Placeholder canvas
भारतीय टीम
क्रिकेट न्यूज

UNDER-19 WORLD CUP 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला आज, जाने कहाँ पर देख सकते हैं मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

UNDER-19 WORLD CUP 2022: जूनियर विश्व कप में 4 बार की विजेता बन चुकी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) एक बार फिर से UNDER-19 WORLD CUP 2022 जीतने के लिए वेस्टइंडीज पंहुच चुकी है. जहाँ पर आज टीम का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम (SOUTH AFRICA UNDER-19 TEAM) के सामने शाम के 6:30 बजे शुरू होगा. इस टीम की कप्तानी यश धुल (YASH DHULL) कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का मुकाबला

UNDER-19 WORLD CUP 2022

भारतीय टीम पिछले 3 बार से लगातार फाइनल में पंहुच रही है. जिसमें से मात्र एक बार ही खिताब पर कब्जा जमा पायी है. इस टीम में कई खिलाड़ी अभी लय में नजर आ रही है. जिसके कारण ही टीम ने हाल में ही अंडर-19 एशिया कप भी जीता था. जिसके कारण ही भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. ये मैच शाम 6:30 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप इस मैच को हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. आज के मैच में भारत मजबूत नजर आ रहा है.

ALSO READ: भारतीय टीम को खलने लगी है ऑलराउंडर की कमी, ये चार धाकड़ खिलाड़ी टीम में जगह लेने को है तैयार

यहाँ पर देखें इंडिया अंडर-19 टीम का शेड्यूल

fh7owu uyaifyh 1 1642172550

15 जनवरी : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

19 जनवरी : भारत बनाम आयरलैंड, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

22 जनवरी : भारत बनाम युगांडा, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

यहाँ देखें UNDER-19 WORLD CUP 2022 के लिए भारतीय टीम:

धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान.

रिजर्व प्लेयर्स: ऋषि रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, अमृत राज उपाध्याय.

दक्षिण अफ्रीका U19 टीम: एथन जॉन कनिंघम, वैलिन्टिन किटाइम, डेवाल्ड ब्रेविस, जीजे मैरी, जॉर्ज वान हीर्डन (w/c), एंडिले सिमेलाने, मिकी कोपलैंड, मैथ्यू बोस्ट, लियाम एल्डर, एफीवे म्न्यांडा, क्वेना मफाका, असाखे तशाका, जेड स्मिथ , कैडेन सोलोमन्स, जोशुआ स्टीफेंसन.

ALSO READ: IND vs SA: ICC बर्दाश्त करेगा DRS विवाद में विराट कोहली की गुस्ताखी? या बैन होंगे कोहली