VIRENDRA SEHWAG ON UMARAN MALIK

उमरान मलिक, भारत का या फिर यूं कहें कि विश्व का सबसे तेज गेंदबाज है. कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ी को अपने टीम में लेना चाहेगी, जिसके पेस से विपक्षी खिलाड़ियों के मन में खौफ पैदा हो सके. लेकिन उमरान को ना सनराइजर्स हैदराबाद में भी लगातार मौका मिलता है और ना ही भारतीय टीम में कारण है उनकी खराब लाइन लेंथ, इसलिए वह लगातार रन भी खाते हैं. उनकी इसी गलती पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है.

वीरेंद्र सहवाग ने लगाई फटकार

क्रिकेटिंग वेबसाइट क्रिकबज पर उमरान के बारे में बात करते हुए पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने कहा,

‘अगर ये कोई दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज होता, तो मैं समझ सकता था कि वो बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं करना चाहेगा, लेकिन उमरान मलिक? दिक्कत ये है कि वो अपनी लंबाई में फेरबदल करते रहते हैं. उसके पास अभी अनुभव नहीं है. उन्होंने भले ही डेल स्टेन के साथ काफी काम किया हो, लेकिन उन्हें अपनी लेंथ का अंदाजा नहीं है. स्टेन के साथ इतने लंबे समय तक काम करने और उनसे सीखने के बावजूद वो वही गलतियां कर रहे हैं, जो उन्होंने पिछले साल की थी.’

एडेन मार्करम पर भी बोले वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए कहा कि,

‘आप उन बल्लेबाजों को आउट करके ही जीत सकते हैं. (मार्कराम ने) फाइन लेग, स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट (पर फील्डर रखा था), और गेंदबाज को बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद डालने के लिए कहा. लेकिन बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की. सनराइजर्स ने जोखिम लिया, लेकिन बल्लेबाजों ने पूरे पार्क में उनकी धुनाई कर दी.’

सनराइजर्स हैदराबाद रही अंतिम पोजिशन पर

आईपीएल का यह सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत मुश्किल रहा. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ चार मैच ही जीत पाए. इस तरह से वह 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर अंतिम पोजिशन पर थे. सनराइजर्स हैदराबाद अब अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

ALSO READ: “तुझसे ना होगा, अब संन्यास ले ले भाई” RCB की हार के बाद भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को तुरंत संन्यास लेने की दे डाली सलाह

Published on May 22, 2023 2:16 pm