Placeholder canvas

भारत को मिला युवराज सिंह जैसा विस्फोटक बल्लेबाज 9 मैचों में 1 शतक और 5 अर्द्धशतक लगाकर मचाई सनसनी

भारत को मिला युवराज सिंह जैसा विस्फोटक बल्लेबाज 9 मैचों में 1 शतक और 5 अर्द्धशतक लगाकर मचाई सनसनी

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 (TNPL 2022) का फाइनल मुकाबला लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज़ के बीच खेला गया। जोकि 31 जुलाई को खेला गया था, लेकिन इसका अंत काफी निराशाजनक अंदाज में हुआ। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन अंत में बारिश ने खेल खराब किया और खिताब दोनों फाइनलिस्ट टीम को संयुक्त रूप से थमाया गया।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 (TNPL 2022) के इसी सीजन मे नेल्लई रॉयल किंग्स के संजय यादव की पारियों के खेलने के अंदाज से सभी काफी प्रभावित हुए। खिलाड़ी ने सीजन में 186.78 के स्ट्राइकरेट और 90 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। खिलाड़ी को इस सीजन के बाद भारत का फ्यूचर सुपर स्टार माना जा रहा है।

एक शतक और पांच अर्द्धशतक ठोक मचाई खलबली

Sanjay Yadav

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 (TNPL 2022) के खेले गए कुल 9 मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स के संजय यादव ( Sanjay Yadav) ने पूरे सीजन 9 मैचों में संजय यादव ने 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 452 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में संजय यादव ( Sanjay Yadav) ने इस सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

संजय यादव ने रन के साथ-साथ बेस्ट औसत (90.40), सबसे ज्यादा शतक (1), सबसे ज्यादा अर्धशतक (5) और सबसे ज्यादा छक्के (40) लगाने वाले खिलाड़ी रहें है। इसी प्रदर्शन के कारण खिलाड़ी को टीम इंडिया में जल्द मौका मिल सकता है, इस माना जा रहा है।

Also Read : IND vs WI: तीसरे टी20 से पहले बदला मैच का समय, दूरदर्शन पर ही नहीं यहाँ देख सकते फ्री लाइव प्रसारण, जानिए सब कुछ

संजय यादव बने प्लेयर ऑफ द सीजन

sanjay yadav

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 (TNPL 2022) में अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया है। हालांकि संजय यादव के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम नेल्लई रॉयल किंग्स फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। टीम क्वालीफायर 2 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन खिलाड़ी फिर भी सबसे ज्यादा रन बनाए वाला खिलाड़ी है।

अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 (TNPL 2022) के बाद संजय यादव का अगला लक्ष्य आईपीएल में परफॉर्म करने का होगा। वो इस साल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। हालांकि संजय यादव का आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ था।

Also Read : ZIM vs IND: इन 3 खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर हुई नाइंसाफी, टीम चयन में व्याप्त राजनीति की वजह से नहीं मिला मौका

TNPL 2022: शाहरुख खान ने मचाई खलबली, 24 गेंदों में विरोधी टीम के जबड़े से जीत छीन अपनी टीम को दिलाया फाइनल का टिकट

शाहरुख खान ने मचाई खलबली, 24 गेंदों में विरोधी टीम के जबड़े से जीत छीन अपनी टीम को दिलाया फाइनल का टिकट

तमिलनाडू प्रीमियर लीग (TNPL) अब खत्म होने को आया. 31 जुलाई, शनिवार को इस लीग का फाइनल मैच चैपॉक सुपर गिल्लीज और लायका कोवाई किंग्स (LKK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले 29 जुलाई, शुक्रवार को इस लीग का दूसरा क्वालीफायर मैच नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और लायका कोवाई किंग्स (LKK) के बीच खेला गया था.

यह एक रोमांच से भरा हुआ मैच था. यह एक हाई स्कोरिंग मैच था और दोनों ही पारियों में 200 से ज़्यादा स्कोर देखने को मिला. इस मैच को लायका कोवाई किंग्स ने 2 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में शाहरुख खान हीरो रहे.

कोवाई किंग्स के कप्तान बने हीरो

Shahrukh Khan

आईपीएल(IPL) में पंजाब किंग्स(PKBS) की तरफ से खेलने वाले कोवाई किंग्स के कप्तान शाहरुख खान(SHAHRUKH KHAN) इस मैच में हीरो साबित हुए.

उन्होंने टीम के लिए 24 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58* रनों की एक ताबड़तोड़ कप्तानी पारी खेली. इस मैच में शाहरुख खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया.

