Placeholder canvas
SHREYAS IYER
क्रिकेट न्यूज

कोहली-सूर्यकुमार की वापसी के बाद श्रेयस अय्यर के साथ होगा अन्याय बदलना होगा बैटिंग पोजीशन, सुनील गावस्कर ने बताया वजह

भारतीय टीम ने हाल जी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज 3-0 से जीती है। साथ ही दो मैच की टेस्ट सीरीज मार्च में खेलने की तैयारी कर रही है। लेकिन बीती टी20 सीरीज में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं थे। जिसके बाद श्रेयस अय्यर को नंबर 3 उनके पसंदीदा स्पॉट पर बल्लेबाजी मिली है। लेकिन विराट कोहली के वापस आ जाने के बाद उन्हें किस स्थान पर बल्लेबाजी दी जाएगी? इस सवाल का जवाब दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने दिया है…

विराट कोहली को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है

virat

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। श्रीलंका सीरीज में विराट कोहली को रेस्ट देने के कारण श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी दी गई। जिसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। लेकिन विराट कोहली के वापस आने के बाद वो तीन नंबर का स्पॉट उन्हें ही दिया जायेगा। सुनील गावस्कर ने कहा कि, ” विराट कोहली को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। इस कारण से श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव के साथ नंबर 4-5 पर बल्लेबाजी करानी चाहिए”।

सूर्यकुमार यादव को नहीं कर सकते हैं बाहर

सूर्यकुमार यादव

सुनील गावस्कर ने कहा कि किस तरह सूर्यकुमार यादव फॉर्म में हैं। उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ रिकार्ड 204 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक और तीनों पारियों मे नॉट आउट लौटे है। जिसके बाद वो ऊपर आकर मैच को फिनिश कर सकते हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि,

” ये एक बड़ी समस्या है। ये जाहिर सी है कि विराट कोहली को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। वह संभवत: नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी के लिए आएंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है। फिर श्रेयस अय्यर को नंबर 4 या 5 नंबर पर उतार सकते हैं और किसी खिलाड़ी का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही सूर्यकुमार यादव जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें प्लेइंग 11 में। शामिल किया जाना चाहिए”।

ALSO READ:IND vs SL: मोहाली में गूंजेगा विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का बल्ला, इन 3 कारणों से पक्का है VIRAT KOHLI का 71वां शतक

ऋषभ पंत को ऊपर भेज कर फिनिशर की भूमिका दी जा सकती है

ऋषभ पंत

श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर बैटिंग के बाद ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए नीचे उतारा जा सकता है। जिससे वो एक बार फिर फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बता दे, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में श्रेयस अय्यर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाई है।

ALSO READ:IND vs SL: STATS: तीसरे टी20 श्रेयस अय्यर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा