Placeholder canvas

Asia Cup 2023: ACC ने दिया फैंस को तोहफा, भारत और श्रीलंका का फाइनल देखने के लिए नहीं देना होगा पैसा, ऐसे देख सकते हैं फ्री में लाइव

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच कल यानी 17 सितंबर को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होंगी। फैंस के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन ये मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन कोलंबो में 75-80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। यही वजह है कि एसीसी ने इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की है।

बहरहाल, इस आर्टिकल के जरिये हम आपको एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स देंगे।

तो इस तरह फ्री में देख पाएंगे मुकाबला

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)  के तहत खेले जाने वाले भारत बनाम श्रीलंका  मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी। इसका टॉस 2.30 बजे होगा।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण होगा।

बात करें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की तो दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबला का मजा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ले सकते हैं। इस ऐप पर एशिया कप के सभी मैचों की फ्री स्ट्रीमिंग की जा रही है।

Asia Cup 2023 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

श्रीलंका: दासुन शनाका (सी), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (वीसी), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, समारा समाराविक्रमा, महीश थीकसाना, डुनिथ वेलालेज, मथीसा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

ALSO READ: Asia Cup 2023 Final 2023: विराट, गिल और रोहित तो दूर की बात अगर चल गये ये 2 खिलाड़ी तो फाइनल में खत्म है श्रीलंका का खेल!