Placeholder canvas

Rohit Sharma के हाथों हुई 3 बड़ी गलतियां, अब भारत का WTC FINAL जीतना है मुश्किल

WTC FINAL 2023 ROHIT SHARMA

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया का इस वक्त बेहद ही खराब हाल नजर आ रहा है. दरअसल पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए अब ट्रॉफी दूर जाती नजर आ रही हैं.

इसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा लिया गया तीन बड़ा फैसला रहा जिस कारण टीम इंडिया की हालत खस्ता हो गई है.

अश्विन को बाहर बैठाना पड़ा महंगा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से दिग्गज ऑफ स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को बाहर बिठाया गया. दरअसल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका देने का अवसर था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

दरअसल शार्दुल ठाकुर के रूप में फास्ट बॉलर ऑलराउंडर मौजूद है जो नंबर 7 पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में रविंद्र जडेजा को बाहर कर अश्विन को शामिल किया जा सकता था.

आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जा रहे हैं. इसके बावजूद रोहित शर्मा ने उन्हें बाहर रखने का फैसला लिया.

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. यह उनकी दूसरी सबसे बड़ी गलती रही. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने ओवल में बल्लेबाजी का काफी फायदा उठाया.

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मिलकर 251 रनों की नाबाद साझेदारी की है, जो कप्तान रोहित शर्मा के हर फैसले को गलत साबित करता नजर आ रहा है. यह दो खिलाड़ी जब तक क्रीज़ पर रहेंगे तब तक टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी रहेगी.

चार तेज गेंदबाजों को उतारने की गलती

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों को उतारके ऑस्ट्रेलिया का काम और आसान कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है.

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनर के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा बेहतर तरीके से खेलते हैं और रोहित शर्मा ने उनका काम आसान कर दिया है.

ALSO READ:WTC FINAL के बीच इंग्लैंड में आई सामत! CSK के इस घातक खिलाड़ी ने संन्यास के ऐलान के बाद फिर खेलने का किया ऐलान, विरोधी खेमें मचा खौफ

“वह ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी है और उन्हें इस मुकाबले में होना चाहिए था” रोहित शर्मा पर भड़के सौरव गांगुली

SOURAV GANGULY ON TEAM INDIA

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इस वक्त बेहद ही खराब दुर्दशा है. पहले 2 दिन का खेल समाप्त हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह इस मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया है. पहले टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग करने का फैसला लिया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 469 रन बनाए.

इसके जवाब में टीम इंडिया केवल 151 रन ही बना पाई है. इस बीच रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के एक फैसले को लेकर बीसीसीआई के चीफ रह चुके सौरव गांगुली ने बहुत बड़ा सवाल खड़ा किया है.

सौरव गांगुली को इस बात पर आया गुस्सा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. इस मुकाबले में वह चार तेज गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं. इस पर सौरव गांगुली ने कहा कि

“कौन कहता है कि ऑफ स्पिनर हरी पिच पर नहीं खेल सकता है. रविचंद्रन अश्विन जैसे मैच विनर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना भारत ने ट्रिक मिस कर दी. ऐसा लग रहा है कि उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना बेहतर होता, क्योंकि जडेजा को दूसरी छोड़ से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है, इस वजह से वह दबाव में नजर आ रहे हैं.”

WTC Final में किया गया नजरअंदाज

आगे इस बारे में चर्चा करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि

“रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ सबकॉन्टिनेंट मैदानों पर ही सारे विकेट नहीं लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट ले चुका है और मेरे लिए ग्रीन पिच पर वह असरदार साबित हो सकता था. मेरे हिसाब से वह ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी है और उन्हें इस मुकाबले में होना चाहिए था.”

आपको बता दें कि इससे पहले कई दिग्गजों ने रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड बेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के प्लेइंग इलेवन में न शामिल करने को लेकर रोहित शर्मा पर सवाल खड़ा किया था.

ALSO READ: “प्लीज मुझसे शादी कर लो” सारा तेंदुलकर और सारा अली खान को छोड़ अब इस लड़की से शादी करेंगे शुभमन गिल?

WTC FINAL 2023: भारत की खराब स्थिति देख रोहित शर्मा पर भड़के सौरव गांगुली, कहा “अगर वो प्लेइंग इलेवन में होता तो ऑस्ट्रेलिया पर नकेल कसता…

SOURAV GANGULY ANGRY OVER ROHIT SHARMA

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महा मुकाबले में भारतीय टीम की हालत खस्ता दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। वहीं पहली पारी में 469 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया है, जिसके बाद भारतीय टीम मैदान पर उतरी और पूरी तरीके से लड़खड़ाती हुई नजर आई।

इन सबके बीच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रह चुके सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल खड़े किए हैं।

सौरव गांगुली ने खड़े किए सवाल

दरअसल इस फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने जिस प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उसमें आरक्षण शामिल नहीं थी, जिसको लेकर के सौरव गांगुली ने बड़े सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने कहा है कि,

‘आर अश्विन जैसे मैच विनर को प्लेइंग XI में शामिल ना कर भारत ने ट्रिक मिस कर दी है। ऐसा लग रहा है कि उनका प्लेइंग XI में शामिल होना बेहतर होता। क्योंकि जडेजा को दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। जडेजा एक छोर से दबाव बना रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से रन आते गए और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव नहीं बना।’

वह असरदार साबित हो सकता था

सौरव गांगुली यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘कौन कहता है कि ऑफ स्पिनर हरी पिचों पर नहीं खेल सकता? याद रखिए कि उसने (अश्विन) विकेट सिर्फ सबकॉन्टिनेंट मैदानों पर नहीं लिए हैं, वह ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट ले चुका है, मेरे लिए ग्रीन पिच पर वह असरदार साबित हो सकता था। मेरे हिसाब से वह ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी है।’

296 रन बनाकर सिमटी टीम इंडिया

मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का टॉप बॉर्डर बुरी तरीके से लड़खड़ाते हुए नजर आया रोहित शर्मा जहां 15 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं गिल ने 13 रन बनाए पुजारा ने 14 रन बनाए। जबकि कोहली भी 14 रन बनाने में कामयाब हुए अजिंक्य रहाणे शतक बनाने से चूके

उन्होंने 79 रनों की शानदार पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया। जडेजा ने 48 रन बनाए, तो वहीं भारत ने 5 रन जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। उमेश यादव ने 5 रन तो वही मोहम्मद शमी 13 रन बनाने में कामयाब हुए।

ALSO READ: BCCI के हाथ से फिर फिसला भारतीय टैलेंट, उन्मुक्त चंद की तरहये 3 टैलेंटेड खिलाड़ी ने भी किया अमेरिका का रुख, भारत से नही खेलेंगे क्रिकेट

WTC FINAL: अश्विन को न खिलाकर हो गयी भारी गलती, अब भारतीय गेंदबाजी कोच ने मैच के दूसरे दिन दिए बयान

FyF5JBjXgAAley0

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुधवार से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है। जो है रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

लेकिन इस बीच उन्होंने जिस प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उसमें अश्विन को जगह नहीं दी गई है। जिसको लेकर के उनके फैंस के साथ साथ क्रिकेट दिग्गजों को भी बड़ा झटका लगा है टीम इंडिया के गेंदबाजों कोच ने बड़ा बयान दिया है।

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान

दरअसल भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले से पहले दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन को बाहर करने के पीछे की बड़ी वजह का खुलासा किया है उन्होंने कहा है कि,

“रविचंद्रन अश्विन जैसे चैंपियन गेंदबाज को ड्रॉप करना काफी मुश्किल फैसला था। हालांकि हमने सुबह कंडीशंस को देखा था और सोचा कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आखिरी घंटे में हमने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया और तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।”

मजबूत स्थिति में आई ऑस्ट्रेलिया टीम

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के पहले दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में आ गई है। कंगारू की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना डाले हैं। वही टीम ने अंतिम सेशन में बिना एक भी विकेट गवाएं 157 रन जोड़े ट्रेविस हेड ने भी इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठवां शतक जड़ा है और इसी के साथ ट्रेविस बड़े टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Read More : WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 4 भारतीय खिलाड़ी अकेले बनायेंगे भारत को चैंपियन, दिलाएंगे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी

रोहित के इस फैसले से खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर! WTC Final के बाद संन्यास लेगा Team India का ये धाकड़ खिलाड़ी

Team India

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला लंदन में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक दिग्गज खिलाड़ी को बाहर रखा है, जो कई मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच विनर साबित हो चुके हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के बाद यह खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

सन्यास की घोषणा कर सकता है ये खिलाड़ी

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए जब प्लेइंग इलेवन सामने आई तो इसमें टीम इंडिया (Team India) के एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम गायब था. वह कोई और नहीं रविचंद्रन अश्विन है. इस मुकाबले में उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन रोहित शर्मा के फैसले ने हर किसी को चौका दिया.

यही वजह है कि वह अंतिम दिन गिन रहे हैं और बढ़ती उम्र के कारण वह जल्द ही संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रविचंद्रन अश्विन 37 साल के होने वाले हैं और धीरे-धीरे खिलाड़ी की उम्र बढ़ने के साथ ही उसके सन्यास की खबरें भी तेजी से चलने लगती हैं.

Team India के लिए कर चुके हैं कमाल

इस फॉर्मेट में देखा जाए तो रविचंद्रन अश्विन के नाम बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है. टेस्ट करियर में 92 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 474 विकेट अपने नाम किए हैं. वही वनडे में 151 और टी-20 इंटरनेशनल में 72 विकेट उनके नाम है.

वही एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर में 5 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं. उन्होंने कई बार टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थिति में शानदार कमाल करके दिखाया है.

ये भी पढें-Sara Tendulkar संग इंस्टाग्राम पर दिल्लगी कर रहे थे Shubman Gill, Hardik Pandya ने यूं खींची टांग

रोहित शर्मा ने अश्विन को प्लेइंग 11 से किया बाहर तो भड़की क्रिकेटर की बेटी, BCCI पर कसा तंज

ASHWIN AND ROHIT SHARMA

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने आ चुकी हैं। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, तो वहीं इस मैच के लिए रोहित शर्मा ने जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया है। उसको देखकर हर कोई हैरान है।

दरअसल कोच और कप्तान ने मिलकर एक ऐसे सीनियर खिलाड़ी को बाहर कर दिया है, जिसको देखकर फैंस के साथ-साथ उनकी बेटी को भी बड़ा सदमा लगा है।

पिता को प्लेइंग इलेवन में ना देख मायूस हुई बेटी

दरअसल रोहित शर्मा और टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया है, उसमें रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया गया है, जिसको देखकर फैंस के साथ-साथ उनकी बेटी भी काफी ज्यादा मायूस हो गई है।

इतना ही नहीं अश्विन की 7 साल की बेटी अपने पिता को टीम में ना देख कर के काफी ज्यादा गुस्से में हैं, जिसके बाद उन्होंने बीसीसीआई पर भी अपनी भड़ास निकाली है। बता दें कि इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी हुए भारतीय गेंदबाज़

दरअसल भारत ने मुकाबले के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ ज्यादा खास नहीं थी।

कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा जहां शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं डेविड वॉर्नर ने भी 43 गेंदों का योगदान दिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं।

ALSO READ: WTC FINAL में मैच देखने पहुंची रितिका सजदेह और अनुष्का शर्मा, आमना-सामना होते ही अनुष्का ने कर दी ऐसी हरकत

WTC FINAL में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान के ये 3 फैसले देख बड़े-बड़े दिग्गजों ने पकड़ लिया माथा, पहले ही दिन बनी हार की वजह

FyBPuV1XwAY9E h 1

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के ओवल मैदान में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को देखकर कई लोगों का सिर चकरा गया. दरअसल क्रिकेट फैंस इस वक्त भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ के फैसले से पूरे नाराज है. इस मुकाबले में तीन ऐसे फैसले लिए गए जो क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है.

अश्विन को क्यों किया गया बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया और उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई है. रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में न देखकर क्रिकेट फैंस पूरी तरह से नाराज है. उनका मानना है कि पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद भी इन्हें बाहर रखा गया है.

खराब प्रदर्शन के बाद भी केएस भरत को मिला मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में टीम इंडिया के पास बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और इशान किशन मौजूद थे. देखा जाए तो केएस भरत के आंकड़े उसने शानदार नहीं है. ऐसे में रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास ईशान किशन को फाइनल में मौका देने का अवसर था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस वक्त ईशान किशन कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और टेस्ट में उनका आंकड़ा भी शानदार है.

शार्दुल ठाकुर को खराब फॉर्म के बाद भी मिला मौका

टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी जुड़ने वाले शार्दुल ठाकुर को इस मुकाबले में मौका देने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस पूरी तरह से नाराज है. दरअसल पिछले काफी समय से शार्दुल ठाकुर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. यही वजह है कि इस अहम मुकाबले में इन्हें मौका दिए जाने पर बहुत बड़ा सवाल उठ रहा है.

ALSO READ:‘भारत बुरी तरह जाल में फंस गया है..’, अश्विन को मौका नहीं देने पर भड़के रिकी पोंटिंग, जमकर किया आलोचना

रोहित शर्मा इस भारतीय खिलाड़ी के साथ कर रहे लगातार नाइंसाफी, WTC FINAL के बाद कर सकता है संन्यास का ऐलान

WTC FINAL TEAM INDIA ASHWIN

बुधवार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में रोहित शर्मा 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ मैदान पर उतरे। इस मैच में उन्होंने एक खिलाड़ी को मौका नही दिया, जिसके बाद उस खिलाड़ी का करियर अब संकट में पड़ गया है।

फाइनल में नहीं मिला मौका

दरअसल रोहित शर्मा ने इस मैच में 4 तेज गेंदबाज को खेलने का मौका दिया लेकिन उन्होंने इस मैच में 12 साल बाद टेस्ट मैच में वापसी कर रहे जयदेव उनादकड को मौका नहीं दिया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी की थीं लेकिन इसके बावजूद उन्हें फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला।

जयदेव उनादकड ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में जमकर छाप छोड़ी है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम सौराष्ट्र को चैंपियन बनाया था।

इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद 12 साल बाद उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।

आईपीएल में हुए चोटिल

जयदेव उनादकड ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। वें अपने इस प्रदर्शन को आईपीएल में भी जारी रखना चाहते थे लेकिन चोट के कारण वें आईपीएल में कुछ ही मैच खेल पाए। वें चोट के कारण अधिकांश मैचों में बाहर रहे।

हालांकि वें भारत की ओर से भी काफी कम क्रिकेट खेल पाए हैं। उनके करियर की बात करें तो भारत के लिए वह 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं। वहीं, 2 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3  विकेट दर्ज हैं।

ALSO READ: “वो होता तो विकेट निकाल लेता” स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के 200 रनों की साझेदारी के बीच फैंस को आई इस खिलाड़ी की याद

WTC FINAL: अश्विन को वाटर बॉय बनाने के बाद, भारत की गेंदबाजी पर बैठ कर हंसे रविचंद्रन अश्विन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ashwin laugh on team india poor bowling in wtc final 2023 video viral aus vs ind

बुधवार से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज हो चुका है। बुधवार को मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। जहां पहले दिन भारत के लिए केवल टाॅस जीतने की खुशी रही बाकी पूरे दिन आॅस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान टीम से बाहर बैठे गेंदबाज आश्विन टीम की गेंदबाजी की हंसी उडाते हुए नजर आए।

गेंदबाजी पर हंसे आश्विन

दरअसल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीता। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने दुनिया नं 1 गेंदबाज आर आश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नही दी। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को जगह मिली। आर आश्विन कप्तान के इस फैसले से नजर आए।

यही कारण है कि मैच के दौरान जब टीम इंडिया की लाचारी वाली गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान था और तरस खा रहा था तो वहीं, दूसरी तरफ अश्विन मौज ले रहे थे। भारतीय गेंदबाजों को पिटता देख ये गेंदबाज खुद को हंसने से रोक नहीं पाया और कैमरे पर जमकर ठहाके लगाते हुए दिखाई दिया। हालांकि, अश्विन ऐसा करें भी क्यों ना क्योंकि प्लेइंग 11 में उन्हें जगह भी तो नहीं दी गई है। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

हेड और स्मिथ गेंदबाजों की ली क्लास

मैच में भारत के गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। आॅस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा को 0 रन पर सिराज ने शिकार बनाया। इसके बाद लाबुशेन और वार्नर ने अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन दोनों टी के बाद और पहले आउट हो गए। जहां लाबुशेन 26 को शादुल ठाकुर ने वही मोहम्मद शमी ने वार्नर को 41 रन पर आउट किया।

इसके बाद हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। जहां एक ओर हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो वही दूसरी ओर स्टीव स्मिथ ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की। दिन का खेल खत्म होने के पहले हेड ने टेस्ट करियर का 6वां शतक पूरा किया जबकि स्मिथ ने करियर 36वां अर्धशतक पूरा किया। दोनों अब भी नाबाद है। जहां हेड 146 रन बनाकर और स्टीव स्मिथ 96 रन बनाकर नाबाद है। आॅस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए।

ALSO READ:WTC Final से पहले रोहित शर्मा पर फूटा इस भारतीय खिलाड़ी का गुस्सा, मेरे जैसे खिलाड़ी को जिंदगी में बस 1 बार मौका मिलता है!

‘भारत बुरी तरह जाल में फंस गया है..’, अश्विन को मौका नहीं देने पर भड़के रिकी पोंटिंग, जमकर किया आलोचना

Untitled design 2023 05 28T130831.009

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। जहां बुधवार को लंदन के द ओवल स्टेडियम में पहले दिन का खेल खेला गया। मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में भारत ने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज को बाहर बिठाया। जिसकी कमी टीम को खासी खली। जिसका जिक्र आॅस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भी किया।

रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

मैच के दौरान आॅस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने चैनल सेवन पर कहा,

“भारत एक बुरी तरह के जाल में फंस गया है। क्योंकि ओवल की पिच पर घास जरूर है। लेकिन उसकी निचली सतह सुखी हुई है। इस लिहाज से जैसे-जैसे मैच आगे बढेगा। वैसे-वैसे पिच के नीचे का सूखापन सामने आएगा। उस समय अश्विन काम आ सकते थे।

उन्होंने आगे कहा,”इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार बल्लेबाज लेफ्ट हैंडर हैं। इसके बावजूद अश्विन को बाहर रखना काफी चौंकाने वाला है। मैच जब आगे जाएगा तो टीम इंडिया को अश्विन की कमी खल सकती है।”

संजय ने भी जताई सहमति

दूसरी ओर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रिकी पोंटिंग के इस बयान पर सहमति जताई और ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा,

“मुझे ऐसा लगता है कि वह सभी इस बात से काफी ज्यादा सहमत हैं कि पिच तेज गेंदबाजी को मदद करने वाली है। मानता हूं कि पिच ऊपर से हरे रंग की नजर आ रही है। लेकिन पिच के नीचे की मिट्टी सफेद है। जिससे आगे स्पिनर्स को मदद मिलेगी।”

वही उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी ओवल की पिच के इतिहास पर भी नजर डालें तो कभी सीम गेंदबाजी वाली नहीं रही है। गौरतलब है कि टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से आॅस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। टीम की ओर से हेड ने शतकीय पारी खेलते हुए 146 रन बनाए। वही स्मिथ ने भी 96 रन बनाए। जिसकी बदौलत आॅस्ट्रेलिया ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए।

ALSO READ:WTC Final से पहले रोहित शर्मा पर फूटा इस भारतीय खिलाड़ी का गुस्सा, मेरे जैसे खिलाड़ी को जिंदगी में बस 1 बार मौका मिलता है!