IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर ने फेंकी 208 KMPH रफ़्तार की गेंद! तोड़ दिया शोएब अखतर का रिकॉर्ड?
IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर ने फेंकी 208 KMPH रफ़्तार की गेंद! तोड़ दिया शोएब अखतर का रिकॉर्ड?

इंडिया आयरलैंड के बीच खेली जा रही 2 टी20 मैचों की सीरीज (IND vs IRE) में इंडिया ने पहला मैच अपने नाम कर सीरीज (IND vs IRE) में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) की कप्तानी में खेलने वाली इंडिया टीम ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के लिए यह मैच एक कप्तान के तौर पर अच्छा रहा. वहीं, इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो इसस पहले क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं देखा गया. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) ने 208 किमी प्रति धंटे की रफ्तार सें गेंद फेंक कर सभी को हैरान कर दिया.

कैस फेंकी इतनी तेज़ गेंद

भुवनेश्वर ने फेंकी 208 KMPH की गेंद

पारी की शुरुआत करते हुए भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR) ने गेंदबाज़ी का ज़िम्मा लिया और उन्होंने अपनी पहली गेंद 201 किमी प्रति धंटे की रफ्तार से फेंक दी और दूसरी गेंद 208 किमी की रफ्तार से इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR) ने सबसे तेज़ गेंदबाज़ का शोएब अ

ख़्तर(SHOAIB AKHTAR) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

स्पीडमीटर में हुई गड़बड़

Bhuvneshwar Kumar

बता दें, भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR) की गेंद जो 201 और 208 किमी प्रति धंटे की रफ्तार से दिखाई दे रही थी. वो दरसल, स्पीड मीटर में आए किसी टेक्निकल फॉल्ट की वजह से दिखा रही थी. अभी तक सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख़्तर(SHOAIB AKHTAR) के पास है. उन्होंने साल 2003 के विश्व कर में 161.3 किमी प्रति धंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. धीरे-धीरे 20 साल होने को आए लेकिन अख़्तर के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया.

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

भुवनेश्वर कुमार करवाते हैं कातिलाना स्विंग

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भारतीय खेमे के गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR) अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए बल्कि अपनी कातिलाना स्विंग के लिए जाने जाते हैं. वो अपनी धूमती हुई गेंदों के जाल में बल्लेबाज़ों को अच्छी तरह से फंसाते हैं. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में ही उन्हें अच्छी स्विंग मिली थी. इस मैच को इंडिया ने आसानी से अपने नाम कर लिया था. बारिश के चलते मैच 12-12 ओवर का खेला गया था. सीरीज का दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा. उम्मीद यही है कि ये सीरीज इंडिया अपने नाम कर लेगी.

ALSO READ:IND vs ENG: विराट कोहली फिर बनेंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे किंग कोहली

Published on June 27, 2022 10:01 am