भारत के उपकप्तान बनते रविंद्र जडेजा ने दिखाया तेवर, CSK से तोड़ेंगे नाता! अब उठाया यह बड़ा कदम
भारत के उपकप्तान बनते रविंद्र जडेजा ने दिखाया तेवर, CSK से तोड़ेंगे नाता! अब उठाया यह बड़ा कदम

चेन्नई सुपर किंग्स(CHENNAI SUER KINGS) और भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) आखिरी से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले चेन्नई का लगातार मैच हारने के बाद जडेजा को कप्तानी से हटाया जाना, उसके बाद जडेजा  को टीम से ही बाहर कर दिया जाना. इसके बाद ख़बरें आईं थी कि जडेजा (RAVINDRA JADEJA) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छोड़ देंगे.

8 मैचों में से 6 हारने के बाद एक बार फिर धोनी (MS DHONI) को कप्तानी दी जाती है और कहा जाता है कि जडेजा को चोट के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. अब एक बार फिर जडेजा ने अपने सोशल मीडिया से सारी सीएसके(CSK) की साल 2021-22 की पोस्ट हटा कर संकेत दिया है कि अभी भी फ्रेंचाइजी और रविंद्र जडेजा के बीच कुछ ठीक नहीं चस रहा है.

ना सिर्फ चेन्नई बल्कि जडेजा को धोनी से भी है मनमुटाव

Dhoni Jadeja

बता दें, ऐसा माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स बल्कि महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) से भी कुछ दिक्कत है क्योंकि इस बार उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी उनके 41वें जन्मदिन पर विश नहीं किया था. एक फैन ने इस बात को लेकर लिखा,

‘जडेजा ने इस साल धोनी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं नहीं दीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सीएसके से जुड़े अपने सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं. निश्चित रूप से कुछ सही नहीं है.’

भारत के उपकप्तान बनते रविंद्र जडेजा ने दिखाया तेवर, CSK से तोड़ेंगे नाता! अब उठाया यह बड़ा कदम

ALSO READ:Asia Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला, तारीख का हुआ ऐलान! जानिए शेड्यूल

टेस्ट के बाद आईपीएल को लेकर दिया था तीखा बयान

CSK

जड़ेजा हालही में इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में दिखाई दिए थे. इस मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने एक शानदार शतकीय पारी भी खेली थी. हालांकि, यह मैच इंडिया हार गई थी. टेस्ट के बाद रविंद्र जडेजा से आईपीएल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“जो हो गया, वो हो गया. आईपीएल मेरे दिमाग में नहीं था. जब भी आप भारत के लिए खेल रहे हों, तो आपका पूरा ध्यान भारतीय टीम पर होना चाहिए. मेरे लिए भी ऐसा ही था, भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने से बेहतर कोई संतुष्टि नहीं है.” 

ALSO READ:IND vs ENG: पहले टी20 में रोहित शर्मा को मिला धोनी-युवराज जैसा 2 धाकड़ खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप खिताब हुआ पक्का!

Published on July 9, 2022 1:14 pm