Placeholder canvas

ICC ने जारी की रैंकिंग, रविंद्र जडेजा बने विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर, जानिए टॉप 5 कौन है ?

ICC

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। जिसमे भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना रखी है। पहले मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को अपनी धमाकेदार पारी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का इनाम मिला है। ICC रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ने नंबर एक का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। जानिए क्या है पूरी बात….

जेसन होल्डर को हटा कर रविंद्र जडेजा बने नंबर एक खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा

श्रीलंका के खिलाफ शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा को इसका इनाम मिला है। पांच साल के बाद वो ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर को एक स्थान पछाड़कर रविंद्र जडेजा नंबर वन तक पहुंचे हैं। जेसन होल्डर को एक स्थान का घाटा हुआ है अब वो दूसरे स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 406 पॉइंट्स के साथ नंबर एक पर है। जबकि जेसन होल्डर 382 अंक के साथ अब दूसरे नंबर पर हैं।

बता दें, रविंद्र जडेजा अगस्त 2017 में आ से लगभग 5 साल पहले भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक को पोजिशन पर पहुंच चुके थे। हालांकि वो एक हफ्ते से ज्यादा इस स्थान पर नहीं रह पाए थे।

ICC ने कहा “जडेजा की अच्छी पारी के बाद मिला मुकाम”

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC के द्वारा रविंद्र जडेजा की हालिया नंबर एक की पोजिशन के बाद उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें ये मुकाम मिला हैं। ऐसा आईसीसी की ओर से कहा गया है। आईसीसी ने कहा ” रविंद्र जडेजा का श्रीलंका टीम के विरुद्ध हाल ही में खेले गए टेस्ट सीरीज के में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसकी बदौलत रविंद्र जडेजा अब आईसीसी पुरूष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच चुके हैं”। बता दें, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ने दो स्थान की छलांग लगाई है। तीसरे स्थान से नंबर एक के स्पॉट तक पहुंच गए हैं।

ICC

ALSO READ:ICC TEST RANKING: रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन का कमाल गेंदबाजी के साथ दुनिया के दूसरे नंबर का ऑलराउंडर बने, देखिये पूरी रैंकिंग

विकेट लेने बाद रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर

रविंद्र जडेजा

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 175 रन बनाए थे साथ दोनो पारियों कुल 9 विकेट निकाले थे। जिसके वो चर्चा का विषय बन गए थे। लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर खुद को भारतीय खिलाड़ियों में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में नंबर दो पर पहुंचा दिया था।

जिसके बावजूद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्वाइंट बढ़ने के बाद भी एक स्थान का घाटा हुआ है। रविंद्र जडेजा के तीसरे से पहले स्थान पर पहुंचने के बाद रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। 347 अंक के साथ रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं वही वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 382 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

ALSO READ:ICC World Cup: पाकिस्तान को रौंदते हुए भारत ने वर्ल्डकप में जीत के साथ की शुरुआत, 28 साल की ये लड़की पाकिस्तान पर पड़ी भारी

ICC TEST RANKING: रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन का कमाल गेंदबाजी के साथ दुनिया के दूसरे नंबर का ऑलराउंडर बने, देखिये पूरी रैंकिंग

रविचंद्रन अश्विन

Men’s Test Player Ranking Update : भारतीय टीम 4 मार्च से श्रीलंका के साथ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। ICC TEST RANKING  टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टॉप 10 में अपना स्थान बनाए रखा है। ICC ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टॉप 2 में अपनी जगह बनाई है। साथ ही कई जगह उतार चढ़ाव भी हुए हैं जानिए क्या है Men’s Test Player Ranking की अपडेट लिस्ट…..

टॉप 10 में हैं दो भारतीय गेंदबाज

shami bumrah

ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन ने 839 अंक के साथ दूसरे नंबर पर स्थान बना रखा है। वहीं जसप्रीत बुमराह 763 अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी 695 अंक के साथ 17वें स्थान पर और रविंद्र जडेजा 642 अंक के साथ 20वें स्थान पर है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर किए जाने वाले इशांत शर्मा एक स्थान की बढ़ोतरी के साथ 628 अंक के साथ 21वें स्थान पर बने हुए हैं।

भारतीय टीम के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डबल धमाका किया है उन्होंने गेंदबाजी के अलावा ऑलराउंडर रैंकिंग में भी अपना नंबर 2 पर काबिज है. उनके पीछे नंबर 3 पर रविन्द्र जडेजा है.

