Placeholder canvas

11 साल तक पैसे की लालच में रही साथ, तलाक के नाम पर ऐंठे करोड़ो, कोर्ट ने दिया शिखर धवन का साथ पत्नी को मानसिक क्रूर बता दिया तलाक

SHIKHAR DHAWAN AYESHA MUKHERJI

दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन के तलाक के आधार को सही मानते हुए उन्हें आयशा मुखर्जी से अलग होने मंजूरी दे दी है. कोर्ट का मानना है कि आयशा मुखर्जी ने शिखर धवन के साथ मानसिक क्रूरता की है. कोर्ट ने शिखर धवन को भारत का गौरव बताया और कहा भारतीय सरकार धवन को अपने बेटे से मिलने के लिए हर जरूरी मदद करनी चाहिए.

आयशा और धवन के बीच कहां हुई थी खटपट

आयशा मुखर्जी भारतीय मूल की है. उनके पिता भारतीय थे, जबकि माता ऑस्ट्रेलियाई. आयशा ने पहली शादी एक ऑस्ट्रेलियन बिजनेसमैन से की थी. पहली शादी से आयशा की दो बेटियां है.

जब आयशा अपने पहले पति से अलग हो रही थी तब उन्होंने यह माना था कि वह दोनों बेटियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगी. बाद में उनको शिखर के साथ रहने के लिए भारत आना पड़ा.

कोविड-19 के दौरान जब शिखर धवन अपने पिता के साथ रहना चाह रहे थे तब आयशा मुखर्जी ने शिखर से लड़ाई की. वही कोर्ट का कहना है कि आयशा ने शिखर धवन को उनके बेटे से एक साल दूर रखा.

धीरे-धीरे सम्पत्ति अपने नाम कर गई आयशा

कोर्ट के आदेश के मुताबिक शिखर धवन की ऑस्ट्रेलिया में दो संपति थी, जिसको आयशा ने अपने नाम करवा लिया. वहीं जगहों पर वह को-ऑनर भी बनीं.

भारत आने पर उन्होंने शिखर धवन ने बच्चियों के ख़र्च के नाम महिने के दस लाख रूपए लेती रही. इस तरह से शिखर धवन का दोतरफा शोषण हो रहा था.

तलाक पर क्या बोली थी आयशा

आयशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शिखर से अपने तलाक की बात लिखी थी. आयशा मुखर्जी ने कहा है कि

‘मैं तलाक को तब तक गंदा शब्द समझती थी, जब तक मैं दूसरी बार तलाकशुदा नहीं हो गई. ये कितनी मजाकिया बात लगती है कि शब्दों के इतने गहरे अर्थ हो सकते हैं. मैंने तलाकशुदा होने पर पहली बार इस बात को महसूस किया. जब पहली बार मेरा तलाक हुआ तो मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे लगता था जैसे मैं फेल हो गई थी और जिंदगी में कुछ बहुत गलत कर रही थी.’

शिखर धवन ने कही ये बात

शिखर धवन ने अपने तलाक के बारे में कहा कि,

‘मैं इसलिए फेल हुआ क्योंकि मैं दूसरों पर उंगली नहीं उठाता. मैं क्रिकेट के बारे में जो बात करता हूं वह 20 साल पहले नहीं कर सकता था. इसी तरह शादी और रिलेशनशिप्स को लेकर मुझे अनुभव नहीं था. मैं कोशिश करूंगा कि अगर मैं अब शादी करता हूं तो पहले वाली गलतियां नहीं दोहराऊं.’

ALSO READ: आथिया शेट्टी से शादी करने से पहले इन 3 अभिनेत्रियों के साथ सम्बंध बना चुके हैं केएल राहुल

तलाक के 3 साल बाद शिखर धवन और आयशा मुखर्जी आए आमने-सामने, बेटे की कस्टडी पर कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

shikhar dhawan ayesha

इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा अब अलग अलग हो चुके हैं। हालांकि इनका केस कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में आयशा बेटे जोरावर को लेकर ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं, जिसकी वजह से शिखर अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं और वह बहुत परेशान हैं।

कभी-कभी बेटे से मिल पाते हैं शिखर धवन

बता दें कि शिखर धवन की पत्नी से अलग होने के बाद वह अपने बेटे जोरावर से कभी-कभी मिल पाते हैं। ऐसे में दोनों का कोर्ट में केस भी चल रहा है। अब बेटे जोरावर की कस्टडी को लेकर दोनों आमने-सामने आ चुके हैं।

कोर्ट ने दिए आदेश

कोर्ट ने आदेश दिया है कि आयशा मुखर्जी अपने 9 साल के बेटे को क्रिकेटर के फैमिली फंक्शन में लेकर इंडिया आएं। वहीं कोर्ट ने यह भी कहा है कि अकेले मां का बच्चे पर अधिकार नहीं है। बेटे पर मां और बाप दोनों का अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि साल 2020 से शिखर का परिवार बच्चे से नहीं मिल सका है।

अलग रहते हैं आयशा और धवन

शिखर धवन और आयशा दोनों अलग-अलग रहते हैं। ऐसे में उन्होंने बच्चे की कस्टडी से संबंधित भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगह केस किया है। वहीं जब कोर्ट ने बच्चे को लेकर भारत आने का आदेश दिया तो आयशा ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि वो बच्चे हुए को लेकर नहीं आ सकती क्योंकि उसका स्कूल छूट जाएगा।

