Placeholder canvas

IND vs NED, STATS: मैच में बने कुल 14 बड़े रिकॉर्ड्स, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

भारतीय टीम का सामना आज टी20 विश्व कप 2022 के 23वें मैच में नीदरलैंडस से हुआ. इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दिया था. आज इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंडस के सामने एक बड़ा स्कोर रखने की बात कही. भारतीय टीम आज उसी टीम के साथ उतरी थी, जिस टीम के साथ वो पाकिस्तान के खिलाफ उतरी थी.

भारत ने मैच जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप पर किया कब्जा

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. इस दौरान भारत की तरफ से सबसे तेज पारी सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकली. सूर्यकुमार यादव ने मात्र 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंडस की टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. अनुभव की कमी की वजह से नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 123 रन ही बना सकी, इस दौरान उन्होंने अपने 9 विकेट गंवा दिया था. नीदरलैंडस के इस खराब प्रदर्शन की वजह से भारत ने ये मैच 56 रनों से जीता.

भारत की इस जीत के साथ मैच में कुछ रिकॉर्ड बने तो कुछ रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए तो आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. नीदरलैंड और भारतीय टीम पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने आई, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की है.

2. रोहित शर्मा ने आज टी20 विश्व कप में 35वां मुकाबला खेला है. जिसके साथ ही वो तिलकरत्ने दिलशान के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

3. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए हैं.

4. मैक्स ओडाउड ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

5. रोहित शर्मा ने आज 3 छ्क्के लगाकर टी20 विश्व कप में अपने 34 छक्के पूरे कर लिए हैं. वो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने तो वहीं ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

6. दिनेश कार्तिक ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 मुकाबले खेल लिए हैं.

7. विराट कोहली ने आज 35वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है.

8. रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 29वां अर्धशतक लगाया है.

9. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है.

10. विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. अब तक किंग टी20 विश्व कप 2022 में आउट नहीं हुए हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

11. एक टी20i (भारत) में दो मेडन ओवर
हरभजन बनाम इंग्लैंड कोलंबो 2012
जसप्रीत बुमराह बनाम पाक मीरपुर 2016
भुवनेश्वर कुमार बनाम यूएई मीरपुर 2016
भुवनेश्वर कुमार बनाम नीदरलैंड सिडनी 2022 *

12. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 9 ओवर मेडन डाले हैं. इसी के साथ वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने भी 9 ओवर मेडन डाले हैं.

13. टी20 विश्व कप की एक पारी में 3 व्यक्तिगत 50+ स्कोर
भारत बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2016
भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी 2022 *

14. कोहली – सूर्या टी20i में 50+ पार्टनरशिप
98* रन 42 बनाम हांगकांग दुबई
62 बनाम ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद में 104 रन
102 रन 42 बनाम दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी
95* 48 बनाम नीदरलैंड सिडनी

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही विराट कोहली ने कही ये बात जिसकी मदद से मैंने बना डाले 25 गेंदों में 51 रन

IND vs NED: “टीम से बाहर फेंको इसे अब और नहीं झेल सकते” भारत की जीत के बाद भी BCCI पर भड़के फैंस

IND vs NED

भारत और नीदरलैंडस के बीच आज सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 23वां मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके पहले इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का मैच खेला गया था, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी, ऐसे में भारतीय कप्तान का ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ.

भारत ने 56 रनों से जीता मैच

भारत ने टॉस जीतकर पहले पारी की शुरुआत किया. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने 62 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंडस की टीम रनरेट के हिसाब से नहीं चल सकी. नीदरलैंडस ने पुरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी की, लेकिन वो लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके और सिर्फ 123 रन ही बना सके.

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके. तो मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही विराट कोहली ने कही ये बात जिसकी मदद से मैंने बना डाले 25 गेंदों में 51 रन

भारत की जीत के बाद भी ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी

भारतीय टीम ने ये मैच 56 रनों से जरुर जीता, लेकिन भारतीय टीम की इस जीत के बाद भी केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया गया. केएल राहुल काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हां बीच में अभ्यास मैच के दौरान उनके बल्ले से जरुर रन निकले, लेकिन वो अपनी इस गति को बनाए नहीं रख सके और अब वो लगातार 2 मैच में फ्लॉप हो चुके हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ भी वो संघर्ष करते नजर आए और फिर सस्ते में विकेट गंवाकर चलते बने, इसके बाद आज नीदरलैंडस के खिलाफ भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

ALSO READ:टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

आइये नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर भारत की जीत के बाद फैंस कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.

ALSO READ:टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

ALSO READ:सूर्यकुमार यादव का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही विराट कोहली ने कही ये बात जिसकी मदद से मैंने बना डाले 25 गेंदों में 51 रन

नीदरलैंडस के इन 5 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, बिगाड़ सकते हैं भारत के सेमीफाइनल का गेम

IND vs NED

पाकिस्तान जैसी टीम को हराने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) इस वक्त पूरी तरह मजबूत नजर आ रही है जहां इस वक्त टीम इंडिया की यही रणनीति होगी कि नीदरलैंड को हरा कर ना केवल अपनी जीत के लय को बरकरार रखे बल्कि सेमीफाइनल के लिए अपनी राह आसान करें.

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को नीदरलैंड के इन पांच खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है, जो भारत का सपना तोड़ सकते हैं. इसलिए इनके खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को एक शानदार रणनीति के साथ अगले मुकाबले में उतरना होगा.

सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी नजर

पाकिस्तान को हराने के बाद इस वक्त टीम इंडिया (Team India) की नज़र सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने पर है, जिससे पहले टीम इंडिया को तीन और टीमों को हराना होगा. 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ होने वाले मुकाबले में भारत को कॉलिन एकरमैन से सावधान रहने की जरूरत है, जो अपनी कातिलाना गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

ये खिलाड़ी नीदरलैंड के लिए कई बार बहुत बड़े मैच विनर साबित हो चुके हैं, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी को इनसे सावधान रहने की जरूरत है.

ये खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं खेल

टीम इंडिया (Team India) को सबसे ज्यादा रूलोफ वैन डर मर्व से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह खिलाड़ी आईपीएल में भी खेल चुके हैं और इन्हें भारतीय खिलाड़ियों के खेल का पूरा अंदाजा है, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत खतरा बन सकते हैं.

इसके अलावा बास डी लीडे जो नीदरलैंड के एक बहुत बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अगर अन्य खिलाड़ियों की चर्चा करें तो श्रीलंका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले मैक्स ओ डॉड इस वक्त टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं.

ALSO READ: क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा होंगे हार्दिक पांड्या? गेंदबाजी कोच ने दिया ये जवाब

इस गेंदबाज के खिलाफ रहना होगा संभलकर

अगर टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने अपना शानदार कमाल दिखाया तो फिर नीदरलैंड के यह गेंदबाज उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे लेकिन अगर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने जरा सी गलती की तो उनके जीत का लय टूट सकता है.

क्योंकि इस वक्त नीदरलैंड की टीम में पॉल वैन मीकेरेन जैसा खतरनाक गेंदबाज शामिल है, जिन्होंने अभी तक 54 टी-20 मैच खेलते हुए 58 विकेट अपने नाम किए हैं. भारतीय खिलाड़ियों को इस गेंदबाज के खिलाफ संभलकर खेलना होगा.

ALSO READ: सौरव गांगुली के राज में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में बने हुए थे ये 3 खिलाड़ी अब रोजर बिन्नी दिखायेंगे बाहर का रास्ता