रमीज राजा

PCB Chairman Statement on IPL : इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग होने का रूत्बा प्राप्त है। साथ ही साथ इस आईपीएल संस्करण के साथ IPL 15वां इंडियन प्रीमियर लीग IPL का इतिहास रचने वाला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड भी है। अब जिसका मुकाबला चिरप्रतिव्दंदी बोर्ड पाकिस्तान बोर्ड करना चाहता है। इसका खुलासा खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज रजा ने किया है। जानिए क्या कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने….

अगले साल निलामी के आधार पर मॉडल की तैयारी

PSL

एक स्पोटर्स वेबसाइट से बातचीत करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज रजा ने कहा कि अभी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी और PSL के अलावा फंड आने का कोई और साधन नहीं है। जिसके बाद अब अगले साल लीग को निलामी मॉडल के आधार पर करने के बारे में सोच विचार की जा रहा है। रमीज रजा ने कहा कि,

“’एक बोर्ड के तौर पर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए हमें और संम्पति की जरुरत है, अभी PSL और आईसीसी के फंड के अलावा हमारे पास और कुछ नहीं है। आने वाले साल से मॉडल को निलामी के अधार पर करने के बारे में चर्चा, हम चाहते हैं कि मॉडल को निलामी के आधार पर बदल दिया जाए। मार्केट भी इस लिहाज से बिलकुल ठीक है। लेकिन फिर भी हम फ्रेंचाइजी टीम के मालिक के साथ बैठकर बात करेंगे। ये पैसों का खेल हैं। जिससे ना सिर्फ क्रिकेट की इकोनॉमी बढेगी, बल्कि हमारा सम्मान भी बढेगा”।

ALSO READ:Women’s WC Points Table: वर्ल्ड कप में लगातार हार के बाद पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, अब भारत पहुंचा इस स्थान पर

फिर हम देखेंगे कि कौन विदेशी खिलाड़ी IPL खेलने जाता है

रमीज रजा

पाकिस्तान के क्रिकेट अध्यक्ष रमीज रजा ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि वो पाकिस्तानी लीग को मॉडल के आधार पर बदल देंगे, जिसके बाद वो देखना चाहेंगे कि कौन सा विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तानी लीग को छोड़कर आईपीएल खेलने के लिए जाता है। उन्होंने आगे कहा कि,

“निलामी आधार मॉडल का मुख्य केंद्र पीएसएल ही है। अगर हम पीएसएल को निलामी मॉडल में डाल दे और पर्स की रकम को बढ़ा दें, तो हम देखेंगे कि कौन पीएसएस छोड़कर IPL खेलने जाता है। हम अगले साल के लिए चाहते हैं कि पीएसएल के मुकाबलों को होम और अवे मैच के हिसाब से रखा जाए। इससे लीग से जो रकम आएगी वो कमाल की होगी। पीएसएल इस समय जिस तरह चल रहा है, इसे बेहतर बनाते हुए आगे बढ़ाया जाए”।

बता दें, IPL के बाद पाकिस्तान में लीग की शुरुआत 2015 में हुई थी। जबकि IPL 2008 में दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। आईपीएल की प्राइज मनी 20 करोड़ है। जबकि पीएसएल को 3.40 करोड़ प्राइज मनी दी जाती है।

ALSO READ:PSL को क्यों नजरंदाज कर देते हैं David Warner, खुद बताया पाकिस्तान लीग में हिस्सा न लेने की वजह