Mohmmad Siraj

श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से पहले अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. तिरुवनंतपुरम में हुए एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 32 रन खर्चे और चार सफलताएं प्राप्त की.

श्रीलंका के खिलाफ सभी एकदिवसीय मैच में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जो मोहम्मद सिराज को उतना रेट नही किया जाता था, उस वक्त से अब तक का सफर सिराज ने खुद बताया है.

जब आईपीएल में फ्लॉप हुए सिराज

मोहम्मद सिराज ने कहा है कि,

‘जब आईपीएल का सीजन मेरे लिए खराब हो गया, तो मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू कर दिया. मैंने इस पर काम किया और आत्मविश्वास बढ़ा. मैंने इस बारे में चिंता करना बंद कर दिया कि मेरा प्रदर्शन कैसा रहेगा, जो पहले नहीं था. मैंने सिर्फ लाइन और लेंथ पर ध्यान देना शुरू किया.’

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि,

‘डगमगाती सीम के साथ, गेंद कितना करेगी न तो मुझे पता है और न ही बल्लेबाज. कभी-कभी यह पिच करने के बाद सीधे चला जाता है और कभी-कभी यह तेजी से आ सकता है. मेरे ज्यादातर विकेट लड़खड़ाती सीम से आते हैं. यह मेरे लिए प्रभावी है और मुझे विश्वास है कि यह मेरे लिए काम करेगा.’

ALSO READ:विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं इस युवा भारतीय खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी को दिखती है विव रिचर्ड्स की झलक

डेल स्टेन ने किया मदद

मोहम्मद सिराज ने अपने आउटस्विंग की सफलता का श्रेय दक्षिण अफ्रीक के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दिया है.

उन्होंने कहा कि,

‘इनस्विंग पहले मेरी स्वाभाविक थी लेकिन फिर यह बंद हो गई, इसलिए मैंने आउटस्विंग भी विकसित की, जब मेरे पास इनस्विंग नहीं थी, तो मैंने डगमगाने वाली सीम विकसित की. प्रभावी होने और मुझे आत्मविश्वास देने में काफी समय लगा. मैंने नेट्स में जितनी ज्यादा गेंदबाजी की, मैं उतना ही बेहतर होता गया. आईपीएल में मैंने डेल स्टेन से भी आउटस्विंग के लिए बात की जिससे मुझे काफी मदद मिली.’

ALSO READ: U19 T20 World Cup: सिर्फ 25 रनों पर ढेर हुई ये टीम, 4 खिलाड़ी जीरो पर हुए OUT, इस गेंदबाज ने बरपाया कहर