Placeholder canvas

Asia Cup 2023 से पहले आई बुरी खबर, भारत- श्रीलंका के बीच होने वाला मैच इस वजह से हुआ रद्द!

ind vs sl

हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में वूमेन इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेला जा रहा है. इस बीच एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच श्रीलंका ए और इंडिया ए के बीच खेला जाना है, लेकिन बारिश के चलते यह पूरा मुकाबला धूल गया.

अब सारी की सारी चीजें रिजर्व डे के भरोसे रख दी गई है. अगर उस दिन भी ऐसी परिस्थिति होती है, तो नतीजा कुछ भी हो सकता है. मंगलवार को रिजर्व डे पर अब दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा.

सेमीफाइनल पर फिरा पानी

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक केवल एक ही मैच खेल पाई है और जब सेमीफाइनल तक पहुंची तो बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. महिला इंडिया ए टीम ने इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेला था जिसमें 9 विकेट से शानदार जीत मिली थी.

वहीं नेपाल और पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ खेले जाने वाला मैच बारिश के चलते पहले ही रद्द हो चुका है. जहां अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

देखा जाए तो सेमीफाइनल मुकाबले में जीत कर टीम इंडिया के पास एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में जाने का मौका है.

इन खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल

13 जून को इंडिया की टीम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मुकाबला खेला था जिसे बड़ी ही आसानी से टीम ने जीत लिया. इस मैच में श्रेयंका पटेल सबसे बड़ी हीरो रही, जिन्होंने भारत ए टीम के लिए डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच में ही कमाल दिखाया.

इस मैच में 3 ओवर में उन्होंने 3 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, जिस कारण इंडिया की टीम ए 9 विकेट से यह मुकाबला जीत पाई. 21 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होना है.

ALSO READ:भारतीय टीम का कप्तान न बनाये जाने पर छलका अश्विन का दर्द, लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘मेरे खिलाफी साजिश हुई..’

धोनी को विश्व कप फाइनल से पहले ही समझ आ गई थी कुमार संगकारा की चाल! रेफरी को 2 बार टॉस के लिए किया था मजबूर

WORLD CUP 2011 TOSS

कोई भी भारतीय फैन या कोई भी भारतीय क्रिकेटर 2 अप्रैल 2011 के दिन को नहीं भूल पाएगा। जिस दिन भारतीय टीम ने 28 सालों बाद विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा गया। लेकिन इस दिन एक ऐसी रोचक घटना हुई थी। जिसे भारतीय फैंस कभी भी अपने जेहन से मिटा नहीं पाएगा। आईये जानते हैं इस घटना के बारे में।

विश्व कप 2011 के फाइनल में कुमार संगकारा ने चली थी चाल

दरअसल 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी। यह पहला मौका था जब एशिया की दो टीमें विश्व कप के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ रही थी। इस फाइनल मैच के दौरान टाॅस के लिए भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा मैदान पर आए थे।

जहां टाॅस के दौरान अंपायर ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सिक्का उछालने को कहा। उन्होंने सिक्का उछाला लेकिन श्रीलंका के कप्तान एक चाल चलते हुए हेड्स और टेल्स की जगह हेल्स कह दिया, जिसके कारण अंपायर कन्फ्यूज हो गए। इसके बाद एक बार फिर टाॅस हुआ और इस बार श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टाॅस जीता और मैच में पहले बल्लेबाजी करने चुना।

ALSO READ:IND vs AUS: भारत से लगातार दो टेस्ट हारने के बाद टूट गई है ऑस्ट्रेलियाई टीम, कंगारू कोच ने बताया कैसा है टीम का माहौल

धोनी ने ड्रेसिंग रूम में खोला था राज

इस घटना के बारे में भारतीय टीम के कप्तान एम एस धोनी ने टीम मैनेजमेंट और कोच से इस बारे में चर्चा की और इस पूरे प्रकरण पर अपनी टीम मीटिंग में बताया। जहां उन्होंने कहा कि संगाकारा ने हेल्‍स कहा था। वहीं, संगाकारा ने एक चैट शो में कहा था कि ज्‍यादा लोगों के शोर के चलते माही को यह कंफ्यूजन हुई थी।

हालांकि यह मैच अंत में भारत ने 275 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए आठ गेंद बाकी रहते हुए छह विकेट से विश्‍व कप फाइनल मैच जीत लिया था। लेकिन भारतीय क्रिकेटरों और फैंस के मन में संगकारा यह चाल आज भी जेहन में है कि उन्होंने फाइनल मैच में किस तरह की चाल चली थी और आगे भी फैंस शायद ही इस घटना को भूल पाएंगे।

ALSO READ: MS Dhoni को आईपीएल में खरीदना ही नहीं चाहती थी चेन्नई सुपर किंग्स, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते थे एन श्रीनिवासन

“अगर वो तीनो नहीं होते तो शायद मै फॉर्म में वापस नहीं आता” विराट कोहली ने टीम इंडिया के इन 3 लोगों को दिया अपनी सफलता का श्रेय

VIRAT KOHLI BCCI

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे थे, लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक के बाद से विराट कोहली ने अपना पुराना फाॅर्म और लय वापस प्राप्त कर लिया है. इस फाॅर्म वापसी का श्रेय विराट कोहली ने बाॅल थ्रोडाउन करने वाले एक्सपर्ट्स को दिया है. आइए जानते हैं कि विराट कोहली ने क्या कहा है.

विराट कोहली ने इन्हें दिया अपने शतको का श्रेय

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ‘बीसीसीआई.टीवी’ पर बात करते हुए कहा,

‘इन तीनों ने हमें विश्व स्तरीय अभ्यास कराया है.’

विराट ने आगे कहा कि,

‘वे नेट पर 145 या 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाजों की तरह हमारी परीक्षा लेते हैं. वे हमेशा हमें आउट करने की कोशिश करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे नियमित रूप से हमारी परीक्षा लें.’

थ्रोडाउन एक्सपर्ट्स का रोल अहम

उन्होंने कहा,

‘कभी-कभी यह काफी कड़ा लगता है. ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह करियर में अंतर रहा है… मैं एक क्रिकेटर के रूप में इस तरह का अभ्यास शुरू करते समय जहां था और अब मैं जहां हूं. इन लोगों को काफी श्रेय जाता है, जिन्होंने हमें नियमित अभ्यास कराया और उनका योगदान अविश्वसनीय रहा है. आप लोगों को उनके नाम और चेहरे याद रखने चाहिए क्योंकि हमारी सफलता के पीछे इन लोगों ने काफी मेहनत की है.’

ALSO READ: सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी ये खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर के 100 शतको का विश्व रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने कही ये बात

कोहली का साक्षात्कार ले रहे गिल ने कहा,

‘इन तीनों के मिलाकर 1200 से 1500 विकेट होते. वे हमें मैच के दौरान की सभी प्रकार की परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं.’

कोहली ने इसे एकदिवसीय विश्व कप के वर्ष के लिए आदर्श शुरुआत करार देते हुए कहा,

‘यह एक शानदार शुरुआत रही है. काफी समय हो गया है, जब मैंने इस तरह से साल की शुरुआत की थी. एक शतक बनाया और फिर सीरीज में दो शतक बनाए और मैं सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी रहा.’

ALSO READ: Virat Kohli को मैन ऑफ द सीरीज दिए जाने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा ये खिलाड़ी था इस अवार्ड का असली हकदार

लाइव मैच में Virat Kohli के एक फैन ने बीच मैदान में घुसकर पकड़े कोहली के पैर, सूर्या से खिंचवाई फोटो, देखें

virat kohli fan

इस वक्त टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर उनके एक फैंस की दीवानगी साफ देखने को मिली. जैसे-तैसे वहां पर सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड्स को चकमा देकर यह फैन मैदान पर तेजी से भागकर विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पहुंचा. उसके बाद जो उसने किया वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मैदान में घुसकर फैन ने किया कुछ ऐसा

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके चाहने वालों की संख्या पूरी दुनिया में भरी पड़ी है. कई बार खेल के मैदान पर भी उनके फैंस इस बात के गवाह रहे हैं कि कोहली को लोगों द्वारा कितना पसंद किया जाता है. कुछ ऐसी ही झलक श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में देखने को मिली.

जब श्रीलंका की पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में घुस गया और पहुंचते ही उसने कोहली के पैर छुए फिर सूर्यकुमार यादव ने फैन के मोबाइल पर कोहली के साथ फोटो खींची. हालांकि इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बाहर पहुंचा दिया.

Virat Kohli ने फिर लगाया शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शतक लगाया था और उनका यही कमाल तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में देखने को मिला, जिन्होंने 110 गेंदों में 166 रन बनाए जो टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ी भूमिका रही.

जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंदबाज की जमकर धज्जियां उड़ रही थी, क्योंकि विराट कोहली मैदान के चारों तरफ चौके- छक्के की बरसात कर रहे थे.

ALSO READ:हनी ट्रैप में फंसने के बाद बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, अपनी सफाई में पाकिस्तान के कप्तान ने कही ये बात

टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए एक बहुत बड़ा इतिहास अपने नाम दर्ज कर लिया है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

इस मुकाबले में भारत ने 317 रनों से जीत दर्ज की, जिसमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों शुभ्मन गिल, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई.

ALSO READ: क्या सचिन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट? खुद विराट कोहली ने दिया ये जवाब

क्या सचिन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट? खुद विराट कोहली ने दिया ये जवाब

VIRAT KOHLI WILL BREAK SACHIN TENDULKAR RECORDS

भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जहां विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं उन्होंने इसी के साथ अपने वनडे करियर की 74 भी सेंचुरी लगाई है। बता दें कि विराट का यह वनडे करियर का कुल 46वां शतक है, हालांकि कमाल की पारी खेलने के बाद कोहली ने इस पर एक बड़ा बयान भी दिया है।

विराट कोहली ने कहीं यह बड़ी बात

श्रीलंका को बड़े रनों के अंतर के साथ धूल चटाने के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच हो प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि-

“मेरी मानसिकता टीम को मजबूत स्थिति में लाने की है”

धीमी पिच पर विराट ने 110 गेंदों पर 166 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 10 वां शतक लगाया है।

Read More : विश्व क्रिकेट का “बॉस” बना भारत, 52 साल के क्रिकेट इतिहास में बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड, आज तक कोई दूसरा नही कर सका ऐसा

विराट कोहली का कमाल का प्रदर्शन

विराट कोहली ने पूरी सीरीज में काफी शानदार पारी खेली। उन्होंने तीनों पारियों में 141.50 के औसत के साथ और 171.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 283 रन बनाए हैं। वही गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम में जहां उनकी शतकीय पारी देखने को मिली। इसी के साथ उन्होंने कहा कि

“मेरी मानसिकता की मदद करना है। टीम को मजबूत स्थिति में लाने की है। मैं बेहतर करने की कोशिश करता हूं। जिससे मुझे मदद मिलती है। जब से ब्रेक से वापस आया हूं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और मुझे मुकाम हासिल करने की कोई भी लालसा नहीं है। आज मैं उस स्थान पर बल्लेबाजी करके बेहद खुश था। मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं।”

Read More : ऋषभ पंत की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, सिर्फ साल 2023 नहीं बल्कि इतने महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हुआ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज

IND vs SL: विराट कोहली हुए इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद कहा वो भारत को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभा सकता है

MOHMMAD SHAMI

तिरुवंतपुरम के मैदान में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ जीत को अपने नाम किया तो वहीं श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। हालांकि जीत में विराट कोहली और शुभ्मन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेली तो वही विराट को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच ऑफ प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

मैं हमेशा सिर्फ एक ही चीज़ सोचता हूं

विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कई सारी बातें कही इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि

“मुझे मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स के बारे में कुछ नहीं पता। मेरे लिए यह मेरे इरादे और उस मानसिकता का प्रतिफल है जिसके साथ मैं खेलता हूं। मानसिकता हमेशा टीम को जिताने में मदद करने की होती है, जब तक संभव हो लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप अंतर पैदा करते हैं।”

