Placeholder canvas

Whatsapp पर पापा ने लिखी ऐसी बात, पढ़कर बेटी को आ गया गुस्सा और कही ऐसी बात

र 10

आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर फोटोस वीडियो चैट जमकर वायरल होते हैं। कोई फर्श से अर्श तक का सफर करता है कोई अर्श से फर्श तक पहुंच जाता है। इंटरनेट की दुनिया इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि हर कुछ बहुत तेजी से ही वायरल होता है।

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी चीज है वायरल हो जाती है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। यहां ना सिर्फ फोटो वीडियो बल्कि Whatsapp चैट भी वायरल होते हैं, क्योंकि आज के इस दौर में हर कोई मैसेज करता है चाहे वह Whatsapp पर वह चाहे वह फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम हो। लेकिन कभी-कभी यह चैट इतने वायरल हो जाते हैं कि लोग उसको देख कर हैरान हो जाते हैं।

कभी किसी बच्चे का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता तो अपने बच्चे को मारते डराते धमकाने का वीडियो वायरल होता है। तो कहीं कुछ और ही वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक व्हाट्सएप चैट सामने आया जिसको पढ़ कर हर कोई हैरान है।

 बेटी के ब्लड रिपोर्ट पर पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन

papamsg 1666028781

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक Whatsapp चैट वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिता अपनी बेटी से बात करता है। वह बातचीत ब्लड रिपोर्ट को लेकर होती है। पिता अपनी बेटी को मैसेज करता है कि वह ब्लड रिपोर्ट लेकर आया है। जिसमें वह टोंट मारते हुए लिखता है कि मै तेरी और तेरी फ्रेंड की ब्लड रिपोर्ट ले आया हूं। फिर बेटी ने जवाब दिया कि ओके।

उसके बाद उसके पिता ने टोंट मारते हुए लिखा रिपोर्ट में भी वह ए पॉजिटिव है और तू बी नेगेटिव। यह पढ़ते ही उस लड़की को यह समझ में आ गया कि उसके पापा उसे तंज कस रहे हैं। और उसने फिर लिखा पापा प्लीज और ढेर सारे रोने वाली इमोजी भेजे।

 पोस्ट पढ़कर लोगों ने दिए थे रिएक्शन

बता दें कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नंबर्स के अलावा ग्रेड सिस्टम से मार्किंग की जाती है इस ग्रेडिंग में  A+  सबसे अच्छा फिर B+ और B- और फिर c+ और C- होता है। इसमें ग्रेडिंग के नंबर तय किए जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उस लड़की के साथ उसके पिता ने उसका मजाक बनाया।

ट्विटर पर मोमो नाम की लड़की का Whatsapp चैट शेयर हुआ है और जो कि बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पिता और बेटी के बीच कन्वर्सेशन को पढ़ने के बाद कोई इसे हल्के में ले रहा है तो कोई सीरियस ले रहा है। लोगों ने अपनी रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं एक यूजर ने लिखा गजब पिता है।

ये भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मैच के लिए गौतम गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Whatsapp Call Charges: अब WhatsApp और Facebook कॉल के लिए चुकाने होंगे पैसे, फ्री सर्विस होगी बंद, जानिए पूरी जानकारी

अब वॉट्सएप और फेसबुक कॉल के लिए चुकाने होंगे पैसे, फ्री सर्विस होगी बंद, जानिए पूरी जानकारी

डिजिटलाइजेशन के इस दौर में शायद ही ऐसा कोई है, जो WhatsApp, Instagram और Facebook, गूगल डूओ जैसे एप्स का इस्तेमाल ना करता हो। हालांकि अभी तक यह सारे ऐप्स फ्री में हमें मिलते थे, लेकिन इन सब के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। इन सारे एप्स को यूज करने के लिए अब पैसे देने होंगे।

ट्राई ने लाया नया प्रस्ताव

खबरों की मानें तो ट्राई ने अपना नया प्रस्ताव लाया है, जिसमें कहा गया है कि हमें इन एप्स को यूज करने के लिए पैसे देने होंगे। खबरों की माने तो दूरसंचार विभाग यानी डॉट (DOT) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई (TRI) तेज कॉल इंटरनेट पर बेस्ड है। उन्हें रेगुलेट करने के लिए अपने आईडिया देने को कहा था।

2008 में ट्राई ने भेजा था यह प्रस्ताव

बता दें कि ट्राई ने साल 2008 में प्रस्ताव को भेजा था, क्योंकि उस समय मोबाइल और इंटरनेट अपने शुरुआती फेज में था। उस वक्त ट्राई ने कहा था कि आईएससी यानी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को नेटवर्क पर इंटरनेट कॉल प्रदान करने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन उसके लिए इंटरकनेक्शन फीस देनी होगी। और इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों को इसका पालन भी करना पड़ेगा।

तब डॉट ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और ट्राई को इस पर एक रिपोर्ट बनाने को कहा गया। वहीं तेजी से बदलते माहौल और तकनीकी के साथ ही इस फैसले को आगे बढ़ाया गया कि अब व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और google.duo जैसी ऐप को इस्तेमाल करने के लिए हमें पे करना होगा।

ये भी पढ़ें-राहुल द्रविड़ के साथ रिलेशनशिप में थीं रवीना टंडन, होने वाली थी सगाई? एक्ट्रेस ने खोला दोनों के रिश्ते का बड़ा राज

टेक्स्ट मैसेज वॉइस और वीडियो कॉल के लिए अलग-अलग होंगे प्लान

आपको बता दें कि अगर यह नियम बना कि आपको व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम फेसबुक, और गूगल डूओ जैसी सेवाएं लेने के लिए चार्ज देना होगा। तो टेक्स्ट मैसेज वॉइस और वीडियो कॉल के लिए अलग-अलग प्लान बनाए जाएंगे और आपको उसी के तहत चार्ज देना होगा 2016 और 17 से यह मुद्दा सामने आया था।

ये भी पढ़ें-Vikram Vedha Box office: 4 दिन में 50Cr भी नहीं कमा पाई विक्रम वेधा, जानिए चौथे दिन कितनी रही ऋतिक के फिल्म की कमाई