ROHIT SHARMA POST TOSS

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में इशान किशन के जगह कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है और शार्दुल ठाकुर के जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. आइए जानते हैं टाॅस के वक्त दोनों कप्तान ने क्या कहा.

रोहित शर्मा ने बताया ईशान को बाहर करने की वजह

टाॅस के वक्त बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘पिच लंबे समय से कवर के नीचे है, हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और देखना होगा कि हम कहां हैं. आप भारत के लिए जो भी खेल खेलते हैं वह दबाव वाला खेल होता है, इसलिए आपको शांत रहना होता है और सही निर्णय लेना होता है. पिछली कुछ वनडे सीरीज में हमने शांत रहने की कोशिश की है, जिसका फल भी हमें मिला है. आज के मैच में दो बदलाव हैं. ईशान किशन के जगह मैं टीम में वापस आ गया, शार्दुल चूक गए और अक्षर अंदर आ गए. अगर हम टॉस जीतते, तो मुझे लगता है कि हम भी पहले गेंदबाजी करते, ऐसी में हम तीन स्पिनरों के साथ कुछ कर सकते थे.’

स्टीव स्मिथ ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि,

‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. अलग-अलग सतहें, जो कुछ समय से ढकी हुई हैं, कुछ कर सकती हैं. बीच में सिर्फ एक साझेदारी से हमें मदद मिलती. इन सतहों पर खेलना हमारे लिए अच्छी सीख है.’

ALSO READ: पठान के बाद Virat Kohli पर चढ़ाना नाटू नाटू का खुमार, लाइव मैच में ठुमके लगाते नजर आए, वायरल हो रहा वीडियो

ऐसी है प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

ALSO READ:IPL 2023: KKR को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश ने इस खिलाड़ी को आईपीएल खेलने के लिए भेजने से किया इंकार

Published on March 19, 2023 3:16 pm