ALSO READ:IND vs WI: इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में नहीं मिला मौका तो राहुल द्रविड़ पर भड़का पूर्व कप्तान, बोला- आपकी सोच नहीं चाहिए

4 गेंदों में किया मैच खत्म

इस मैच में लायका कोवाई किंग्स(LKK) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. स्कोर का पीछा करने उतरी लायका कोवाई किंग्स ने मैच को आखिरी तक ले गई और फिर लास्ट में ओवर में 16 रनों की ज़रूरत थी. टीम के कप्तान शाहरुख़ स्ट्राक पर मौजूद थे और उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए सिर्फ 4 गेंदों में ही मैच को समाप्त कर दिया.

इस तरह से किया मैच खत्म

Shahrukh Khan

शाहरुख खान ने आखिरी ओवर खेलते हुए पहली गेंद पर कवर्स में चौका लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने उठा कर कवर्स की तरफ शॉट खेला और गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी. इस शॉट के साथ उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. फिर ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जो फील्डर की मिसफील्ड के चलते चौका हो गया.

वहीं, चौथी गेंद पर शाहरूख खान ने सिंगल लिया और स्ट्राइक दूसरे को दी. अब मैच बराबरी पर हो गया था और जीत के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी. अगली यानी पांचवी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज़ ने अपना विकेट गंवा दिया और मैच में लायका कोवाई के खेमे में बैठे सभी परेशान हो गए. आखिरी गेंद पर नए बल्लेबाज़ ने सिंगल चुराकर टीम को जीत दिला दी.

ALSO READ: IND W vs PAK W Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम पाकिस्तान का लाइव महामुकाबला

IPL 2022: रोहित शर्मा ने जिसे मुंबई इंडियंस की तरफ से 1 मैच खेलने को तरसाया, वही 200 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर दिलाया जीत

रोहित शर्मा ने जिसे मुंबई इंडियंस की तरफ से 1 मैच खेलने को तरसाया, वही 200 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर दिलाया जीत

गुरुवार यानी 23 जून से तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) की शुरुआत हो गई जिसका पहला मैच धमाकेदार रहा। TNPL के पहले मैच में ही सुपर ओवर देखने को मिला, जहा नेल्लाई रॉयल किंग ने चेपॉक सुपर गिल्लिज को सुपर ओवर में हरा दिया। 

दोनो टीमों ने बनाए थे 184 रन

tnpl

पहले खेलते हुए रॉयल किंग ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए। इसके बाद जवाब में खेलते हुए सुपर गिल्लिज ने 7 विकेट पर 184 रन बनाए। सुपर ओवर में रॉयल किंग्स ने मैच जीत लिया।

पहले खेलते हुए नेल्लाई रॉयल किंग की बैटिंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरू में ही टीम का स्कोर 3 विकेट पर 27 रन हो गया। इस बीच सूर्यप्रकाश और संजय यादव ने धाकड़ बैटिंग की। 

सूर्यप्रकाश 62 रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे संजय यादव ने तूफानी बैटिंग करते हुए 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 47 गेंद में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इस तरह रॉयल किंग्स की टीम का स्कोर 4 विकेट पर 184 रनों तक पहुँच गया। 

चेपॉक सुपर गिल्लिज ने जवाब में खेलते हुए 35 रन के निजी स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। जगदीसन 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। सोनू यादव ने 34 रन की पारी खेली। कौशिक गांधी अपना अर्धशतक बनाकर 62 रन के स्कोर पर आउट हो गए। 

हरीश कुमार ने 12 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए और टीम को 7 विकेट पर 184 रन तक पहुंचाते हुए मैच टाई करा दिया। इसके बाद सुपर ओवर हुआम जिसमें चेपॉक सुपर गिल्लिज ने 9 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए रॉयल किंग ने मुकाबला जीत लिया।

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के लिए काल बनेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, एक रोहित शर्मा से भी खतरनाक तरह से करता है बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी के साथ करी थी नाइंसाफी

unnamed file 1

इस मैच में नेल्लाई रॉयल किंग की ओर से खेल रहे संजय यादव ने लाजवाब बल्लेबाजी करी। उन्होंने 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 47 गेंद में नाबाद 87 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 185 का रहा। इस शानदार खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने इस साल आईपीएल में अपनी टीम में शामिल किया था मगर उन्हे एक भी मैच नहीं खिलाया। 

मुंबई इंडियंस इस साल अंक तालिका में आखरी स्थान पर रही थी। उनके काफी खिलाड़ी ऐसे थे जो कुछ खास नही कर पा रहे थे। ऐसे में यदि संजय यादव को कुछ मौके दिए जाते तो शायद वह अपना कमाल दिखा पाते और मुंबई इंडियंस को कुछ फायदा भी होता। 

ALSO READ:शानदार औसत से रन बनाने वाले ये 3 खिलाड़ी आज तक अपनी टीम के लिए नहीं लगा सके 1 भी शतक, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल