भारत को जीत दिलाने के बाद युजवेंद्र चहल ने जीता सभी का दिल, इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच
भारत को जीत दिलाने के बाद युजवेंद्र चहल ने जीता सभी का दिल, इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज (IND vs IRE) में पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारत ने 7 विकटों से एक शानदार जीत हासिल की. आयरलैंड के दिए हुए लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाज़ों ने आसानी से 16 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस मैच में भारतीय जादूई स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVEDNDRA CHAHAL) ने ‘मैन ऑफ द मैच’ अपने नाम किया. मैच खत्म होने के बाद युजवेंद्र चहल बोले यहां बहुत ठंड थी.

मैंने 3 स्वेटर पहने हुए हैं

yuzvendra chahal TEAM INDIA

मैच खत्म होने के बाद युजवेंद्र चहल (YUZVEDNDRA CHAHAL) आयरलैंड की सर्दी को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि किस तरह की ठंड वहां हो रही है. चहल ने बात करते हुए कहा,

‘ऐसे ठंडे मौसम में खेलना काफी मुश्किल है. चहल ने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे आज एक फिंगर स्पिनर की तरह महसूस हो रहा था. कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां काफी मुश्किल होती हैं, लेकिन आपको सारी परिस्थितियों के अनुकूल बनना होता है.’

चहल ने आगे बात करते हुए कहा,

‘हार्दिक ने हमें इस बात की स्वतंत्रता दी कि हम जिस तरह से चाहें गेंदबाज़ी करवा सकते थे. मौसम काफी सर्द है. मैं अभी ठीक नहीं हूं, मैंने अभी तीन स्वेटर पहने हुए हैं.’

ALSO READ: IND vs IRE: “उसने हमारी इज़्ज़त बचा ली नहीं तो…..” भारत से मिली हार के बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बताया कहां हुई चूक

‘मैन ऑफ द मैच’ रहे चहल

Yuzvendra Chahal

इस मैच में युजवेंद्र चहल (YUZVEDNDRA CHAHAL) ने 3.66 की इकॉनमी से रन देकर ‘मैन ऑफ द मैच’ अपने नाम किया. उन्होंने 3 ओवरों में 11 देकर एक विकेट अपने नाम किया. चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR), हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) और आवेश खान (AVESH KHAN) ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

इंडिया की तरफ से शुरुआत से ही सधी हुई गेंदबाज़ी देखने को मिली. पहले ही ओवर में कप्तान का विकेट गिर जाने के बाद से आयरलैंड इंडिया की गेंदबाज़ी के आगे कुछ दवाब में दिखी. हालांकि, हैरी टेक्टर ने 33 गेंदों में 66 रनों की एक पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तप पहुंचा. एक वक़्त तो लग रहा था कि टीम 50 रन के अंदर ही सिमट जाएगी, लेकिन टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब हुई.

ALSO READ: IND vs IRE: पहले टी20 में मिली जीत के बाद उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा दूसरे मैच में होंगे बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका