भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में एकदिवसीय सीरीज का पहला मुक़ाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. भारत के तरफ से ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़े. लेकिन मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शामी विश्व कप के पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल नही होगे. इसका कारण आकाश चोपड़ा ने समझाया है.

मोहम्मद शामी को क्यों नही मिलेगा मौका, आकाश चोपड़ा ने बताया

आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘मोहम्मद शमी ने रोड जैसी फ्लैट पिच पर काफी सुर्खियां बटोरी. जिस गेंद पर स्टीव स्मिथ आउट हुए वह बॉल ऑफ द मैच थी, वो अच्छी गेंद थी. ये बहस खत्म हो गई कि भारत को क्या जरूरत है, आठवें नंबर के बल्लेबाज से रन या शमी से विकेट. लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि भारत शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक साथ नहीं खिलाएगा. मुझे लगता है कि वे अभी भी नंबर 8 की पोजिशन को लेकर जुनूनी हैं और इस वजह से वह इन तीन गेंदबाजों के साथ नहीं जाएंगे. तीसरे गेंदबाज शार्दुल ठाकुर होंगे और तीसरे स्पिनर अक्षर या अश्विन हो सकते हैं. लेकिन तब भी शमी शानदार थे.’

मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह ही होंगे प्राथमिक तेज गेंदबाज

मोहम्मद सिराज इस वक्त विश्व क्रिकेट के नम्बर एक गेंदबाज हैं. उन्होंने एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर अपने फाॅर्म में होने का सुबूत दे दिया है. वही दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह के पास एक्स फैक्टर है, वह किसी और बल्लेबाज के पास बिल्कुल नही है. भारतीय पिचों पर सिर्फ दो तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा और वह दो बुमराह और सिराज होंगे. हार्दिक पंड्या भी टीम में होगे जो तीसरे पेसर का जगह ले सकते हैं.

ALSO READ:IND vs AUS: पहले वनडे में फ्लॉप साबित हुआ ये खिलाड़ी, कप्तान नहीं देंगे दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में मौका, खुद कही ये बात

Published on September 24, 2023 10:58 am