Placeholder canvas

‘बस इस टीम को हराओ, भारत का विश्वकप चैम्पियन बनना हो जायेगा पक्का!, गौतम गंभीर ने बताया नाम, बताया जीत का फार्मूला

by Nihal Mishra
गौतम गंभीर

वनडे विश्व कप शुरू होने में सिर्फ 11 दिन का समय बचा हुआ है. विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत अपना पहला मैच 5 बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया से यह मैच चेन्नई के स्पिन फ्रेंडली पिच का खेला जाना है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देने मे सफल होती है तो वह कहीं न कही विश्व कप चैंपियन बनने की पहली दावेदार साबित हो जाएगी. यह बात हम नही 2011 के विश्व चैम्पियन टीम के मुख्य बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कही है.

क्या बोल गए गौतम गंभीर

गंभीर ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘मैंने ये बात हमेशा कही है, इस चीज को लेकर कोई शक ही नहीं है कि अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराना होगा. जब साल 2007 में हमने वर्ल्ड कप जीता था, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. साल 2011 में जब वनडे वर्ल्ड कप जीता तो फिर से ऑस्ट्रेलिया को ही क्वार्टर फाइनल में हराया.’

2011 विश्व कप को करना होगा याद

2023 यानि इस विश्व कप से पहले साल 2011 में वनडे विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला गया था. उस समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. धोनी की अगुवाई में क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट अपने नाम किया था. भारतीय टीम को उस मैच को दोबारा देखकर अपना उत्साह वर्धन करना चाहिए.

एकदिवसीय सीरीज में भारत 1-0 से आगे

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से मोहाली में खेला गया. इस मैच में मोहम्मद शामी के घातक गेंदबाजी और शुभमन और ऋतुराज के क्लासिक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया था.

विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर

ALSO READ:ODI World Cup 2023: ‘मैं कुलदीप यादव को नहीं चुनता…’ पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर ने बताया क्यों नहीं देते कुलदीप को मौका

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00