Placeholder canvas

IPL 2022: ऋषभ पंत चले गुरु धोनी की राह पर, माही के मैच विनर खिलाड़ी को बनाया दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा

धोनी पंत

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) भी हिस्सा ले रहे थे. एंगीडी ने अपना नाम 50 लाख की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी LUNGI NGIDI

ngidi-dhoni

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 14 मैच खेला है. जिसमें 17.92 के औसत से 25 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.3 का रहा है. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 12.96 का रहा है. जहाँ पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम रहा.

हाल के समय में वो लगातार विकेट टेकर गेंदबाज की तरह की अपनी छवि बना रहे हैं. लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) ने हाल के समय में अपने खेल को लगातार बेहतर किया है. वो डेथ ओवरों में भी रन रोकने के साथ ही विकेट लेते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण ही उनके पीछे टीमों ने बड़ा दांव खेला.

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल के लकी चार्म कर्ण शर्मा को दूसरी बार इस टीम ने खरीदा, इस खिलाड़ी की वजह से बढ़ गई आईपीएल जीतने की सम्भावना

लुंगी एंगीडी पर इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगाई बोली

LUNGI NGIDI

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) को पहले किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. भले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. लेकिन वो भारतीय सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. ऐसे में पहले उनपर किसी भी टीम ने दांव ना खेलने का अहम फैसला किया. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी पर बोली लगाने से सभी 10 टीमों ने इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में उनपर 50 लाख की बोली लगाकर दिल्ली ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.

ALSO READ: IPL 2022: दूसरी बार में लखनऊ सुपरजांयट ने गंभीर के कहने पर EVIN LEWIS पर लगाई बोली, मात्र इतने रूपये में खरीदा विस्फोटक बल्लेबाज

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की फटकार से बदली थी लुंगी एंगीडी की किस्मत, इस बार किसी भी टीम ने नहीं लगाई नीलामी में बोली

LUNGI NGIDI

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) भी हिस्सा ले रहे थे. एंगीडी ने अपना नाम 50 लाख की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी LUNGI NGIDI

LUNGI NGIDI

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 14 मैच खेला है. जिसमें 17.92 के औसत से 25 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.3 का रहा है. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 12.96 का रहा है. जहाँ पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम रहा.

हाल के समय में वो लगातार विकेट टेकर गेंदबाज की तरह की अपनी छवि बना रहे हैं. लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) ने हाल के समय में अपने खेल को लगातार बेहतर किया है. वो डेथ ओवरों में भी रन रोकने के साथ ही विकेट लेते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण ही उनके पीछे टीमों ने बड़ा दांव खेला.

लुंगी एंगीडी पर किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

LUNGI NGIDI

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी (LUNGI NGIDI) को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. भले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. लेकिन वो भारतीय सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं.

ऐसे में उनपर किसी भी टीम ने दांव ना खेलने का अहम फैसला किया. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी पर बोली लगाने से सभी 10 टीमों ने इनकार कर दिया था. उनके प्रदर्शन पर पहले भी कई सवाल उठे और जिसके कारण ही अब वो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड हो गए.

“महेंद्र सिंह धोनी नहीं होते तो अब तक कब का खत्म हो गया होता मेरा करियर” इस विदेशी खिलाड़ी ने माही को दिया श्रेय

धोनी

भारतीय टीम ( Indian Cricket Team)  के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम को चार बार खिताब दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी MSD को कई खिलाड़ी अपने जीवन में अच्छा मुकाम पाने के पीछे का कारण बताते आए हैं। इस बात से भारतीय क्रिकेट ( Indian Team)  का कोई भी दिग्गज इस बात से इन्कार नहीं कर सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई खिलाडियों ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एंगीडी ने भी महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व ( Captaincy) की तारीफ करते हुए इनके मार्गदर्शन की तारीफ की है।

महेंद्र सिंह धोनी MSD के मार्गदर्शन की तारीफ की

लुंगी एंगीडी

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एंगीडी  (Lungi Ngidi ) एक लंबे समय तक आईपीएल IPL के लिए चेन्नई टीम  (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे हैं। चेन्नई की टीम  (Chennai Super Kings)  ने जब आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, तब लुंगी एंगीडी (Lungi Ngidi )  टीम का हिस्सा थे।

अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के मार्गदर्शन का फायदा मिलता है। आईपीएल में इतनी बड़ी भीड़ का सामना करना ही बड़ी बात है। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर ये आपके लिए काफी अच्छा अनुभव रहता है। इन सब के साथ ही आप तालमेल बिठाने का तरीका ढ़ूढ लेते हैं और सहज हो जाते हैं।

चेन्नई की टीम में हर खिलाड़ी से कुछ ना कुछ सीखने लायक

ngidi-dhoni

अपने इंटरव्यू में लुंगी एंगीडी (Lungi Ngidi )  ने कहा कि चेन्नई  CSK की टीम में बहुत कुछ सीखने लायक है। क्रिकेट के किसी भी विभाग में अगर आप में कोई कमी है तो आपके आसपास ऐसे लोग मौजूद रहते हैं। जोकि आपकी कमी को दूर करने के लिए आपकी मदद कर सकते हैं। टीम में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और फाफ डू प्लेसी जैसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं। जोकि आपमें एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर काफी सुधार कर सकते हैं।

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 2 बल्लेबाजों का चयन न करके हुई नाइंसाफी, पहला नंबर वाला धोनी को देता है टक्कर

लुंगी एंगीडी (Lungi Ngidi ) ने भी किया शानदार प्रदर्शन

लुंगी एंगीडी  (Lungi Ngidi )  ने आईपीएल IPL में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में 17.92 की औसत से 14 मैच में 8.30 को इकोनामी से 25 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका बेस्ट 10 रन देकर 4 विकेट लेना है। लुंगी एंगीडी  (Lungi Ngidi )  को एक घातक गेंदबाज के रुप में जाना जाता है।

ALSO READ:IPL 2022: पंत या सैमसन की तरह इन 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों का बल्ला उगलता है आग, नीलामी में होगी पैसे की बरसात