Placeholder canvas

IPL इतिहास में बतौर विकेटकीपर इस बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन, जानिए किस नंबर पर है MS DHONI

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 से पहले 14 संस्करण आयोजित हो चुके हैं। 14 संस्करण में अभी तक कई विकेटकीपर ने अपना नाम बनाया है। इन 14 संस्करण में कई खिलाड़ियों ने एक खिलाड़ी और कई भूमिकाएं निभाई हैं। जैसे की एक विकेटकीपर खिलाड़ी द्वारा रन बनाए जाना। विकेटकीपिंग के साथ साथ काफी तेजी के साथ रन भी बनाए हैं। इस लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल टॉप तीन में भी नही हैं।

इस विकेटकीपर के पास है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

dhoni

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी जिन्हे विश्व के सभी विकेटकीपर खिलाड़ियों में श्रेष्ठ में से एक माना जाता हैं। महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर 4628 रन दर्ज है। महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग लीग की शुरुआती सीजन यानी 2008 से आईपीएल से जुड़े हुए है। एक कप्तान, खिलाड़ी, विकेटकीपर और मेंटर की तहत उन्होंने टीम को लीड किया है। साथ ही चार बार अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स को IPL खिताब जितवाया है। महेंद्र सिंह धोनी ने 40 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 4628 रन बनाए हैं।

Dinesh-Karthik-3

इस लिस्ट में दूसरा नाम इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेलने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के नाम पर है। दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। दिनेश कार्तिक ने 26 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट के साथ 3763 रन एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बनाए हैं। इसी के बाद रोबिन उथप्पा जोकि इस वर्ष IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी में खेलते नजर आयेंगे। उन्होंने 29 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 3011 रन बनाए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों के PUNJAB KINGS में आने से प्रीति जिंटा बनी ख़िताब की सबसे बड़ी दांवेदार

ऋषभ पंत और केएल राहुल का ये स्थान है इस लिस्ट में

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ी केएल राहुल और ऋषभ पंत IPL सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप में नही है। हालांकि टॉप 3 खिलाड़ी IPL की शुरुआत से लीग का हिस्सा है जबकि युवा खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षो में टीम से जुड़े है। केएल राहुल ने चौथे नंबर पर 55 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 2601 रन एक विकेट कीपर के तौर पर जोड़े हैं। सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल का औसत सबसे ज्यादा है। जबकि ऋषभ पंत ने 37 की औसत कर 149 के स्ट्राइक रेट से 2300 रन एक विकेट कीपर के तौर पर बनाए हैं।

विकेट कीपर बल्लेबाज तौर पर IPL में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी….

4628 रन- महेंद्र सिंह धोनी

3763 रन- दिनेश कार्तिक

3011 रन- राबिन उथप्पा

2601 रन- केएल राहुल

2583 रन- पार्थिव पटेल

2300 रन- ऋषभ पंत

2107 रन- क्विंटन डिकाक

ALSO READ:ICC WWC POINT TABLE: साउथ अफ्रीका की लगातार जीत से भारत को पॉइंट टेबल में हुआ जबरदस्त फायदा, देखें पॉइंट टेबल

IPL: वो पांच खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स ने ख़रीदा तो महंगे दाम में, लेकिन एक भी मैच में बिना मौका दिए किया रिलीज

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की किंग्स 11 पंजाब की टीम का प्रदर्शन आईपीएल के 2021 में अन्य सालों से काफी नीचले स्तर का रहा है। इस फ्रैंचाइजी में खिलाड़ियों को लगातार जगह देने के विषय में भी विवाद है। जिसे इस आईपीएल IPL टीम के प्रदर्शन ना करने की एक वजह भी समझा जाता है। लेकिन इसके साथ ही आज हम आपको टीम के इन पॉच खिलाड़ियों के विषय में बता रहें हैं। जिन्हें किंग्स 11 की फ्रैचाइजी ने अपने साथ मिला लिया, लेकिन एक भी IPL मैच में नहीं खिलाया है।

स्टुअर्ड ब्रॉड

 स्टुअर्ड ब्रॉड

इंग्लैंड़ टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड ने 2011 में IPL सीजन के लिए अपना डेब्यू किया था। लेकिन 2011 विश्वकप के दौरान चोटिल हो जाने के बाद वो इस सीजन में खेलने के योग्य नहीं रह गए थे। जिसके बाद उंन्होने एक भी IPL मैच नहीं खेला है। आईपीएल के टुर्नामेंट से ये इंग्लैंड़ का तेज गेदबाज दूर ही रहा है।

डेरेन सैमी

डैरेन सैमी

वेस्टइंड़ीज के पूर्व विश्वकप जीताने वाले कप्तान खिलाड़ी डैरेन सैम 2017 में किंग्स 11 पंजाब की टींम के साथ जुड़े थे। लेकिन पंजाब की फैंचाइजी ने 2017 में एक भी मैच खिलाए बिना ही इंन्हें टीम से बाहर कर दिया था। जिसके बाद डैरेन सैम हैदराबाद और आरसीबी की टीम का हिस्सा रह चुंके हैं।

बर्ट कॉकली

Burt Thomas Cockley

तेज गेंदबाज बर्ट कॉकली 2009 में किंग्स 11 पंजाब की टीम के साथ जुड़े थे। लेकिन किंग्स की टीम ने उंन्हें एक भी मैच नही खिलाया था। बर्ट कॉकली पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हैं। 2013 के बाद से वो पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए भी खेलते नजर नहीं आए हैं।

ALSO READ:कप्तानी छिनने के बाद अब टीम इंडिया में VIRAT KOHLI की जगह पर खतरा, हरभजन सिंह ने बताया वजह

बेन ड्वारशुइस

बेन ड्वारशुइस

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को किंग्स 11 पंजाब की टीम ने 2018 में 1.4 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। लेकिन इस सीजन में पंजाब की टीम की ओर उंन्हें मौका नहीं मिल पाया था। हांलाकि इस सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

काइल मिल्स

काइल मिल्स

न्यूजीलैंड़ के तेज गेंदबाज काइल मिल्स को 2008 में पंजाब की टीम ने अपने साथ शामिल किया था। लेकिन मौका ना मिलने के बाद रिलीज कर दिए गए थे।

ALSO READ:ना रोहित ना बुमराह बल्कि ये है ऑस्ट्रेलियन दिग्गज मार्नस लाबुशेन का पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज

Virat Kohli भी अब नहीं बचा पायेंगे Hardik Pandya का करियर, चयनकर्ताओं को मिला बेहतर आलराउंडर!

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के घातक ऑलराउंडर Hardik Pandya पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और विकेट टेकिंग गेंदबाजी के लिए फेमस हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वो टीम इंडिया के लिए एक कमजोरी बन गए हैं। हार्दिक अपनी खराब फिटनेस के चलते गेंदबाजी तो कर ही नहीं पा रहे हैं, जबकि उनकी बल्लेबाजी में भी कुछ खास लय नहीं रही है। यह देखते हुए ऐसा हो सकता है कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद साउथ अफ्रीका टूर से भी उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए।

भारत को मिल गया Hardik Pandya का विकल्प

Venktesh Iyer team india
Venktesh Iyer team india

ऐसे में एक घातक ऑलराउंडर ऐसा है जो Hardik Pandya की जगह ले सकता है। भारत को आईपीएल से वेंकटेश अय्यर के रूप में एक और बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है। केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने दूसरे हाफ में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। अय्यर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा गजब की बॉलिंग में भी माहिर हैं। वो ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने के अलावा विकेट टेकर भी हैं। 

आने वाले समय में वो भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम कमा सकते हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण ये भी है कि भारत को Hardik Pandya का कोई विकल्प अबतक नहीं मिल पाया है और अय्यर वो काम कर सकते हैं। वेंकटेश को कीवी टीम के खिलाफ मौका मिला और अब ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया के लिए खेलते दिख सकते हैं। 

आईपीएल में दिखाया शानदार खेल

Venktesh Iyer kkr

आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर ने 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी थोक थे। दाएं हाथ का यह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बतौर गेंदबाज भी टी20 में शानदार है। वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 48 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं। वेंकटेश अय्यर 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 और 24 लिस्ट ए मैच में 5.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपने कैरियर के शुरुआत में ही दिखा दिया है कि वे हार्दिक पंड्या के अच्छे विकल्प हो सकते हैं। 

ALSO READ:इस भारतीय गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी से मचा रखी है सनसनी, लेकिन टीम में नहीं मिल रही है जगह

वेंकटेश अय्यर को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था जहां इस खिलाड़ी ने कि वो आने वाले समय में क्या कर सकते हैं। 3 टी20 मैचों में वेंकटेश को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने करीब 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर वेंकटेश को डेब्यू का का मौका मिल सकता है। 

केकेआर को पहुंचाया था फाइनल तक

Venktesh Iyer kkr  vs  pbks

इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली केकेआर ने यूएई चरण में शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक पहुंची, हालांकि वहां केकेआर चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई। कोलकाता को फाइनल तक पहुंचने में इस बेहतरीन 27 साल के ओपनर वेंकटेश अय्यर का अहम रोल रहा, जिन्होंने दुनिया को बताया कि वे कितने खास हैं और आने वाले समय में भारत के लिए एक बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। 

ALSO READ:IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाया विराट कोहली का सिरदर्द, टीम इंडिया में नहीं मिला जगह तो कप्तान की होगी बदनामी