट में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि शॉ को अपनी इस चोट की वजह से एक लंबे वक़्त तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है।

ज़ाहिरी तौर पर पहली बार में संभावना ये है कि वो 3-4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। इस दौरान वो रिहैबिलेटेशन के फ़ेज़ से भी गुज़रेंगे। हालांकि उनके घुटने की सर्जरी कराने के फ़ैसले पर अभी संशय बना हुआ है।

शानदार बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म के बीच चोट ने बढ़ाई निराशा

बता दें कि नॉर्शैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ शानदार फ़ॉर्म में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और चोट के चलते टीम से बाहर होने से पहले उन्होंने 76 गेंदों में 125 रनों नाबाद पारी खेली थी और इस मैच में उनकी टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

इसके अलावा शॉ इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक भी जड़ चुके थे जिसके बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे।

ALSO READ: एशिया कप 2023 के बीच आई बुरी खबर चोटिल हुआ ये भारतीय गेंदबाज, अब उमरान मलिक को मिलेगा मौका!

किस्मत हो तो ऐसी! महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बाइक पर दिया इस युवा क्रिकेटर को लिफ्ट, माही के दरियादिली का वीडियो हुआ वायरल

MS DHONI GAVE LIFT

सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को स्थापित कर लिया है. फैंस धोनी को लेकर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. माही भी अपने फैंस को उचित महत्व देते हैं. हाल फिलहाल में माही का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब शेयर किया जा रहा है. धोनी इस वीडियो में एक युवा क्रिकेटर के साथ नजर आ रहे हैं जिसने उनसे लिफ्ट मांगी थी.

महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया बड़ा दिल

वायरल वीडियो में एक युवा खिलाड़ी दिख रहा है. यह खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के लिए ग्राउंड जा रहा था. बीच में उसने किसी से लिफ्ट मांगा और वह लिफ्ट देने वाले महेंद्र सिंह धोनी निकले. युवा खिलाड़ी ने माही के बाइक पर बैठकर एक वीडियो भी बनाया.

हालांकि इस वीडियो में धोनी का चेहरा नही दिख रहा है. लेकिन शरीर के बनावट से यह लग रहा है कि यह धोनी ही हैं. धोनी अपने यामाहा आरडी 350 (Yamaha RD 350) पर बैठे हुए हैं. इस वीडियो पर लोगो ने रिएक्ट किया कि किस्मत हो तो इस युवा क्रिकेटर के जैसा हो.

धोनी ले चुके हैं संन्यास

महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास लिया था. इससे पहले धोनी ने भारत को साल 2007 में टी-20 विश्व कप और साल 2011 में विश्व कप जीताया था. इसके अलावा उन्होंने चैंपियन ट्राॅफी भी भारत के नाम किया था.

धोनी विश्व क्रिकेट के एकलौते कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्राॅफी जीती हैं. वही इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने पांच बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया है. यानी धोनी ने अपने करियर में जिस चीज को भी छुआ वह सोना बन गया.

धोनी का करियर

महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए 350 वनडे में खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 50 की औसत से 10773 रन बनाए हैं.

टेस्ट फाॅर्मेट में उन्होंने 90 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 38 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. धोनी ने टेस्ट फाॅर्मेट में भी भारत को नम्बर वन बनाया था.

ALSO READ: एशिया कप 2023 के बीच आई बुरी खबर चोटिल हुआ ये भारतीय गेंदबाज, अब उमरान मलिक को मिलेगा मौका!

वनडे विश्व कप 2023 से कटेगा इस गेंदबाज का पत्ता, कप्तान नहीं देंगे प्लेइंग 11 में जगह, कोच ने बताई अंदर की बात!

JASPREET BUMRAH TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। टीम इंडिया की अगुवाई में इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टबूर से होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगा। 14 अक्टबूर को भारतीय टीम का पाकिस्तान से सामना होगा। दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जीत के साथ 10 सालों से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

ये गेंदबाज हैं टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद

इस बीच भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने एक दिग्गज गेंदबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि शमी को प्लेइंग 11 से बाहर रखने के लिए कप्तान बाध्य हैं।

बता दें कि एशिया कप 2023 के तहत खेले गए मैचों में टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट शमी के बिना उतरी है। एक-दो मैचों को छोड़ दिया जाए तो भारत शमी के बिना खेलने उतरा है। उनकी जगह बुमराह और सिराज को शामिल किया गया। वहीं, तीसरे गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर उपलब्ध रहे।

शमी को लेकर कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

इसपर अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच ने बड़ा बयान दिया है। पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि,

“अब हमारे पास चार बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे विकल्प होना हमेशा ही अच्छा होता है। ऐसी समस्या होना अच्छा है। शमी जैसे गेंदबाज को बाहर रखना इतना आसान नहीं है। उसे जितना अनुभव है और उसने देश के लिए जो प्रदर्शन किये हैं, वे शानदार हैं। इस तरह की बातचीत (खिलाड़ी को बाहर रखना) करना कभी भी आसान नहीं होता। लेकिन हम खिलाड़ी को इसके बारे में बताने में काफी स्पष्ट रहते हैं। हम जो फैसले लेते हैं, खिलाड़ी इसके बारे में जानते हैं। वे जानते हैं कि यह टीम के फायदे के लिए ही है।”

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, -कुलदीप यादव

ALSO READ: “वो नई गेंद के सामने बहुत मजबूत है” बांग्लादेश से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी के तारीफों के बांधे पूल

“वो नई गेंद के सामने बहुत मजबूत है” बांग्लादेश से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी के तारीफों के बांधे पूल

rohit sharma toss pc

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच बहुत रोमांचक रहा. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाया था. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 तो तौहीद हृदयोय ने 54 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में भारत के तरफ से शुबमन गिल ने 121 रन और अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली, लेकिन अंतिम ओवरों में भारत लक्ष्य से 6 रन दूर हो गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. हार के बाद रोहित क्या-कुछ बोले, नीचे पढ़िए.

रोहित शर्मा ने हार के बाद कही ये बात

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘हम बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए लोगों को खेल का कुछ समय देना चाहते थे. हम इस खेल को कैसे खेलना चाहते हैं, इस पर कोई समझौता नहीं. कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करें, जिनके विश्व कप खेलने की संभावना है. अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन फिनिश नहीं कर सके. उन्होंने बहुत चरित्र दिखाया. लेकिन इसका श्रेय बांग्लादेश के गेंदबाजों को जाता है.’

नई गेंद के सामने बहुत मज़बूत हैं गिल~ रोहित शर्मा

शुबमन गिल ने मैच में 133 गेंदे खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 121 रनों की पारी खेली. शुबमन गिल ही थे जिन्होंने पूरे मैच के दौरान भारत के उम्मीदों को जिंदा रखा. शुबमन गिल ने चेस करते हुए पहला शतक बनाया है. शुबमन के तारीफ में रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘गिल का शतक शानदार था. वह अपने खेल का सपोर्ट करता है, वह जानता है कि वह कैसे खेलना चाहता है. वह टीम के लिए क्या करना चाहते हैं, इस पर बिल्कुल स्पष्ट हैं. पिछले वर्ष के उनके फॉर्म को देखें. नई गेंद के खिलाफ काफी मजबूत. वास्तव में कड़ी मेहनत करता है, गिल के लिए कोई वैकल्पिक अभ्यास नहीं है.’

ALSO READ: “हम विश्व कप में सबसे खतरनाक टीम होंगे…” भारत को हराकर सातवें आसमान पर पहुंचा बांग्लादेश का हौसला, शाकिब अल हसन ने दिया खुला चैलेंज

एशिया कप 2023 के बीच आई बुरी खबर चोटिल हुआ ये भारतीय गेंदबाज, अब उमरान मलिक को मिलेगा मौका!

voa7iopg umran malik

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री कर ली है। अब टीम का सामना 17 सितंबर को श्रीलंका से होगा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार एशिया कप का खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया का एक गेंदबाज गंभीर रुप से चोटिल हो गया है।

बता दें कि एक तरफ भारत की सीनियर टीम एशिया कप 2023 में खेलती नज़र आ रही है तो दूसरी तरफ युवा टीम एशियन गेम्स में खेलने के लिए रवाना होने जा रही है। 23 अक्टबूर से 8 अक्टूबर के बीच चीन में एशियन गेम्स का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया का एक गेंदबाज चोटिल हो गया है। जिस खिलाड़ी की हम यहां बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज शिवम मावी हैं।

चोटिल हुए शिवम मावी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए युवा खिलाड़ियों का चयन किया। रुतुराज गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी संभालते नज़र आएंगे। इस बीच खबर आई है कि तेज गेंदबाज शिवम मावी की पीठ में चोट लग गई है।

इस वजह से वह आगामी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस स्थिति में उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है। उमरान मलिक तेज गेंदबाज शिवम मावी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

उमरान हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने 8 टी20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर।

ALSO READ: “हम विश्व कप में सबसे खतरनाक टीम होंगे…” भारत को हराकर सातवें आसमान पर पहुंचा बांग्लादेश का हौसला, शाकिब अल हसन ने दिया खुला चैलेंज