ROHIT SHARMA TEAM INDIA

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीत लिया है. दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हरा दिया. इस हार के साथ बांग्लादेश ने भारत को एकदिवसीय सीरीज हरा दिया है. इस हार के साथ-साथ भारत को एक और झटका लगा है. झटका यह है कि भारत के तीन स्टार प्लेयर्स तीसरे एकदिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं.

तीसरे वनडे से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी

तीसरे एकदिवसीय से कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के वजह से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘रोहित, कुलदीप और दीपक चाहर तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे. रोहित मुंबई लौटेंगे और विशेषज्ञ को दिखाएंगे कि उनकी ऊंगली की चोट कैसी है. हम इस स्थिति में नहीं हैं कि बता सकें कि वह टेस्ट सीरीज में खेल पायेगा या नहीं. यह जल्दबाजी होगी.’

तीन बड़े प्लेयर्स का तीसरे वनडे मैच से बाहर होना भारत के बड़ा झटका है.

बीसीसीआई ने क्या कहा

इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए कहा कि,

‘दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.’

आप से बता दें कि रोहित चोटिल होने के बावजूद दूसरे वनडे में नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे.

ALSO READ: IND vs BAN: तीसरे वनडे में न चाहते हुए भी भारतीय टीम को करने होंगे ये 2 बड़े बदलाव

रोहित शर्मा ने अपनी  चोट पर कही ये बात

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि,

‘चोटों से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक पहुंचना होगा. इनकी निगरानी करने की कोशिश करनी होगी क्योंकि इसे समझना महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने कहा,

‘जब आप भारत के लिए खेलते हो तो आपको शत प्रतिशत फिट होना चाहिए. हमें उनका कार्यभार देखना होगा क्योंकि हम देश के लिए आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकते.’

ALSO READ: आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर खेलेंगे या नहीं, मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने किया साफ!

Published on December 8, 2022 1:24 pm