Placeholder canvas

3 खिलाड़ी जो इस विश्व कप में जीत सकते हैं ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब, लिस्ट में इस भारतीय का नाम शामिल

QUINTON DE COCK

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट के 40 लीग मैच खेले जा चुके हैं। 3 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी हैं जिनमें टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। वहीं, चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है। इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से पूरे विश्व को प्रभावित किया है।

आज हम आपको 3 ऐसे प्लेयर्स के विषय में बताएंगे जो वनडे विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

क्विंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक वनडे विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्विंटन डी कॉक का नाम टॉप पर शामिल है। उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैचों की 8 पारियों में 68.75 की औसत से 550 रन बनाए हैं।

क्विंटन डी कॉक ने इस दौरान चार शतकीय पारियां खेली हैं। वह इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

मार्को यानसेन

वनडे विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में एक नाम साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्को यानसेन का शामिल है।

इस विश्व कप में वह शानदार प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं। यानसेन ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है।

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में एक नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी शामिल है। अनुभवी गेंदबाज ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से भारत को लगातार 8 मैचों में जीत दिलाई है।

उनकी घातक गेंदबाजी के दमपर भारत सेमीफाइनल में एंट्री करने में कामयाब हुआ है। जसप्रीत बुमराह ने अब तक खेले 8 मैचों में 3.65 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 15 विकेट हासिल किए हैं।

ALSO READ: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से पीटकर पाकिस्तान से पूरा किया अपना बदला, विश्व कप 2023 से बाहर हुई बाबर आजम की टीम

STATS: मैच में बने कुल 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत की जीत के साथ ही विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

VIRAT KOHLI IND VS SA

आईसीसी विश्व कप 2023 में आज भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से कोलकाता में हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की पारी की बदौलत 326 रन बनाया.

भारत की जीत के साथ ही हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाया और जब लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. भारत के तरफ से सभी 5 गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की.

भारत को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया, उसके बाद मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने विकेट की झड़ी लगा दी. जो काम रह गया वो कुलदीप यादव ने पूरा कर दिया, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 83 रनों से जीत लिया.

भारत के इस जीत के साथ ही मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड्स पर:

1.विश्व कप में किसी भारतीय स्पिनर के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

5/31 युवराज सिंह बनाम आयरलैंड बेंगलुरु 2011

5/33 रवींद्र जड़ेजा बनाम एसए कोलकाता 2023

4/6 युवराज सिंह बनाम नाम पीटरमैरिट्सबर्ग 2003

4/25 आर अश्विन बनाम यूएई पर्थ 2015

2.वनडे में जब किसी एक बल्लेबाज से ही हार गई पूरी टीम

कुमार संगकारा 169 बनाम 140 कोलंबो आरपीएस 2013

विराट कोहली 101 बनाम 83 कोलकाता 2023

3.वनडे में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से)

243 बनाम भारत कोलकाता 2023

182 बनाम पाक पोर्ट एलिजाबेथ 2002

180 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2013

178 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2018

4.विश्व कप मैच में उनका पिछला सबसे बड़ा स्कोर 2015 में मेलबर्न में भारत के खिलाफ 130 रन था।

5.साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे कम ऑलआउट स्कोर

69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 1993

83 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2008

83 बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2022

83 बनाम भारत कोलकाता 2023

99 बनाम भारत दिल्ली 2022

6.विश्व कप मैच में साउथ अफ्रीका का पिछला न्यूनतम स्कोर 2007 में ग्रोस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 149 रन था।

7.विश्व कप में पूर्ण सदस्य देश की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार

302 एसएल बनाम इंड मुंबई डब्ल्यूएस 2023

257 वेस्टइंडीज बनाम एसए सिडनी 2015

243 एसए बनाम भारत कोलकाता 2023

229 इंग्लैंड बनाम एसए मुंबई डब्ल्यूएस 2023

215 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सेंट जॉर्ज 2007

8. विराट कोहली ने आज 49वां वनडे शतक लगाया, जिसके साथ ही वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गये हैं.

9.  विश्व कप 2023 के पॉवर प्ले में अब तक 6 मैचों की 5 पारियों में टेम्बा बावुमा 137 गेंदों में सिर्फ 104 रन ही बना सके हैं और 5 बार पॉवरप्ले में ही आउट हो चुके हैं.

10. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 15 मैचों में 109 की औसत से 1091 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्द्धशतक निकले हैं.

11. किसी साउथ अफ्रीकन गेंदबाज द्वारा विश्व कप में सबसे अधिक रन खर्च

94 मार्को यान्सेन बनाम भारत, कोलकाता 2023
92 मार्को यान्सेन बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023
85 वेन पर्नेल बनाम भारत, मेलबर्न 2015

12. वनडे मैच में अपने जन्मदिन पर शतक बनाने वाले बल्लेबाज

विनोद कांबली 100* बनाम इंग्लैंड जयपुर 1993 (21वां जन्मदिन)

सचिन तेंदुलकर 134 बनाम ऑस्ट्रेलिया शारजाह 1998 (25 वां जन्मदिन)

सनथ जयसूर्या 130 बनाम भारत कराची 2008 (39 वां जन्मदिन)

रॉस टेलर 131* बनाम पाक पल्लेकेले 2011 (27 वां जन्मदिन)

टॉम लैथम 140* बनाम नेट हैमिल्टन 2022 (30 वां जन्मदिन)

मिचेल मार्श 121 बनाम पाक बेंगलुरु 2023 (32 वां जन्मदिन)

विराट कोहली 100* बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलकाता 2023 (35 वां जन्मदिन)

13. विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

49 विराट कोहली (277 पारियां)

49 सचिन तेंदुलकर (452 पारियां)

31 रोहित शर्मा (251 पारियां)

30 रिकी पोंटिंग (365 पारियां)

28 सनथ जयसूर्या (433 पारियां)

ALSO READ: “स्वार्थी चोकली…” भारत की जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए विराट कोहली, लोगों ने कहा “स्वार्थी”

PAK VS SA: मोहम्मद रिजवान ने पार की सारी हदें साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज के साथ की ये शर्मनाक हरकत

JANSEN RIZWAN

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK VS SA) के बीच शुक्रवार को वनडे विश्व कप 2023 का 26वां लीग मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चेन्नई में हो रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में जीत दर्ज कर पाकिस्तान सेमीफाइनल की उम्मीदों को ज़िंदा रखेगा।

यानसेन और रिजवान के बीच हुई तीखी बहस

इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (PAK VS SA) मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन और मोहम्मद रिजवान के बीच किसी बात को लेकर बहस होती दिख रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्को रिजवान पर कुछ तंज कसते हैं लेकिन बल्लेबाज उसका रिप्लाई हंसते और अपने दोनों हाथ फैलाकर देते हैं। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। क्रिकेट प्रशंसकों को मोहम्मद रिजवान का शांति से रिप्लाई करना काफी पसंद आ रहा है।

रिजवान ने लिया बदला, जड़ा शानदार चौका

बता दें कि पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (PAK VS SA) मैच के बीच हुई ये घटना 7वें ओवर की है। इस ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को यानसेन ने इमाम-उल-हक को पवेलियन भेजा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोर्चा संभालने मोहम्मद रिजवान आए। इस ओवर की चौथी गेंद और अपनी पहली गेंद खेलने उतरे बल्लेबाज आउट होने से बाल-बाल बचे।

यानसेन की फुल लेंथ गेंद को रिजवान ने बल्ले से रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के ऊपर लगी और गेंदबाज की तरफ चली गई। यानसेन ने डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब हुए।

इसके बाद अगली गेंद पर रिजवान ने शानदार चौका जड़ दिया। इससे यानसेन के चेहरे पर निराशा देखने को मिली। उन्हें रिजवान से बहस करते देखा गया। हालांकि, ये मामला जल्दी सुलट गया।

पाकिस्तान ने खोए 3 विकेट

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (PAK VS SA) मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर का खेल समाप्त होने तक 122/3 रनों का स्कोर तैयार कर लिया है। पाकिस्तान की शुरुआत झटके के साथ हुई।

सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे अब्दुल्ला शफीक (9) और इमाम उल हक (12) जल्दी आउट हो गए। वहीं, रिजवान 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद डटे हुए हैं।

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत के मिडिल ऑर्डर में होगा बदलाव, नंबर चार पर श्रेयस अय्यर नहीं ये खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी!