Placeholder canvas

Mumbai Indians के ये 3 धाकड़ खिलाड़ी 2023 में Team India में डेब्यू करने को तैयार, एक तो MS DHONI की तरह मारता है छक्के

mumbai indians tilak verma

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कमाल का खेल दिखाकर शानदार वापसी की है. टीम में कई ऐसे होनहार युवा खिलाड़ी है जो इस साल टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेलते नजर आए हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने इन तीन खिलाड़ियों को लेकर यह भी कहा है कि भविष्य में यह तीनों युवा खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

तिलक वर्मा

पिछले सीजन में तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कमाल दिखाया था और इस बार भी वह अपने बल्ले से जमकर चमके हैं. 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के 10 मुकाबले में 300 रन बनाए हैं.

पिछले सीजन देखा जाए तो उनके बल्ले से 14 मैचों में 397 रन बने थे. यही वजह है कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए भविष्य में उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है.

नेहल वढे़रा

आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए मिडिल ऑर्डर में जमकर धमाल मचाया है. इस सीजन देखा जाए तो 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 13 मैचों में 237 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया को इस वक्त नेहल जैसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मध्य क्रम में अपनी सूझबूझ से बल्लेबाजी कर सकते हैं. दूसरे क्वालीफायर में मुंबई को पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.

आकाश मधवाल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए आकाश ने भी कई मैच विनिंग पारियां खेली है. 28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस साल मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की कमी खलने नहीं दी. भले ही शुरुआती कुछ मैच में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन बाद में उन्होंने अपने गेंद से धमाल मचाया.

अभी तक इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं, जिस कारण टीम इंडिया (Team India) में बतौर तेज गेंदबाज अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करते नजर आ रहे हैं.

ALSO READ: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद ही हार्दिक पंड्या ने कर दिया तय, फाइनल में CSK के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी गुजरात टाइटंस

IPL 2023, MI vs RCB: ‘मैच जल्दी खत्म करने का मूड बना चुके थे सूर्या…’ युवा नेहल वढेरा ने शानदार पार्टनरशिप पर किया बड़ा खुलासा

नेहल वढेरा

नेहल वढेरा: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का 54 वां मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में यह रोमांच देखने को मिला कि मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। जिसकी बात लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट और 21 गेंदें शेष रहते हुए जीत को अपने नाम किया। नेहल वढेरा ने अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Read More : ‘यह आईपीएल पहले से फिक्स है’ राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच मैच में हुआ कुछ ऐसा फिक्सिंग के लगे आरोप

मुकाबलें के बाद नेहल वढेरा ने दिया बड़ा बयान

जीत के बाद सूर्यकुमार यादव के साथ अपनी पारी पर नेहल वढेरा ने कहा कि-

ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आता था, पहले मैं नीचे बल्लेबाजी कर रहा था। मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और मैंने बैक-टू-बैक अर्द्धशतक बनाए। मैं अपने अर्धशतक से खुश हूं लेकिन मैं इससे भी ज्यादा खुश हूं कि मेरी टीम जीत गई और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे। मेरे अंदर यह विश्वास है कि अगर मैं अंत तक बल्लेबाजी करता रहा तो मैं टीम के लिए खेल खत्म कर सकता हूं।

सूर्या भाई शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं और मैं भी उनके कुछ शॉट्स की नकल करने की कोशिश करता हूं लेकिन मैं नहीं कर पाता। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं उससे बात कर रहा था और वह कह रहा था ‘खेलते रहो, खेलते रहो’ और वह मुझे आत्मविश्वास दे रहा था। उन्होंने मुझसे कहा,

‘अगर हम दोनों 15वें-16वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो हम खेल को जल्दी भी खत्म कर सकते हैं।’और हमने यही किया। पिछला मैच जो मैंने सीएसके के खिलाफ खेला था, मैंने स्कूप खेला था। पहले मैं नहीं खेलता था, सूर्य भाई की बल्लेबाजी देखकर मैंने भी उनसे सीखा और मैं बहुत खुश हूं।

मुंबई इंडियंस के लिए नेहल वढेरा ने खिली अहम पारी

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। सलामी बल्लेबाज किशन ने 21 गेंदों पर 42 रन तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 7 रन बनाने में कामयाब हुए। सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला और उन्होंने 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। टीम के लिए 2 रन बनाकर कैमरून ग्रीन नाबाद रहे तो वही नेहल ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। वहीं अगर बात करें गेंदबाजों की वानिंदू हसारंगा ने दो विकेट जबकि विजय कुमार दो विकेट लेने में कामयाब हुए।

Read More : बीच आईपीएल इस खिलाड़ी ने छोड़ा गुजरात का साथ, दिल्ली कैपिटल्स को भी लगा बड़ा झटका