Andrew McDonald

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबलें हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से पस्त दिखाई दे रही है। जहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर बेहतर स्थिति में आ गई थी, तो वहीं 113 रनों पर ही सिमट कर रह गई।

भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर आसानी से 115 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया और इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम की घटिया बल्लेबाजी को देखकर के टीम के मुख्य कोच ने बड़ा बयान दिया है

हार के बाद पस्त हुए कंगारू टीम के कोच

ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच ने कहा कि

‘हमारे तरीकों की आलोचना होगी और ऐसा होना भी चाहिए. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी (जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था) तो संभवत: आपका नजरिया अलग होता लेकिन एक घंटे के भीतर (तीसरे दिन) जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी.’

इसे लेकर नहीं चलेगा कोई बहाना

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच ने अपने बयान को आगे बढ़ाया और कहा कि

“तीसरे दिन हम भारत की परीक्षा में विफल रहे. कोच ने कहा कि जहां तक उनकी समझ है तो बेंगलुरू में स्पिन की अनुकूल पिचों पर तैयारी शिविर से स्पिन के खिलाफ पर्याप्त तैयारी का मौका मिला.”

बकौल मैकडोनाल्ड ने कहा,

“मुझे लगता है कि उन्होंने (टीम ने) बेंगलुरू में काफी अच्छी तैयारी की इसलिए इसे लेकर कोई बहाना नहीं है। “

Read More : IND vs AUS: लगातार दो मैचों में पिटने के बाद अचानक भारत छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भागे पैट कमिंस, कंगारू टीम में उथल-पुथल

रणनीति के मुताबिक नहीं दिखाया खेल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि

‘कुछ लोग ऐसे थे जो स्पष्ट रूप से उस रणनीति से दूर चले गए जिसने उन्हें समय के साथ सफल बनाया. हमें इससे बेहतर होना है, यही सबसे महत्वपूर्ण बात है, हमें इसे अपनाना होगा.’

बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को मौका दिया जा सकता हैं।

Read More : ‘आतापी और वातापी दो दैत्य भाई थे’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विनाश बन कर उतरे जडेजा-अश्विन, अब जमकर बरसे मीम्स, देखें फैंस रिएक्शन

Published on February 21, 2023 4:33 pm