Ind Vs Eng: बुमराह, कोहली, जडेजा की एंट्री के बाद कौन होगा टीम इंडिया से बाहर, जहीर खान ने बताया दूसरे टी20 का प्लेइंग XI
Ind Vs Eng: बुमराह, कोहली, जडेजा की एंट्री के बाद कौन होगा टीम इंडिया से बाहर, जहीर खान ने बताया दूसरे टी20 का प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच कुछ घंटो में शुरू हो जायेगा। पहले टी20 मुकाबले में यंग टीम इंडिया ने जैसा प्रदर्शन करके जिम्मेदारी संभालते हुए जीत हासिल की है। उसके बाद टीम मैनेजमेंट और कैप्टन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर थे।

लेकिन दूसरे टी20 मैच के लिए वो टीम में मौजूद होंगे। ऐसे में क्या कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के बदलाव के साथ उतरेंगे। ये सवाल बना हुआ है, जिसपर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने अपनी राय सामने रखी है।

टीम में नहीं होगा कोई भी बदलाव

Ind vs Eng: W,W,W,W अकेले हार्दिक पांड्या की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में ढाया कहर, मिली 50 रन की बड़ी जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में एक प्लेइंग चुनी थी, जिसे ही पांचों मैच में उतारा था। हार के बाद भी इस टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। जिसके हिसाब से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान का मानना है कि ऐसा ही इस सीरीज में भी देखने को मिल सकता है। उन्होंने टीम में कोई भी बदलाव न होने की बात कही है।

जहीर खान में कहा,

“यह पता लगाना कठिन है कि चयन के मामले में वे किस दिशा में जाने वाले हैं। आपने भारत को सीरीज का पहला मैच जीतते हुए देखा है और फिर बाकी सीरीज के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। मुझे नहीं लगता वे कोई भी बदलाव करेंगे। अगर एक भी बदलाव होता है, तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह क्या होगा”।

अर्शदीप सिंह स्क्वाड में नही इसलिए जसप्रीत बुमराह होंगे

अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट निकाले थे। लेकिन बाकी की चुनी दोनों स्क्वाड में वो चयन के लिए मौजूद नहीं हैं। इसलिए जहीर खान का मानना है कि अर्शदीप सिंह की जगह जसप्रीत बुमराह टीम में होंगे। जाहिर खान ने कहा,

“मुझे बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है और आप लय खोना नहीं चाहते हैं। चूंकि अर्शदीप सिंह दूसरे टी20 का हिस्सा नहीं है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह वह स्थान लेंगे”।

ALSO READ :IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह-पंत की हुई छुट्टी भारत को मिला नया कप्तान

 दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम

ind vs eng
ind vs eng

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक

Also Read : Ind vs Eng: हार के बाद बोले कप्तान जोस बटलर, कहा- ‘हार्दिक पांड्या से नहीं इस खिलाड़ी से हारी पूरी इंग्लैंड टीम’

Published on July 9, 2022 9:27 am