ऐसे में कोर्ट ने इस बारे में सोचते हुए कहा कि शिखर धवन के घर फंक्शन है तब स्कूल बंद रहेगा इसलिए आपको आना होगा।

इस पर आयशा ने आपत्ति जताई और कहा कि वह बच्चे को लेकर भारत नहीं आना चाहता है। लेकिन कोर्ट ने कहा कि उन्हें आना पड़ेगा। क्योंकि शिखर धवन के घर में फक्शन है और बच्चे को उसके पिता और रिश्तेदारों से मिलवाना जरुरी है।

ये भी पढ़ें-अब Shubman Gill की बहन भी खेलेगी क्रिकेट, हाथ में थामा बल्ला फिर कुछ ऐसा हुआ कि हैरान रह गए लोग

बेटा होने के बाद भी आयशा मुखर्जी से तलाक क्यों लेना पड़ा? शिखर धवन ने किया अपनी ही पत्नी को लेकर बड़ा खुलासा

SHIKHAR DHAWAN AYESHA MUKHERJI

भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का करियर इन दिनों खराब चल रहा है। वह अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। लंबे वक्त से उन्हें टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी उथल-पुथल मची हुई है।

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दिसंबर 2022 में आखिरी बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए देखा गया था। तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं और सेलेक्टर्स की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ की तरह खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ में भी उथल-पुथल मची हुई है।

‘इस फील्ड में मैं फेल हो गया…’

हाल ही में खिलाड़ी ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक लेने का फैसला किया था। इस विषय पर अब शिखर धवन ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों वे इस फील्ड में फेल हो गए।

धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि,

“मैं फेल हो गया क्योंकि आखिरी फैसला इंसान का अपना होता है। मैं दूसरों पर उंगली नहीं उठाता। मैं इसलिए फेल हुए क्योंकि मैं इस फील्ड के बारे में जागरुक नहीं था। क्रिकेट के बारे में मैं आज जो बातें कर रहा हूं, 20 साल पहले इनके बारे में जागरुक नहीं था। यह अनुभव के साथ आता है। पहले एक दो साल इंसान के साथ बिताएं और देखें कि दोनों के संस्कार मिलते हैं या नहीं।”

‘अब मैं समझदार हूं..’

शिखर धवन ने आगे कहा कि,

“फिलहाल मेरा तलाक का केस चल रहा है। कल अगर मैं फिर से शादी करना चाहूं, तो मैं इस फील्ड में ज़्यादा समझदार होउंगा। मुझे पता है कि मुझे किस तरह की लड़की चाहिए, ऐसी जिसके साथ मैं अपनी ज़िंदगी गुज़ार सकूं। जब मैं 26-27 साल का था तो लगातार खेल रहा था, मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं था। मैं मस्ती करता था, लेकिन कभी रिलेशनशिप में नहीं था।”

युवाओं को दी एक खास सलाह

इस दौरान खिलाड़ी ने युवाओं को एक खास सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को जल्दबाजी में भावनात्मक निर्णय लेने से बचना चाहिए।

शिखर धवन ने कहा कि,

“युवा, जब वे रिश्तों में आते हैं, तो उन्हें इसका अनुभव करना चाहिए। ये ज़रूरी है। उन्हें जल्दबाजी में भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहिए और शादी नहीं करनी चाहिए। व्यक्ति के साथ कुछ साल बिताएं और देखें कि क्या आपकी संस्कृतियां मेल खाती हैं और क्या आप एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं।”

ALSO READ: आईपीएल 2024 से बैन होंगे बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ी, BCCI इस बात से हुई नाराज, लिया सख्त फैसला

भारतीय ओपनर शिखर धवन का हुआ तलाक, माता-पिता के मर्जी के खिलाफ की थी 2 बच्चों के माँ से शादी

how shikhar dhawan met his wife who already had 2 kids 8 920x518 1

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (AYESHA MUKHERJEE) के साथ तलाक हो गया है। आयशा ने इसकी जानकारी अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। 2012 में धवन और आयशा शादी के बंधन में बंधे थे और 2014 में इस दंपत्ति ने बेटे को जन्म दिया था। शादी के 9 साल बाद उनका यह फैसला काफी चौंका देने वाला है। हालांकि धवन का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

तलाक के बाद भावुक हुई आयशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aesha Mukerji (@apwithaesha)

आयशा ने तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा,

“एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं।”

आयशा ने आगे कहा कि

“मैने तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक काफी गंदा शब्द था।”

शिखर धवन ने किया था लव मैरिज

shikhar dhawan wife

आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी। आयशा की उस शादी से दो बेटियां हैं। उनकी पहली बेटी साल 2000 में हुई जिसका नाम आलिया है। फिर आयशा ने अपनी दूसरी बेटी को साल 2005 में जन्म दिया था। उनकी दूसरी बेटी का नाम रिया है।

आपको बता दें कि आयशा और धवन की लवस्टोरी फेसबुक के जरिए शुरू हुई थी। दोनों के बीच हरभजन सिंह म्यूचुअल फ्रेंड थे। दोनों ने फेसबुक पर खूब चैटिंग की और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी ली।