ALSO READ: Suresh Raina ने बताया, क्यों धोनी के बाद भारत कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी

कागिशो रबादा को काफी फायदा, टॉप 3 में पहुंचे

rabada

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी कागिशो रबादा ( Kagiso Rabada) को हाल में अपडेट की गई ICC TEST RANKING में बहुत फायदा हुआ है। तीन स्थान की बढ़ोतरी के बाद वो 835 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पैंट कमिंस 898 अंक के साथ टॉप पर हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में दो हलचल और भी हुई है।

ICC TEST RANKING अपडेट में Kagiso Rabada की तरक्की के अलावा कायल जैमिएसन ( Kyle Jamieson) और टीम साउथी ( Tim Southee) की रैंकिंग में गिरावट हुई है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज कायल जैमिएसन ( Kyle Jamieson) दो स्थान की गिरावट के साथ 820 अंक के साथ पांचवे स्थान पर हैं। न्यूज़ीलैंड के ही टीम साउथी ( Tim Southee) एक स्थान की गिरावट के बाद 790 अंक के साथ छ्टे स्थान पर हैं।

ALSO READ:ICC T20 Ranking: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी का मिला ईनाम रैंकिंग में लगाई बंपर छलांग, विराट कोहली को हुआ जबरदस्त नुकसान

ICC Test Ranking: बिना टेस्ट खेले भारतीय टीम को रैंकिंग में मिला बड़ा फायदा, अब इस स्थान पर पहुंचा भारत

ICC

ICC Test Ranking: दक्षिण अफ्रीकी और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज 1 मार्च में संपन्न हुई। जिसमें कीवी टीम ने पहला मैच जीता था। लेकिन दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। जिसके बाद न्यूजीलैंड की मिलने वाला एक अंक टीम के ना मिलकर दो अंक काटे जायेंगे। जिसके बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर होगी। जानिए क्या है टेस्ट रैंकिंग..

दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड टीम से ICC Test Ranking में बदलाव

WTC

दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो मैच की 5 दिन वाली टेस्ट सीरीज 1 मार्च के संपन्न हुई। इस दूसरे मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 198 रन एक बड़े अंतर से अपने नाम किया और सीरीज में बराबरी की। जिसके बाद ICC Test Ranking में बदलाव देखने को मिला। 19 जनवरी 2022 को ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपडेट किया था।

भारतीय टीम को हुआ फायदा मिला दूसरा स्थान

INDIAN TEAM

दक्षिण अफ्रीका के न्यूजीलैंड को हराने के बाद SA के साथ साथ भारतीय टीम को भी एक फायदा हुआ है। न्यूज़ीलैंड टीम भारतीय टीम से प्वाइंट टेबल में एक स्थान आगे है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी से हार के बाद अंकों की कमी के साथ आयेगी। हालांकि भारतीय टीम 116 अंक है और न्यूजीलैंड भी 116 पर आ जायेगी। लेकिन भारतीय टीम के पास रेटिंग प्वाइंट ज्यादा हैं। जिसके बाद भारतीय टीम को दूसरा स्थान दिया जायेगा। भारतीय टीम और कीवी टीम के बीच 700 अंक का अंतर है। भारतीय टीम के पास 3717 तो न्यूज़ीलैंड के पास 3000 अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया स्थित है पहले पायदान पर

ऑस्ट्रेलिया

ICC Test Ranking में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बादशाहत हासिल कर रखी है। 119 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम पहले पायदान पर है। 4 मार्च से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने जा रही है। पाकिस्तान टीम 93 अंक के साथ छठे स्थान पर है। साथ ही भारतीय टीम श्रीलंका के साथ दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से करने जा रही है।

ALSO READ:WTC POINT TABLE: न्यूजीलैंड की हार के बाद पॉइंट टेबल में आया बड़ा बदलाव, अब इस स्थान पर पहुंचा भारत

ICC Test Rankings: बल्लेबाजी में टॉप 10 में रोहित और कोहली, गेंदबाजी में अश्विन का जलवा, जानिए पूरी रैंकिंग

विराट रोहित

ICC ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कुछ फेरबदल हुआ है जहा किसी को नुकसान और किसी को भारी फायदा भी हुआ है। टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाज बने हुए है वही न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को नुकसान हुआ है। नज़र डालते है इन ICC टेस्ट रैंकिंग्स पर। 

टॉप 10 में रोहित और कोहली 

test batting

 

बल्लेबाज़ी की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 10 में मौजूद हैं। कोहली 9वें तो रोहित 5वें स्थान पर है। बता दें, रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है, वहीं Virat Kohli ने भी चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेला था। रोहित के 781 रेटिंग अंक हैं जबकि Virat Kohli 740 अंक हैं। भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में 96 रन की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेलने वाले डीन एल्गर को बड़ा फायदा हुआ है। 4 स्थान की छलांग के साथ वो बल्लेबाजों की नई रैंकिंग में 10वे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

बल्लेबाजी सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन शीर्ष पर हैं। उनके 924 अंक है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (881) और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (871) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (862) हैं, उन्हे रैंकिंग में नुकसान हुआ है और अब वह टॉप 3 से बाहर हो गए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गए हैं।

ALSO READ: WTC Point Table: दक्षिण अफ्रीका की जीत ने बदल दिए पॉइंट टेबल, अब इस स्थान पर है भारत

गेंदबाज़ी में केवल एक भारतीय टॉप 10 में

test bowling

 

ICC की गेंदबाज़ी की रैंकिंग्स में आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स (895) सबसे ऊपर नंबर 1 पर हैं। उनके बाद अश्विन (861) और न्यूजीलैंड काइल जैमीसन (नंबर 3) का नंबर आता है। अश्विन दूसरे नंबर पर शुमार हैं और केवल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं जो टॉप 10 में है। जैमीसन को छह पायदान का फायदा हुआ है। शाहीन अफरीदी अब टॉप 3 से बाहर हो गए हैं। 

ALSO READ: RSA vs IND: उमेश यादव ने अपने इस कमाल की गेंद से उखाड़े स्टंप, देखता रह गया बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर छाये

ICC Test Rankings 2021: रूट को पछाड़ मार्नस लाबुशेन पहली बार टॉप पर, टॉप 5 में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी, जानिए नाम

Virat Kohli

ICC Test Rankings 2021: विश्व के अव्वल दर्जे की सभी टीम टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं। भारत और विश्व के सभी टीम इस खिताब को जीत कर टेस्ट में बेस्ट टीम का खिताब अपने नाम करना चाहतीं हैं। जिसमे खिलाड़ियों के अपने प्रदर्शन में भी इजाफा चल रहा है। सभी खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग ऊपर नीचे हो रही है। जिसमें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को नुकसान हुआ है। विराट कोहली ने पिछले दो सालों में एक भी शतकीय पारी नही खेली है। जानिए किस खिलाड़ी ने बनाया टॉप पर स्थान और कौन भारतीय खिलाड़ी है टॉप 5 में….

जो रूट को पछाड़ कर मार्नस लाबुशेन टॉप पर

marnus-labuschagne

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के कप्तान को हटाकर पहली पोजिशन हासिल कर ली है। वहीं जो रूट पहले पायदान से फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। मार्नस लाबुशेन 912 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं। एशेज सीरीज में लगाए अपने शतक के बाद उन्हें रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। इस क्रम में वो पहली बार ICC Test Rankings  विश्व के अव्वल दर्जे की सभी टीम टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं। भारत और विश्व के सभी टीम इस खिताब को जीत कर टेस्ट में बेस्ट टीम का में टॉप पर पहुंचे हैं। डॉन ब्रैडमैन क्रिकेट जगत के बड़े नामों में से एक माना जाता है। मार्नस लाबुशेन ने 900 से ज्यादा प्वाइंट बना कर उनके जैसे 9 नामों में अपना नाम शुमार करवा लिया है।

रोहित शर्मा टॉप 5 में इकलौते भारतीय

रोहित शर्मा

प्वाइंट टेबल में टॉप 10 खिलाड़ियों में मार्नस लाबुशेन के टॉप में पहुंचने के बाद कप्तान विराट कोहली एक पायदान नीचे आ गए हैं। विराट कोहली 756 प्वाइंट के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ रोहित शर्मा ही टॉप 5 में है। रोहित शर्मा ने 797 पॉइंट्स के साथ पांचवा स्थान प्राप्त कर रखा है।

ALSO READ: ICC TEST RANKING: आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम, टॉप 10 में ये भारतीय खिलाड़ी मौजूद

मिचेल स्टार्क ने लगाई लंबी छलांग

मिचेल स्टार्क

एशेज सीरीज में अपनी अच्छी गेंदबाजी का फायदा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मिला है। उन्हें चार पायदानों की बढ़त मिल गई है। जिसके बाद अब वो टॉप 10 में है। मिचेल स्टार्क अपने चार स्टेप्स की बढ़त के साथ ही 9वे स्थान पर अपना नाम हासिल कर लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे स्थान पर अपनी पोजीशन को बरकरार रखा हुआ है। टॉप 10 गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन इकलौते गेंदबाज हैं। हेजलवुड को एक पायदान का नुकसान हुआ है अब वो पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: ICC WTC POINT TABLE 2021-23: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 2 जीत ने बिगाड़ा पॉइंट टेबल का समीकरण, भारत को हुआ नुकसान, टॉप 3 में हैं ये टीमें

विराट कोहली को फिर रोहित शर्मा से खानी पड़ी मात रैंकिंग में विराट से हुए आगे, ICC ने जारी किया रैंकिंग, देखें पूरा लिस्ट

बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

भारतीय टीम में रोहित शर्मा के लिए ये समय कई तरह की अच्छी खबरों और विराट कोहली के लिए कई बुरी खबरों के साथ आ रहा है। विराट कोहली के हाथ से लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी के साथ टेस्ट में रैंकिंग भी पावदान नीचे पहुंच गई है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो विराट कोहली से आगे निकल गए है। जानिए क्या है विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट रैंकिंग? साथ ही नई रैंकिंग में किसे मिला सुधार…

आईसीसी ने हाल ही में जारी की टेस्ट रैंकिंग

विराट कोहली

विराट कोहली का पिछला कुछ समय बतौर बल्लेबाज अच्छा नही गुजरा है। जिसका प्रभाव उनकी टेस्ट रैंकिंग पर नजर आ रहा है। आईसीसी ने हाल ही में नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमे विराट कोहली को नुकसान हुआ है। विराट कोहली पहले छठे स्थान पर थे। लेकिन टेस्ट रैंकिंग में नुकसान के बाद अब सांतवे स्थान पर पहुंच गए हैं। वही रोहित शर्मा को उनकी बल्लेबाजी का इनाम मिला है। वो पांचवे पायदान पर बने हुए हैं।

इन बल्लेबाजों को रैंकिंग में मिला फायदा

एशेज 2021 22 पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में काफी सुधार मिला है। उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें दो पायदान का फायदा मिला है। जिसके बाद वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जिसमे उन्होंने स्टीव स्मिथ और जाने विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ एशेज सीरीज के पहले मैच के शतकवीर ट्रेविस हेड को भी फायदा मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी को भी फायदा मिला है। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने टॉप 10 में जगह बना ली है।

ALSO READ: विवादों में ये 3 खिलाड़ी नहीं देंगे विराट कोहली का साथ, अपने कप्तानी में रखा था टीम से बाहर

टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग और प्वाइंट

  1.  जो रूट ( 903) इंग्लैंड
  2.  मार्नस लाबुशेन ( 894) ऑस्ट्रेलिया
  3. स्टीव स्मिथ ( 881) ऑस्ट्रेलिया
  4.  केन विलियमसन (879) न्यूजीलैंड
  5.  रोहित शर्मा (797) भारत
  6.  डेविड वार्नर ( 756) ऑस्ट्रेलिया
  7.  विराट कोहली ( 756) भारत
  8.  मयंक अग्रवाल ( 712) भारत
  9.  ऋषभ पंत ( 676)
  10.  चेतेश्वर पुजारा ( 659)

टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टॉप गेंदबाजों की रैंकिंग और प्वाइंट

 

1 – पैंट कमिंस ( 913), ऑस्ट्रेलिया

2 – रविचंद्रन अश्विन ( 883), भारत

3 – शाहीन अफरीदी ( 822) , पाकिस्तान

4 – जिस हेजलवुड ( 818), ऑस्ट्रेलिया

5 – टीम साउथ ( 812), न्यूज़ीलैंड

11- जसप्रीत बुमराह ( 756), भारत

18 – मोहम्मद शमी ( 664), भारत

20 – रविंद्र जडेजा ( 661), भारत

21 – इशांत शर्मा ( 647), भारत

25 – अक्षर पटेल ( 611), भारत

30 – उमेश यादव ( 576), भारत

 

वही रविचंद्रन अश्विन ने 360 अंको के साथ और रविंद्र जडेजा में 346 के साथ ऑल राउंडर के लिस्ट में दूसरा और तीसरा स्थान बना लिया है।

ALSO READ: रोहित शर्मा से तकरार पर खुलकर भड़ास निकाली विराट कोहली ने, कहा- ‘मै बोल बोल कर थक चुका हूं…