मुझे मील का पत्थर नहीं बनना है

कोहली यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा

“यह सिर्फ इरादा है, सही कारणों से खेलना। जब से मैं लंबे ब्रेक से वापस आया हूं, मुझे अच्छा लग रहा है। मैं किसी मील के पत्थर को पाने के लिए बेकरार नहीं हूं। मैं बस अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं, ऐसी जगह पर जहां मैं आराम कर सकूं। आज भी मैं वहां बल्लेबाजी करके खुश था। मैं अभी एक अच्छी जगह पर हूं और चाहता हूं कि यह जारी रहे।”

Read More : सीरीज के साथ ही खत्म हुआ बुमराह का टेंशन, वनडे विश्वकप में टीम इंडिया को मिला बुमराह से घातक गेंदबाज, विरोधियों के लिए बना काल

मोहम्मद सिराज की तारीफ

इसी के साथ विराट कोहली ने मोहम्मद शमी और सिराज की तारीफ की और कहा कि-

“शमी हमेशा से हमारे साथ रहे हैं लेकिन जिस तरीके से सिराज आए हैं वह वाकई में बहुत शानदार है। उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। जो हमारे लिए काफी अच्छी शुरुआत है वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करते हैं जो वर्ल्ड कप में जाने के लिए हमारे पास एक अच्छा संकेत है। सिराज ने 10 ओवर डालते हुए 32 रनों के नुकसान पर 15 विकेट लिए हैं”

Read More : पहले जय शाह ने किया मैसेज, फिर टीम इंडिया में हुआ इस खिलाड़ी का चयन, चयनकर्ता भी हो गये मौका देने को बेबस!

3D प्लेयर श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ कराई ऐसी गेंद टर्न देख हैरान हुए विराट कोहली, देखें लायक था रिएक्शन, देखें वीडियो

shreyas iyer

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज में इंडिया ने क्लीन स्वीप के साथ जीत को अपने नाम किया है। तीसरे मुकाबले में जहां भी आप अपनी शतकीय पारी खेलकर अपने वनडे करियर का 46 वां शतक लगाया है। तो वही सोशल मीडिया पर वह अपनी इस पारी के दम पर चर्चा का विषय बने हैं दरअसल विराट अपनी पारी के अलावा भी एक खास वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर की गेंदबाज़ी

जहां समय भारतीय टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है। जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ थोड़ी सी गेंदबाजी भी कर सके तो वही हर भारतीय टीम के लिए यह कारनामा करते हुए नजर आए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इसकी एक झलक भी देखने को मिली। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा ने 1 ओवर करवाया। अय्यर ने सभी को हैरान कर अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी। जिसे देख कोहली भी हैरान रह गए।

अय्यर की गेंदबाजी से विराट हुए हैरान

https://twitter.com/minibus2022/status/1614631161799794692?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614631161799794692%7Ctwgr%5E76adff22517b42b13428857aa7a3d61f4fc304bd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-shreyas-iyer-bowling-virat-kohli-surprised-ind-vs-sl-3rd-odi-114888

ग्रीन फील्ड के मैदान पर भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने महज 1 ओवर डाला। लेकिन इस दौरान उन्होंने गेंद को ऐसे घुमाया की विराट कोहली तक हैरान रह गए। लाहिरू कुमारा मैदान में थे, तो वह अय्यर ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे एक दिन मैदान पर पकड़ कर काफी टर्न हुई विकेटकीपर ने गेंद को पकड़ा और इस दौरान विराट स्लिप करते हुए हक्के बक्के रह। गए यही कारण है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन लेगा प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अय्यर की गेंदबाजी

बता दें कि अय्यर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिस्ट ए क्रिकेट में गेंदबाजी भी कर चुके हैं। श्रेयस के नाम फर्स्ट क्लास में अय्यर ने नाम पर फर्स्ट क्लास में 4 और लिस्ट ए 5 विकेट दर्ज है ऐसे में यह बात तो साफ हो चुकी है कि आने वाले समय में रोहित शर्मा अय्यर को एक बैकअप बॉलर के रूप में अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। हालांकि यह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी माहिर है।

Read More : विश्व क्रिकेट का “बॉस” बना भारत, 52 साल के क्रिकेट इतिहास में बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड, आज तक कोई दूसरा नही कर सका ऐसा

‘जब मेरा आईपीएल सीजन खराब गया तो…’ मोहम्मद सिराज ने इन्हें दिया वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन का श्रेय

Mohmmad Siraj

श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से पहले अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. तिरुवनंतपुरम में हुए एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 32 रन खर्चे और चार सफलताएं प्राप्त की.

श्रीलंका के खिलाफ सभी एकदिवसीय मैच में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जो मोहम्मद सिराज को उतना रेट नही किया जाता था, उस वक्त से अब तक का सफर सिराज ने खुद बताया है.

जब आईपीएल में फ्लॉप हुए सिराज

मोहम्मद सिराज ने कहा है कि,

‘जब आईपीएल का सीजन मेरे लिए खराब हो गया, तो मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू कर दिया. मैंने इस पर काम किया और आत्मविश्वास बढ़ा. मैंने इस बारे में चिंता करना बंद कर दिया कि मेरा प्रदर्शन कैसा रहेगा, जो पहले नहीं था. मैंने सिर्फ लाइन और लेंथ पर ध्यान देना शुरू किया.’

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि,

‘डगमगाती सीम के साथ, गेंद कितना करेगी न तो मुझे पता है और न ही बल्लेबाज. कभी-कभी यह पिच करने के बाद सीधे चला जाता है और कभी-कभी यह तेजी से आ सकता है. मेरे ज्यादातर विकेट लड़खड़ाती सीम से आते हैं. यह मेरे लिए प्रभावी है और मुझे विश्वास है कि यह मेरे लिए काम करेगा.’

ALSO READ:विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं इस युवा भारतीय खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी को दिखती है विव रिचर्ड्स की झलक

डेल स्टेन ने किया मदद

मोहम्मद सिराज ने अपने आउटस्विंग की सफलता का श्रेय दक्षिण अफ्रीक के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दिया है.

उन्होंने कहा कि,

‘इनस्विंग पहले मेरी स्वाभाविक थी लेकिन फिर यह बंद हो गई, इसलिए मैंने आउटस्विंग भी विकसित की, जब मेरे पास इनस्विंग नहीं थी, तो मैंने डगमगाने वाली सीम विकसित की. प्रभावी होने और मुझे आत्मविश्वास देने में काफी समय लगा. मैंने नेट्स में जितनी ज्यादा गेंदबाजी की, मैं उतना ही बेहतर होता गया. आईपीएल में मैंने डेल स्टेन से भी आउटस्विंग के लिए बात की जिससे मुझे काफी मदद मिली.’

ALSO READ: U19 T20 World Cup: सिर्फ 25 रनों पर ढेर हुई ये टीम, 4 खिलाड़ी जीरो पर हुए OUT, इस गेंदबाज ने बरपाया कहर

IND vs SL: सीरीज ही नहीं भारतीय कप्तान ने दिल भी जीता, ट्रॉफी मिलते न खुद ना किसी को, इस खिलाड़ी को थमा जीता सबका दिल, देखें वीडियो

IND vs SL

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 317 रनों के साथ बाजी मारी है l वही श्री जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा जहां काफी खुश दिखाई दिए तो वही अब भारत की यह सीरीज (IND vs SL) जीतने के बाद सोशल मीडिया पर जश्न मनाने की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

सीरीज जीतने के बाद काफी खुश नजर आई टीम इंडिया

https://twitter.com/binu02476472/status/1614638973489647622?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614638973489647622%7Ctwgr%5E6699f1e4adc5258f6bfd5d94347305860a178c15%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjagrancricket.com%2Fcricket%2Find-vs-sl-rohit-sharma-winning%2F

वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम काफी खुश नजर आई। हालांकि सीरीज में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा था टीम इंडिया की साल 2023 में यह दूसरी जीत है इससे पहले भारत ने T20 सीरीज (IND vs SL) को भी श्रीलंका से 2-1 से जीता था। नहीं वनडे सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अगला मुकाबला है।

Read More : “ये ब्रोमंस है भाई” रोहित शर्मा के सिग्नेचर पुल शॉट पर विराट कोहली ने उड़ाया छक्का तो देखने लायक था कप्तान का रिएक्शन देखें वीडियो

कुछ इस तरह से मनाया जश्न

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) जीतने के बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन और विराट कोहली ने एक दूसरे को जहां गले लगाया तो वहीं रोहित शर्मा ने भारत के इस स्पिनर कुलदीप यादव और पैसा मोहम्मद सिराज पर खूब प्यार बसाया वहीं विराट ने सिराज को भी गले से लगाया और सिराज और गिल ने एक दूसरे को सीरीज जीतने की शुभकामनाएं दी।

कुछ ऐसा रहा मुकाबला

वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने 42 रन की बारी के लिए तो वही शुभ्मन गिल ने भी शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने आज अपना 46 वां शतक पूरा किया जिसके चलते भारत ने श्रीलंका को 391 रनों का बड़ा स्कोर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंकाई टीम पूरी तरीके से बेबस नजर आई पारी के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज पवेलियन चले गए। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं टिक पाएं। वहीं दो खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए तो वही पूरी टीम ही 73 रन बनाकर पैवेलियन चली गई जिसके चलते भारत को एक बड़ी जीत दर्ज हुई।

Read More : भारतीय टीम की जीत से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, बताया कहां हो रही टीम इंडिया से गलती

महेंद्र सिंह धोनी बने विराट कोहली, डगमगाते हुए भी जड़ दिया हेलीकॉप्टर शॉट, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

virat kohli helicopter

विराट कोहली अपने पुराने रंग में लौट आए हैं. विराट कोहली ने नए साल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही सीरीज में दो शतक लगा दिए हैं. आज खेले गए एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे कैरियर के दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.

विराट कोहली ने इस पारी में अपने कैरियर का 46 वां एकदिवसीय शतक जड़ दिया है. कोहली ने ना सिर्फ एक शतक लगाया पर पर अपने पारी को लंबाई भी दी. कोहली ने 110 गेंदो में 13 चौके और 8 छक्को की मदद से 166 रनों की पारी खेली.

महेंद्र सिंह धोनी के सिग्नेचर शॉट हेलीकॉप्टर की विराट ने दिखाई झलक

हर बार विराट कोहली पारी की शुरुआत में थोड़ा समय लेते हैं, लेकिन उन्होंने आज पारी की शुरुआत ही चौके से कर दी. विराट कोहली ने इस पारी में 13 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के लगाए. इन 8 छक्कों में विराट ने एक छक्का महेंद्र सिंह धोनी के लोकप्रिय अंदाज में लगाया. जी हाँ, विराट कोहली ने माही का हेलिकॉप्टर शाॅट लगाया और गेंद 97 मीटर दूर जाकर गिरी. विराट के इस शाॅट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यहाँ देखें विराट कोहली का हेलिकॉप्टर

ALSO READ:ये ब्रोमंस है भाई” रोहित शर्मा के सिग्नेचर पुल शॉट पर विराट कोहली ने उड़ाया छक्का तो देखने लायक था कप्तान का रिएक्शन देखें वीडियो

विराट कोहली ने पार किया महेला जयवर्धने को

विराट कोहली ने अपने इस पारी से सबसे ज्यादा रनों के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. महेला जयवर्धने ने 418 मैच में 12650 रन बनाया था. उसको पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली ने अब 259 पारी में 12652 रन बना लिया है.

आप से बता दें कि एक नम्बर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 452 पारी में 18426 रन बनाया है. वहीं दूसरे नम्बर पर श्रीलंकाई लीजेंड कुमारा संगकारा हैं.

ऐसा था मैच का हाल

भारत ने श्रीलंका को एकदिवसीय सीरीज में क्लीन-स्वीप कर दिया है. आज खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया. इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक की मदद से 50 ओवर में 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 73 रन बना सकी और मैच 317 रनों से हार गई.

ALSO READ: “उसके सामने जब भी खेलना होता पूरी रात मुझे नींद नहीं आती” फाफ डू प्लेसिस ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज